Posts

Showing posts from June, 2024

योगी के खासमखास, इंवेस्टर्स समिट में निभाई अहम भूमिका, यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज सिंह को जानिए

Image
संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है। मुख्यमंत्री के पसंदीदा अधिकारी मनोज सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है, जो कि 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं। इनका कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त होगा। अभी तक उनके पास पंचायती राज विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण सहित 6 से ज्यादा विभागों और संस्थाओं की जिम्मेदारी थी। वहीं ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश करार में मनोज सिंह की प्रमुख भूमिका रही है। झारखंड की राजधानी रांची शहर में जन्मे मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश शासन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त और राज्य के औद्योगिक विकास आयुक्त भी रह चुके हैं। इसके अलावा पंचायतराज विभाग और हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव के रुप में सेवाएं दे चुके हैं। मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के निवासी हैं। वर्ष 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं। वह गौतमबुद्ध नगर में पहली बार बतौर जिलाधिकारी 2 दिसंबर 1997 से 10 अप्रैल 1998 तक तैनात रहे। इसके बाद दूस...

मां-बाप ने चुपचाप प्रेमी से करा दी बेटी की शादी, फिर दर्ज कराई शिकायत, राज खुला तो सकते में पुलिस

Image
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीब मामला आया है। यहां मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी। बेटी की शादी के बाद उसे विदा भी कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बेटी की खोजबीन शुरू की तो बेटी अपने प्रेमी के साथ मिली। पुलिस ने उसे मां-बाप को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब मां ने एक बार फिर से थाने में शिकायत दर्ज कराई। मां ने आरोप लगाया कि बिना मेडिकल कराया ही बेटी का हमारे हवाले कर दिया गया। इस पूरे मामले की जब पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो मां-बाप की साजिश का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि बेटी ने सुसाइड करने की धमकी दी थी जिसके बाद मां-बाप ने उसकी शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी। लड़की की उम्र अभी 16 साल है। लड़की अब बालिग होने तक बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रहेगी। लड़की ने कहा- मम्मी-पापा ने ही कराई है शादी मां की हरकतों का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने खुद राज से पर्दा उठाया। महिला बाल विकास अधिकारियों को लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता ने ही उसके शादी उसके प्रेमी से...

बेकसूर हैं केजरीवाल...सोरेन को जमानत मिलने पर संजय राउत ने PM मोदी और शाह पर साधा निशाना- वीडियो

Image
मुंबई: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है। राउत ने कहा कि कोर्ट में ईडी एवीडेंस नहीं दे पा रही है। इस देश की एजेंसी मोदी और शाह की प्राइवेट एजेंसी बन गई है। उनके इशारे पर जांच होती है। राउत ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में यही हुआ है। अरविंद केजरीवाल भी निर्दोष हैं। राउत ने अपने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अनिल देशमुख भी निर्दोष है। यही वजह है कि कोर्ट भी यह मान रही है कि ईडी की तरफ से की जा रही कार्रवाई परेशान करने के लिए हैं। राउत यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन भी निर्दोष हैं। कोई सबूत नहीं मिले राउत ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने 10 साल में जितने भी राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। मैं इसका उदाहरण हूं। अनिल देशमुख केखिलाफ कोई सबूत नहीं है, केजरीवाल जी को पकड़ा है, कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, आप उन्हें परेशान कर रहे हैं। हेमंत सोरेन के बारे में भी यही कहा है। इस देश की एजेंसी मोदी-शाह की प्राइवेट एजेंसी...

अफगानिस्‍तान में घुसकर टीटीपी ठिकानों को करेंगे तबाह, पाकिस्‍तानी रक्षामंत्री का ऐलान, तालिबान करेगा पलटवार?

