अमेठी में राहुल और स्मृति ने बांटे दिवाली के तोहफे, 2024 में किसे मिलेगा रिटर्न गिफ्ट?
: कांग्रेस नेता और बीजेपी नेता 2024 में तीसरी बार आमने-सामने होंगे। दोनों नेताओं ने दिवाली के बहाने अपने-अपने वोटरों को साधना शुरू कर दिया है। दिवाली के मौके पर राहुल गांधी ने अमेठी में बतौर गिफ्ट मिठाई के साथ शर्ट और पैंट भेजे तो स्मृति ईरानी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में मोबाइल फोन, घड़ियां और साड़ियां बांटी। दोनों नेताओं की गिफ्ट पॉलिसी से यह तय हो गया कि 2019 में हार के बाद राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से फिर ताल ठोंकेंगे। उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा। अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी इससे पहले दो बार अमेठी में स्मृति ईरानी से भिड़ चुके हैं। हार-जीत का मैच अभी तक बराबरी तक पहुंचा है। तीसरी बार में भी कड़ी टक्कर होगी, ऐसी संभावना है। पहली बार हारी स्मृति ईरानी, दूसरी बार में राहुल को हराया2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच पहली बार टक्कर हुई थी। मोदी लहर के बावजूद राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को करीब एक लाख वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में बीजेपी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 73 पर कब्जा किया था। कांग्रेस को सिर्फ रायबरेली और अमेठी में जीत मिली थी। रायबरेली से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी। 2014 में राहुल गांधी को अमेठी में 4 लाख 8 हजार 651 वोट यानी करीब 46.71 वोट मिले थे। स्मृति ईरानी को 3 लाख 748 वोट मिले थे। हार के बावजूद स्मृति ईरानी अमेठी का दौरान करती रहीं। इसका नतीजा रहा कि 2019 के चुनाव में उन्होंने कड़े मुकाबले में राहुल गांधी को 50 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया। 2019 में अमेठी में बंपर वोटिंग हुई थी। स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार 514 यानी 49.71 प्रतिशत वोट मिले थे। इस चुनाव में राहुल गांधी को 2014 के मुकाबले करीब पांच हजार ज्यादा 4 लाख 13 हजार 394 वोट मिले थे। यह वोट प्रतिशत 43.84 ही रहा, यानी पिछले चुनाव से 3 फीसदी कम। नतीजा राहुल चुनाव हार गए और गांधी परिवार पहली बार अमेठी में पराजित हुआ। राहुल 'भैया' के मुकाबले स्मृति 'दीदी' का कैंपेन भी शुरू अमेठी में 2024 के मुकाबले के लिए पिच तैयार की जा रही है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को 'भैया' के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं तो बीजेपी के नेता स्मृति ईरानी को 'दीदी' के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं। दिवाली गिफ्ट बांटने के दौरान 'भैया' और 'दीदी' का परिवारिक रिश्ते भी खूब जोड़े जा रहे हैं। अमेठी में कांग्रेस के जिला प्रमुख प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी की जनता राहुल गांधी के लिए परिवार की तरह है। दिवाली में परिवार के लोगों को गिफ्ट देने की परंपरा रही है। उन्होंने बताया राहुल गांधी ने इस साल दिवाली पर 5000 घरों में मिठाई के साथ टी-शर्ट और पैंट भेजे हैं। इसके जवाब में भाजपा के पूर्व अमेठी अध्यक्ष दया शंकर यादव ने बताया कि कि स्मृति ईरानी की तरफ से अशक्त और जरूरतमंदों को उपहार भेजे हैं। इसके लिए हमें 'दीदी' आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, दीदी हमेशा अमेठी की जनता की निस्वार्थ सेवा करती रही हैं। अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल के चुनाव लड़ने की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, मगर अमेठी से गिफ्ट पॉलिटिक्स से राजनीतिक चर्चा गरम जरूर हो गई है।
from https://ift.tt/Qg50cpe
Comments
Post a Comment