Posts

Showing posts from September, 2024

दूसरी बीवी ने उकसाया तो चोरी के शक में 10 साल के बेटे को डंडे से पीटा, मौत, गाजियाबाद की दर्दनाक घटना

Image
गाजियाबाद: गाजियाबाद मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्यौड़ी-13 बिस्वा में शनिवार को एक पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया। 500 रुपये चोरी करने के शक में पिता ने कमरे में बंद करके उसे डंडे से पीटा। बेटा रोते हुए बेहोश हो गया, इसके बाद भी वह उसे डंडे से पीटता रहा। बाहर दादा-दादी बालक को छोड़ने की मिन्नत करते रहे, लेकिन आरोपी को तरस नहीं आया और बालक के मरने के बाद कमरे का दरवाजा खोला। पुलिस ने आरोपी पिता और मारपीट के लिए उकसाने के आरोप में सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है।भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्यौड़ी-13 बिस्वा निवासी नौशाद की 5 साल पहले दूसरी शादी रजिया से हुई थी। पहली शादी से उन्हें 10 साल का बेटा आहद था, जबकि दूसरी शादी से एक बेटी है। सौतेली मां का व्यवहार आहद के प्रति सही नहीं था। वह नौशाद को अक्सर उसके खिलाफ भड़काया करती थी। शनिवार सुबह नौशाद की जेब से 500 रुपये कम निकले। पूछने पर रजिया ने आहद पर रुपये चोरी करने का आरोप लगाया। इसके चलते नौशाद को गुस्सा आ गया और वह आहद को कमरे में ले गया। कमरे में उसने उसे डंडे से पीटा। बालक के चीखने और रोने की आवाज ...

संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के बयान पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा

Image
काबुल: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर तालिबान ने नाराजगी जताई है। तालिबान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के उन बयानों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों की मौजूदगी का दावा किया था। तालिबान ने एक बार दोहराया कि अफगानिस्तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है।तालिबान के उप प्रवक्ता हमीदुल्लाह फतरत ने टोलो न्यूज को बताया कि अंतरिम सरकार सकारात्मक क्षेत्रीय नीतियों का समर्थन करती है और किसी भी विदेशी समूह को अफगानिस्तान में काम करने की मंजूरी नहीं देगी। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह मौजूद हैं और तालिबान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। शरीफ के बयान को किया खारिज तालिबान उप प्रवक्ता ने शरीफ के बयान को खारिज करते हुए टोलो न्यूज से कहा, 'अफगानिस्तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है। हम विदेशी समूहों को अफगानिस्तान में काम करने की अनुमति नहीं देते हैं और न ही अफगानिस्तान की धरती को दूसरों के लिए खतरा बनने की अनुमति देते हैं।' शहबाज शरीफ ने क्या कहा? ...

गाजियाबाद की इस सोसायटी में पीने लायक नहीं पानी, 52 सैंपल फेल

Image
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि में पीने के पानी की सप्लाई व्यवस्था में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। अब फिर स्वास्थ्य विभाग की जांच में सोसायटी से पानी के लिए गए 14 सैंपल फेल पाए गए हैं। सोसायटी से अब तक लिए गए पानी के सभी 52 सैंपल फेल पाए जा चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि बिल्डर की ओर से पेयजल व्यवस्था में सुधार संबंधी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। मामले में प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है।राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में पानी के नमूने फेल मिलने का सिलसिला जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग की जांच में 14 और सैंपल फेल पाए गए हैं। ये सैंपल विभाग ने गुरुवार को लिए थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि बीते कई दिनों से सोसायटी में दूषित पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके एवज में सोसायटी से निर्धारित समय पर पानी के नमूने लिए जा रहे हैं। अब तक 52 सैंपल फेल मिल चुके हैं, जिसमें खतरनाक बैक्टीरिया और टीडीसी मानक से ज्यादा पाया गया है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के निरीक्षण ...

लकड़ी की बुलेट, पोर्टेबल एक्सरे मशीन... UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में अनोखे प्रोडक्ट कर रहे आकर्षित

Image
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में लगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां के प्रोडक्ट भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। हाईस्पीड बाइक से से लेकर अलग-अलग इंजन वेरिएंट में आपने खूब बाइक देखीं होंगी लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि क्या आप ने लकड़ी की बुलेट देखी है, तो शायद ये सुनकर आपका दिमाग चकरा जाए। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लकड़ी की बाइक देखने के लिए लोगो की भीड़ लग रही है। इस बाइक पर नजर डालें तो इसकी हेडलाइट से लेकर पीछे की तरफ साइलेंसर तक सब कुछ लकड़ी का बना है।नए तरीके से बने बुलेट बाइक में लकड़ी का फ्यूल टैंक, मडगार्ड, लेग-गार्ड, साइड पैनल, और फुट-रेस्ट और हेलमेट को लकड़ी से बना है। इसके बनने में करीब 80 से 90 हजार रुपये की लागत आई है। इस बैठने के लिए लकड़ी के दो सीट हैं। जिस पर कुशनिंग के लिए गद्दीदार सीट लगाई गई हैं। चलने में ये किसी आम बाइक जैसी हैं। हीरो की पैशन बाइक को मॉडिफाइड कर इस बाइक को तैयार किया गया। इसे एक बुलेट बाइक का लुक दिया गया हैं। इस को बनाने में पाइन की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया हैं। इस लकड़ी पर...

अटल बिहारी वाजपेयी या माधवराव सिंधिया? ग्वालियर स्टेशन के नाम को लेकर विवाद, आमने-सामने सांसद और सिंधिया समर्थक

Image
ग्वालियर: शहर के रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। लगभग 130 साल पुराने इस स्टेशन का अब पुनर्निर्माण होना है। इसी बीच बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ सिंधिया समर्थक बीजेपी और कांग्रेस नेता इसे माधवराव सिंधिया के नाम पर देखना चाहते हैं। 534 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास साल 1895 में बने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। करीब 534 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेशन को प्रदेश का सबसे भव्य स्टेशन बनाने का लक्ष्य है। लेकिन काम पूरा होने से पहले ही नाम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। ग्वालियर के सांसद ने लिखा रेलमंत्री को पत्र ग्वालियर से बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की है। उनका कहना है कि अटल जी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और ग्वालियर से ही थे। ये इस शहर के लिए गौरव की बात है, इसलिए स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर ही रखा जाए। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद...