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने जोर देकर कहा है कि सेना के सैन्‍य अभियान ऑपरेशन आजम-ए- इस्‍तेहकाम के तहत अफगानिस्‍तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है। ख्‍वाजा आसिफ ने पाकिस्‍तान के कई नेताओं के टीटीपी के साथ बातचीत की संभावना को भी खारिज कर दिया। उन्‍होंने कहा कि टीटीपी के साथ बातचीत का कोई आधार नहीं है। पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री के इस ऐलान से तालिबानी सरकार के साथ तनाव बढ़ सकता है। इससे पहले जब भी पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान की जमीन पर हमले किए हैं, तालिबानी सरकार ने पलटवार किया है। वाइस ऑफ अमेरिका को दिए साक्षात्‍कार में ख्‍वाजा आसिफ ने कहा कि यह सैन्‍य अभियान चलाने का फैसला किसी हड़बड़ी में नहीं लिया गया है। उन्‍होंने माना कि ऐसा राजनीतिक माहौल है कि राजनीतिक दल सरकारी फैसलों को मानने के कम इच्‍छुक हैं। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इमरान खान की पार्टी ने खुलकर सैन्‍य अभियान चलाने का विरोध किया है। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि इस सैन्‍य अभियान को ...

यहां रोड पर बह रहा नदी का पानी, दक्षिण बिहार में 'सूखा' तो उत्तर बिहार में बाढ़

Image
सीतामढ़ी: एक तरफ दक्षिण बिहार के जिले मॉनसून के पानी के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी तरफ उत्तर बिहार में इसी मॉनसून ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं।नेपाल के साथ भारतीय क्षेत्रों में बारिश के होते ही नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बागमती के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। वहीं, झीम और मरहा नदी पूरी तरह जलमग्न है। इन दोनों नदियों का पानी सड़कों पर आ गया है। जिले के परिहार प्रखंड से गुजरने वाली मरहा नदी के पानी ने आमजन का जीना बेहाल कर दिया है। इधर, सोनबरसा प्रखंड में झीम नदी के पानी भी परेशानी का बड़ा सबब बन गया है। इन दोनों नदियों का पानी सड़कों और खेतों में पहुंच चुका है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सड़क पानी में डूबी हुई है। बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही जिला प्रशासन के स्तर से रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई है कि जिले में बागमती नदी का पानी डुब्बा, ढेंग, सोनाखान, चंदौली एवं कटौझा में लगातार बढ़ने की प्रवृति में है। झीम नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। हालांकि बागमती अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। वहीं, चंदौली और कटौझा में बागमती नदी का जलस्तर स्थिर है। प्रशासन की रिप...

राधारानी विवाद पर पंडिता प्रदीप मिश्रा की चुप्पी, बात करने से पहले मीडिया के सामने रखी शर्तें, कहा- कोई चर्चा नहीं करेंगे

Image
सीहोर: एमपी से लेकर यूपी तक में राधारानी पर विवाद तूल पकड़ते जा रहा है। ब्रज के संत खुलकर प्रदीप मिश्रा के विरोध में आ गए हैं। विरोध की खबरों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा मंगलवार को मीडिया से बात करने कुबेरेश्वर धाम में आए। मीडिया से बात की शुरुआत करने से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ने उनके सामने शर्त रख दी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम बाकी कोई चर्चा नहीं करेंगे। उनका इशारों में कहना था कि हम राधारानी विवाद पर कोई बात नहीं करेंगे। प्रदीप मिश्रा ने साधी चुप्पी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा विवाद बढ़ने के बाद राधारानी विवाद पर चुप्पी साध ली है। सीहोर में जब मीडिया सामने वह आए तो कहा कि इससे (राधारानी) जुड़े हुए कोई भी मामले में यहां चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने केवल कावड़ यात्रा और गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर ही जानकारी दी। इसके साथ ही राधा रानी विवाद मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि इससे जुड़े कोई भी मामले में यहां चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने केवल कावड़ यात्रा और गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर ही जानकारी दी। साथ ही उठ...

गुजरात में मिली एमपी की महिला की लाश, हाथ पर गुदवाया था भाई और अपना नाम, इसी टैटू से हत्यारे तक पहुंची पुलिस

