जयपुर को आज मिली सबसे बड़ी खुशखबरी! बीसलपुर बांध का आज तक का रिकॉर्ड टूटा, पढ़ें ताजा अपडेट

टोंक : राजधानी जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर डैम आखिर 2 सालों के इंतजार के बाद 7 वीं बार छलक उठा। अब से पहले कुल 6 बार बीसलपुर बांध पूरा भरा है लेकिन हर बार अगस्त के महीने में ऐसा हुआ। बीसलपुर बांध के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन के बाद सितंबर में बांध पूरा भरा है और उसके गेट खोलने पड़े हैं। शुक्रवार सुबह डैम ने अपनी पूर्ण भराव क्षमता आरएल 315.50 मीटर का आंकड़ा छू लिया। इस दौरान डैम की अपस्ट्रीम (जल विस्तार) में अथाह जल राशि का समुद्र हिलोरे मार रहा था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना के डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। इस दौरान बांध के 2 गेट खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सैंकड़ांे लोग रोमांचित हो उठे। डैम के गेटों से पानी के तेज रफ्तार से निकलने का बड़ा ही अद्भुत नजारा देखने को मिला।

दो सालों के बाद फिर मुस्काराया बीसलपुर डैम

बहुउद्देश्यी बीसलपुर डैम इस बार दो सालों के इंतजार के बाद छलका है। इस बार मानसून सक्रिय होने के साथ ही राजधानी जयपुर, अजमेर, ब्यावर, टोंक समेत क्षेत्रों की नजरें डैम में पानी भराव को लेकर बेसब्री से इंतजार करने लगी। इस दौरान शुक्रवार सुबह 8 बजे बीसलपुर डैम का जलस्तर आरएल 315.49 मीटर पहुंच गया। इधर, डैम में पानी की आवक को देखते हुए गुरुवार को ही डैम प्रशासन ने गेट खोलकर पानी निकासी करने की तैयारी कर ली गई। इस दौरान देवली एसडीएम मनोज कुमार मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रामसिंह की मौजूदगी में बैठक भी हुई। इधर, शुक्रवार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, पूर्व कृषि मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभुलाल सैनी, जिला कलेक्टर सौम्या झा, परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर समेत अभियंताओं व अधिकारियों की मौजूदगी में बीसलपुर कंट्रोल रूम में पूजा की गई। इसके बाद स्कॉडा सिस्टम के जरिए 2 गेट एक-एक मीटर खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

गेट खुलने के नजारें को देखने के लिए ब्रेसब्र हुए लोग

इस दौरान बीसलपुर कंट्रोल रूम से लगातार सायरन बजता रहा। सायरन के माध्यम से डाउन स्ट्रीम में बहाव क्षेत्र के लोगों को सचेत किया गया। वहीं गेट से पानी निकालने के क्षण को कैद करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बीसलपुर बांध क्षेत्र में अपने कैमरे लगाएं मौजूद रहें। लोगों में इस नजारें को देखने के लिए गजब का के्रज देखने को मिला। इस दौरान लोगों की भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया। मौके पर देवली डीएसपी राम सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार नायक समेत आसपास के थानों का जाब्ता मौजूद था।

बीसलपुर डैम इससे पहले 6 बार छलका और पानी की हुई निकासी

बहुचर्चित बीसलपुर डैम टोंक समेत जयपुर, अजमेर जिलों की लाइफ लाइन कहा जाता है। डैम का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है। इसमें कुल पानी की भराव की क्षमता की बात करें, तो क्षमता 38.708 टीएमसी है। बीसलपुर डैम अब तक 6 बार भर चुका है। इस दौरान बीसलपुर डैम कम्पलीट होने के बाद पहली बार वर्ष 2004 में पूरा भरा। इसके बाद साल 2006, 2014, 2016 व 2019, 2022 में भर चुका है। इस बीच वर्ष 2023 में डैम नहीं भर पाया। अब डैम 2024 को दो साल बाद भरा है।


from https://ift.tt/2dc61oP

Comments