हरियाणा: किसान के तीन बेटों का कमाल, एक साथ लगी तीनों की सरकारी नौकरी, गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है नाम

नूंह: द्वारा जारी किए गए परिणाम में नूंह जिले के गांव साकरस के तीन सगे भाइयों ने टीजीटी शिक्षक बनकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है, जब किसी एक भर्ती में एक जैसे पद पर तीन सगे भाई एक साथ सरकारी नौकरी में शिक्षक लगे हो। माना जा रहा है कि यह करनामा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो सकता है। किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद और तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने गांव साकरस के सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद गांव के ही स्कूल से दसवीं तथा दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा पास की। आगे की पढ़ाई उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से की। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा साल 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इस साल मई और जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद और इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है। किसान के 7 बच्चेकिसान हाजी सहाबुद्दीन ने बताया कि उनके सात बच्चे हैं, जिनमें से तीन लड़कियां और चार लड़के हैं। मेवात कैडर शिक्षक की सूची में मेरे लड़के एक साथ सरकारी शिक्षक बने हैं। इससे बड़ी मेरे लिए कोई खुशी की बात नहीं हो सकती है और चौथे नंबर का बेटा भी शिक्षक बनने के लिए तैयारी में जुटा है। पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटों की नौकरी के लिए किसी को एक रुपया भी नहीं दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सूची में टीजीटी के पद पर चयनित मोहम्मद अरशद बताते हैं कि हमारी कई साल से तैयारी थी, लेकिन भर्ती नहीं हुई। अब भर्ती हुई है तो तीनों भाई एक ही भर्ती में चयनित हो गए हैं। बता दें मेवात जिला शिक्षा,स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं में देश में पिछड़े जिलों की सूची में शामिल है।


from https://ift.tt/NPRCDkt

Comments