गुरुग्राम में बदमाशों ने गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए की लूट, बीटेक छात्र कीस्पोर्ट्स बाइक तक बेच डाली

गुरुग्राम: बीटेक सेकंड ईयर के छात्र का अपहरण कर लूट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने और नशे के लिए वारदात की थी। बदमाशों को लगा था कि स्टूडेंट उनकी धमकी से डर जाएगा और पुलिस के पास नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ आईपैड, प्ले स्टेशन और अपहरण में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपियों से लूटी गई रकम व अन्य गैजेट्स बरामद किए जाएंगे। बता दें कि सेक्टर-56 की पुलिस टीम ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों मीरापुर पलवल निवासी तिलक तेवतिया, शिव कॉलोनी पलवल के भानु और धोलागढ़ पलवल के गौरव को अरेस्ट किया। तिलक तेवतिया अपने साथियों भानू और गौरव के साथ गुरुग्राम में किराए पर रहता था। तीनों नशा करने के आदी हैं। अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए आरोपियों ने अपहरण कर लूट की वारदात की। उन्हें पता था कि पीड़ित पैसे वाला है। ऐसे में उन्होंने इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था।ये था मामला28 अगस्त को सेक्टर-55 में रहने वाले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के बीटेक सेकंड ईयर के छात्र का उसके पीजी से अपहरण किया गया था। पीड़ित के माता-पिता दोनों पलवल में नामी डॉक्टर हैं। ऐसे में अथर्व आर्थिक रूप से मजबूत है। उसके पलवल के दोस्त पंकज ने अपनी तीन जानकारों से मुलाकात कारवाई थी। मगर अथर्व को उनकी नशे कि लत से उनका स्वभाव सही नहीं लगा। जिसको लेकर अथर्व ने अपने दोस्त पंकज से भी उनसे दूरी बनाने के लिए कहा था। 28 अगस्त को तीनों में से एक आरोपी तिलक तेवतिया ने अथर्व को कॉल किया और पूछा कि वो कहां है। कॉल पर अथर्व ने बताया कि वो यूनिवर्सिटी से लौट कर पीजी जा रहा है। जिसके बाद तीनों आरोपी कार से सवार होकर उसके पीजी पहुंच गए थे। पीजी से किया किडनैपआरोपियों ने उसे पीजी से किडनैप कर उसके कीमती गैजेट्स, उसके बैंक अकाउंट में मौजूद नगदी उसे जान से मारने कि धमकी देकर लूट ली थी। आरोपियों ने उसकी साढ़े आठ लाख कि स्पोर्ट्स बाइक तक बेचकर 5 लाख 80 हजार रुपये आपस में बांट लिए थे। जिसके बाद उसे गोल्फ कोर्स रोड पर देर रात 11 बजे छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित कि शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।


from https://ift.tt/oAZsg07

Comments