Posts

Showing posts from July, 2024

बस यही बचा था... दिल्ली मेट्रो के अंदर चली चप्पल, आपस में भिड़ गए दो युवक, वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

Image
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधाओं से ज्यादा अजीबोगरीब वीडियो को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती है। रील, नाच-गाना, लड़ाई, मशीन से बाल सेट करने, कपल किस जैसे कई वीडियो खूब वायरल हुए। इस बीच जो नया वीडियो आया है, उसमें तो हद ही हो गई। मेट्रो में सफर के दौरान दो लोगों के बीच चप्पलें चल गईं। बस, इतना होते ही, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। किस बात पर चल गई चप्पल दिल्ली मेट्रो में दो युवक सफर कर रहे थे, अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर सामने खड़े लड़के को जड़ दिया। मेट्रो के अंदर सफर कर रहे बाकी लोग यह देखकर हैरान रह गए। चप्पल पड़ते ही युवक गुस्से में आ गया और उसने भी उसे ताबड़तोड़ झापड़ रसीद कर दिए। मेट्रो के अंदर इस लड़ाई का पूरा वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में वहां खड़े लोगों ने किसी तरह इल लड़ाई को रोका। लोगों ने भी दिए गजब रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि इसे तो ब्रॉन्ज म...

हरियाणा: किसान के तीन बेटों का कमाल, एक साथ लगी तीनों की सरकारी नौकरी, गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है नाम

Image
नूंह: द्वारा जारी किए गए परिणाम में नूंह जिले के गांव साकरस के तीन सगे भाइयों ने टीजीटी शिक्षक बनकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है, जब किसी एक भर्ती में एक जैसे पद पर तीन सगे भाई एक साथ सरकारी नौकरी में शिक्षक लगे हो। माना जा रहा है कि यह करनामा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो सकता है। किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद और तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने गांव साकरस के सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद गांव के ही स्कूल से दसवीं तथा दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा पास की। आगे की पढ़ाई उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से की। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस साल मई और जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद और इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है। किसान के 7 बच्चे किसान हाजी ...

बिहार आरक्षण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार

Image
पटना: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को सोमवार को बड़ा झटका देते हुए, वंचित वर्ग के लिए आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने के फैसले पर रोक बरकरार रखी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सितंबर में विस्तृत सुनवाई करेगा। बिहार सरकार ने एससी/एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का फैसला लिया था। इस फैसले को में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रोक लगा दी थी। बिहार सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक हटाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है और सितंबर में इस पर विस्तृत सुनवाई होगी। 9 नवंबर 2023 को बनाया गया था कानून दरअसल, बिहार सरकार 50% आरक्षण को बढ़ाकर 65% करना चाहती थी, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बिहार सरकार ने 9 नवंबर 2023 को कानून पास किया था कि सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण 65% होगा। यह फ...

टॉयलेट सीट के अंदर घुसा किंग कोबरा, पानी डाला तो निकला बाहर, रोंगटे खड़े कर देगा हरियाणा का ये वीडियो

Image
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक घर के शौचालय में काले रंग निकलने से हड़कंप मच गया। घर का एक शख्स शौचालय का गेट खोलकर अंदर जाने लगा तो उसको अंदर सांप दिखा। सांप को देखकर उसके होड़ उड़ गए। सांप को देखने के बाद उसने चिल्लाकर अपने घर के सदस्यों को बुलाया। सांप देखने के लिए मौके पर आस-पास के लोगो की भीड़ भी जुट गई। सांप को निकालने के लिए कई प्रय़ास किए गए, लेकिन सांप बाहर नहीं निकल पा रहा था। जब सांप को निकालने के सारे प्रय़ास फेल हो गए तो उन्होंने स्नेक कैचर पवन जोगपाल को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पवन जोगपाल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद स्नेक कैचर पवन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया गया। स्नेक कैचर ने अनुभव और सूझबूझ से सांप के वार से खुद को सुरक्षित रखते हुए ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। स्नैक कैचर को बुलाया पवन जोगपाल ने बताया कि गांव ढिंगसरा से हमारे पास कॉल आया था। फोन पर मौजूद शख्स बता रहा था कि सुबह से टॉयलेट सीट के अंदर एक सांप घुसा हुआ है जो निकालने का नाम नहीं ले रहा है। जब हममें वहां पर पहुंच कर देखा तो सांप ट...

8 बार यूपी से सांसद रहे संतोष गंगवार ने कभी काटी थी जेल, अब बने झारखंड के 'लाट साहब'

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और मंत्री संतोष गंगवार को का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है। संतोष गंगवार का एक लंबा चौड़ा राजनीतिक इतिहास रह चुका है। वो बरेली सीट से 8 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से लेकर मोदी सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने संतोष गंगवार का टिकट काट दिया था, जिसके बाद अब उन्हें बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है। बता दें, ने शनिवार को कई राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त कर दिए हैं।झारखंड का राज्यपाल बनाए जाने के बाद संतोष गंगवार ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी का धन्यवाद किया। संतोष गंगवार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किये जाने पर मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुझ पर विश्वास और विश्वास के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं। मेरी पूरी यात्रा के दौरान उनके अटूट समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हमारी पूरी पार्टी नेत...

अपने 'अंतिम संस्कार' के बाद जब जिंदा गांव पहुंचा शख्स तो सबके उड़े होश, सगे भाई ने की ऐसी काली करतूत

Image
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव गुलडिया से एक हैरान कर देने वाला अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक शख्स ने जमीन हड़पने के इरादे से पहले तो भाई को मारपीट कर गांव से भगा दिया। कई बार हमले के बाद पीड़ित बाहर रहने लगा। इस बीच आरोपी ने एक अज्ञात व्यक्ति की लाश को भाई की बॉडी बताकर अंतिम संस्कार भी कर दिया। गुलडिया गांव के रहने वाले पीड़ित दिव्यांग मनोहर का आरोप है कि वह बदायूं के गुलडिया में 2007 से नहीं रहता है। यानी कि लगभग 16 साल से वो बाहर रहकर लोगों के घरों में खाना बनाकर गुजर बसर कर ज़िन्दगी काट रहा है। पीड़ित मनोहर ने बरेली SSP अनुराग आर्य से शिकायत की, जिसके बाद बताया कि उसके भाई ने जमीन हड़पने के उद्देश्य से बीती 21 तारीख को किसी मृत व्यक्ति का शव मनोहर का बताकर उसका अंतिम संस्कार और दसवां कर दिया। जब मामले का पता जिंदा भाई मनोहर को लगा, तब वह गांव पहुंचा। ग्रामीण उसे देखकर भौंचक्के रह गए। क्या है यह पूरा मामला: जमीन हड़पने के लिए एक भाई ने अपने दूसरे भाई को जान से मारने की कोशिश की। जिस वजह से वो भाई उससे बचता हुआ बाहर रह...

दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जेल नंबर-9 में दो कैदियों पर जानलेवा हमला

Image
नवीन निश्चल,नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल के अंदर दो विचाराधीन कैदियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। यह मामला कल शुक्रवार को हुआ है। जिसमें दो कैदियों पर हमला होने के कारण वो दोनो घायल हो गए हैं। दोनों घायल कैदी को हरीनगर के दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपस में झगड़ पड़े कैदी जानकारी के अनुसार घायल कैदियों की पहचान लवली और लवेश के रूप में हुई है। लोकेश और उसके साथी कैदियों के द्वारा इन दोनों पर हमला करने का आरोप है। लोकेश ने अपने तीन साथियों को शामिल किया था। मौका देखकर लोकेश और उसके साथियों ने लवली और लविश पर हमला कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी मिली तुरंत उन्हें हटाया गया और घायल कैदियों को अस्पताल ले जाया गया है। अंडर ट्रायल कैदी हैं दोनों घायल इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि 22 साल का लवली और लवेश अंडर ट्रायल कैदी है। इन दोनों को अंबेडकर नगर इलाके में 4 साल पहले हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल नंबर 9 से इनको दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में घायल...

उत्तर बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के विलय का प्रस्ताव, केंद्रीय मंत्री के बयान पर विवाद

Image
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उत्तर पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) में अंतर्गत शामिल करने का प्रस्ताव रखने की बात कही। उनके इस बयान को लेकर नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसदों ने इसे अलगाववादी कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे लागू नहीं किया जा सकता। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने मजूमदार के इस प्रस्ताव का बचाव किया। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख मजूमदार ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर पश्चिम बंगाल को डोनर मंत्रालय के अंतर्गत शामिल करने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया है। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री ने बुधवार को इससे जुड़ा एक वीडियो बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने बताया कि वह प्रधानमंत्री से मिले और प्रस्ताव दिया कि पश्चिम बंगाल का हिस्सा होते हुए भी उत्तर बंगाल पूर्वोत्तर के साथ समानताएं साझा करता है इसलिए इसे मंत्रालय के तहत पूर्वोत्तर में शामिल किया जा सकता है।केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल ...

क्या कंगना रनौत की सांसदी पर आयेगा खतरा? किन्नौर के निवासी की याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें

Image
शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती है। उनकी सांसदी को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने किन्नौर के एक निवासी द्वारा दायर ये याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। याचिका में मंडी से सांसद कंगना के निर्वाचन को रद्द करने का अनुरोध करते हुए दलील दी गई है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए उसके नामांकन पत्र को कथित रूप से गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था। नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल ने रनौत को 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा जीता था चुनाव कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। उन्हें सिंह के 4,62,267 मतों के मुकाबले 5,37,002 मत मिले थे। कंगना के निर्वाचन को रद्द करने की मांग करते हुए याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने क...

शरद पवार कहेंगे तो पिता के खिलाफ लडूंगा चुनाव... महाराष्ट्र में अजित गुट के विधायक को मिली बेटे से चुनौती

Image
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच जिरवाल परिवार में पिता-पुत्र के बीच लड़ाई सामने आ गई है। वर्तमान में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। उन्होंने अजित पवार के साथ ही शरद पवार का साथ छोड़ दिया था, लेकिन उनके अपने बेटे गोकुल जिरवाल (Gokul Zirwal) ने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अजित पवार को डिंडोरी (दिंडोरी) में बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। नरहरि जिरवाल के बेटे गोकुल ने खुद को शरद पवार का कट्‌टर समर्थक बताते हुए कहा है कि मेरा सीना चीर कर देखेंगे तो शरद पवार ही दिखाई देंगे। गोकुल ने कहा है कि अगर शरद पवार आदेश देंगे तो वह अपने पिता के खिलाफ चुनाव मैदान में भी उतर सकते हैं। नासिक की बैठक में पहुंचे गोकुल विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर नासिक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने शिरकत की थी। इसी बैठक में गोकुल जिरवाल भी पहुंचे थे। बेटे के शरद पवार प्रेम से नरहरि जिरवाल की निष्ठा पर सवाल उठने लगे हैं। गोकुल ने कहा कि मैं...

बिहार के लिए निर्मला सीतारमण ने खोला खजाना... विधानसभा के बाहर विधायक जी बजा रहे 'झुनझुना'

Image
पटना: ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट लोकसभा में पेश किया। इस बजट में नौकरीपेशा लोगों, किसानों और बिहार के लिए खास प्रावधान हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार की नौ प्राथमिकताओं में रोजगार और कौशल विकास शामिल है। पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा। यह राशि 15 हजार रुपये तक होगी और तीन किस्तों में मिलेगी। यह लाभ ईपीएफओ से जुड़े लोगों को मिलेगा, जिनकी सैलरी एक लाख रुपये प्रति माह तक है। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा। बिहार को क्या मिला किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इन पैसों से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। खास बात ये हैं कि केंद्रीय बजट में बिहार को भी खास तवज्जो दी गई है। राज्य में सड़कों के लिए 26000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तीन नए एक्सप्रेस-वे भी बनेंगे ( पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे )। नए मेडिकल कॉलेज और हवाई अड्डे भी बनाए जाएंगे। खेलों को बढ़ावा देने पर भी काम होगा। भागलपुर के पीरपैंती में 2002 मेगावाट का पावर प्लां...

