मुजफ्फरपुर, मुंगेर और वाल्मीकिनगर समेत 6 शहर 'उड़ान' योजना से जुड़ेंगे; 20 एजेंडों पर लगी मुहर

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में 20 एजेंडों पर एजेंडों पर मुहर लगी। जिसके तहत मधुबनी, वीरगंज, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा जुड़ेंगे उड़ान योजना से जोड़ने की स्वीकृति दे दी है।की बैठक में विकास योजनाओं, नियुक्ति प्रक्रियाओं, विभिन्न विभागों की प्रशासनिक स्वीकृति, और आर्थिक प्रस्तावों को कैबिनेट की मुहर लगी है।

हर हवाई अड्डे के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति

बिहार के छह शहरों में , नई दिल्ली और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ है। कैबिनेट की बैठक में हर हवाईअड्डे के लिए करीब 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

पटना में फाइव स्टार होटल के निर्माण को मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में दलहन और तेलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी समर्थन बनी है। वहीं पटना में पाटलिपुत्र अशोक के स्थान पर फाइव स्टार होटल के निर्माण को स्वीकृति दी गई। पीपीपी मॉडल के तहत एक निजी एजेंसी को कार्य आवंटित की गई है। इसे लेकर कुमार इंफ्रा रेड इंटरप्राइजेज को 60 वर्षों के लीज पर लेटर ऑफ अवार्ड निर्गत करने की स्वीकृति दी गई। लीज की अवधि 30 वर्ष और बढ़ाई जा सकेगी।


from https://ift.tt/7YcD1GB

Comments