Image
राजकोट: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में महिलाओं द्वारा भाइयों के नाम अपने हाथों पर गुदवाने की परंपरा ने मोरबी पुलिस को एक विवाहित महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में अहम सुराग दिया। 10 जून को पुलिस को राजकोट के लीलापर इलाके में नहर के नीचे महिला का शव मिला था। शव के बाएं हाथ पर सुनीला और 'भूरूभाई' के नाम के साथ एक मोर का टैटू बना हुआ था। वहीं उसके दाहिने हाथ पर बिच्छू का टैटू बना हुआ था। पुलिस ने वहां कुछ मजदूरों से इस बारे में पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में महिलाओं के लिए बचपन से ही भाइयों के नाम अपने हाथों पर गुदवाना आम बात है।जांच अधिकारी एचए जडेजा ने धार, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों के ग्राम प्रधानों से संपर्क किया और इस बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एक प्रेस नोट और टैटू की तस्वीरें भी उनके साथ शेयर की। जिसके बाद जडेजा को झाबुआ जिले के एक गांव से मीलेश नाम के एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को मृतका का पति बताया। उसने अपनी पत्नी की 14 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के पति ने किया खुलासा मीलेश ने यह भी खुलासा किया कि उसकी पत्...

मिग, सुखोई के बाद अब सैनिकों की तैनाती पर भारत और रूस में समझौते की तैयारी, जानें कैसे बदलेगा भविष्‍य

Image
मास्‍को: भारत और रूस की दोस्‍ती दशकों पुरानी है और सोवियत जमाने से ही भारत को मिग और सुखोई जैसे अत्‍याधुनिक रूसी फाइटर जेट और हथियार मिलते रहे हैं। अब एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में रूसी सरकार ने सैन्‍य सहयोग को बढ़ाने के लिए एक मसौदा लॉजिस्टिक समझौते को स्‍वीकृति दी है। इस समझौते के बाद दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच ऑपरेशनल संबंध बढ़ेगा। इस समझौते के बाद दोनों ही देश एक-दूसरे को विभ‍िन्‍न सैन्‍य अभियानों में लॉजिस्टिकल सपोर्ट करेंगे जिसमें शांतिरक्षक मिशन, मानवीय सहायता और संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास शामिल है। इसमें रिफ्यूल‍िंग, मेंटेनेंस और सप्‍लाई का प्रावधान शामिल है। वहीं रूसी मीडिया का कहना है कि इस समझौते के बाद रूसी सैनिकों, फाइटर जेट और युद्धपोतों की तैनाती हो सकेगी। स्‍पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक इस मसौदा समझौते को रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर बनाया गया है। साथ ही भारतीय पक्ष से भी आरंभ‍िक सलाह ली गई है। रूस के पीएम मिखाइल मिशूस्टिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह भारत के साथ मसौदा समझौते पर बातचीत करें ताकि दोनों देशों में सैनिकों की तैनाती के...

आंद्रे रसेल की गलती से विंडीज टी20 विश्व कप से बाहर, कोई बच्चा भी नहीं करता ऐसी भूल

Image
एंटीगा: आईसीसी में आज यानी 24 जून को सह मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर 8 का महामुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था, जिसे जीतने में साउथ अफ्रीका सफल रही। वह अब सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मैच शुरू होने के बाद बारिश हुई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका को फिर 17 ओवर में जीत के लिए 123 रन चाहिए थे। अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 3 विकेट रहते यह रोमांचक मैच डीएलएस मेथड के चलते अपने नाम कर लिया। आइये आपको बताते हैं उस पल के बारे में जहां वेस्टइंडीज के हाथ से यह मैच निकल गया था। आंद्रे रसेल के रनआउट से सब बदल गया दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का 18वां ओवर साउथ अफ्रीका की तरफ से अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज कगिसो रबाडा डालने आए थे। रबाडा के ओवर की पहली गेंद पर अकील हुसैन स्ट्राइक पर थे। हुसैन ने शॉर्ट थर्ड की तरफ शॉट खेला। लेकिन वहां एनरिख नॉर्खिया मौजूद थे। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े तूफानी हिटर आंद्रे रसेल ने एक रन के लिए कॉल...