आतंकियों को रखने वाली काल कोठरी में बंद हूं... जेल से इमरान खान का सनसनीखेज दावा, शरीफ सरकार ने दी सफाई

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि उन्हें में किसी आतंकवादी की तरह रखा जा रहा है और बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। इमरान खान के दावों पर जवाब देते हुए रविवार को पाकिस्तान सरकार की ओर से कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई ये है कि वह रावलपिंडी की अडियाला जेल में 'शाही सुविधा' का मजा ले रहे हैं। तोशाखाना, सिफर केस और इद्दत मामले में मुकदमे का सामना कर रहे 71 वर्षीय इमरान खान एक साल से ज्यादा समय से अडियाला जेल में बंद हैं।जेल में बंद इमरान खान का इंटरव्यू बीते हफ्ते द संडे टाइम्स में छपा था, जो उनके वकीलों के जरिए किया गया था। इमरान ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे एक छोटी काल कोठरी में रखा गया है। ये कोठरी 7 गुना 8 फीट की है, जिसमें ठीक से हिलना डुलना भी संभव नहीं है। ये सेल खतरनाक आतंकवादियों को रखने के लिए बनाए जाते हैं, इसी में मुझे रखा गया है। दिनभर में इसमें बंद रहता हूं, किसी दूसरे कैदी से मिलने की इजाजत तक मुझे नहीं है। कई बार मांगने के बावजूद कागज और पेन तक नहीं दिया जा रहा है। जेल के अंदर भी कई एजेंसी मुझपर नज...

अंधेरे लिफ्ट में मदद के लिए चिल्लाता रहा इंजिनियर, सड़क पार करने की जल्दी बनी आफत, पुलिस ने यूं बचाई जान

Image
योगेश तिवारी, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में विज्ञापन से लदे खड़े फुट ओवरब्रिज (FOB) पर अथॉरिटी की अनदेखी से जनसुविधाएं जर्जर हो रही हैं। इसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सेक्टर-70 और 73 के बीच बने एफओबी की लिफ्ट में शनिवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सवार हुए। लिफ्ट नीचे जाकर बंद हो गई। उसमें सवार इंजीनियर एक घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे। उन्होंने अपने एक परिचित को फोन किया तो वह मौके पर पहुंचे। डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई। फेज-3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाहर से लिफ्ट फैलाई गई तब जाकर इंजीनियर बाहर निकले।यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई। सेक्टर-121 में रह रहे गोविंद मूलरूप से राजस्थान के निवासी हैं। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर गोविंद शहर की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण वह सेक्टर-70 में रहने वाले अपने एक सीनियर से मिलने के लिए आए थे। सेक्टर-73 की तरफ से एफओबी पर चढ़े और फिर सेक्टर-70 बसई की तरफ उतरने के लिए ऊपर लिफ्ट का बटन दबाया। लिफ्ट खुल गई। वह उसमें सवार हो गए। लिफ्ट नीचे पहुंचकर फंस गई। फेज-3 थाना प्रभारी ने ...

गुजरात के कच्छ में गश्त के दौरान हरामी नाले पास गर्मी से BSF अधिकारी और जवान की मौत

Image
अहमदाबाद: गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त के दौरान ‘’ क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और एक जवान की अत्यधिक गर्मी से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक कि यह घटना शुक्रवार को हुई और बताया जा रहा है कि सहायक कमांडेंट विश्वदेव और हेड कांस्टेबल दयालराम को तापघात हुआ था तथा उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। विश्वदेव बीएसएफ की 59वीं बटालियन से थे। सूत्रों के अनुसार कि बीएसएफ के दोनों कर्मी जीरो लाइन (दोनों देशों की सीमा के ठीक बीच का स्थान) पर गश्त कर रहे थे, तभी वे अचानक बेसुध होकर गिर गए। दोनों को भुज के एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। चुनौतीपूर्ण है यहां पर ड्यूटी भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक में हरामी नाला है। यह क्षेत्र देश की सबसे ज्यादा खतरनाक सरहदों में एक है। यहां पर निगरानी करना काफी चुनौतीपूर्ण है। अक्सर यहां पर पाकिस्तान की तरफ से आने लापता नौकाएं और ड्रग्स की खेपें मिलती आई हैं। आम लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधिक इस इलाके में बीएसपी की निग...

भरतपुर में लड़की की 'वीरूगीरी' देखने हुजूम उमड़ा, पुलिस ने पूछा टंकी पर क्यों चढ़ी? हैरानी में डाल देने वाला है जवाब

Image
भरतपुर: आशिकों की वीरूगीरी के ड्रामे कई बार सामने आते हैं लेकिन भरतपुर में एक लड़की ने वीरूगीरी करके सबको हैरानी में डाल दिया। शुक्रवार दोपहर बाद एक युवती अचानक पानी की टंकी पर चढ़कर जान से मरने की धमकी देने लगी। लड़की के इस ड्रामे को देखकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पानी की टंकी पर चढी लड़की बार बार रेलिंग पर पैर रखकर नीचे कूदने की धमकियां दे रही थी। लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये ड्रामा क्या है और क्यों हो रहा है। करीब दो घंटे तय यह ड्रामा चला। बाद में पुलिस ने समझाइश करके लड़की को पानी की टंकी से नीचे उतारा। लड़की बोली, न शादी कर रहे हैं, न बीएड करवा रहे दरअसल, लड़की अपने माता पिता से नाराज है। उसका आरोप है कि वह पढना चाहती है लेकिन घर वाले पढ़ाई का खर्च नहीं दे रहे। जब वह बीमार होती है तो इलाज भी नहीं कराते। लड़की का यह भी कहना है कि उसकी उम्र 35 साल हो गई है लेकिन घरवाले उसकी शादी भी नहीं कर रहे। लड़की का कहना था कि वह बालिग है और अपने माता पिता के साथ नहीं रहना चाहती। उसने साफ कहा कि वह माता पिता से मुक्ति चाहती है क्योंकि माता पिता उसके साथ मारपीट भी करते हैं। प...

आईआईटी इंदौर कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, ISI के नाम से आया मेल, 15 अगस्त का दिया समय

Image
इंदौर: आईआईटी कैंपस इंदौर के एक स्कूल को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रिंसिपल की आधिकारिक आईडी पर शुक्रवार शाम को आया। ईमेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद हड़कंप मच गया है। मेल पढ़ने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत की है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आया है मेल यह घटना सिमरोल स्थित आईआईटी कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुई। स्कूल प्रिंसिपल को शाम 5:22 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचित किया है। सिमरोल थाने में मामला दर्ज सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुसिस अधिकारी ने मीडिया से कहा कि मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उड़ने की धमकी सहित कई अपशब्द भी लिखे हैं। पुलिस सारे एंगल पर जांच कर रही है। मेल मिलने के बाद आईआईटी कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी छात्रों को अपना आईडी कार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। अभ...

