अमेरिका का महाविनाशक बी-52 बॉम्बर मिडिल ईस्ट में पहुंचा, ईरान को सबक सिखाने की तैयारी, जानें ताकत

वॉशिंगटन: अमेरिका की तरफ से तैनाती की घोषणा के बाद अमेरिकी बी-52 महाविनाशक रणनीतिक बमवर्षक विमान मध्य पूर्व में पहुंच गए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने शनिवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि बी-52 बॉम्बर मध्य पूर्व में सेंट्रल कमांड के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में पहुंचे हैं। इन्हें मिनोट एयर फोर्स बेस के 5वें बम विंग से भेजा गया था। ईरान से तनाव के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कई स्ट्रैटोफोर्टेस बमवर्षक विमान, टैंकर विमान और नौसेना विध्वंसक की तैनाती का आदेश दिया था।अमेरिकी बी-52 बमवर्षक ऐसे समय में पहुंचे हैं, जब ईरान ने पिछले सप्ताह किए गए इजरायली हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को इजरायल को खुली धमकी दी थी। शनिवार को खामेनेई ने एक पोस्ट में लिखा, 'दुश्मन चाहे इजरायल हो या अमेरिका, ईरान और प्रतिरोध की धुरी को जो भी चोट पहुंचा रहा है, उसे कुचलने वाला जवाब मिलेगा।'

क्या है बी-52 बॉम्बर की ताकत

अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस लंबी दूरी का भारी बमवर्षक है, जो विभिन्न मिशनों को अंजाम देने की क्षमता रखता है। बी-52 हाई सबसोनिक स्पीड पर उड़ान भरने में सक्षम है। यह दुनिया भर में सटीक नेविगेशन क्षमता के साथ परमाणु या सटीक निर्देशित पारंपरिक हथियार ले जा सकता है। अमेरिकी वायु सेना ने बताया है कि एक पारंपरिक युद्ध में बी-52 रणनीतिक हमला, नजदीकी हवाई सहायता, हवाई अवरोध, आक्रामक जवाबी हवाई और समुद्री ऑपरेशन कर सकता है।

कैसे ऑपरेट करता है बी-52?

अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, लक्ष्यीकरण और युद्ध क्षमता में सुधार के लिए बी-52 को इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल व्यूइंग सेंसर से लैस किया जा सकता है। बॉम्बर को उड़ाने वाले पायलट रात के ऑपरेशन के दौरान नाइट विजन ग्लासेज पहनते हैं। इसके साथ ही बी-52 महासागर की निगरानी करने में भी सक्षम है। इसमें समुद्र की सतह के 364,000 वर्ग किलोमीटर की निगरानी करने की क्षमता है।


from https://ift.tt/MQsRWLP

Comments