'आशिक' पति की हैवानियत, 900KM दूर चलती कार में पत्नी का गला घोंटा, जिंदा न बचे इसलिए सीने में मारी 3 गोलियां

Image
देहरादूनः उत्तराखंड में एक शख्स ने अपनी पत्नी को घर से 900 किमी दूर ले जाकर गला घोटकर मार डाला। इतना ही नहीं, वह जिंदा न बच जाए इसलिए उसने पत्नी के सीने पर तीन गोलियां मारीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है। आरोपी पति का अपने दोस्त की बहन से अवैध संबंध था। दोस्त उस पर बहन से शादी का दबाव बना रहा था। इसके बाद ही आरोपी ने पत्नी की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी। खाटू श्याम के दर्शन कराने के बहाने घर से 900 किमी दूर ले गया और उसकी हत्या कर दी।बता दें कि राजस्थान के पाली जिले में हाइवे पर बीते दिनों पुलिस को एक महिला का शव मिला था। महिला के सीने पर तीन गोलियों के निशान थे। मृत महिला की पहचान उत्तराखंड के जसपुर की रहने वाली वर्षा चौहान के रूप में हुई है। मृतका के भाई हिमांशु ने अपने जीजा विशाल चौहान और उसके दोस्त मोहित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि हत्या किन वजहों से और कैसे की गई थी।पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विशाल का अपने दोस्त मोहित की बहन के स...

सांसद की शपथ, पीएम मोदी ने जोड़े हाथ, राहुल गांधी की तरफ से आ गया जवाब

Image
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज पहला दिन है। लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त होने तक सदन को चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब के हाथों में होगी। पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने सबसे पहले शपथ ली। इसमें सबसे पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी का था। मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। राजनीतिक मंच से पीएम के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी मोदी की तरफ हाथ जोड़े दिखाई दिए। उनके साथ बाजू की सीट पर बैठे कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया। बता दें कि यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है। जब मोदी और राहुल ने किया एक दूसरे का अभिवावदन लोकसभा में आज भारी हंगामे और प्रोटेम स्पीकर के विरोध के बीच एक स्वस्थ राजनीति की भी झलक दिखी। मौका था सांसदों के शपथ ग्रहण का, पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के रूप में शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पंक्ति में आगे बैठे रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से मोदी का दोनों हाथ ज...

तो कजाकिस्तान के SCO समिट में नहीं जाएंगे पीएम मोदी? चीन भी ले रहा है हिस्सा

Image
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3-4 जुलाई को कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाले SCO समिट में शामिल होने की संभावना कम है। सूत्रों के मुताबिक, 3 जुलाई तक चलने के कारण पीएम मोदी इस बार समिट में शामिल न होने का फैसला कर सकते हैं। पीएम मोदी पहले नियमित रूप से यूरेशियन ब्लॉक की शिखर बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं। इस बार उम्मीद थी कि पीएम मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से भी आमना-सामना हो सकता है। संसद सत्र की वजह से पीएम मोदी छोड़ेंगे SCO समिट! 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। नई सरकार का गठन होने के बाद सोमवार को पहला संसद सत्र शुरू हो रहा। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी पार्लियामेंट सेशन में शामिल होंगे। यही वजह है कि वो एससीओ समिट से दूरी बना सकते हैं। वहीं पीएम मोदी के इस शिखर सम्मेलन में दूरी की एक और वजह है। ऐसा माना जा रहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों की स्थिति को देखते हुए, पीएम मोदी शायद शी जिनप...

सावधान! DMart में 2700 पैकेट नकली घी मिला, Iper Mart से 46000 लीटर तेल सीज

Image
जयपुर: अगर आप डीमार्ट और आईपरमार्ट जैसी नामी रिटेल कंपनियों के आउटलेट में शॉपिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन ब्रांडेड रिटेल कंपनियों के आउटलेट में भी शुद्ध और असली माल मिलने की गारंटी नहीं है। जयपुर स्थित स्थित डी-मार्ट और आईपरमार्ट के आउटलेट्स पर भारी मात्रा में और तेल मिला है। खाद्य विभाग की टीम पिछले दो दिन से डीमार्ट और आईपरमार्ट के आउटलेट पर कार्रवाई कर रही है। सरस घी एक सरकारी ब्रांड है लेकिन इसी ब्रांड का नकली घी डीमार्ट आउटलेट पर बेचा जा रहा था। डी-मार्ट के अलग अलग आउटलेट पर नकली सरस घी मिला। शुक्रवार को सिरसी रोड स्थित आईपरमार्ट पर भी टैगोर ब्रांड का नकली घी मिला। अनाधिकृत फर्म से माल सप्लाई होता है डीमार्ट में जयपुर शहर के अलग अलग इलाकों में डी-मार्ट के आधा दर्जन से ज्यादा आउटलेट हैं। इन आउटलेट्स पर अनाधिकृत फर्म से सरस ब्रांड का घी सप्लाई होता था। आरसीडीएफ की सीएमडी सुषमा अरोड़ा ने बताया कि डीमार्ट को कूकरखेड़ा के गोदारा मार्केट में स्थित खंडेलवाल एंड कंपनी सरस घी सप्लाई होता है। इस फर्म का संचालक आशीष खंडेलवाल कूकरखेड़ा मंडी के अनुज ट्रेनिंग कंपनी से घी खरीद कर डी-...