आखिर भारत में क्‍यों नहीं हो सकते लेबनान जैसे मोबाइल ब्‍लास्‍ट? समझाया कानपुर IIT के एक्‍सपर्ट ने

Image
प्रवीन मोहता, कानपुर: लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में धमाकों की घटनाओं ने भारत में स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ चिंता में डाल दिया है, लेकिन आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल सेफ है। लेकिन भविष्य में इसकी सप्लाई चेन पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा संभव है कि डर फैलाने के मकसद से कुछ लोग कुछ हरकत कर दें। किसी स्मार्टफोन में रिसीवर और विस्फोटक लगाकर रेडियो वेव्स को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर इसमें विस्फोट कराया जा सकता है।कंप्यूटर साइंस ऐंड इंजिनियरिंग के प्रोफेसर अग्रवाल ने स्मार्टफोन की सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन की सुरक्षा को विस्तार से समझना होगा। आपके ऊपर फोन के जरिए अटैक तब हो सकता है, जब आपकी लोकेशन किसी को पता चले। एंड्रॉयड या आईओएस जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को हमारी हर लोकेशन पता होती है। हमारी पूरी जानकारियां भी इनके पास होती है। ओएस हैक करना संभव नहीं कोई अराजकतत्व आपके फोन को तब हथियार बना पाएगा, जब वो गूगल या एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम को हैक कर उसे सभी जगह सर्कुलेट करें दें। ये ग्लोबल कंपनियों ...

देहरादून रेलवे स्टेशन पर 'मोहब्बत कांड' के बाद तनाव, हिंदू- मुस्लिम में भिड़ंत के बाद DM ने लोगों से की अपील

Image
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में रेलवे स्टेशन पर 16 वर्षीय एक मुस्लिम लड़की के एक हिंदू युवक के साथ रात में घूमते पाए जाने के बाद फैल गया और दोनों समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव करने के साथ-साथ दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार रात को पथराव करने और उत्पाद मचाने के आरोप में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जबकि स्टेशन के बाहर हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डीएम सविन बंसल ने सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय युवक और लड़की उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की कथित तौर पर घर से भागकर सेलाकुई इलाके में काम करने वाले व्यक्ति से मिलने आई थी। अधिकारी ने बताया कि देहरादून पहुंचने पर लड़की ने उस व्यक्ति को फोन किया और वह रात में रेलवे स्टेशन पर उससे मिलने पहुंच गया। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने उन्हें देर रात ...

मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का इंतजार खत्म, आ गई गुड न्यूज... 2025 से लग जाएगा काम

Image
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से बरौनी जाने वालों के लिए खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। एनएचएआई ने तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से 110 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन को बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। डीपीआर और एलाइनमेंट को मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। 2025 में शुरू होगा नए फोरलेन काम 2025 में काम शुरू होने की उम्मीद है और 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। इससे मुजफ्फरपुर से पूर्णिया की दूरी घटकर तीन घंटे रह जाएगी। वहीं, पश्चिम बंगाल जाना भी आसान होगा। कुल मिलाकर इससे कई घंटों की दूरी कुछ घंटों में नाप दी जाएगी। सालों से हो रहा था मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का इंतजार मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन के लिए वर्षों से लोग इंतजार कर रहे थे। अब जाकर उनकी यह मुराद पूरी होने जा रही है। एनएचएआई ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए तीन हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इस फोरलेन के बनने से मुजफ्फरपुर से बरौनी का सफर आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी। जानिए कहां तक पहुंचा है काम एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने बताया कि साल 2025...

महाराष्ट्र में क्या लोकसभा चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी महाविकास अघाड़ी? समझिए ये बात

Image
लेखक: प्रतीक महाजन महाराष्ट्र में एक नया राजनीतिक मोर्चा उभर रहा है, जहां जमीनी स्तर पर काम करने वाले संगठन (GOs) विधानसभा चुनावों में दलों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। यह गठबंधन, जिसने 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखाई, बीजेपी को हराने और संवैधानिक मूल्यों को बचाने की इच्छा से प्रेरित है। लोकसभा चुनाव में चर्चा में आया था गठबंधन GOs और दलों के बीच यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था। GOs ने न केवल एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने और वोटिंग एजेंटों को तैयार करने में भी जरूरी भूमिका निभाई। संगठन से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि हमने विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं को फिर से जीवित कर दिया जो यहां पूरी तरह से टूट चुके थे। इन कोशिशों का ही नतीजा है कि एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 में से 31 सीटें जीतीं। विधानसभा चुनाव पर रहेगी नजर हालांकि, आगामी विधानसभा चुनावों में ये गठबंधन बदला हुआ लग रहा है, जो यह अवसरों और संभावित टकराव दोनों को बयां कर रहा है। GOs चुनावी प्रक्रिया में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और पार...

3 दिन से लापता 5 साल की बच्ची का शव उसी की बिल्डिंग की टंकी में मिला, लोगों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

Image
भोपाल : एमपी के भोपाल शहर से दुखद खबर आई है। यहां के शाहजहांनाबाद में एक बिल्डिंग में तीन दिन से लापता बच्ची का शव बरामद हुआ है। मासूम के शव उसी बिल्डिंग की पानी की टंकी में मिला है। बता दें, कि मंगलवार को 5 साल की मासूम घर से दुकान जाने का कहकर निकली थी। फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन, डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी। पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस और रहवासियों में झड़प मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। गुस्साए रहवासियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। वहीं पुलिस पर पथराव की भी सूचना मिली है। दोपहर 12 बजे लापता हुई थी बच्ची शाहजहांनाबाद के बाजपेयी नगर की एक मल्टी में रहने वाली 5 साल की बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता थी। बच्ची का शव उसी बिल्डिंग के ब्लॉक नंबर 1 की पानी की टंकी में मिला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से एक बंद फ्लैट की जांच करने को कहा था, लेकिन पुलिस ने उनक...

इस बार दिल्ली का होने वाला है बुरा हाल, 6 साल में पहली बार सितंबर में ही सांस लेना हुआ मुश्किल

Image
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की सांसों पर जहरीली हवा का सितम शुरू हो गया है। 6 साल में पहली बार सितंबर के महीने में ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सोचिए अभी सर्दी का मौसम नहीं आया है, तब ये हाल है आगे तो हालत और खराब होंगे। दिल्ली का प्रदूषण बुधवार को भी खराब स्तर पर रहा। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 235 दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा था। अब एक्यूआई 200 पार जा चुका है। राजधानी के 36 स्टेशन में से 22 स्टेशन में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा। एक दिन पहले 18 स्टेशन में यह इतना ऊपर था। डरा रहे हैं आंकड़े बुधवार को आनंद विहार में 313 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर स्तर पर है। सोनिया विहार में 279, करती सिंह शूटिंग रेंज में 261, जहांगीरपुरी और अलीपुर में यह 258 रहा। बारिश ना होने की वजह से गर्मी और उमस के साथ-साथ दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ा है। इससे पहले बारिश के बीच दिल्ली की हवा कई दिनों तक साफ रही। हर साल की तरह अक्टूबर से हालात बिगड़ने की आशंका है। 6 सालों में पहली बार सितंबर में बढ़ा प्रदूषण बुधवार को दिल्ली में...

