Fact Check: सलमान खान और अनंत अंबानी भी महाकुंभ पहुंचे? चौंका देगी वायरल वीडियो की सच्चाई
नई दिल्ली: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद सुरक्षा से जुड़े इंतजामों में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रशासन ने सभी VVIP पास रद्द कर दिए हैं और पूरे महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। घाटों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रास्तों को एकतरफ़ा कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कुछ फर्जी खबरें और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं।एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान और अनंत अंबानी भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। सजग टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की और पाया कि ये दावा झूठा है। वीडियो को लेकर क्या है दावा? एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए केशव शर्मा नाम के एक्स हैंडल से लिखा गया है, 'अनंत अंबानी के साथ सलमान खान भी आए महाकुंभ में डुबकी लगाने।' एक और एक्स हैंडल बलबीर सिंह नरवाल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लि...