कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी वादियां, पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू कश्मीर के कई मैदानी हिस्सों में बारिश हुई। शनिवार सुबह बर्फबारी शुरु हुई और बीच में रुक-रुक कर होती है। गुलमर्ग में 2 से 3 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है। गुलमर्ग के अलावा बांदीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा मके माचिल, शोपियां मके मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।मैदानी इलाकों में पड़ रहा कोहरामौसम विभाग के अनुसार, जम्मू के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है। कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने हिमस्खलन की आशंका वाले इलाकों से बचने और पर्यटन स्थलों पर जाने से पहले स्थानीय अधिकारियों से सलाह लेने की अपील की है। मौसम विभाग ने यह भी सलाह दी है कि पर्यटक, ट्रेकर्स और यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की जांच कर लें।यात्रियों को नियमों का पालन करने की सलाहयातायात पुलिस के प्रवक्ता ने यात्रियों को नियमों का पालन करने की सलाह दी है, क्योंकि ओवरटेक करने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जाम लग सकता है। यात्रियों को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दिन के समय यात्रा करने और रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन या पत्थर गिरने की आशंका के कारण बेवजह रुकने से बचने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच एकमात्र संपर्क मार्ग जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग और दक्षिण कश्मीर को जम्मू में पुंछ-राजौरी जिलों से जोड़ने वाला मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए खुला है।


from https://ift.tt/cIoq72v

Comments