सर और मैडम में चप्पल-सैंडल 'युद्ध', कैंपस से कूटते हुए बरामदे में ले गई, पूरा घमासान हुआ लाइव

Image
ग्वालियर: सर और मैडम एक-दूसरे की पिटाई कर रहे थे और बच्चे बाहर खड़े होकर पूरा तमाशा देख रहे हैं। ग्वालियर के एक शासकीय विद्यालय में कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां एक महिला और पुरुष शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई है। पैरेंट्स ने शूट कर लिया वीडियो बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बढ़ते विवाद को किसी तरह से शांत करवाया गया। इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी शिकायत लेकर शिरोल थाने भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि किसी पैरेंट्स ने दोनों का वीडियो रेकॉर्ड किया है। ऐसे बढ़ा विवाद जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रतूड़ी और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल जादौन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शिशुपाल ने महिला शिक्षक को धक्का देकर गिराना चाहा। महिला शिक्षिका ने इस बात का विरोध किया तो शिशुपाल ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। सैंडल से शुरू हो गई पिटाई शिक्षक महिला को चप्प से पीट रहे थे। इस...

ये है ठक-ठक गिरोह का जालिम गैंग... नोएडा पुलिस से एनकाउंटर में 4 गिरफ्तार, भीषण जाम के बीच ऐसे करता है क्राइम

Image
मनीष सिंह, नोएडा: के नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में ठक-ठक गिरोह के एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी है। घायल बदमाश के तीन साथियों को घेरेबंदी के दौरान नोएडा पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश के पास से तमंचा और कार के अंदर से चोरी हुआ सामान बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इसका लंबा आपराधिक इतिहास है। थाना सेक्टर 58 पुलिस व ठक-ठक गिरोह में जालिम गैंग के नाम से कुख्यात अंतर्राज्यीय शातिर चोर के साथ मुठभेड़ हुई है। शनिवार रविवार की देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस की जयपुरियो चौराहा सेक्टर-62 के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आते हुये दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश एजाज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे घायल गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार उमरदराज और आसिम उर्फ हासिम को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा ...

उकलाना से चुनाव लड़ना चाहती थीं, वक्त सब कुछ कहला देता है, हुड्डा से नाराजगी पर क्या-क्या बोली सैलजा

Image
चंडीगढ़: हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज नेता ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक मीडिया कार्यक्रम में उन्होंने नाराजगी के कारणों पर कहा कि उन्हें उकलाना से टिकट नहीं मिला और इससे अलावा उनके कई साथी दरकिनार कर दिए गए। उन्होंने साफ किया कि अभी भी कांग्रेस के पास मौका है, जिसमें वह जाटों की पार्टी होने का टैग हटा सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह प्रचार में उतरेंगी और पार्टी में रहकर ही संघर्ष करेंगी। 'पार्टी के लिए ढक्कन भी लगाना पड़ता है' कुमारी सैलजा ने कहा कि नाराजगी की बात नहीं है। कुछ बातें अंदरुनी होती है, जिसका चुनाव से मतलब नहीं है। लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का योगदान भी पार्टी को जीत दिलाएगी। सैलजा प्रचार के लिए क्यों नहीं निकलीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद कैंडिडेट अपने काम में बिजी होती है। कभी हेलीकॉप्टर में प्रॉब्लम आई हैं। कई पार्टी के अंदर की बात होती है। हम प्रचार में निकलेंगे। 70-75 सीटों पर हुड्डा समर्थकों की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि अंत में सभी कांग्रेस पार्टी के ही कैंडिडेट ...

बांग्लादेश का यू-टर्न, दुर्गा पूजा से पहले भारत को भेजेगा 3 हजार टन हिलसा मछली

Image
कोलकाता : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हिलसा कूटनीति को फिर से पटरी पर ला दिया। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने इस साल की दुर्गा पूजा से पहले भारत को 3,000 टन हिलसा निर्यात करने की मंजूरी दे दी। यह घोषणा कोलकाता के मछली आयातकों के लिए एक बड़ा हैरानी भरा है। बांग्लादेश के मछली और पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर के बंगाल के सबसे बड़े त्योहार से पहले हिलसा व्यापार की अनुमति की परंपरा को खारिज कर दिया था। इसके बाद मछली आयातक संघ (एफआईए) ने आयात की उम्मीद छोड़ दी थी।एफआईए सचिव सैयद अनवर मकसूद ने कहा, 'बांग्लादेश ने भारत को 3,000 टन हिलसा निर्यात करने की मंजूरी दे दी है। यह आदेश 25 सितंबर को जारी होने की संभावना है और पहली खेप अगले दिन बेनापोल-पेट्रापोल भूमि सीमा पार करके कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है।' 3000 की मंजूरी, पर... बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय को निर्यात के लिए पहले ही लगभग 50 आवेदन मिल चुके हैं और अब व्यापार को मंजूरी मिलने के बाद और भी आवेदन मिलने की उम्मीद है। हालांकि, भारत पहुंचने वाली वास्तविक मात्रा लगभग 1500 टन हो सकत...

दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का तांडव... किसी के 6 करोड़ गए तो डॉक्टर साहब के 80 लाख, कहानी पढ़ चकरा जाएगा माथा

Image
नई : राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जहां जीवन की रफ्तार तेज है, वहीं साइबर अपराधियों ने धीरे-धीरे अपना जाल बिछा रखा है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के सुनहरे सपने दिखाकर, ये ठग लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। हाल ही में सामने आए दो मामलों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि साइबर अपराध कितने खतरनाक हो सकते हैं। हौज खास के एक रहने वाले एक शख्स को जब एक अनजान नंबर से मैसेज आया, तो उसे लगा कि किस्मत ने उस पर मेहरबानी की है। कैसे कुछ ही दिनों में चले गए 6 करोड़ मैसेज में शेयर मार्केट में दौलत बनाने का आसान तरीका बताया गया। एक झटके में वह एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जाल में फंस गया और कुछ ही दिनों में उसके 6 करोड़ रुपये डूब गए। द्वारका में रहने वाले एक डॉक्टर की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उसे एक अमेरिकी फर्म का ऑफर मिला। द्वारका के रहने वाले डॉक्टर भी नहीं समझ पाए डॉक्टर ने फर्म की वेबसाइट पर अपना नाम ढूंढकर उसे सही मान लिया और बिना किसी शक के लाखों रुपये निवेश कर दिए। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे एहसास हुआ कि वह एक बड़े घोटाले का शिकार हो गया है। ये दोनों मामले एक ही ...

