जनवरी के अंत तक खुल जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, अक्षरधाम से लोनी तक नहीं लगेगा टोल टैक्स
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/115759768/photo-115759768.jpg)
अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (DDE) को एक साथ खोलने की तैयारी की जा रही थी। अब इसे जनवरी 2025 के अंत या दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली (अक्षरधाम) से बागपत वाले हिस्से को खोलने की बात कही जा रही है। यह हिस्सा पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से का निरीक्षण किया। बागपत से आगे वाले हिस्से पर काफी काम बचा है। इसमें तीन से पांच महीने का समय लग सकता है। दिल्ली से बागपत वाले हिस्से के खुलने से दिल्ली, गाजियाबाद, लोनी और बागपत तक आवागमन आसान हो जाएगा। गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए एक नया रास्ता मिल जाएगा। लोनी की कई कॉलोनियों के लोगों को दिल्ली आना और जाना आसान हो जाएगा। इसके खुलते ही फर्राटा भरते हुए वाहन सीधे अक्षरधाम पहुंच जाएंगे। इसके खुलने से जिन लोगों से दिल्ली से बागपत और लोनी से बागपत जाने वालों लोगों को बहुत फायदा मिलता। दिल्ली से बागपत के बीच की दूरी 32 किमी है। इस एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण हुआ है। इसकी लंबाई 12 किमी है। यह एलिवेटेड रोड राजाजी टाइगर रिजर्व और शिवालिक पार्क के बीच से गुजरेगी।
ढाई घंटे में पूरा होगा सफर
दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे के भीतर पूरा होगा। यह एक्सप्रेसवे बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर होकर जाएगा। अभी गणेशपुर से बागपत के ईस्टर्न पेरिफेरल तक निर्माण कार्य चल रहा है।जितना सफर उतना ही टोल
NHAI ने इस पर क्लोज टोलिंग सिस्टम का अप्रूवल दिया है। इसमें वाहन जितना सफर करेंगे, उतना ही टोल देना पड़ेगा। ओपन टोलिंग में एक तरफ से एंट्री करने के बाद पूरे स्ट्रेच का टोल देना पड़ता था। इस सिस्टम से पब्लिक को बहुत अधिक राहत मिलेगी। यदि किसी का फास्टैग ब्लैकलिस्ट है तो उसे पूरे एक्सप्रेसवे का टोल देना पड़ेगा। यदि कोई दिल्ली से चलता और बागपत में उतर जाता है, लेकिन उसका फास्टैग ब्लैक लिस्ट है तो उसे देहरादून तक का टोल देना पड़ेगा। अच्छी बात यह है कि अक्षरधाम से चलकर लोनी बॉर्डर तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। अधिकारी बताते हैं कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में टोल नहीं लिया जाता है।30 फीसदी बचा है काम
बागपत से सहारनपुर वाले 120 किमी के हिस्से में अभी 30 फीसदी के करीब काम बचा है। सभी रुकावटों को दूर करते हुए इस काम को हर हाल में मार्च तक पूरा करने की संभावना जताई जा रही है। मार्च तक दिल्ली देहरादून का पूरा हिस्सा खुल जाएगा। दिल्ली से बागपत वाले हिस्से के उद्घाटन को लेकर दो विकल्प पर कयास लगाया जा रहा है। पहला विकल्प 26 जनवरी और दूसरा विकल्प 28 जनवरी का बताया जा रहा है। इस दिन देहरादून में नैशनल गेम्स का उद्घाटन करने पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं।from https://ift.tt/h0pqfY7
Comments
Post a Comment