4 साल की बेटी ने चॉकलेट के लिए मांगे रुपये, पिता ने दे दी मौत
लातूर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक शराबी पिता ने रविवार को अपनी चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी से उसकी मासूम बेटी ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। जब यह वारदात हुई, तब बच्ची की मां घर में नहीं थी। जब महिला को बेटी की मौत का पता चला तो उसने इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी बालाजी राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
पति से झगड़ा, घर में नहीं थी बच्ची की मां
पुलिस के अनुसार, लातूर जिले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा में रविवार को हत्या की वारदात हुई। आरोपी बालाजी राठौड़ शराब का आदी था। इस वजह से उसके परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। रविवार को भी झगड़ा-लड़ाई के बाद बालाजी की पत्नी वर्षा उसे छोड़कर अपने पिता के घर रहने चली गई थी। दोपहर में उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। बालाजी ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो बच्ची जिद करने लगी। इससे नाराज पिता ने साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जब इस घटना के बारे में वर्षा को पता चला तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने वर्षा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वर्षा ने अपने पति के लिए फांसी की सजा की मांग की है।नासिक में कॉन्स्टेबल ने बेटी को मार डाला था
बता दें कि ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले नासिक में हुई थी। नासिक के एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी छह साल की बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी। जांच में यह सामने आया था कि कि कांस्टेबल स्वप्निल गायकवाड़ अपनी पत्नी से तलाक के बाद मानसिक तनाव में था। पुलिस के मुताबिक, बेटी की पहचान भैरवी के रूप में हुई है। इस घटना की जांच नासिक रोड पुलिस स्टेशन कर रही है।from https://ift.tt/ix34bZa
Comments
Post a Comment