जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके राज्य में कब-कब रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार भी शामिल है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां राज्य के त्योहारों, धार्मिक आयोजनों और क्षेत्रीय पर्वों पर निर्भर करती हैं। वैसे तो आजकल और मोबाइल ऐप्स से पैसे भेजने, अकाउंट बैलेंस देखने, बिल भरने जैसे काम करना आसान हो गया है। फिर भी, कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है। जैसे कि अपडेट करना, पैसे निकालना या जमा करना, लॉकर का इस्तेमाल करना, गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत करना और जॉइंट अकाउंट या अकाउंट बंद करने जैसे काम। अगर आप ऐसे किसी काम के लिए अगले महीने बैंक जाना चाहता है तो चेक कर लें कि उस दिन कहीं छुट्टी तो नहीं है।

जुलाई में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

3 जुलाई: त्रिपुरा में खर्ची पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन मनाने के लिए जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।6 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।12 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।13 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।14 जुलाई: मेघालय में बेह दीनखलाम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 16 जुलाई: उत्तराखंड में हरेला के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।17 जुलाई: मेघालय में यू तिरोत की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।19 जुलाई: त्रिपुरा में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।20 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।26 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।27 जुलाई: संडे को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।28 जुलाई: सिक्किम में द्रुक्पा त्शे-जी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल

बैंक बंद होने की स्थिति में किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें। अगर पैसे निकालने हैं तो एटीएम जाकर निकाल सकते हैं। पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई सर्विस पर छुट्टी के दिन कोई असर नहीं रहता।


from https://ift.tt/rJ7LORc

Comments