12 को शादी, 13 को विदाई और 15 जुलाई को मामला सेट! दुल्हन ने कर दिया गजब कांड

Image
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के वासुदेवपुर सराय पंचायत के वार्ड 9 से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां बबलू कुमार नाम के नौजवान की शादी तय हुई। 12 जुलाई का दिन था। बरियाती भोज खाने, ससुर पैर पुजाई करने और दुल्हा दुल्हन लेने बरुराज इलाके के गोखुला दीवान टोला पहुंच गया। जम कर नाच गाना हुआ। एक से एक भोजन परोसे गए। इसके बाद वरमाला हुई और दुल्हे को मंडप में ले जाया गया। वहां दुल्हन मनीषा कुमारी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण कर उसका विवाह किया गया। सिंदूरदान हुआ और 13 जुलाई की सुबह में बारात समेत दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर आ गया। 13 जुलाई को सब 'ठीके' था बबलू भी मनीषा से शादी करके बहुत खुश था। घरवालों ने खूब बढ़िया कोहबर रंगा था। इसी में बबलू और मनीषा को बिठाया गया। इसके बाद अगल-बगल पास-पड़ोस की महिलाएं 'बबलू की कनिया' को देखने भी आईं। लोगों ने दुल्हन मनीषा को शगुन दिया, आशीर्वाद दिया। पूरे घर का माहौल बड़ा शानदार बन गया था। देवरों के मन में 'साची कहे तोरे आवन से हमरे अंगना में आइल बहार भौजी ' टाइप की फीलिंग थी। लेकिन असल मामला तो साम...

बांग्लादेश के प्रदर्शन में ISI का हाथ? शेख हसीना ने तैनात की सेना, भारत की नजर

Image
ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाप प्रदर्शन हो रहा है। पड़ोसी देश में होने वाले इस प्रदर्शन में पाकिस्तान का एंगल भी है, जिस कारण भारत की पूरे मामले पर नजर है। वहीं बांग्लादेश में हालत इतने खराब हो गए हैं कि शेख हसीना सरकार ने गुरुवार शाम को सेना बुला ली है। बांग्लादेश के लिए हाल के वर्षों में यह सबसे बुरा संकट है। कोटा प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी ढाका समेत अन्य जगहों पर हिंसा बढ़ गई है। झड़पों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 2500 से ज्यादा घायल हो गए। कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक जमात-ए-इस्लामी की ओर समर्थित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ झड़प की। व्यवस्था बनाए रखने के लिए शेख हसीना को सेना बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।जानकारी के मुताबिक भारत बांग्लादेश में प्रमुख निर्णय निर्माताओं और सुरक्षा प्रतिष्ठान के साथ संपर्क में है। ताकि उस स्थिति का आकलन किया जा सके जो बड़े संकट में तब्दील होता जा रहा है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच भारत ने गुरुवार को पूरे बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है।...

ओम बिरला का 11 घंटे तक भव्य स्वागत, फिर मुस्कुराकर कर दिया जनता से वादा

Image
कोटा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का 11 घंटे तक कोटा में जनता ने स्वागत किया। बिरला का रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में तीसरी बार सांसद बने और दूसरी बार लगातार लोकसभा स्पीकर बनने पर बुधवार को यह पहला दौरा था। रात तक चले स्वागत सत्कार के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने क्षेत्र की जनता से मुस्कुराकर वादा किया कि रामगंजमंडी में जिला अस्पताल बनाया जाएगा, ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए झालावाड़ और जिला मुख्यालय कोटा के चक्कर न काटने पड़ें। साथ ही स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज क्षेत्र की जनता को मिल जाए। आपके सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प: बिरला ओम बिरला का स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में झालावाड़ रोड स्थित अनन्तपुरा से शुरु हो गया था। नागरिक अभिनंदन समारोह में बिरला ने कहा कि रामगंजमंडी परिवार का प्यार हमेशा मुझे मिला है। इसे मैं कभी भूल नहीं सकता। अब आपके सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है। दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रामगंजमंडी आए बिरला के स्वागत और अभिनंदन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। 64km का रास्ता तय करने में लगे 11 घंटे...

मोबाइल, ईमेल, फोन और इंटरनेट सब बंद... फाइनेंस मिनिस्ट्री में शुरू हुआ 'लॉकडाउन'

Image
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। मंगलवार को परंपरागत हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर साल बजट की तैयारी के लिए लॉक इन प्रोसेस (lock-in process) से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। हलवा सेरेमनी के बाद करीब एक हफ्ते तक वित्त मंत्रालय के कुछ चुनिंदा अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। इन लोगों को वित्त मंत्री का बजट भाषण होने के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। ऐसा इसलिए होता है ताकि बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक ना होने पाए।इस बार भी में शामिल कर्मचारियों को एक हफ्ते तक लॉक इन में रहना पड़ेगा। एक तरह से उन्हें नजरबंद रखा जाता है। इस दौरान ये अधिकारी पूरी तरह बाहर की दुनिया से कटे रहेंगे। वित्त मंत्री के संसद में बजट पेश करने के बाद ही इन लोगों को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मिलने की अनुमति मिलेगी। बजट को गोपनीय रखने के मकसद से ऐसा किया जाता है। बजट छापने के लिए नॉर्थ ब्‍लॉक के अंदर एक प्रेस ...

OMG! लहंगे के चक्कर में हो गया कांड, पुलिस को करनी पड़ी एंट्री... बिहार में बवाल

Image
मुजफ्फरपुर: गायघाट का टुनटुन बड़ा खुश था। खुश हो भी क्यों न हो, बियाह ठीक हो गया था। इसके बाद तारीख भी रख दी गई। 10 जुलाई को बारात जानी थी। पूरे गांव में लोग खुश थे कि भाई टुनटुन का बरियाती जाना है। खूब बढ़िया भोज होगा। गाड़ी-बस सब रेडी हो गया। तय समय पर लोग तैयार हो गए। इसके बाद टुनटुन घर-परिवार और गांववालों के साथ बरुराज पहुंच गया। बियाह से पहले बरियाती लोगों को नस्ता-पानी (नाश्ता-पानी) कराया गया। इसके बाद लोग बैंड-बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर बढ़ चले। एक से एक गाना बज रहा था और बरियाती उन धुनों पर नाच कर गर्दा मचाए हुए थे। इसी बीच जयमाला होने लगी। लेकिन ई का... अचानक टुनटुन भड़क गया। बोला कि ई तो गड़बड़ है। आखिर हुआ क्या था टुनटुन की जयमाला में टुनटुन ने जयमाला में जैसे ही दुल्हन को देखा वो भड़क गया। टुनटुन के मुताबिक जिस लड़की की फोटो दिखा कर शादी तय की गई थी, वो लड़की तो वरमाला लेकर आई ही नहीं थी। पता चला कि ये लड़की की छोटी बहन है। अब टुनटुन अड़ गया कि बियाह (शादी) तो उसी लड़की से होगा, जिसका फोटो देखे थे। अब सपना (दुल्हन) के घरवालों ने भी टुनटुन को समझाया, लेकिन वो किसी क...

