हिजबुल्लाह ने दी पेजर अटैक का बदला लेने की धमकी, क्या शिया देश ईरान के चक्रव्यूह में फंस गया इजरायल, एक्सपर्ट से समझें
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/113447692/photo-113447692.jpg)
बेरूत: मंगलवार को हुए पेजर हमले ने ईरान समर्थित लेबनानी चरमपमंथी समूह हिजबुल्लाह को झकझोर कर रख दिया है। हिजबुल्लाह जिस पेजर को सबसे सुरक्षित समझकर संचार के लिए इस्तेमाल कर रहा था, उसी डिवाइस को एक खतरनाक हथियार में बदलकर रख दिया गया। इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है, जबकि लगभग 3000 लोग घायल हुए हैं। अधिकांश पेजर लोगों के हाथ या फिर जेब में रहने के दौरान फटे। सऊदी मीडिया आउटलेट अलहदाथ टीवी ने बताया है कि विस्फोट में हिजबुल्लाह के 500 से ज्यादा सदस्यों की आंख चली गई है। अब तक भले ही इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्टों से साफ हो गया है कि यह निश्चित रूप से मोसाद का काम है।
हिजबुल्लाह ने दी बदला लेने की धमकी
हिजबुल्लाह ने इस हमले लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि सही समय पर इसका बदला लिया जाएगा। हिजबुल्लाह के सदस्य इजरायली ट्रैकिंग सिस्टम से बचने के लिए सेलफोन के बजाय पुरानी तकनीक पर आधारित पेजर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन यह भी उन्हें सुरक्षित नहीं रख सका। पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह के लड़ाके दहशत में हैं। हिजबुल्लाह के सदस्यों ने अपने पास से पेजर को दूर कर दिया है। डर का आलम यह है कि लोग फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट कैसे हुए। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई है। अमेरिकी मीडिया आउटलेट ने द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि जिन पेजर में विस्फोट हुआ है, उन्हें हाल ही में ताइवान की एक कंपनी से मंगाया गया था। हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ऐसी ही पुष्टि की है। उसने बताया कि ताइवान स्थित गोल्ड अपोलो से हाल ही में 5000 पेजर मंगवाए गए थे।हिजबुल्लाह के पेजर तक मोसाद की पहुंच
न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट में बताया है कि हिजबुल्लाह तक पहुंचने तक डिलीवरी से पहले ये पेजर इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के पास पहुंचे। यहां इन पेजर के अंदर छोटे विस्फोटक लगाकर इन्हें बम में बदल दिया गया। इसके बाद इनकी डिलीवरी सुनिश्चित की गई। इन पेजर को बाहर से कमांड भेजकर ब्लास्ट करा दिया गया। इजरायली खुफिया एजेंसी पर कई किताबें लिख चुके योसी मेलमैन ने इस हमले को इजरायल की तरफ हिजबुल्लाह को भेजी गई एक चेतावनी के रूप में बताया है।इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध की आहट
हमले से पहले इजरायल की घरेलू सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बताया कि उसने इजरायल के एक पूर्व सुरक्षा अधिकारी को मारने की हिजबुल्लाह की योजना को नाकाम कर दिया है। मेलमैन कहते हैं कि पेजर हमला हिजबुल्लाह के लिए संकेत हैं, 'तुम जो कुछ करोगे, हम उससे अच्छा कर सकते हैं।' इसके साथ ही मेलमैन ने चेतावनी भी दी कि इस हमले के चलते पहले से जारी सीमा संकट युद्ध में बदल सकता है। यह हमला हिजबुल्लाह के दिल पर हमला है। इसी साल जुलाई में इजरायल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुकर को हवाई हमले में मार दिया था। उसी के कुछ घंटे बाद तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई। इन हमलों के बाद हिजबुल्लाह और ईरान ने इजरायल के खिलाफ प्रत्यक्ष सैन्य कार्रवाई के साथ जवाब की धमकी दी है।इजरायल के लिए कितनी टेंशन?
हिजबुल्लाह ने अगस्त के आखिर में इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे थे। अब ताजा हमले के बाद उत्तर में हिजबुल्लाह के साथ तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। हालांकि, अप्रैल के बाद से ईरान ने अब तक हमले से परहेज किया है। लेकिन उसका प्रॉक्सी युद्ध में उतरता है तो वह सीधे भले न उतरे, पर वह मदद करने में पीछे नहीं हटेगा। उधर यमन में मौजूद ईरान के प्रॉक्सी हूती भी इजरायल पर हमले कर रहे हैं। इसी रविवार को हूतियों ने इजरायल के अंदर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर इजरायल और पश्चिमी विशेषज्ञों को चौंका दिया था।from https://ift.tt/PZKwclx
Comments
Post a Comment