रेपिस्ट के लिए फांसी की मांग की फिर खुद ही कर दिया रेप, जिस राइडर्स ग्रुप का हिस्सा उसमें रिटायर्ड कर्नल से अधिकारी तक जुड़े

Image
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में टीचर के द्वारा साढे 3 साल की बच्ची से रेप के मामले ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। घटना के बाहर आते ही हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया और मासूम के लिए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी मांग की। एसडीएम ने इस प्राइवेट स्कूल में ताला लगाने के आदेश दे दिए हैं। वहीं हैवानियत करने वाले आरोपी टीचर के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं।हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी टीचर कासिम रेहान इसी साल महिला बाइकर के साथ हुए बलात्कार के खिलाफ कैंडल मार्च का हिस्सा बना था। आरोपी कासिम एक बाइकर ग्रुप का हिस्सा था, जिससे भोपाल के कई प्रतिष्ठित लोग भी जुड़े हुए हैं। इन लोगों में पुलिस से लेकर रिटायर्ड कर्नल और राजनीति से जुड़े कई नाम शामिल हैं। घटना के 72 घंटे बाद बाइकर ग्रुप के लोगों की नींद खुली और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना से पहले देखी अश्लील फिल्म आरोपी शिक्षक कासिम रेहान ने पुलिस को बताया है कि उसने यह घिनौना कृत्य पोर्न फिल्म देखने के बाद किया। उसके मोबाइल से 100...

चुप्पी साधी, नहीं कर रहीं प्रचार... हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को भारी न पड़ जाए सैलजा की नाराजगी

Image
चंडीगढ़: से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर से सामने आ गई है। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सिरसा लोकसभा सीट से सांसद काफी एक्टिव दिखाई दे रही थी। लेकिन अब उन्होंने इस चुनाव से दूरी सी बना ली है। सैलजा न तो कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के समय दिखाई दीं और न ही वो अब चुनाव प्रचार कर रही हैं। सैलजा की इस नााजगी का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल टिकट बंटवारे से लेकर अबतक जो घटनाक्रम हुए उन सब में हुड्डा को तवज्जो मिली है। सैलजा न तो अपने समर्थकों को टिकट दिलवा पाई और अब हुड्‌डा गुट के समर्थकों की ओर की गईं टिप्पणियों से वह आहत हैं।कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं। वो अनुसूचित जाति से आती हैं। हरियाणा की 21 ऐसी विधानसभा सीटे हैं जहां कुमारी सैलजा का प्रभाव है। लेकिन कांग्रेस समर्थकों की टिप्पणियों के बाद से उन्होंने चुनावी कैंपेन से दूरी बना ली है। उन्होंने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी या बयान भी नहीं दी है। सैलजा की इस खामोशी ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। क्यों नाराज है सैलजा नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्र...

हिजबुल्लाह ने दी पेजर अटैक का बदला लेने की धमकी, क्या शिया देश ईरान के चक्रव्यूह में फंस गया इजरायल, एक्सपर्ट से समझें

Image
बेरूत: मंगलवार को हुए पेजर हमले ने ईरान समर्थित लेबनानी चरमपमंथी समूह हिजबुल्लाह को झकझोर कर रख दिया है। हिजबुल्लाह जिस पेजर को सबसे सुरक्षित समझकर संचार के लिए इस्तेमाल कर रहा था, उसी डिवाइस को एक खतरनाक हथियार में बदलकर रख दिया गया। इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है, जबकि लगभग 3000 लोग घायल हुए हैं। अधिकांश पेजर लोगों के हाथ या फिर जेब में रहने के दौरान फटे। सऊदी मीडिया आउटलेट अलहदाथ टीवी ने बताया है कि विस्फोट में हिजबुल्लाह के 500 से ज्यादा सदस्यों की आंख चली गई है। अब तक भले ही इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्टों से साफ हो गया है कि यह निश्चित रूप से मोसाद का काम है। हिजबुल्लाह ने दी बदला लेने की धमकी हिजबुल्लाह ने इस हमले लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि सही समय पर इसका बदला लिया जाएगा। हिजबुल्लाह के सदस्य इजरायली ट्रैकिंग सिस्टम से बचने के लिए सेलफोन के बजाय पुरानी तकनीक पर आधारित पेजर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन यह भी उन्हें सुरक्षित नहीं रख सका। पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह के लड़ाके दहशत में हैं। हिजबुल्लाह के सदस्यों ने अ...

तुर्कमेनिस्‍तान और तालिबान तैयार, फिर भी गैस पाइपलाइन पर आगे बढ़ने से क्यों बच रहा भारत, जानें पाकिस्‍तान कनेक्‍शन

Image
इस्लामाबाद : तुर्कमेनिस्तान से अफगानिस्तान और पाकिस्तान होते हुए भारत तक आने वाली से नई दिल्ली हाथ खींचता दिख रहा है। पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दिल्ली इस पाइपलाइन के भारत तक विस्तार को लेकर उत्साहित नहीं है। सूत्रों ने ईटी को बताया कि द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति के तहत भारत गैस आपूर्ति के लिए पाकिस्तान पर निर्भर नहीं रहना चाहता क्योंकि इससे पाक सरकार दिल्ली पर दबाव बना सकती है। इसे देखते हुए भारत सरकार की फिलहाल टीएपीआई के जरिए गैस आपूर्ति पर सक्रिय रूप से जोर देने की कोई योजना नहीं है।अफगान सरकार और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह ही इस परियोजना के तहत काम शुरू किया है। तुर्कमेनिस्तान के इस्लामिक चश्मा में एक सेरेमनी में कार्यवाहक अफगान प्रधानमंत्री हसन अखुंद सहित दोनों पक्षों के अधिकारियों ने इस परियोजना की सराहना की। अखुंद ने इस दौरान कहा कि ये पहल अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों की आबादी को भी इससे सीधा फायदा मिलेगा। तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दिमुहामेदो...

फिर खटपट, JDU की जाति जनगणना की मांग, अब क्या करेगी बीजेपी?

Image
पटना: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जातिगत सर्वेक्षण कराया और उसके आधार पर सकारात्मक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र को भी इस पर विचार करना चाहिए। झा ने अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उप-वर्गीकरण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इससे हाशिए पर रहने वाले वर्गों के जीवन में सुधार हो सकता है।संजय झा ने ईटी को दिए इंटरव्यू में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने राजद के साथ पिछले गठबंधन को एक गलती बताया और भविष्य में उनके साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इनकार किया। उन्होंने अपनी भूमिका, बीजेपी के साथ गठबंधन, बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं, राज्य में निवेश के अवसरों और जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर बात की। केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए: संजय झा संजय झा ने कहा, 'केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पहला राज्य है, जिसने जातिगत सर्वेक्षण कराया ...