ताकि फिर न हों सहस्रताल जैसे हादसे, उत्‍तराखंड में ट्रैकिंग के लिए SOP तैयार, गाइड के पास होंगे सैटलाइट फोन

Image
अभिषेक अग्रवाल, देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग पर जाने वालों के लिए गाइड लाइन तैयार की गई है। इसके तहत सेटेलाइट फोन से लैस प्रशिक्षित ट्रैकिंग गाइड पवर्तारोहियों के साथ जाएंगे। ये नियम पर्यटन विभाग और वन विभाग ने मिलकर तैयार क‍िए हैं। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी शिखर पर ट्रैकिंग के लिए जाने वाले लोगों के लिए अब मानक तय हो गए हैं। उच्च हिमालयी शिखरों पर ट्रैकिंग के लिए जाने पर अभी तक कोई मानक प्रचालन प्रक्रिया नहीं बनी थी। पिछले दो वर्षों के दौरान करीब 38 ट्रैकर जान गवां चुके हैं। साल 2022 में द्रोपदी के डांडा में 29 पर्वतारोहियों की मौत के बाद भी मानक प्रचलन प्रक्रिया तैयार करने का मुद्दा गरमाया था। सहस्रताल ट्रैक हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसओपी बनाने के निर्देश दिए थे। सीएम की अध्यक्षता में बैठक के बाद पर्यटन विभाग एसओपी जारी करेगा। हालांकि, धामी की बैठक के बाद भी यह तय नहीं हो पा रहा था कि एसओपी बनाकर कौन तैयार करेगा। इसके बाद पर्यटन विभाग ने एसओपी तैयार की और इसमें वन विभाग ने सहयोग किया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके लिए बैठक बुलाई है। ...

हरिद्वार में खुलेआम बीयर बांटने वाले YouTuber पर एक्शन, देखिए अब कैसे गिड़गिड़ाते हुए मांग रहा माफी

Image
हरिद्वार: धर्मनगरी और तीर्थ नगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा की बिक्री पर पाबंदी है। ऐसे में एक यूट्यूबर के घूम घूमकर बीयर बांटने का वीडियो अचानक न सिर्फ वायरल हुआ बल्कि सीधे तौर पर कानून को ही चैलेंज करने लगा।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर का चालान किया है और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है।सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वो यूट्यूबर कनखल के इलाके में गंगा के किनारे बीयर चैलेंज देता दिखा साथ ही बीयर को गंगा किनारे छिपाता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियो अंकुर चौधरी नाम का यह युवक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता है पिछले दिनों यह हरिद्वार के कनखल में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बीयर बाटता नजर आया था। इस युवक का यह बीयर बांटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। कार्रवाई होने पर अब मांग रहा माफी मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने इसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है साथ ही युवक का एक वीडियो जारी करवा कर सार्वजनिक तौर से माफी मंगवाई गई है। बुधवार को हरिद्वार...

'आग से ज्ञान नहीं जलता, पूरा विश्व बनेगा गवाह', नालंदा से पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को साधा

Image
नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह-सुबह वाराणसी से सीधे नालंदा पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला बिहार दौरा था। इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 देशों के राजदूतों के साथ पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे। पीएम मोदी ने यहां ( Inauguration) का उद्घाटन किया। सबसे पहले उनका प्लेन गया एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद यहां से वो हेलीकॉप्टर से नालंदा पहुंचे, फिर अपने काफिले के साथ रोड से राजगीर के लिए रवाना हुए। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, नालंदा विवि के चांसलर प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे। नालंदा विवि का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य- पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य है। नालंदा विश्वविद्यालय को मुगल आक्रमणकारियों ने जलाया, लेकिन आग से ज्ञान को नष्ट नहीं किया जा सकता। नालंदा विवि का ये नया कैंपस विश्व को भारत के नए सामर...