ब्याज पर पैसे... बाइक गिरवी और CCTV फुटेज में चार लोग, मुकेश सहनी के पिता को मारने वाले की हो गई पहचान?

Image
दरभंगा: वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार देर रात अपराधियों ने जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी आरएस भट्टी से फोन पर बात कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बड़ी जानकारी जुटाई है। सीसीटीवी में दिखे चार लोग दरभंगा एसएसपी ने बताया कि मुकेश सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर में दाखिल हुए और कुछ देर बाद बाहर निकल गए। पुलिस ने इन संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनके मोबाइल डिटेल, आपराधिक इतिहास, मृतक के साथ लेनदेन और इतनी रात को घर जाने के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही, आस-पास के लोगों से भी इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ब्याज पर पैसे के लिए मर्डर? पुलिस जांच में पता चला है कि इनमें से दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसे लिए थे। एक संदिग्ध ने अपनी बाइक भी गिरवी रखी थी, जिसे छुड़ाने के लिए ये लोग ...

'मरता हुआ आदमी शायद ही कभी झूठ बोलता है', और कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

Image
रायपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने माना है कि मौत से पहले दिए गए बयान पर भरोसा किया जा सकता है। वहीं, इसके लिए शर्त है कि मरीज को डॉक्टर ने फिटनेस प्रमाण पत्र दिए हो कि वह बयान देने के लिए फिट है। साथ ही मरीज का बयान कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज होगा। इस टिप्पणी के साथ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने 18 वर्षीय लड़की को जलाकर मार डालने के लिए दो लोगों की सजा को बरकरार रखा है। ये है मामला मामला 16-17 अगस्त, 2020 की रात का है, जब बलौदा बाजार जिले के सुहेला में गंगा यादव की जलने से मौत हो गई थी। अभियोजन पक्ष के मामले में कहा गया कि यादव समाज भवन में हुए विवाद के बाद अजय वर्मा ने गंगा को आग लगा दी थी। वर्मा और सह-आरोपी अमनचंद रौतिया को बलौदा बाजार-भाटापारा ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराया था। वर्मा को हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। दोनों ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। मौत से पहले मृतक ने दिए थे बयान अभियोजन पक्ष की दलीलों का केंद्र गंगा का मृत्युपूर्व बयान था, जिसे कार्यकारी मजिस्ट्रेट अंजलि शर्मा ने डॉ. दीपिका सि...

कॉपी नहीं ले पाया, 2130 रुपए रुपए में सिर्फ किताबें मिलीं... मजदूर की पीड़ा सुनते ही कलेक्टर ने स्कूल की मान्यता रद्द की

Image
भिंड: एमपी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार का एक्शन जारी है। कई जिलों में प्राइवेट स्कूलों को अधिक फीस की राशि लौटानी पड़ी है। भिंड कलेक्टर ने एक मजदूर की पीड़ा सुनकर सख्त कदम उठाया है। महंगी किताब खरीदने को मजबूर करने वाले स्कूल की मान्यता कलेक्टर ने रद्द कर दी है। साथ ही स्कूल को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर की जनसुनवाई में एक मजदूर अपनी व्यथा लेकर आया था। उसने कलेक्टर से कहा था कि 2130 रुपए में सिर्फ किताबें आई हैं। पैसा नहीं होने की वजह से कॉपी नहीं ले पाया। ये है मामला दरअसल, सोमवार की दोपहर के पास एक मजदूर पहुंचा था। वह भिंड के हलवाई खाने इलाके में रहता है। उसका बच्चा क्लास टू में पढ़ता है। स्कूल के आदेश के बाद अपने बच्चे के लिए उसने जाकर किताब की खरीद की। इसके बाद कलेक्टर को आकर बिल दिखाया। मजदूर का नाम इमदाद अहमद है। वह फर्नीचर दुकान में काम करता है। कलेक्टर को दिखाया कि स्कूल से मिली पर्ची वाले दुकान से किताब की खरीद की है। 2130 रुपए में सिर्फ किताब ही खरीद पाया हूं। कॉपियों के लिए मांगे 500 रुपए मजदूर ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कलेक्टर को बताया कि सुविधा बुक स्टोर म...

2 दिनों तक अस्पताल की लिफ्ट में फंसा रहा बुजुर्ग, हैरान कर देगी केरल की यह घटना

Image
तिरुवनंतपुरम : केरल में तिरुवनंतपुरम से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक अस्पताल में 59 वर्षीय व्यक्ति दो दिन तक लिफ्ट के भीतर फंसा रहा। उसे सोमवार को सुबह बाहर निकाला गया जब लिफ्ट को नियमित कामकाज के लिए चालू किया गया। शख्स लिफ्ट में बेसुध पड़ा था। उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उसकी हालत स्थिर है। लिफ्ट में मिले एक बुजुर्ग के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस उसे ढूंढ रही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह लिफ्ट के अंदर बंद हो सकता है।पुलिस ने बताया कि उलूर निवासी रवींद्रन नायर (59) शनिवार से यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाने आए थे। वह यहां के ओपीडी ब्लॉक की लिफ्ट में फंस गए। पुलिस ने बताया कि रवींद्रन नायर पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े थे लेकिन लिफ्ट नीचे आ गई। मोबाइल हुआ स्विच ऑफ पुलिस ने बताया कि लिफ्ट नीचे आई और उसके बाद नहीं खुली। वह मदद को चिल्लाए लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। बुजुर्ग के मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो गई थी इसलिए वह किसी को कॉल नहीं कर पाए। चिल्ला-चिल्लाकर उनका गला सूख गया और वह पस...

