MP Election 2023: पोस्टल बैलेट क्या होता है? जिसमें हेरफेर की संभावना से डरी है कांग्रेस

भोपाल: मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को होने वाली चुनावी मतगणना से पहले ही पोस्टल बैलट से कथित छेड़छाड़ का मामला गरमा गया है। बालाघाट में एक अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद चुनाव आयोग और कलेक्टर इसे नियमित प्रक्रिया बता रहे हैं। जबकि नेताओं की उपस्थिति में हुई इस प्रक्रिया को अब कांग्रेस ने इसे तिल का ताड़ बना दिया है। वहीं, भाजपा ने भी जांच की बात कही है। आखिर क्या है पोस्टल बैलट जिसे लेकर इतना हंगामा मच गया है।दरअसल, ऐसे कई लोग होते हैं जो मतदान केंद्रों पर पहुंचकर ईवीएम मशीनों से मतदान नहीं कर पाते। इनमें सैनिक, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी, देश के बाहर कार्यरत सरकारी अधिकारी, दिव्यांग व्यक्ति और 80 से अधिक उम्र के मतदाता। साथ ही गुप्त लोगों को घर बैठे की मतदान की सुविधा प्रदान की जाती है। इन्हें सर्विस वोटर या अब्सेंटी वोटर भी कहा जाता है।

पहले से तय हो जाती है पोस्टल बैलेट की संख्या

पोस्टल बैलट से मतदान करने वालों की संख्या चुनाव आयोग पहले ही तय कर लेता है। इसलिए केवल उन लोगों को ही वैलिड भेजे जाते हैं जो पहले से इसके लिए आवेदन करते हैं।

ऐसा होता है पोस्टल बैलेट

पोस्टल बैलट सन 1980 के दशक में चलने वाले पेपर वॉलेट की तरह ही होता है। वोट करने वाला व्यक्ति अपने मत को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संबंधित मतदान क्षेत्र के जिला कार्यालय को भेजता है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव नियमावली 1961 के नियम 23 में संशोधन करके पोस्टल बैलट का प्रावधान किया है।

एक वोट से तय हुई हार-जीत

जबकि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है तो मध्य प्रदेश में पहले ऐसे कई स्थितियां बनी हैं, जब प्रत्याशी एक वोट से हार जीत तय हुई है। धार जिले में नीना वर्मा एक वोट से चुनाव जीतकर विधायक बनी थी। ऐसे में पिछले चुनाव को देखा जाए तो कई जगह ऐसा हुआ है, जहां पोस्टल बैलट ने ही चुनावी हार जीत तय कर दी। यानी कि पोस्टल बैलट के माध्यम से जितने मतदान होते हैं, वह संख्या काफी महत्वपूर्ण होती है। मध्य प्रदेश में कई ऐसी विधानसभा सीट रही हैं, जहां 100 और 150 की अंतर से भी हार जीत तय हुई है। यानी कि पोस्टल बैलेट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

बालाघाट में ये है मामला

अगर बालाघाट के पोस्टल बैलेट की बात की जाए तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया एक पत्र सोशल मीडिया में आया है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि बैहर सीट में 429 डाकमत पत्र प्राप्त हुए हैं। लांजी विधानसभा में 553, परसवाड़ा में 452, बालाघाट में 1308, बारासिवनी में 391 और कटंगी में 126 डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं।


from https://ift.tt/c6ip1WL

Comments