दूसरी परमाणु पनडुब्बी को चालू कर न्यूक्लियर ट्रायड मजबूत कर लेगा भारत, सिपरी की रिपोर्ट में चीन पर खुलासे से चिंता

Image
नई दिल्ली : भारत अगले कुछ महीनों में अपनी दूसरी SSBN (परमाणु-चालित बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस परमाणु-चालित पनडुब्बियों के लिए नौसेना की भाषा) INS अरिघात को चालू करके न्यूक्लियर ट्रायड के अपने सबसे कमजोर हिस्से को मजबूत करने की तैयारी में है। पहला INS अरिहंत 2018 में चालू हुआ था। इसके बाद नवंबर 2022 में एस-4 का प्रक्षेपण सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण था। आईएनएस अरिहंत और अरिघात के बाद यह भारत की तीसरी स्वदेशी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (एसएसबीएन) रही। हाल के वर्षों में डिलीवरी वाहनों में प्रगति के कारण भारत की परमाणु तिकड़ी को मजबूती मिली है। भारतीय वैज्ञानिकों की तरफ से अग्नि-V पर काम शुरू करने के एक दशक से भी अधिक समय बाद, मिसाइल परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरकर मैच्योर हो गई है। 15 दिसंबर 2022 को, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का नौवां परीक्षण किया था। न्यूक्लियर ट्रायड क्या है? न्यूक्लियर ट्रायड, एक तीन पक्षीय मिलिट्री फोर्स स्ट्रक्चर है। इसमें धरती से प्रक्षेपित परमाणु मिसाइलें, परमाणु मिसाइल से लैस पनडुब्बियां, और परमाणु बम और मिस...

रेप पीड़िता से शादी, कर्नाटक हाई कोर्ट ने आरोपी को दी 16 दिन की जमानत, जानें, पूरा मामला

Image
बेंगलुरु : कर्नाटक में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम 2012 के तहत गिरफ्तार किए गए एक 23 वर्षीय युवक को जमानत दी है। यह 16 दिन की जमानत आरोपी को शादी के लिए दी गई है। आरोपी उसी पीड़िता से विवाह कर रहा है, जिसके साथ रेप के आरोप में वह जेल में है। पीड़िता रेप के समय नाबालिग थी लेकिन अब 18 वर्ष की हो गई है और अब उनका विवाह हो रहा है। इसे एक रेयर मामला मानते हुए न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने याचिकाकर्ता-आरोपी को 17 जून से 3 जुलाई तक मैसूर शहर की जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है ताकि दंपत्ति विवाह कर सकें और उनके अब एक वर्षीय बच्चे को किसी भी प्रकार की बदनामी न झेलनी पड़े।न्यायाधीश ने कहा, 'विवाह के साक्ष्य का प्रमाण पत्र अगली सुनवाई की तारीख (4 जुलाई) को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस थाने में सप्ताह में एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।' 16 साल की उम्र में हुई गर्भवती लड़की की उम्र 16 साल 9 महीने थी जब उसकी मां ने आरोप...

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे ने बदल दिए कई ट्रेनों के रूट, यहां देखिए लिस्ट

Image
कोलकाता: आज सुबह पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। रंगापानी और निजबाड़ी के बीच खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। मालगाड़ी की ओर से अचानक टक्कर के चलते एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुर्घटना पर दुख जताते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इस हादसे के बाद से इस रूट पर आने जाने वाली दूसरी ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है। इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट ➤कई ट्रेनों को अलग–अलग स्टेशनो पर रोका गया।➤20506 राजधानी एक्सप्रेस को 35 मिनटों से बारसोई स्टेशन पर रोका गया।➤9602 एनजेपी –उदयपुर एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी जंक्शन–बागडोगरा–ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्ट किया गया।➤ 20506 राजधानी एक्सप्रेस बारसोई से खुली, इसे ठाकुरगंज के रास्ते से डायवर्ट किया गया है। रेल मंत्री ने दिया हर मदद का भरोसा कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है, बच...

