मेटा अलर्ट और यूपी पुलिस की सक्रियता ने बचाई जान... प्यार में धोखा खाया युवक, किया था सुसाइड अटेंप्ट
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: की सतर्कता और मेटा कंपनी के अलर्ट से एक बार फिर युवक की बचा ली गई। युवक ने आत्महत्या से जुड़ा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। मेटा कंपनी ने इसका अलर्ट डीजीपी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को भेजा। इसके बाद यूपी पुलिस की टीम सक्रिय हुई। दरअसल, इस संबंध में डीजीपी राजीव कृष्ण ने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हुए हैं। डीजीपी के सख्त निर्देश पर मथुरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महज 16 मिनट के भीतर युवक तक पहुंच गई। पुलिस की तत्परता के चलते युवक को सकुशल बचा लिया गया। दरअसल, घटना बुधवार सुबह की है, जब मथुरा निवासी 18 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ा एक भावुक और खतरनाक पोस्ट शेयर किया था। युवक ने पोस्ट में लिखा था कि 'आई लव यू बिटू बाबू, आज 40 गोली खाली मैंने, कर लो बात कहीं, मर गया तो मत कहना।' यह पोस्ट जैसे ही मेटा की निगरानी प्रणाली की पकड़ में आई। उसी समय सुबह 11:18 बजे मेटा कंपनी ने ईमेल और फोन के जरिये मुख्यालय की सोशल मीडिया सेंटर को अलर्ट भेजा गया।
16 मिनट में कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण के निर्देश पर सोशल मीडिया टीम ने युवक के मोबाइल नंबर के जरिये लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन मथुरा निकली थी। मीडिया सेंटर ने तत्काल इसकी जानकारी मथुरा पुलिस को दी थी। वहीं, थाना हाइवे की पुलिस टीम ने सिर्फ 16 मिनट में युवक के घर पहुंचकर उसकी स्थिति संभाली। परिजनों के सहयोग से प्राथमिक उपचार दिया गया और आत्मघाती प्रयास को विफल कर दिया।प्यार में धोखा बना कारण
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक लड़की से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ा था और उससे प्रेम करता था। किसी अन्य युवक से लड़की की नजदीकी बातचीत ने उसे मानसिक रूप से आहत किया। उसने आत्महत्या का कदम उठाने का प्रयास किया। फिलहाल युवक के परिवारजनों ने समय पर कार्रवाई के लिए पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर कुछ देर भी हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।अब तक बचाई 1060 जानें
मेटा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच साल 2022 से एक विशेष व्यवस्था के तहत सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ी पोस्ट पर निगरानी की जा रही है। 1 जनवरी 2023 से 20 जून 2025 के बीच 1060 अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने लोगों की जान बचाई है।from https://ift.tt/WueSv7L
Comments
Post a Comment