तीन सप्ताह रोई, दर्द के साथ किया संघर्ष, फिर लौटने का फैसला... गाजियाबाद की रेप पीड़िता किशोरी ने अपनाई 'जिंदगी'

Image
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की 15 वर्षीय किशोरी जब यह कहती है कि अब मेरा एकमात्र लक्ष्य जीवन में सफल होना है, जिसके लिए लोग मुझे जानें। रेप पीड़िता किशोरी के कॉन्फिडेंस और भविष्य के सपनों को आप महसूस कर सकते हैं। आरोपी ने लड़की के जिस स्वाभिमान और गुरूर को तोड़ने की कोशिश की थी, उसमें वह सफल नहीं हो पाया। लड़की एक बार फिर स्कूल लौट आई है। अपने लिए, अपने सपनों को पाने के लिए। एक नई मंजिल की तरफ कदम बढ़ाती लड़की के लिए यह सबकुछ इतना आसान नहीं था। पिछले तीन सप्ताह वह जिस मेंटल ट्रॉमा से गुजरी है, उसके दर्द का हिसाब कोई नहीं लगा सकता। पीड़िता कहती है कि पिछले तीन सप्ताह ने मेरी जिंदगी ही बदल दी। इस दौरान उसके पड़ोसी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। घटना के बाद उसने खुद को घर में बंद कर लिया, क्योंकि परिवार को सामाजिक शर्मिंदगी का डर था। उसका नाम स्कूल की सूची से हटा दिया गया। प्रिंसिपल ने भी लगा दी थी फटकार स्कूल खुलने के बाद से अनुपस्थित रहने पर लड़की का एडमिशन कैंसिल करने के साथ ही उसके सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे फटकार लगाई थी। प्रिंसिपल को लड़की की अनुपस्थिति के कारणों की जानकारी न...

पुणे में FIITJEE कोचिंग पर रातोंरात लटका ताला, 300 छात्रों से लाखों रुपये की ठगी

Image
पुणे : फिटजी कोचिंग क्लास ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में अपने केंद्रों को अचानक बंद कर दिया है। कोचिंग सेंटर पर ताला लटकने से 300 से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में फंस गया है। जिन माता-पिता से फीस में लाखों रुपये जमा किए वे भी परेशान हैं। पैरंट्स और छात्र पुलिस से लेकर प्रशासनिक अफसरों तक चक्कर काट रहे हैं। पैरंट्स का एक समूह ने चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में एक आधिकारिक पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई है। कई पैरंट्स और छात्रों की आंखों में आंसू आ गए। कई माता-पिता ऐसे थे जिन्होंने बच्चे का भविष्य बनाने के लिए कर्ज लेकर कोचिंग सेंटर की फीस भरी थी, अब फिटजी वाले फीस की रकम लेकर फरार हो गए हैं।प्रीतम पांडे नाम के एक शख्स ने बताया कि उनकी बेटी पिंपरी-चिंचवाड़ के फिटजी कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी। एक हफ्ते पहले सेंटर हेड राजेश कर्ण ने अनौपचारिक रूप से बताया कि यह सेंटर जल्द ही बंद होने वाला है। बच्चे या पैरंट्स कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सेंटर पर ताला लटका दिया गया। ढाई से तीन लाख रुपये भरी फीस एक अभिभावक ने बताया कि सेंटर में कर्मचारियों ने उन लोगों को बताया था कि उनके वेतन और किराए का भुगतान नहीं ...

मेरठ में कांवड़ मार्ग पर 24X7 मिलेंगी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं, 93 डॉक्‍टर, 350 पैरा मेडिकल स्‍टाफ रहेगा तैनात

Image
रामबाबू मित्तल, मेरठ: मेरठ में कुल सात कांवड़ मार्ग हैं जहां से शिवभक्त कांवड़िये आगे बढ़ते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सभी मार्गों पर स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। इसके लिए हर रूट पर कुछ स्पॉट चिह्नित किए हैं, जहां शिविर के अलावा एंबुलेंस सेवा हर वक्त उपलब्ध होगी। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार की मानें तो कांवड़ मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। इनकी मदद से कांवड़ियों को पता चल जाएगा कि चिकित्सा शिविर कितनी दूरी पर है। यहां कुल 31 चिकित्सा शिविर प्रस्तावित हैं, जहां 93 चिकित्सक तीन अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी देंगे। इनके साथ 350 की संख्या का पैरा मेडिकल स्टाफ भी होगा। सभी सातों रूटों पर बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इनमें 19 सरकारी एंबुलेंस के अलावा 27 निजी एंबुलेंस शामिल हैं। अस्पतालों में बेड रहेंगे आरक्षित। सभी अस्पतालों और स्वस्थ केंद्रों पर सांप के काटे जाने पर 2200 इंजेक्शन की भी व्यवस्था की गई है। 27 एंबुलेंस के ये स्थान हैं चिह्नित शहर के भीतर जीरो माइल शिवाजी चौक, हापुड़ अड्डा चौराहा, एल ब्लॉक हापुड़ रोड, फफूंडा मंदिर, तेज...

एशिया में नाटो के आने के डर से घबराया चीन, आसियान देशों से लगाई गुहार, जानें क्‍यों खौफ में है ड्रैगन

Image
बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री वांग यी एशिया में नाटो के बढ़ते प्रभाव को लेकर घबराए हुए हैं। नाटो के 75 साल पूरे होने पर अमेरिका में आयोजित शिखर बैठक के बीच चीन ने एशिया प्रशांत देशों से कहा है कि वे इस 32 सदस्‍यीय सैन्‍य गठबंधन से खुद को 'बचाएं।' वांग यी ने थाइलैंड के विदेश मंत्री मैरिस से बातचीत में कहा, 'यह जरूरी है कि नाटो की हिंद-प्रशांत रणनीति के नकारात्‍मक असर का विरोध करना जरूरी है और नाटो को एश‍िया प्रशांत में पहुंचने रोका जाए।' चीन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में जापान, फिलीपीन्‍स, दक्षिण कोरिया, ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के साथ मिलकर बड़े प्‍लान पर काम करना शुरू कर दिया है।मंगलवार को चीन और थाइलैंड के विदेश मंत्रियों ने दूसरी बैठक की है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के नेतृत्‍व में वॉशिंगटन में नाटो देशों का शिखर सम्‍मेलन चल रहा है। इसमें दक्षिण कोरिया, जापान और न्‍यूजीलैंड के नेता पहुंचे हैं। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने रक्षा मंत्री को नाटो बैठक में भेजा है। वांग यी ने पूर्वी एशिया में आसियान पर आधारित क्षेत्रीय सहयोग ढांचे का समर्थन कि...

