आतंकियों को रखने वाली काल कोठरी में बंद हूं... जेल से इमरान खान का सनसनीखेज दावा, शरीफ सरकार ने दी सफाई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि उन्हें में किसी आतंकवादी की तरह रखा जा रहा है और बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। इमरान खान के दावों पर जवाब देते हुए रविवार को पाकिस्तान सरकार की ओर से कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई ये है कि वह रावलपिंडी की अडियाला जेल में 'शाही सुविधा' का मजा ले रहे हैं। तोशाखाना, सिफर केस और इद्दत मामले में मुकदमे का सामना कर रहे 71 वर्षीय इमरान खान एक साल से ज्यादा समय से अडियाला जेल में बंद हैं।जेल में बंद इमरान खान का इंटरव्यू बीते हफ्ते द संडे टाइम्स में छपा था, जो उनके वकीलों के जरिए किया गया था। इमरान ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे एक छोटी काल कोठरी में रखा गया है। ये कोठरी 7 गुना 8 फीट की है, जिसमें ठीक से हिलना डुलना भी संभव नहीं है। ये सेल खतरनाक आतंकवादियों को रखने के लिए बनाए जाते हैं, इसी में मुझे रखा गया है। दिनभर में इसमें बंद रहता हूं, किसी दूसरे कैदी से मिलने की इजाजत तक मुझे नहीं है। कई बार मांगने के बावजूद कागज और पेन तक नहीं दिया जा रहा है। जेल के अंदर भी कई एजेंसी मुझपर नजर रख रही है और 24 घंटे मेरी रिकॉर्डिंग की जा रही है।'

'जेल में लग्जरी होटल के मजे ले रहे हैं इमरान'

इमरान खान के इंटरव्यू का जवाब शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री अताउल्लाह तरार ने दिया है। तरार ने कहा कि इमरान खान जेल में प्रेसिडेंशियल सुइट में रह रहे हैं। उनके पास एक्सरसाइज के लिए साइकिल, टहलने की जगह और निजी रसोई भी है। उनको अपनी पसंद का खाना वहां मिलता है। तरार ने दावा किया कि इमरान खान अपने वकीलों, दोस्तों, परिवार और पार्टी नेताओं के साथ हर हफ्ते तीन बैठक करते हैं। हमारी सरकार ने कोई रोक इमरान खान पर नहीं लगाई है क्योंकि हम राजनीतिक उत्पीड़न में विश्वास नहीं करते हैं। मंत्री अताउल्लाह ने इमरान खान के दावों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश बताते हुए खारिज कर दिया। तरात ने ये भी कहा कि इसके उलट जब इमरान पीएम थे तो नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ, मरियम नवाज और राणा सनाउल्लाह जैसे पीएमएलएन नेताओं के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया गया। जेल में पीएमएलएन नेताओं को दवाएं और घर का खाना तक नहीं दिया गया।तरार ने जोर देकर कहा कि वह कसम खा कर कह सकते हैं कि सरकार ने इमरान खान के साथ अलग व्यवहार के लिए कभी कोई निर्देश जारी नहीं किया है।


from https://ift.tt/vf6pkP3

Comments