18 साल की लड़की और 'लेडी डॉन' बनने की चाहत, जानें कौन है लॉरेंस के साथ फोटो लगाने वाली शिवानी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/115475164/photo-115475164.jpg)
अजमेर: सोशल मिडिया पर फेमस होने की चाह में लोग ऐसे कारनामे कर जाते, जो बाद में उनके लिए आफत बन जाते है। ऐसा ही अजमेर की एक युवती का बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। इसमें शिवानी नाम की एक युवती सोशल मिडिया पर फेमस होना चाहती थी, इसलिए उसने खुद को 'लेडी डॉन' बता दिया। शिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो शेयर कर सनसनी फैला दी। हांलाकि, अब वह पुलिस के शिकंजे में है। खास बात यह है कि युवती ने 10 माह पहले भी एक रील शेयर की थी, तब भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन उसका यह लेड़ी डाॅन बनने का जुनून अभी भी शांत नहीं हुआ है। जानिए इस रिपोर्ट में कौन है खुद को लेडी डाॅन बताने वाली शिवानी।
लेडी डॉन बनकर फेमस होना चाहती है शिवानी
अजमेर के बालूपुरा क्षेत्र की रहने वाली शिवानी नाम की इस युवती को सोशल मिडिया पर फेमस होने की काफी चाह है। वह खुद की फोटो लॉरेंस बिश्नोई के साथ शेयर कर खुद की प्रोफाइल पर 'लेडी डाॅन' बताती है। बीते दिनों उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिससे सनसनी फैल गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया। शिवानी में खुद को लेडी डॉन बताने का एक अलग ही जुनून है, उसने इंस्टाग्राम पर हथियारों और कारतूसों के साथ भी फोटो शेयर की थी।लॉरेंस के साथ फोटो के मामले में दूसरी बार गिरफ्तार
शिवानी नाम की इस युवती में खुद को लेडी डाॅन बताने का जैसे जुनून ही चढ़ा हुआ है। इससे पहले भी शिवानी को पुलिस लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ एक रील शेयर करने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, तब क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 10 महीने पहले उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन खुद को लेडी डॉन बताने का यह जुनून इसके बाद भी नहीं थमा। उसने हाल ही में फिर से लॉरेंस के साथ एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।सोशल मिडिया पर शिवानी के हैं काफी फोलोअर्स
शिवानी सैनी के नाम से युवती की इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। इसमें उसने हथियारों और लॉरेंस के साथ कई पोस्ट शेयर की है। उसने अब तक 453 पोस्ट डाली है। इंस्टाग्राम पर शिवानी के 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में इस तरह के कारनामे करती है और खुद को लेडी डॉन बताने की कोशिश करती है। इधर, पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।लेडी डाॅन बताने वाली शिवानी का यह है बैकग्राउण्ड
लेडी डाॅन बनने की चाह रखने वाली युवती का पूरा नाम शिवानी सैनी (18) पुत्री चंद्रप्रकाश है। वह बालूपुरा स्कूल के पास, सिविल लाइन (अजमेर) की रहने वाली है। उसने 10 महिने पहले भी अमेजॉन से नकली पिस्टल ऑर्डर किया और आनासागर चैपाटी पर पिस्टल के साथ रील बनाई थी। शिवानी के पिता परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि उसकी मां गृहिणी हैं। शिवानी चार भाई-बहन है। वह दूसरे नंबर की है। उसके इस शौक से परिजन भी काफी परेशान है, वह शिवानी को काफी समझा चुके है, लेकिन वह मानने का तैयार नहीं है।from https://ift.tt/cSGy6u2
Comments
Post a Comment