बिहार के जमीन मालिकों के लिए गुड न्यूज, दलाल ताकते रह जाएंगे... घर बैठे 10 रुपये में हो जाएगा यह काम

Image
रोहतास: बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है। सर्वेक्षण के बीच रोहतास के जिलाधिकारी ने जमीन सर्वे से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। डीएम उदिता सिंह ने बताया कि अब लोग खुद भी अपने खतियान की कॉपी ऑनलाइन पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें भूमि सुधार और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर सरकारी और पब्लिक दो विकल्प दिखेंगे, जिनमें से पब्लिक विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद खतियान की कॉपी मिल जाएगी, जिसके लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। डीएम ने बताया कि लोग पुराने सर्वे और चकबंदी, दोनों तरह के खतियान की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। समस्या हो तो तुरंत करें कॉल डीएम ने बताया कि सर्वे के काम में किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर अंचल में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सर्वे फॉर्म जमा करने के लिए पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें, कार्रवाई की जाएगी। रैयतों की समस्या दूर करेंगे अधिकारी डीएम ने बताया कि जिन प्रखंडों में जमीन सर्वे का काम शुरू...

गुटखे वाले दांत, लाल रंग के बाल... इस आदमी को पहचान लिया तो पुलिस इनाम से झोली भर देगी

Image
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का प्रयास करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। परीक्षा देकर लौटते समय तीन बदमाशों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करके आरोपी भाग निकले हैं। पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और इसके लिए एक भी जारी किया गया है। ने आरोपी का स्केच जारी करते हुए पहचान की अपील की है। डिटेल में बताया गया है कि आरोपी का चेहरा लंबा और सांवले रंग का है। उसके गले में माला है, जिसमें बोल बम का लॉकेट है। उसकी बाईं आंख के पास कटे का निशान भी है। लाल मेहँदी कलर के बाल हैं जो एक तरफ बारीक कटे हुए हैं। गुटखा खाने की वजह से उसके दांत काले रंग के हो गए हैं। आरोपी की उम्र 23-24 साल और लंबाई करीब 170 सेंटीमीटर की बताई गई है। पुलिस ने पोस्टर में स्पष्ट लिखा है कि इसके बारे में सही सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। और सूचनाकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। सूचना देने के लिए पकड़ी के प्रभारी निरीक्षक, सिकंदरपुर के क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और बलिया क...

रूस ने ईरान को दिया परमाणु सीक्रेट? टेंशन में आए अमेरिका-ब्रिटेन, न्यूक्लियर हथियार बनाने के करीब पहुंचा मुस्लिम देश

Image
वॉशिंगटन: यूक्रेन युद्ध के कारण अब अमेरिका और ब्रिटेन के सामने एक नई तरह की मुसीबत आ गई है। ब्रिटेन और अमेरिका ने आशंका जताई है कि ईरान की ओर से रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें दी गई हैं और इसके बदले में रूस ने न्यूक्लियर सीक्रेट साझा किया है। वॉशिंगटन डीसी में अपने शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने स्वीकार किया कि दोनों देश ऐसे समय में सैन्य सहयोग बढ़ा रहे हैं, जब ईरान लंबे समय से परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम एनरिचमेंट की प्रक्रिया में है। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश सूत्रों ने संकेत दिया कि परमाणु टेक्नोलॉजी के लिए ईरान के रूस से संबंधों पर चिंता व्यक्त की गई।पिछले सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने इसी तरह की चेतावनी दी थी। हालांकि इसपर तब बहुत कम ध्यान दिया गया था। ब्लिंकन ने कहा था, 'रूस वह टेक्नोलॉजी शेयर कर रहा है जो ईरान चाहता है। यह दो-तरफा रास्ता है, जिसमें परमाणु के साथ-साथ स्पेस से जुड़ी टेक्नोलॉजी दी जा रही है।' ब्लिंकन ने दोनों देशों पर अस्थिर करने वाली गति...

50 साल उर्दू शायरी में छाए रहे खुमार, बाराबंकी से अमेरिका तक थे उनके मुरीद

Image
चंद्रकांत मौर्य, बाराबंकी: मशहूर शायर मो.हैदर खां उर्फ ने अपनी शायरी के दम पर बाराबंकी का नाम पूरी दुनिया में खूब रोशन किया। खुमार ने मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री और विदेश में अपने तरन्नुम से बड़े से बड़े मुशायरों में खूब वाहवाही पाई। उनके लिखे फिल्मी गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। खुमार का जन्म 15 सितंबर 1919 को बाराबंकी में हुआ था।बात 1937 की है। खुमार उस समय जीआईसी में 11वीं के छात्र थे। कॉलेज के शिक्षक और उस्ताद शायर इकबाल अजीम और नूर नारवी ने ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया था, जिसमें उस दौर के नामचीन शायर आरजू लखनवी, सफी लखनवीं और जाफर अली नकवी असर को बुलाया गया था। इस दौरान खुमार ने शायरी पढ़ने का इजहार किया। इजाजत मिली तो उन्होंने वालिद बहार बाराबंकवी और चाचा करार बाराबंकवी से सीखी शायरी पढ़ी, एक शोला-सा गिरा शीशे से मेरे पैमाने में, लो किरन फूटी सबेरा हुआ मयखाने में। खुमार की चंद लाइनों ने मुशायरे में आए लोगों को दीवाना बना दिया। उस मुशायरे से मिली तालियों ने खुमार का हौसला इस कद्र बढ़ाया कि वे पढ़ाई छोड़ शेरों-शायरी में लग गए। उस दौर के महबूब शायर जिगर मुरादाबादी के ...

सवर्ण के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस गांव में 50 दलित परिवारों का बहिष्कार

Image
बेंगलुरु : उत्तर कर्नाटक के यादगीर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव ने 50 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। मामला एक ऊंची जाति के लड़के के खिलाफ केस दर्ज कराने का है। नाबालिग दलित लड़की के माता-पिता ने 23 वर्षीय उच्च जाति के लड़के के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। उनके ऊपर दबाव डाला गया लेकिन उन्होंने केस वापस लेने से इनकार कर दिया। इसी के चलते न सिर्फ उनका बल्कि इलाके के सभी दलितों का सोशल बायकॉट कर दिया गया।बहिष्कार के आह्वान के बाद, बप्पारागा गांव की दो कॉलोनियों में रहने वाले लगभग 250 दलितों को किराने और स्टेशनरी की दुकानों, मंदिरों, सैलून और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोक दिया गया है। दलित बच्चे पेन और नोटबुक जैसी बुनियादी स्कूली आपूर्ति नहीं खरीद सकते हैं। वीडियो रेकॉर्डिंग वायरल कथित तौर पर उच्च जाति के गांव के बुजुर्गों ने 13 अगस्त को बहिष्कार की घोषणा की थी। इसी दिन चंद्रशेखर हनमंतराय बिरादर को पोक्सो मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अभी जेल में है। बहिष्कार के आह्वान की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग अब वायरल हो गई है। यादगीर बे...