लड़की को लड़की से हुआ प्यार, थाने पहुंचकर बोलीं 'हम 5 साल से रिलेशनशिप में, प्लीज शादी करवा दो'

Image
पाली: राजस्थान के पाली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक लड़की को दूसरी लड़की से प्यार हो गया। दोनों लंबे समय से एक दूसरे प्यार करती हैं। दोनों ने अब शादी करने का प्लान बनाया लेकिन परिवार और समाज से डर रही हैं। डर के मारे वे रविवार 16 जून को जैतपुर पुलिस थाने पहुंच गईं। वहां थानेदार को बोलीं कि वे दोनों आपस में प्रेम करती हैं। 5 साल से रिलेशनशिप में हैं। थानेदार साहब प्लीज शादी करवा दो। यह सुनकर थानेदार भी हैरान रह गए। उन्होंने दोनों लड़कियों को समझाया। उनके परिवार वालों को भी सूचना दी लेकिन लड़कियां अपनी जिद पर अड़ी रहीं। लड़कियां बोलीं शादी करवा दो नहीं तो हम मर जाएंगे पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियां एक ही गांव की रहने वाली है और पड़ोसी हैं। एक की उम्र 20 वर्ष है जबकि दूसरी की उम्र 25 वर्ष है। दोनों में दोस्ती है। पांच साल की दोस्ती अब प्यार में बदल गई। अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। दोनों लड़कियों ने जैतपुर थाना प्रभारी से साफ कहा कि शादी करवा दो नहीं तो वे मर जाएंगी। यह सुनकर थाना प्रभारी भी हैरान रह गए। परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के साथ कई ग्रामीण...

'ड्रैगन' से खुलेगी बिहार के किसानों की किस्मत, नीतीश सरकार दे रही 40 प्रतिशत सब्जिडी, जानिए मामला

Image
पटना: बिहार के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। ड्रैगन फ्रूट की खेती से अब उनकी किस्मत चमक सकती है। इस फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है। सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती पर 40 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके लिए पैसे भी जारी कर दिए गए हैं। खेती शुरू करने के लिए किसानों को लगभग साढ़े सात लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिसमें सरकार मदद करेगी। ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को मिलेगी सब्सिडी बिहार सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करना चाहती है। इसके लिए नई योजनाएं लाई जा रही हैं। विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट की खेती भी उसी योजना का हिस्सा है। बिहार की मिट्टी ड्रैगन फ्रूट के लिए अच्छी मानी गई है। राज्य के 21 जिलों में इसकी खेती आसानी से हो सकती है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है। तीन बार में यूं दी जाएगी सब्सिडी नीतीश सरकार की ओर से ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए मिलने वाली 40 प्रतिशत सब्सिडी का पैसा तीन बार में दिया जाएगा। हर बार फसल की स्थिति देखकर पैसे दिए जाएंगे। सीमांचल में किसान नई-नई फसलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। केला, मक्का ...

हरियाणा पुलिस के जवानों को मिली AC वाली जैकेट, अब गर्मी में भी रहेंगे कूल-कूल, जानें कैसे करती है ये काम

Image
गुरुग्राम: हरियाणा में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोग परेशान है। सबसे ज्यादा दिक्कत फील्ड पर काम करने वालों को हो रही है। इनमें के जवान भी शामिल है। इन जवानों की परेशानी को देखते हुए इनके लिए स्पेशल जैकेट का प्रबंध किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे की गर्मी में जैकेट कौन पहनेगा और इससे जवानों को क्या फायदा होगा। तो हम आपको बता दें कि ये कोई आम जैकेट नहीं है। ये है। जो पुलिस के जवानों को गर्मी के मौसम में भी ठंडा रखेगी।यह कूलिंग जैकेट गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों को मिल गई है। अब ट्रैफिक पुलिस के जवान इन जैकेट को पहन कर ड्यूटी कर रहे हैं। इस जैकेट से वह गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रेस से होने वाली परेशानियों और थकान से बच पाएंगे। इस जैकेट की खासियत ये है कि ये 8 घंटे तक आरामदायक तापमान बनाए रखती है। जैकेट के अंदर एक वेस्ट पहननी होती है। इसके अंदर फेज चेज मैटीरियल्स रखे होते हैं। बाहर पहनने वाली जैकेट में दो छोटे-छोटे पंखे लगे हैं। इस पूरी किट का वजन 500 ग्राम है। इसमें एक लिओन बैट्री भी होती है। जिससे ये जैकेट काम करती है। इस तकनीक पर आधारित है ये जैकेट ये जैकेट पीसीएम ...

