बिहार के जमीन मालिकों के लिए गुड न्यूज, दलाल ताकते रह जाएंगे... घर बैठे 10 रुपये में हो जाएगा यह काम
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/113348790/nbt-video.jpg)
रोहतास: बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है। सर्वेक्षण के बीच रोहतास के जिलाधिकारी ने जमीन सर्वे से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। डीएम उदिता सिंह ने बताया कि अब लोग खुद भी अपने खतियान की कॉपी ऑनलाइन पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें भूमि सुधार और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर सरकारी और पब्लिक दो विकल्प दिखेंगे, जिनमें से पब्लिक विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद खतियान की कॉपी मिल जाएगी, जिसके लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। डीएम ने बताया कि लोग पुराने सर्वे और चकबंदी, दोनों तरह के खतियान की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
समस्या हो तो तुरंत करें कॉल
डीएम ने बताया कि सर्वे के काम में किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर अंचल में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सर्वे फॉर्म जमा करने के लिए पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें, कार्रवाई की जाएगी।रैयतों की समस्या दूर करेंगे अधिकारी
डीएम ने बताया कि जिन प्रखंडों में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है, वहां काम की निगरानी के लिए और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला स्तर के अधिकारी सर्वे शिविरों और कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। डीएम ने बताया कि “सर्वे शिविर तथा कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। 18 से आगामी 19 तारीख तक पदाधिकारी पहुंचकर कार्यवाही देखेंगे और जहां रैयतों को कोई समस्या आएगी, उसका निदान भी करेंगे।रोस्टर भी हो गया है तैयार
इसके लिए एक रोस्टर भी तैयार किया गया है, जिसमें यह तय किया गया है कि कौन सा अधिकारी किस दिन किस शिविर का निरीक्षण करेगा। 18 और 19 तारीख को अधिकारी खुद जाकर देखेंगे कि काम कैसे हो रहा है। अगर लोगों को कोई परेशानी होगी तो उसका समाधान भी करेंगे। डीएम ने बताया कि रोस्टर के अनुसार विभिन्न सर्वे शिविर तथा कार्यालय का निरीक्षण की जवाबदेही वे स्वयं ले रहे हैं। इसके अलावा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर आदि पदाधिकारी निरीक्षण के समय शिविरों में रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहेंगें।from https://ift.tt/FgpWEc0
Comments
Post a Comment