उत्तर कोरिया ने पहली बार दुनिया को दिखाया यूरेनियम का भंडार, तानाशाह किम ने ज्यादा परमाणु हथियार बनाने पर दिया जोर

Image
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने बड़े पैमाने पर यूरेनियम का भंडार जमा किया हुआ है। उत्तर कोरिया की सत्ता में सर्वसर्वा ने यूरेनियम संवर्धन केंद्र का दौरा किया है और इसकी तस्वीरें भी सार्वजनिक की गई हैं। इस दौरान किम ने वेपन-ग्रेड सामग्री का उत्पादन करने के लिए नए सेंट्रीफ्यूज तैयार करने का आह्वान किया, जिससे ज्यादा परमाणु हथियार बनाए जा सकें। स्टेट मीडिया केसीएनए ने शुक्रवार को बताया कि किम जोंग उन खुद यूरेनियम फैसिलिटी पर व्यवस्था देखने पहुंचे थे। किम के दौरे की तस्वीरों के साथ पहली बार उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम की झलक भी दुनिया को दिखी है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित है। किम की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह यूरेनियम को समृद्ध करने वाली मशीनों मेटल सेंट्रीफ्यूज की लंबी कतारों के बीच दिख रहे है। रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया कि किम का दौरा कब हुआ है। उत्तर कोरिया की इस यूरेनियम फैसिलिटी की जगह का खुलासा भी रिपोर्ट में नहीं किया गया है। इस दौरान किम ने सामरिक परमाणु हथियारों के लिए अधिक सामग्री का उत्पादन करने का आग्रह किया। उन्होंने ...

उमरा करने सऊदी अरब जा रहे हैं तो सावधान, हज मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

Image
रियाद : दुनियाभर से बड़ी संख्या में मुसलमान उमरा करने के लिए सऊदी अरब की यात्रा करते हैं। मक्का में सऊदी अरब और दूसरे देशों के मुसलमानों की आमद लगातार देखी जाती है। इस दौरान लोग फोटोग्राफी भी करते हैं, ये चलन हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है। ऐसे में ग्रैंड मस्जिद के मैनेजमेंट ने फोटोग्राफी से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। उमरा करने जा रहे लोगों को लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। सऊदी अरब के और उमरा मंत्रालय ने इबादत के लिए आने वाले लोगों को देर तक तस्वीरें ना लेने और दूसरों के लिए व्यवधान पैदा करने से बचने के लिए कहा है।आज न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हज मंत्रालय ने कहा है कि कई तीर्थयात्री अपने सफर की यादों को संजोने के लिए अपने मोबाइल या कैमरे में तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं। खुद की तस्वीरें लेने के अलावा काबा और मस्जिद में अनुभव भी लोग कैमरे में कैद करना चाहते हैं। इससे काफी समय लगता है और दूसरे लोगों के लिए ये परेशानी का सबब भी बन जाता है। गाइडलाइन में मंत्रालय ने उपासकों को सलाह दी कि वे प्रार्थना में शामिल लोगों या अन्य तीर्थयात्रियों की सहमति के बिना उनकी तस्वीरें लेने से...

सांसद बनते ही रंग में आए कुशवाहा, बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दिखाए तेवर

Image
पटना: एक कहावत है पानी में मछली और नौ-नौ गुरिया हिस्सा। राज्य में एनडीए की राजनीति कुछ इसी तर्ज पर चल रही है। अभी विधान सभा चुनाव में काफी देरी है पर सीटों की हिस्सेदारी को लेकर उपेंद्र कुशवाह मुखर होकर आवाज उठा दी है। हिस्सेदारी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से तो हर दल में चर्चा चल रही है और हर दल अपने अपने अनुकूल विधान सभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला भी तय कर रही है। हिस्सेदारी के इस लड़ाई में भले खुलकर राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष ने अपना फॉर्मूला जगजाहिर कर दिया है। कहा- सीटों के बंटवारे का लोकसभा आधार नहीं राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी की एक बानगी पेश जरूर की है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राय सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अलग-अलग होता है। कारण बताते हुए कहा कि लोकसभा के फॉर्मूला से नुकसान हुआ है इसलिए आगे इसमें सुधार होना चाहिए। पुराने अनुभव के आधार पर आदमी आगे करेक्ट करता है। इसलिए करेक्शन होगा...

15 सितंबर से चलेगी पुणे-नागपुर वंदे भारत ट्रेन, जानें रूट, टाइमिंग, किराया सब कुछ

Image
पुणे : महाराष्ट्र की दो बड़ी मांगे पूरी होने जा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से सिकंदराबाद और पुणे से हुबली के बीच चलने जा रही है। दोनों ट्रेनों के चलने के बाद रोज हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वंदे भारत ट्रेनों को नागपुर और पुणे के इन रूट पर चलाने की मांग काफी दिनों से चल रही थी। हुबली- पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से हुबली-पुणे और पुणे-हुबली रूट पर शुरू होगी। वंदे भारत से पुणे सांगली तक का सफर महज 3 घंटे 55 मिनट का होगा। पीएम मोदी इस ट्रेन की शुरुआत करने जा रहे हैं।वंदे भारत एक्सप्रेस, जो कम समय में ही यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गई, विभिन्न शहरों से शुरू हो रही थी, लेकिन पुणे लगातार छूटता गया। इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पुणे से शुरू करने की मांग की जा रही थी। अभी चल रही हैं 6 वंदे भारत अभी महाराष्ट्र में सीएसएमटी से शिरडी, सीएसएमटी से सोलापुर, सीएसएमटी से गोवा, नागपुर से बिलासपुर, नागपुर से इंदौर के बीच 6 वंदे भारत चल रही हैं। इनमें दो और वंदे भारत जुड़ जाएंगीं और इनकी संख्या 8 हो जाएगी। महाराष्ट्र से जुड़ेगा...

