80 लाख की कार, गनमैन और लग्जरी लाइफ... 10वीं पास अजय ने दोस्त के साथ मिलकर गरीबों की कमाई लूटा!

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो बचपन के दोस्तों ने 950 लोगों से 25 करोड़ रुपए की ठगी की है। ये दोस्त हैं अजय राठौर और आदित्य पालीवाल। अजय ने मुंबई में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ली थी। आदित्य के साथ मिलकर उन्होंने लोगों से निवेश के नाम पर पैसे ऐंठे। लोगों को लालच दिया गया कि 2 साल हमें दो, पूरी जिंदगी घर बैठे खाओ। अजय 80 लाख की जगुआर कार में घूमता था और आदित्य गनमैन रखता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ब्लैक मनी के एंगल से भी देख रही है। कांग्रेस ने डेप्युटी सीएम के साथ अजय की फोटो शेयर कर सवाल उठाए हैं।

आएगी तो बीजेपी ही

अजय फरार है और सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि आएगी तो बीजेपी ही। अजय के पिता ने कहा है कि उनका बेटे से कोई संबंध नहीं है और उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है। निवेशकों का कहना है कि अगर पुलिस पहले कार्रवाई करती तो आरोपी पकड़े जाते।

25 करोड़ रुपए का चूना लगाया

मंदसौर के मल्हारगढ़ के अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल ने मिलकर 12 जिलों के 950 लोगों को 25 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। ये दोनों बचपन के दोस्त हैं। अजय सिर्फ 10वीं पास है, लेकिन उसने मुंबई में 3 साल तक ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ली थी। वहीं आदित्य 12वीं पास है। वापस आकर दोनों ने मिलकर लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी शुरू कर दी। निवेशकों को लुभाने के लिए उनका एक ही नारा था कि 2 साल हमें दो, पूरी जिंदगी घर बैठे खाओ। इस झांसे में आकर कई लोग इनके जाल में फंस गए।

80 लाख की कार से घूमता है अजय

अजय राठौर 80 लाख रुपए की जगुआर कार में घूमकर लोगों को प्रभावित करता था। वहीं आदित्य पालीवाल हमेशा अपने साथ गनमैन रखता था। इन दोनों की शानो-शौकत देखकर लोग इन पर भरोसा कर लेते थे और निवेश करते जाते थे। पुलिस अब इस मामले में ब्लैक मनी के एंगल से भी जांच कर रही है।

अजय से कोई संबंध नहीं

अजय के पिता महेशकुमार राठौर ने पुलिस थाने में आवेदन देकर बताया है कि उन्होंने अपने बेटे अजय को उसकी गलत हरकतों के कारण 3 साल पहले ही संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उनका अब अजय से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ठगी का शिकार हुए कई लोग रोज उनके घर आकर झगड़ा करते हैं।

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

मंदसौर के एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी अजय और आदित्य की तलाश में पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। तकनीकी सबूत भी जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लालच और प्रलोभन में आकर निवेश न करें। सावधानी बरतें।


from https://ift.tt/6NpADRF

Comments