2 दिनों तक अस्पताल की लिफ्ट में फंसा रहा बुजुर्ग, हैरान कर देगी केरल की यह घटना

तिरुवनंतपुरम : केरल में तिरुवनंतपुरम से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक अस्पताल में 59 वर्षीय व्यक्ति दो दिन तक लिफ्ट के भीतर फंसा रहा। उसे सोमवार को सुबह बाहर निकाला गया जब लिफ्ट को नियमित कामकाज के लिए चालू किया गया। शख्स लिफ्ट में बेसुध पड़ा था। उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उसकी हालत स्थिर है। लिफ्ट में मिले एक बुजुर्ग के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस उसे ढूंढ रही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह लिफ्ट के अंदर बंद हो सकता है।पुलिस ने बताया कि उलूर निवासी रवींद्रन नायर (59) शनिवार से यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर को दिखाने आए थे। वह यहां के ओपीडी ब्लॉक की लिफ्ट में फंस गए। पुलिस ने बताया कि रवींद्रन नायर पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े थे लेकिन लिफ्ट नीचे आ गई।

मोबाइल हुआ स्विच ऑफ

पुलिस ने बताया कि लिफ्ट नीचे आई और उसके बाद नहीं खुली। वह मदद को चिल्लाए लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। बुजुर्ग के मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो गई थी इसलिए वह किसी को कॉल नहीं कर पाए। चिल्ला-चिल्लाकर उनका गला सूख गया और वह पस्त पड़ गए लेकिन कोई मदद को नहीं आया।

पुलिस में गुमशुदगी की हुई रिपोर्ट

दूसरी और बुजुर्ग के घर न पहुंचने पर उनके घरवाले परेशान हो गए। कई बार उनका मोबाइल नंबर ट्राई किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। वे अस्पताल भी गए लेकिन रवींद्रन का कुछ पता नहीं चला। आखिर देर रात रवींद्रन के परिवार ने रविवार रात को मेडिकल कॉलेज पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

सोमवार को बुजुर्ग मिले तो हड़कंप

अधिकारियों ने बताया कि यह सोमवार सुबह सामने जब लिफ्ट ऑपरेटर ने नियमित कामकाज के लिए लिफ्ट चालू की तो उसमें एक शख्स बेहोश पड़ा था। उसे भर्ती कराया गया। उसके पास मौजूद अस्पताल के कागजों से उसकी पहचान हुई और रवींद्रन के घरवालों को सूचना दी गई।


from https://ift.tt/9UNG1PT

Comments