4 साल की बेटी ने चॉकलेट के लिए मांगे रुपये, पिता ने दे दी मौत
लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक शराबी पिता ने रविवार को अपनी चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी से उसकी मासूम बेटी ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। जब यह वारदात हुई, तब बच्ची की मां घर में नहीं थी। जब महिला को बेटी की मौत का पता चला तो उसने इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी बालाजी राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पति से झगड़ा, घर में नहीं थी बच्ची की मां पुलिस के अनुसार, लातूर जिले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा में रविवार को हत्या की वारदात हुई। आरोपी बालाजी राठौड़ शराब का आदी था। इस वजह से उसके परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। रविवार को भी झगड़ा-लड़ाई के बाद बालाजी की पत्नी वर्षा उसे छोड़कर अपने पिता के घर रहने चली गई थी। दोपहर में उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। बालाजी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो बच्ची जिद करने लगी। इससे नाराज पिता ने साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जब इस घटना के बारे में वर्षा को पता चला तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने वर्षा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आ...