मुजफ्फरपुर वालों के लिए गुड न्यूज, अब 4 लेन नहीं बल्कि 6 लेन से भरिएगा फर्राटा, जानिए कहां-कहां जाना आसान
: बिहार में चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मुजफ्फरपुर से दरभंगा, पूर्णिया और मोतिहारी जाना अब आसान हो जाएगा, क्योंकि सरकार ने मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए पूर्णिया जाने वाले एनएच-27 और मुजफ्फरपुर से मोतिहारी को जोड़ने वाली फोर लेन सड़क को सिक्स लेन में बदलने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुजफ्फरपुर फोर लेन नहीं, सिक्स लेन
मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को अब दरभंगा, पूर्णिया और मोतिहारी जाने में आसानी होगी। की ओर से यह बड़ा निर्णय लिया गया है। मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए पूर्णिया जाने वाला एनएच-27 और मुजफ्फरपुर से मोतिहारी को जोड़ने वाली फोर लेन सड़क अब सिक्स लेन में तब्दील होने जा रहा है। इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। एक अखबार की खबर के अनुसार सड़क सुरक्षा के तहत यह बड़ा निर्णय लिया गया है।प्रोजेक्ट पर काम शुरू
सिक्स लेन सड़क बनने को लेकर एक अखबार के अनुसार मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी जो फोर लेन सड़क है, उस पर दिन प्रतिदिन वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना को लेकर आशंका बनी रहती है। फोर लेन सड़क को सिक्स लेन बनाने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर निविदा प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।मोतिहारी-पूर्णिया जाना होगा आसान
इस परियोजना के पूरा होने से मुजफ्फरपुर से पूर्णिया और मोतिहारी के बीच यातायात में और तेजी आएगी और औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इस फोरलेन को सिक्स लेन करने से राहगीरों को काफी फायदा होगा। दरअसल, सड़क सुरक्षा के साथ लंबी दूरी की यात्रा कम हो जाएगी। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का व्यावसायिक केंद्र माना जाता है। ऐसे में मोतिहारी और दरभंगा के तरफ से आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक रहती है। वहीं, सिक्स लेन बनने से उन्हें भी बड़ी सुविधा मिलेगी।from https://ift.tt/STFX1Zw
Comments
Post a Comment