मुंबई लोकल की एंड टू एंड कनेक्टिविटी, जानें पनवेल कर्जत कॉरिडोर कब होगा शुरू
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/115795551/photo-115795551.jpg)
मुंबई : नए कॉरिडोर के रूप में मुंबईकरों को जल्द ही एक सौगात मिलने वाली है। मुंबई और आसपास के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पनवेल-कर्ज़त उपनगरीय रेलवे कॉरिडोर, जो मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (MUTP-III) का हिस्सा है, तेजी से पूरा होने की दिशा में बढ़ रहा है। करीब ₹2,782 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना का अक्टूबर 2024 तक 67% काम पूरा हो चुका है।पनवेल-कर्जत उपनगरीय रेलवे कॉरिडोर प्रॉजेक्ट को मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) तैयार कर रहा है। नए कॉरिडोर से पनवेल और कर्ज़त के बीच बेहतर और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।
हो चुके हैं सभी बड़े काम
भूमि अधिग्रहण पूरा:
• परियोजना के लिए जरूरी 56.82 हेक्टेयर निजी भूमि और 4.4 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। • वन भूमि के लिए जरूरी अनुमति (स्टेज-I क्लीयरेंस) मिल चुकी है और बाकी प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।इंजीनियरिंग काम में प्रगति
• भूमि कार्य: 20 लाख घन मीटर मिट्टी का भराव हो चुका है। • सुरंगें: तीनों सुरंगों की खुदाई का काम पूरा हो गया है और लाइनिंग का काम जारी है। • पुल: 47 पुलों में से 35 (29 छोटे और 6 बड़े) का काम पूरा हो चुका है। • रोड ओवर ब्रिज (ROBs): 4 रोब बन चुके हैं और मोहोपे और किरवाली जैसे अहम स्थानों पर काम तेज़ गति से चल रहा है। • पुणे एक्सप्रेसवे अंडरपास: इसका काम पूरा हो गया है।स्टेशन निर्माण का काम
• पनवेल, चिखले, मोहापे, चौक और कर्ज़त स्टेशनों के निर्माण का काम तेज़ी से जारी है। • प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज (FOBs) और प्रशासनिक भवन जैसी सुविधाओं का भी काम प्रगति पर है।पनवेल-कर्जत कॉरिडोर का फायदा
इस कॉरिडोर में कुल 5 स्टेशन होंगे। इस परियोजना का मकसद है नवी मुंबई के रायगढ़ जिले वाले क्षेत्र को कर्जत तक जोड़ना और एमएमआर का विस्तार करना। इससे मुंबई लोकल को एंड टू एंड कनेक्टिविटी भी मिलेगी और पनवेल और कर्जत के बीच नए कॉरिडोर के आसपास विकास भी होगा। पनवेल, खालापुर और कर्जत वाले मौजूदा कॉरिडोर पर मालगाड़ियों के अलावा कुछ लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें चलती हैं। नए कॉरिडोर में पनवेल, चिकले, महापे, चौक और कर्जत इस तरह से पांच स्टेशन होंगे। इस परियोजना को दिसंबर 2016 में मंजूरी मिल चुकी थी, जबकि नई डेडलाइन दिसंबर, 2025 तय की गई है।from https://ift.tt/A4NFkH3
Comments
Post a Comment