बंगाल के गवर्नर की सीवी आनंद बोस बढ़ेंगी मुश्किलें! छेड़खानी का आरोप लगाने वाली ओडिसी डांसर वापस नहीं लेंगी केस

Image
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और उनके भतीजे के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली ओडिसी नृत्यांगना ने इस केस को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है। पीड़िता ने बयान जारी कर कहा कि वह इस मामले में सक्रिय होकर केस नहीं लड़ सकती हैं, क्योंकि वह अमेरिका में एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने अपना बयान टीएमसी नेता कुणाल घोष के जरिये जारी किया, जिसे उन्होंने फेसबुक के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले यह चर्चा थी कि उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली ओडिसी नृत्यांगना अपनी शिकायत वापस ले रही है। राज्यपाल पर लगाए ये आरोप बता दें कि अमेरिका में रहने वाली नृत्यांगना ने पिछले अंक्टूबर में आरोप लगाया था कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस और उनके भतीजे ने जनवरी 2023 में दिल्ली के बड़े होटल में उनका यौन शोषण किया था। उनके इस बयान से खलबली मच गई थी। पीड़िता ने दावा किया था कि वह एक कानूनी मामले में मदद के लिए राज्यपाल से मिलने ताज होटल गई थी, तब उनके साथ यह घटना हुई। जब यह मामला गरमाया तब नृ्त्यांगना कोलकाता लौट आई। उनकी शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर क...

यूक्रेन में लड़ रहे भारतीयों को छोड़ेगा रूस, पीएम मोदी की कितनी बड़ी कूटनीतिक जीत, भारत में विपक्ष ने भी उठाया था मुद्दा

Image
मॉस्को: पीएम मोदी की रूस यात्रा के दौरान भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। रूस ने यूक्रेन की जंग में रूस की सेना के लिए काम कर रहे सभी भारतीयों को छोड़ने का फैसला किया है। साथ ही इनकी स्वदेश वापसी का भी इंतजाम करेगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने ये मुद्दा उठाया था। रूस के इस फैसले को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है। रूस की सेना के लिए यूक्रेन में काम कर रहे भारतीयों का मुद्दा विपक्ष ने भी उठाया था और सरकार से इस पर जवाब देने की मांग की गई थी।सोमवार को मॉस्को दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके सरकारी निवास 'नोवो-ओगरियोवो' में निजी मुलाकात की थी। पुतिन ने पीएम मोदी को परम मित्र बताते हुए जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान दोनों नेता गले भी मिले थे। इसके बाद दोनों ने निजी बैठक की और रात्रिभोज में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने कहा, आज शाम नोवो ओगरियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्र...

चीन के दबाव में टीटीपी पर हमले शुरू किए तो फंसेगा पाकिस्तान, भड़क सकती है पाक जनता, एक्सपर्ट ने बताया खतरा

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान आतंकी संगठनों, खासतौर से टीटीपी के खिलाफ एक नई लड़ाई की तैयारी कर रहा है। बीते कुछ महीनों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की ओर से हुए हमलों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री प्रमुख ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने जवाबी हमलों की बात कही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आसिफ ने टीटीपी को धमकाते हुए कहा कि हम उन्हें केक और पेस्ट्री नहीं खिलाएंगे। अगर हमला हुआ तो हम भी जवाबी हमला करेंगे। उन्होंने पहली बार 2021 में अफगानिस्तान में टीटीपी शिविरों पर हुए ड्रोन हमलों के लिए पाकिस्तान की जिम्मेदारी भी स्वीकारी है। आसिफ ने भले ही टीटीपी के लिए कड़ा रुख दिखाया है लेकिन पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से सीमा पर ड्रोन हमले करना आसान नहीं होगा। ऐसा कोई अभियान छेड़ने से पहले उसे एंटी टेरर ऑपरेशन के खिलाफ जन विरोध पर काबू पाना होगा। खासतौर से सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों में का गुस्सा इससे भड़केगा, जो किसी भी लड़ाई से सबसे अधिक प्रभावित होंगे।साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट कहती है कि किसी भी सैन्य अभियान चलने की स्थिति में खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को 2007 से 2016 की ...

हरदोई पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, गोली लगने के बाद 4 गिरफ्तार, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Image
सुधांशु मिश्र, : टड़ियावां पुलिस ने चार गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। इस मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास सें तमंचे, कारतूस और गोकशी के लिए इस्तेमाल होने वाली औजार भी बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को थाना टड़ियावां क्षेत्र में खारजा नहर के किनारे झाडियों में 2 बैलों के अवशेष पड़े मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि थाना क्षेत्र के ग्राम अयारी श्याम कुमार हैं, जिसने यह बैल तीन जुलाई की शाम खेत में लगे ट्यूबवैल पर बंधे थे, जो रात में गायब हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश गोकशी निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया।शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति टड़ियावां की अलीशाबाद ईदगाह के निकट मौजूद है, जो गोकशी का कार्य करते है। सूचना मिलते पुलिस ने ऐक्शन लिया। पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग की और वहां से भाग गए। पुलिस टीम ने उन्हें वहद ग्राम हर्रई के निकट घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में मोहम्मद...

तालिबान के पास 'सफेद सोने' का खजाना, भारत हो सकता है मालामाल, चीन की हेकड़ी पर लगेगी लगाम, समझें

Image
काबुल: अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आने के बाद भारत के साथ रिश्‍ते अब काफी मजबूत हो गए हैं। भारत ने अपने दूतावास को फिर से खोल दिया है। वहीं दिल्‍ली में अफगान दूतावास में मौजूद अशरफ गनी सरकार के राजदूत भी देश छोड़कर जा चुके हैं। भारत ने अफगानिस्‍तान को करोड़ों डॉलर की मदद को भी जारी रखा है। भारत अभी विनिर्माण उद्योग पर फोकस कर रहा है और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर भी उसकी नजर है। भारत इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को बढ़ावा देना चाहता है ताकि जलवायु के लक्ष्‍यों को पूरा किया जा सके। भारत के इस सपने को पूरा करने में सबसे अहम भूमिका लिथियम की होगी और इसकी सतत सप्‍लाई अभी बहुत बड़ी चुनौती है। चीन का लिथियम के बाजार पर कब्‍जा है जिससे बैट्री और सेमिकंडक्‍टर बनता है। भारत की इस जरूरत को अफगानिस्‍तान पूरा कर सकता है जो सफेद सोना कहे जाने वाले लिथियम से भरा हुआ है। लिथियम की सतत सप्‍लाई से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़‍ियां आसानी से रफ्तार पकड़ सकेंगी। चीन ने अफगानिस्‍तान के इसी खजाने को देखते हुए वहां पर बहुत तेजी से अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्‍तान में 1 ट्रिल्‍यन डॉ...

