गाजियाबाद: टशनबाज़ी में कार से 'पिस्टल' लहराने वाले की निकड़ी हेकड़ी, बीटेक स्टूडेंट समेत 4 पकड़े
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/105328730/photo-105328730.jpg)
गाजियाबाद: दोस्तों के साथ कार में बैठकर पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर को लहराना 4 छात्रों को भारी पड़ गया। मामले में सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बेंगलुरु से बीटेक करने वाले छात्र और उसके 3 दोस्तों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है।एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि कार में सवार चारों छात्र इंदिरापुरम के विभिन्न एरिया के रहने वाले हैं और जांच में सामने आया है कि चारों शुक्रवार को ही गाजियाबाद की तरफ आ रहे थे।एनसीसी सर्टिफिकेट लेने जा रहे थे चारोंपूछताछ में सामने आया कि पकड़े छात्रों में से एक बेंगलुरु से कुछ दिन पहले ही आया था। इसके अलावा उसके साथ बीए में पढ़ाई करने वाले 3 अन्य दोस्त थे। चारों कविनगर में एनसीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए जा रहे थे। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस मामले में पिस्टल जैसा लाइटर दिखा लोगों को डराने के कारण केस दर्ज किया गया है और कार को भी सीज़ किया गया है।
from https://ift.tt/7es6AKZ
Comments
Post a Comment