BJP में शामिल हुए रंजीत उप्पल, हरियाणा चुनाव से पहले AAP' को झटका

Image
चंडीगढ़ : की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी के पंचकूला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे। रंजीत उप्पल के बीजेपी में शामिल होने से हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसे आम आदमी पार्टी के लिए तगड़ा झटका कहा जा सकता है। उप्पल ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।रंजीत उप्पल ने अपने पत्र में कहा है कि वे अपने पद पर नहीं रहना चाहते हैं, इसलिए उन्हें पद से मुक्त किया जाए। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं। आधिकारिक ऐलान नहीं अभी तक इस संबंध में दोनों में से किसी भी पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बताया गया है कि सोमवार को इसे लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। आप के बीच नहीं बनी बात आम आदमी पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'दीपक बावरिया और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के बीच वार्ता जारी ह...

'सांवलिया सेठजी' पर करोड़ों की बारिश, भंडार कक्ष से 95 kg चांदी, ₹ 19 करोड़ से अधिक मिले

Image
जयपुर/चित्तौड़गढ़: राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार कक्ष से एक बार फिर करोड़ों रुपये का खजाना निकला है। हर महीने होने वाली भंडार कक्ष के चढ़ावे की गिनती में इस बार 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आई है। इस चढ़ावा राशि का आंकड़ा पांच चरणों की गिनती के बाद आया। इसके अलावा मंदिर को तीन करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन राशि भी मिली है। साथ में मंदिर के भेंट कक्ष में सोने और चांदी भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। पांच चरणों में जाकर हुई भंडार की हुई गिनती चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने की अमावस्या से पहले की चैदस तिथि को भंडार कक्ष की गिनती शुरू की जाती है। इसमें हर महीने करोड़ों रुपये की चढ़ावा राशि और सोना-चांदी प्राप्त होता है। इस महीने सोमवती अमावस्या से एक दिन पहले भंडार कक्ष में दान की गिनती शुरू हुई, जो पांच चरणों तक चली। इस दौरान 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा 3 करोड़ 52 लाख 55000 की राशि ऑनलाइन मिली। दोनों राशि को मिलाकर कुल 19 करोड़ 45 लाख 43,400 की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। भंडार कक्ष की गिनती में 95 किलो चांदी...

अमेरिका के Texas पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर हुआ खूब स्वागत, जानिए कांग्रेस सांसद के US दौरे का पूरा शेड्यूल

Image
नई दिल्ली/टेक्सासः सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज से शुरू होने वाली अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए रविवार को टेक्सास के डलास पहुंचे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर कांग्रेस सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सार्थक चर्चा में शामिल होने की उम्मीद जताई है। अमेरिका पहुंचने पर उनका गुलदस्ते से स्वागत किया गया और आरती भी की गई। अपनी फेसबुक पोस्ट में, गांधी ने कहा कि मैं डलास, टेक्सास, यू. एस. ए. में भारतीय प्रवासियों और भारतीय प्रवासी कांग्रेस(Indian Overseas Congress) के सदस्यों से मिले गर्मजोशी भरे स्वागत से वास्तव में खुश हूं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली यात्रा राहुल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे कहा कि मैं सार्थक चर्चा और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं जो इस यात्रा के दौरान हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी टेक्सास विश्वविद्यालय सहित वाशिंगटन, डीसी और डलास में बै...

गुरुग्राम में बदमाशों ने गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए की लूट, बीटेक छात्र कीस्पोर्ट्स बाइक तक बेच डाली

Image
गुरुग्राम: बीटेक सेकंड ईयर के छात्र का अपहरण कर लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने और नशे के लिए वारदात की थी। बदमाशों को लगा था कि स्टूडेंट उनकी धमकी से डर जाएगा और पुलिस के पास नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ आईपैड, प्ले स्टेशन और अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपियों से लूटी गई रकम व अन्य गैजेट्स बरामद किए जाएंगे। बता दें कि सेक्टर-56 की पुलिस टीम ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों मीरापुर पलवल निवासी तिलक तेवतिया, शिव कॉलोनी पलवल के भानु और धोलागढ़ पलवल के गौरव को अरेस्ट किया। तिलक तेवतिया अपने साथियों भानू और गौरव के साथ गुरुग्राम में किराए पर रहता था। तीनों नशा करने के आदी हैं। अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए आरोपियों ने अपहरण कर लूट की वारदात की। उन्हें पता था कि पीड़ित पैसे वाला है। ऐसे में उन्होंने इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था। ये था मामला 28 अगस्त को सेक्टर-55 में रहने वाले गु...

जयपुर को आज मिली सबसे बड़ी खुशखबरी! बीसलपुर बांध का आज तक का रिकॉर्ड टूटा, पढ़ें ताजा अपडेट

Image
टोंक : राजधानी जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर डैम आखिर 2 सालों के इंतजार के बाद 7 वीं बार छलक उठा। अब से पहले कुल 6 बार बीसलपुर बांध पूरा भरा है लेकिन हर बार अगस्त के महीने में ऐसा हुआ। बीसलपुर बांध के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन के बाद सितंबर में बांध पूरा भरा है और उसके गेट खोलने पड़े हैं। शुक्रवार सुबह डैम ने अपनी पूर्ण भराव क्षमता आरएल 315.50 मीटर का आंकड़ा छू लिया। इस दौरान डैम की अपस्ट्रीम (जल विस्तार) में अथाह जल राशि का समुद्र हिलोरे मार रहा था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना के डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इस दौरान बांध के 2 गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सैंकड़ांे लोग रोमांचित हो उठे। डैम के गेटों से पानी के तेज रफ्तार से निकलने का बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने को मिला। दो सालों के बाद फिर मुस्काराया बीसलपुर डैम बहुउद्देश्यी बीसलपुर डैम इस बार दो सालों के इंतजार के बाद छलका है। इस बार मानसून सक्रिय होने के साथ ही राजधानी जयपुर, अजमेर, ब्यावर, टों...

चीन के पड़ोसी दुश्‍मन को हथियार से लेकर सैन्‍य ट्रेनिंग देगा रूस, पुतिन का बड़ा ऐलान, भारत नहीं है नाम

Image
मास्‍को: यूक्रेन में जंग के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन सोमवार को मंगोलिया के दौरे पर पहुंचे थे। मंगोलिया ने भी अंतरराष्‍ट्रीय आपराधिक अदालत के वारंट को दरकिनार करते हुए पुतिन का जोरदार स्‍वागत किया। मंगोल‍िया में जोरदार स्‍वागत के बीच पुतिन ने एक ऐसा ऐलान कर दिया जिससे चीन को बड़ा झटका लगा है। पुतिन ने कहा है कि उनका देश मंगोलिया को घातक हथियार से लेकर सैन्‍य ट्रेनिंग तक देगा। वर्तमान समय में रूस मंगोलिया के 340 सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा है। पुतिन का यह ऐलान चीन को नागवार गुजर सकता है जो इस समय रूस का सबसे करीबी दोस्‍त होने का दावा करता है। रूस और चीन के बीच यूक्रेन युद्ध के बाद 'नो लिमिट' वाली दोस्‍ती चल रही है। वहीं चंगेज खान के देश मंगोलिया की बात करें तो भारत की तरह से उसके साथ भी चीन का सीमा विवाद है। चीन और मंगोलिया में सैन्‍य झड़प हो चुकी है। रूस के उप रक्षामंत्री अलेक्‍जेंडर फोमिन ने कहा कि मंगोलिया को हथियारों और सैन्‍य उपकरणों की सप्‍लाई, रिपेयर, मरम्‍मत, आधुनिकीकरण के क्षेत्र में सहयोग किया जाएगा। हम सैन्‍य- तकनीकी और सैन्‍य क्षेत्र में सहयोग कर रहे ...

