'सांवलिया सेठजी' पर करोड़ों की बारिश, भंडार कक्ष से 95 kg चांदी, ₹ 19 करोड़ से अधिक मिले

जयपुर/चित्तौड़गढ़: राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार कक्ष से एक बार फिर करोड़ों रुपये का खजाना निकला है। हर महीने होने वाली भंडार कक्ष के चढ़ावे की गिनती में इस बार 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आई है। इस चढ़ावा राशि का आंकड़ा पांच चरणों की गिनती के बाद आया। इसके अलावा मंदिर को तीन करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन राशि भी मिली है। साथ में मंदिर के भेंट कक्ष में सोने और चांदी भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।

पांच चरणों में जाकर हुई भंडार की हुई गिनती

चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने की अमावस्या से पहले की चैदस तिथि को भंडार कक्ष की गिनती शुरू की जाती है। इसमें हर महीने करोड़ों रुपये की चढ़ावा राशि और सोना-चांदी प्राप्त होता है। इस महीने सोमवती अमावस्या से एक दिन पहले भंडार कक्ष में दान की गिनती शुरू हुई, जो पांच चरणों तक चली। इस दौरान 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा 3 करोड़ 52 लाख 55000 की राशि ऑनलाइन मिली। दोनों राशि को मिलाकर कुल 19 करोड़ 45 लाख 43,400 की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई।

भंडार कक्ष की गिनती में 95 किलो चांदी भी निकली

सांवलिया सेठ के कई अनूठे भक्त गुप्त रूप से भी दान करते हैं। इनमें भक्तों की मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु सोने और चांदी भी भेंट कक्ष में अर्पित करते हैं। इस दौरान भेंट कक्ष में दिए गए सोने चांदी की गिनती भी की गई। इसमें 320 ग्राम सोना और 95 किलो चांदी भी प्राप्त हुई। हर महीने भेंट कक्ष से इसी तरह सोना और चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त होती है।

सांवलिया सेठ मंदिर में बनाया जा रहा कॉरिडोर

लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के कई प्रदेशों में भी प्रसिद्ध है। हर महीने सांवलिया सेठ के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। इसके लिए मंदिर समिति प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कॉरिडोर का निर्माण करवाया जा रहा है। भादसोड़ा से मंडफिया तक 7 किलोमीटर लंबा सड़क का चैड़ीकरण भी किया जा रहा है, जिसका काम जोरों पर चल रहा है। इधर, कॉरिडोर बनने के बाद मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का काफी सुविधा मिलेगी।


from https://ift.tt/eyuKnb2

Comments