ब्रिटेन के चुनाव में 107 भारतीय आजमा रहे किस्मत, ऋषि सुनक समेत अब तक किस-किस को मिली जीत, जानें

Image
लंदन: ब्रिटेन में हुए चुनाव के रिजल्ट आ रहे हैं। 650 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लगातार हो रहा है। शुरुआती परिणामों से साफ हो गया है कि ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बाहर जा रही है। लेबर पार्टी के अगले प्रधानमंत्री बनने की कगार पर हैं। पुर्वानुमान के मुताबिक केंद्र-वामपंथी लेबर पार्टी को 650 सीटों में से 410 पर जीत हासिल हो सकती हैं। यह लेबर पार्टी के पिछली बार खराब प्रदर्शन के बाद महत्वपूर्ण वापसी है। इसी के साथ 14 वर्षों का कंजर्वेटिव पार्टी का युग भी खत्म होगा। निवर्तमान संसद में 15 भारतीय मूल के सांसद थे। इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 2024 के आम चुनाव में 107 ब्रिटिश-भारतीय उम्मीदवार मैदान में हैं। आइए जानें अब तक किसे जीत मिली है। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भले ही अपनी पार्टी को जीत न दिला पाए हों, लेकिन उत्तरी इंग्लैंड में अपनी वर्तमान सीट बरकरार रखी है। हालांकि आम चुनावों में उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। सुनक ने कहा, 'आज सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सभी पक्षों की सद्भावना के साथ हस्तांतरित की जाएगी।' शिवानी ...

हाथरस हादसे से दुखी प्रेमानंद महाराज का बड़ा फैसला, वृंदावन में रात की पदयात्रा अनिश्चितकाल तक रोकी

Image
सूरज मौर्य, मथुरा : हाथरस हादसे के बाद ने बड़ा फैसला लिया है। प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन में अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके बारे में लेटर जारी कर अपने भक्तों को सूचना दी है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक और अत्यंत दुखद है, जिसमें हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है। उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 2:15 बजे से श्री हित राधा केली कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन के लिए खड़े न हों, न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से की अपील पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया। 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है। इस अवसर पर बागेश्वर धाम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी ...

FIR में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं, अफसरों की जवाबदेही कितनी? हाथरस कांड पर उठे सवाल

Image
लखनऊ: के सिकन्दराराऊ में सत्संग के बाद भगदड़ से हुई मौतों के मामले में अब शासन-प्रशासन एक्शन में आ गया है। साकार विश्वहरि भोले बाबा के मुख्य सेवादार सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसडीएम ने भी अपनी शुरुआती रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस के दौरे पर हैं और घायलों का हालचाल ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घटना के फौरन बाद चौबीस घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया साथ ही कहा कि घटना का जो भी दोषी होगा, वह बचेगा नहीं। लेकिन इस घटना में एफआईआर जो सामने आई है, वह प्रशासन की मंशा पर कई सवाल खड़ी करते दिख रही है। मसलन, मुख्य सेवादार को आरोपी बनाया गया लेकिन जिनके नाम पर पूरा आयोजन हाे रहा था वह भोले बाबा आरोपी नहीं बनाए गए हैं। सेवादारों द्वारा आयोजन की परमीशन को लेकर भी सवाल हैं। आइए विस्तार से समझते हैं... पूरी एफआईआर पढ़िए एफआईआर के अनुसार 2 जुलाई 2024 को सिकन्दराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढी गांव के बीच जीटी रोड के पास जगत गुरु साकार विश्वहरि भोले बाबा के सत्संग आयोजन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश...

बिहार क्यों बन रहा 'बैंक डकैती कैपिटल'? HDFC, AXIS, SBI समेत तमाम Bank हैं सॉफ्ट टारगेट

Image
पटना: बिहार इन दिनों बैंक रॉबरी को लेकर लगातार चर्चा में है। 2024 की बात करें तो एक के बाद बैंक लूट की घटनाएं लगातार हो रही है। आखिर बैंक अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में क्यों हैं? क्या सुरक्षा में कमी एक बड़ा कारण है? क्या यह बैंककर्मी की मिली भगत से होता है? क्या छोटे बड़े सभी बैंकों में टाइमर लॉक लगाना जरूरी है? ऐसे कई प्रश्न हैं जो आम जनता के बीच बैचैनिया पैदा करती हैं। पहले जानते हैं हाल कि कुछ प्रमुख बैंक लूट कांड और फिर इन घटनाओं पर विशेषज्ञों की राय भी... 1 जुलाई 2024 शेखपुरा (बरबीघा एक्सिस बैंक से 30 लाख की लूट) बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक्सिस बैंक की शाखा से सोमवार की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच 30 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि बैंक खुलते ही तीन बाइक पर सवार लगभग 6 अपराधियों ने ग्राहक बनकर बैंक में प्रवेश किया। इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया। 15 जून 2024 (बिहटा का एक्सिस बैंक में 17.5 लाख की लूट) पटना में बेखौफ लुटेरों ने बिहटा के देवकुली स्थ...

फ्रांस में मुस्लिम विरोधी पार्टी की बढ़त पर भड़कीं फेमिनिस्ट, एफिल टॉवर के सामने किया टॉपलेस प्रदर्शन

Image
पेरिस: फ्रांस के संसदीय चुनाव के पहले दौर में रविवार को भारी मतदान के बाद अनुमान जताया गया है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार देश की बागडोर धुर-दक्षिणपंथी ताकतों के हाथ में जा सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार, फ्रांस की दक्षिणपंथी नेशनल रैली (RN) पार्टी ने संसदीय चुनावों के पहले दौर में भारी बढ़त हासिल की है। इस बीच नेशनल रैली को सत्ता से दूर रखने के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है, जबकि फ्रांस के प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे हैं। दक्षिणपंथी नेशनल रैली के विरोध में फ्रांस की फेमिनिस्टों ने एफिल टॉवर के सामने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया है। एग्जिट पोल में ले पेन की पार्टी आगे एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों आईएफओपी, इप्सोस, ओपिनियनवे और एलाबे ने अनुमान लगाया है कि मरीन ले पेन की नेशनल रैली 34 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट (NFP) को लगभग 29 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी एनसेंबल एलायंस तीसरे नंबर पर है और उसे लगभग 20.3 प्रतिशत वोट ...