ऋषभ पंत की फिफ्टी के बावजूद दूसरी पारी में टीम इंडिया की हालत खराब, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मिलकर पारी को आगे बढ़ाएंगे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक बार फिर से मैच अपना शिकंजा कस लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत के अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाए। इस तरह टीम इंडिया के पास दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल हो गई।पारी में ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। पंत की इस दमदार पारी के कारण टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा। पंत के आउट के बाद निचले क्रम में नीतीश रेड्डी ने दूसरी पारी में भी निराश किया। मेलबर्न में शतकीय पारी खेलने वाले नीतीश रेड्डी सिडनी टेस्ट के दोनों पारियों में फेल रहे। टॉप ऑर्डर बैटिंग ने फिर किया निराशटीम इंडिया के लिए सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बार फिर से टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। पारी की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रिज पर नहीं टिक सके। केएल राहुल 20 गेंद का सामना कर 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 35 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे शुभमन गिल भी कमाल नहीं दिखा सके और रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली दूसरी पारी में भी रन नहीं बना सके। विराट कोहली 12 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलेंड ने गेंदबाजी में झटके चार विकेटऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में स्कॉट बोलेंड ने एक बार फिर से कमाल का खेल दिखाया। बोलेंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में चार विकेट अपने नाम किए। इसमें केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का विकेट शामिल है। बोलेंड के अलावा ब्यू वेबस्टर और कप्तान पैट कमिंस के खाते में भी एक-एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया की दूसरी पारी में हालत खराब हो गई है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि सिडनी की इस पिच से गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे हैं तो फिर चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज करना आसान नहीं होगा। बुमराह खेल के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनको स्कैनिंग के लिए ले जाना पड़ा।पहली पारी में भारत ने बनाए थे 185 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी साधारण रही थी। इस वजह से भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 185 रन के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट कर दिया।


from https://ift.tt/VSn7qcH

Comments