गुस्साए हेनरी किसिंजर की एक धमकी और पाकिस्तान में गिर गई थी भुट्टो सरकार, जानें पूरी कहानी
वाशिंगटन: की मौत के बाद दुनियाभर में किए उनके कामों की चर्चा हो रही है। 100 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले इस डिप्लोमैट ने 70 के दशक में अमेरिका ही नहीं दुनिया के कई देशों की राजनीतिक हालात बदलकर रख दिए थे। यहां तक कि पाकिस्तान भी किसिंजर से नहीं बच पाया था। किसिंजर और अमेरिका ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंडियन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को डराने के लिए खुलकर पाकिस्तान की मदद की थी। हालांकि कुछ साल बाद ही पाकिस्तान की भुट्टो सरकार से अमेरिकी रिश्ते तल्ख हुए और हालात ऐसे हो गए कि किसिंजर ने जुल्फिकार अली भुट्टो को धमकी दे डाली। हेनरी किसिंजर के बारे में ब्रेन ऐलन ने ट्विटर बात करते हुए उनके पांच ऐसे फैसलों का जिक्र किया है, जो हजारों लोगों की मौत की वजह बने। ब्रेन ऐलन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने कहा है कि इन पांच विनाशकारी घटनाओं को याद करना महत्वपूर्ण है लेकिन 1976 में पाकिस्तान की चुनी हुई भुट्टो सरकार के खिलाफ किसिंजर का जो रोल था, उसे भी याद किया जाना चाहिए। किसिंजर ने सीधे जुल्फिकार भुट्टो को धमकी दी थी, जिसकी चश्मदीद खुद उनकी ब...