इजरायल के हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद के ऑपरेशन हेड अबू साहिल की मौत, गाजा में बना रखा था कमांड सेंटर
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/115164717/nbt-video.jpg)
तेल अवीव: इजरायल की सेना और सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट ने ज्वाइंट ऑपरेशन में फिलिस्तीनी गुट इस्लामिक जिहाद गुट के ऑपरेशन हेड मुहम्मद अबू साहिल को मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ और शिन बेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी में किए गए हवाई हमले में कमांडर अबू साहिल को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई।इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट में इजरायली सेना के हवाले से कहा है कि अबू ने उत्तरी गाजा में एक स्कूल की इमारत में अपना कमांड सेंटर ठिकाना बना रखा था। यहीं से वह काम कर रहा था। इस कमांड रूम पर शनिवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की और अबू साहिल की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि अबू गुट का सेंट्रल ऑपरेटर था। वह हमास के साथ स्थिति का आकलन करने और इजरायल के खिलाफ अभियानों के समन्वय में शामिल था।
गाजा में सक्रिय है इस्लामिक जिहाद
फिलिस्तीन में इस्लामिक जिहाद मूवमेंट नाम का गुट कई चार दशकों से गाजा पट्टी में सक्रिय है। गाजा में यह हमास के बाद गाजा में दूसरा सबसे बड़ा सशस्त्र समूह है। इजरायली सेना बीते साल 7 अक्टूबर के बाद से लगातार गाजा में बमबारी कर रही है। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इजरायल ने अपने हमलों में हमास के साथ-साथ इस्लामिक जिहाद के लोगों को भी निशाना बनाने की बात कही है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और मानवाधिकार समूह ने कहा कि रविवार को गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 40 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें से दो दर्जन उत्तरी शहर जबालिया में एक आवासीय इमारत पर हमला किया गया था। इजरायली सेना गाजा के अलावा लेबनान पर भी लगातार हवाई हमले कर रही है। लेबनान में भी बड़ी तादाद में इजरायली हमलों में जानमाल का नुकसान हुआ है।from https://ift.tt/MPmAVRJ
Comments
Post a Comment