नौकरियों की बहार... कैंपस से 32,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेंगी ये दो दिग्गज आईटी कंपनियां
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/117350296/photo-117350296.jpg)
नई दिल्ली: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश को दो दिग्गज आईटी कंपनियों की अगले फाइनेंशियल ईयर में कैंपस से करीब 32,000 भर्तियां करने की योजना है। इन्फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2026 में 20,000 फ्रेशर्स को हायर करने की बात कही है जबकि विप्रो की योजना 10,000 से 12,000 फ्रेशर्स को हायर करने की है। विप्रो ने शुक्रवार को अपना तीसरी तिमाही का रिजल्ट घोषित करने के मौके पर यह बात कही। यह इस बात का संकेत है कि कई सेक्टर्स में डिमांड लौट रही है। विप्रो के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर सौरभ गोविल ने कहा कि कंपनी हर साल 10,000-12,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। उन्होंने कहा कि इस साल 10,000 फ्रेशर्स की कैंपस से भर्ती की जाएगी। तीसरी तिमाही में कंपनी ने कैंपस से करीब 7,000 भर्तियां की थीं। अगली तिमाही में 2,500-3,000 लोगों की भर्ती करने की योजना है। उन्होंने कहा कि हम केवल उतने ही ऑफर दे रहे हैं जिन्हें हम नौकरी दे सकते हैं। हमने अपना सबक सीख लिया है और अब हम फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
रेगुलर हायरिंग
विप्रो अपने लेटरल और कैंपस हायरिंग मॉडल्स की समीक्षा कर रही है ताकि मार्जिन बढ़ाने के लिए कर्मचारियों के यूटिलाइजेशन रेट सुधारने पर फोकस किया जा सके। गोविल ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान स्टॉप-स्टर्ट अप्रोच के बाद कंपनी ने सभी पेंडिंग ऑफर्स को पूरा किया है और रेगुलर हायरिंग को फिर से शुरू किया है। कंपनी फ्रेशर लेवल हायरिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सहारा ले रही है।from https://ift.tt/U2veSyX
Comments
Post a Comment