नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो को केंद्र सरकार की हरी झंडी, नोएडा मेट्रो का होगा सबसे छोटा रूट
नोएडा: ग्रेटर नोएडा डिपो से को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। एक्वा लाइन के इस विस्तार पर करीब 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम. को सूचना दी गई। मंजूरी का लेटर मिलते ही सलाहकार एजेंसी का चयन कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक्वा लाइन के डिपो स्टेशन से 2.6 किमी का एलिवेटेड ट्रैक बोड़ाकी तक बनेगा। इस पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी बन रहा है। ऐसे में यहां भी मिल सकेगी।केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नोएडा मेट्रो विस्तार के प्रॉजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। (NMRC) ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार की योजना को लेकर मंत्रालय में प्रस्तुति दी थी। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से इस प्रॉजेक्ट को हरी झंडी मिलने की सूचना एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम को दी गई।साथ ही बताया गया कि इसी सप्ताह मंजूरी पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सलाहकार एजेंसी का चयन कर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। एनएमआरसी के एमडी ने बताया कि केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक प्रस्तावित मेट्रो को मंजूरी दे दी है। इसके बाद बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्सटेंशन लाइन की तैयारी है। इसके लिए भी जल्द प्रजेंटेशन दिया जाएगा।ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक 2 स्टेशनअब इस रूट के लिए डिजाइन कंसलटेंट की नियुक्ति करेगा। इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। अभी एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेनो के डिपो मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। अब ग्रेनो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाएगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी सिर्फ दो स्टेशन होंगे।बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन बनाया जाएगा। जिले में मेट्रो का यह सबसे छोटा रूट होगा। इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बिछाया जाएगा। इस रूट पर मेट्रो चलाने में 416 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। डीएमआरसी मेट्रो रूट के लिए एनएमआरसी को जमीन उपलब्ध कराएगा।
from https://ift.tt/g3ZLF4u
Comments
Post a Comment