एक को देश से लगाव ने वापस बुलाया, दूसरे ने बच्चों के दी वैज्ञानिक सोच... दिल्ली के इन 2 टीचर्स को सलाम

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के दो स्कूल प्रिंसिपल्स पल्लवी शर्मा और चारू शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शिक्षक दिवस पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इन शिक्षकों ने छात्रों के समग्र विकास और नवाचारी शिक्षण विधियों में उत्कृष्टता प्राप्त की है। आज शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की 50 टीचर्स को नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। उन 50 टीचर्स में दो दिल्ली की भी दो महिला प्रिंसिपल शामिल हैं। जिन्हें आज नेशनल टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आइए जानते हैं कौन हैं वो दो प्रिंसिपल चारू और पल्लवी जिन्हें आज विज्ञान भवन में अवॉर्ड मिलेगा। 15 साल से प्रिंसिपल हैं चारू शर्मा चारू शर्मा छह विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वो वैज्ञानिक, शोध और खेल के क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने प्रिंसिपल रहते हुए कई अहम बदलाव भी किए। चारू ने अपने बारे में बताया कि साल 2019 से वो डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं और इ...

मध्य प्रदेश: गांव के हर घर में एक-एक शिक्षक, टीचर्स डे पर जानें 'शिक्षकों के गांव' की कहानी

Image
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का सिंहपुर गांव, शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है। यहां पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक बनने की परंपरा रही है, जिसके कारण इसे शिक्षकों का गांव भी कहा जाता है। गांव की लगभग 5500 की आबादी में 400-500 शिक्षक हैं। यह पूरी आबादी का लगभग 10 फीसदी है। गांव में यह परंपरा सालों से चल रही है। शिक्षकों की वजह से गांव में बदलाव वहीं, सिंहपुर में शिक्षा को समाज की उन्नति का सबसे बड़ा माध्यम माना जाता है। यहां के निवासी शिक्षा के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और इसी का परिणाम है कि पीढ़ियों से यह सिलसिला अनवरत जारी है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर आप यहां एक पत्थर भी उछालें, तो वह किसी शिक्षक पर ही गिरेगा। एक ही परिवार में 10 शिक्षक मीडिया से बात करते हुए गांव के निवासी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे ही परिवार में ही 10 शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने ऐसे संस्कार दिए कि शिक्षा को ही सबसे बड़ा धर्म माना। वहीं, एक अन्य निवासी आशीर्वाद शर्मा, जिनके माता-पिता भी उसी स्कूल में शिक्षक थे, जहां उन्होंने पढ़ाई की है। गांव के लोग बताते हैं कि यहा...

देश में पहली बार हुआ ऐसा! कंपनी ने अपना हेडक्वार्टर बेचा और फिर लीज पर ले लिया, शेयर बने रॉकेट

Image
नई दिल्ली: ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी का पुणे हेडक्वार्टर बिक गया है। कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर वन अर्थ के लिए प्रॉपर्टी सेल और लीजबैक ट्रांजैक्शन किया है। सुजलॉन ने इसे 440 करोड़ रुपये में ओई बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड (OEBPPL) को बेचा है। यह एक स्पेशल पर्पज वीकल है। इस कंपनी के शेयर 360 वन ऑल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट द्वारा मैनजे फंडस के पास हैं। सुजलॉन अपने नॉन-कोर एसेट्स को बेच रही है और हेडक्वार्टर की बिक्री भी उसी योजना का हिस्सा है। देश में यह पहला मौका है जब किसी कंपनी ने अपना हेडक्वार्टर बेचा है। इससे कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में काफी तेजी आई और यह 2.7 फीसदी उछलकर 76.49 रुपये पर पहुंच गया।बिक्री के बाद कंपनी ने सब-लीजिंग और लाइसेंसिंग अधिकारों के साथ पांच साल तक की अवधि के लिए अपने मुख्यालय को वापस लीज पर ले लिया है। यह डाइवेस्टमेंट डील कंपनी की व्यापक विकास रणनीति का हिस्सा है। सुजलॉन ग्रुप के सीएफओ हिमांशु मोदी ने कहा कि इस बिक्री और लीजबैक व्यवस्था से सुजलॉन के परिचालन पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। कंपनी के पास संपत्ति के हिस्से को सब...

BJP-JDU ने आपस में कर लिया 'बड़ी चीज' का बंटवारा, चिराग-मांझी और कुशवाहा को क्या मिलेगा?

Image
पटना: बिहार में जल्द ही सरकारी बोर्ड और आयोगों का नया रूप देखने को मिलेगा। सरकार इनकी संख्या घटाकर 20 करने जा रही है, जिसमें दो नए आयोग - युवा आयोग और व्यापार आयोग - भी शामिल होंगे। यह बदलाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। भाजपा और जदयू के बीच बोर्ड-आयोग के अध्यक्ष पदों को बराबर बांटा जाएगा। भाजपा को उसके हिस्से के बोर्ड-आयोग की सूची मिल चुकी है। कुछ पद लोजपा (रा), रालोसपा और रालोमो को भी दिए जा सकते हैं। जदयू की सूची भी तैयार है। सभी दलों से सूची मिलते ही नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी। बिहार में JDU-BJP ने बांटे आयोग/बोर्ड इस पुनर्गठन से लगभग डेढ़ सौ नेताओं और कार्यकर्ताओं को राज्य मंत्री और उप मंत्री का दर्जा मिलेगा। साथ ही, उन्हें वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे पहले, जनवरी में महागठबंधन टूटने के बाद अधिकांश बोर्ड और आयोग भंग कर दिए गए थे। राज्य और जिला स्तर पर कार्यक्रम कार्यान्वयन समितियों का गठन किया गया था जिनमें NDA के हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को जगह मिली थी। अब प्रखंड स्तर पर भी समितियों का गठन किया जा रहा है। किसके ...