संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के बयान पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/113757604/nbt-video.jpg)
काबुल: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर तालिबान ने नाराजगी जताई है। तालिबान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के उन बयानों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों की मौजूदगी का दावा किया था। तालिबान ने एक बार दोहराया कि अफगानिस्तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है।तालिबान के उप प्रवक्ता हमीदुल्लाह फतरत ने टोलो न्यूज को बताया कि अंतरिम सरकार सकारात्मक क्षेत्रीय नीतियों का समर्थन करती है और किसी भी विदेशी समूह को अफगानिस्तान में काम करने की मंजूरी नहीं देगी। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह मौजूद हैं और तालिबान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
शरीफ के बयान को किया खारिज
तालिबान उप प्रवक्ता ने शरीफ के बयान को खारिज करते हुए टोलो न्यूज से कहा, 'अफगानिस्तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है। हम विदेशी समूहों को अफगानिस्तान में काम करने की अनुमति नहीं देते हैं और न ही अफगानिस्तान की धरती को दूसरों के लिए खतरा बनने की अनुमति देते हैं।'शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान, शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों की मौजूदगी के साथ महिलाओं के अधिकार का मुद्दा भी उठाया। शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय आशाओं का समर्थन करते कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार महिलाओं को लड़कियों के अधिकारों समेत मानवाधिकारों का सम्मान करेगी और राजनीतिक समावेश को बढ़ावा देगी। ऑस्ट्रेलिया के विदेशी पेनी वोंग ने भी महासभा के सत्र के दौरान बोलते हुए अफगानिस्तान में महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों की आलोचना की और कहा कि ये प्रतिबंध अफगानिस्तान की प्रगति में बाधा डालते हैं। वोंग ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा और नीदरलैंड के साथ मिलकर महिलाओं और लड़कियों के साथ तालिबान के व्यवहार के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अफगानिस्तान को जवाबदेह ठहराने के लिए अभूतपूर्व कार्रवाई करेगा।'from https://ift.tt/uMTlVbL
Comments
Post a Comment