बस यही बचा था... दिल्ली मेट्रो के अंदर चली चप्पल, आपस में भिड़ गए दो युवक, वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधाओं से ज्यादा अजीबोगरीब वीडियो को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती है। रील, नाच-गाना, लड़ाई, मशीन से बाल सेट करने, कपल किस जैसे कई वीडियो खूब वायरल हुए। इस बीच जो नया वीडियो आया है, उसमें तो हद ही हो गई। मेट्रो में सफर के दौरान दो लोगों के बीच चप्पलें चल गईं। बस, इतना होते ही, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। किस बात पर चल गई चप्पल दिल्ली मेट्रो में दो युवक सफर कर रहे थे, अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर सामने खड़े लड़के को जड़ दिया। मेट्रो के अंदर सफर कर रहे बाकी लोग यह देखकर हैरान रह गए। चप्पल पड़ते ही युवक गुस्से में आ गया और उसने भी उसे ताबड़तोड़ झापड़ रसीद कर दिए। मेट्रो के अंदर इस लड़ाई का पूरा वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में वहां खड़े लोगों ने किसी तरह इल लड़ाई को रोका। लोगों ने भी दिए गजब रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि इसे तो ब्रॉन्ज म...