नीतीश का बिहार में नंबर वन बनने का प्लान रेडी, क्या इसी साल होंगे विधानसभा चुनाव?

Image
पटना: लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद बिहार में एक बार फिर इस चर्चा को पर लग गए हैं कि मुख्यमंत्री झारखंड के साथ ही बिहार विधान सभा का चुनाव चाहते हैं। वैसे भी नीतीश कुमार 'वन नेशन वन इलेक्शन' के हिमायती रहे हैं। इसी वजह को लेकर यह बात चर्चा में हमेशा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में नंबर वन पार्टी से नंबर थ्री की पार्टी बनना काफी कचोटता है। 2020 के विधान सभा चुनाव में जेडीयू के 43 विधायकों की संख्या में सिमट जाना हमेशा राजनीतिक पराभव का अहसास करा जाता है। हालांकि यह नीतीश कुमार का हाल ही में आया विचार नहीं है, इसके पहले भी कई बार बिहार विधान सभा का चुनाव पहले करा लेने की टिप्पणी नीतीश कुमार करते रहे हैं। पहली बार 2023 में चर्चा में आया चुनाव कराने का विचार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार जून 2023 में विधान सभा चुनाव समय से पहले होने की बात की थी। मौका था आपदा विभाग की बैठक का, जिसमें नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पहली बार पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी जल्दी काम समाप्त करें राज्य में चुनाव कभी भी हो सकता है। बिहार विधान सभा चुनाव क...

आखिर कहां रुका है मानसून? कब पड़ेंगी यूपी में फुहारें, जानिए मौसम विभाग ने क्‍या बताई तारीख

Image
गोरखपुर: यूपी में गर्मी की वजह से जनता बेहाल है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 72 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। ये हालात अगले 4 से 5 दिन तक रहने वाले हैं। ऐसे में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मानसून कहां ठहर गया है? इस साल मानसूनी हवाएं 30 मई को केरल के तट पर पहुंची थीं। इस लिहाज से मानसून सही समय पर भारत पहुंचा था। लेकिन इसके बाद मानसूनी हवाओं की गति धीमी हुई और यह लगभग इस समय स्थिर हो गई है। उत्‍तर प्रदेश में मानसून पूर्व की ओर से एंट्री लेता है। इसका रास्‍ता बंगाल, बिहार होते हुए यूपी में होता है। लेकिन फिलहाल यह पश्चिम बंगाल के इस्‍लामपुर में ही थमा हुआ है। बिहार में होने वाली प्री मानसून बारिश भी इस साल औसत से कम हुई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बिहार में महज 14.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि यह 42.7 मिलीमीटर होनी चाहिए थी। इस तरह से यह 66 पर्सेंट कम है। चूंकि बिहार को पार करके ही आएगा इसलिए पहले बिहार में मानसून की प्रगति पर ध्‍यान रखना होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 16 जून की रात को मानसून किशनगंज और पूर्णिया जिले से होकर बिहार में आगे बढ़ेगा। अगर हालात ठीक रहे तो यहां स...

700 ट्रिलियन डॉलर का खजाना... जानिए कहां दबा है दो करोड़ टन सोना, मिल जाए तो हो जाए दुनिया का बेड़ापार

Image
नई दिल्ली: सोने की चमक ने हर युग में इंसान को अपनी ओर आकर्षित किया है। पुरातन काल से ही सोने का उपयोग गहनों और लेनदेन के साधन के रूप में किया जाता रहा है। मुसीबत के समय तो सोने की चमक और बढ़ जाती है। हाल में आम लोगों के साथ-साथ कई देशों के सेंट्रल बैंक्स ने जमकर सोने की खरीदारी की है। इससे रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में अब तक केवल 208,874 टन सोने का ही खनन किया जा सका है। लेकिन समुद्रों में अब भी करीब दो करोड़ टन सोना छिपा है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 771 ट्रिलियन टन हो सकती है। यह दुनिया की कुल जीडीपी से करीब सात गुना है। एक अनुमान के मुताबिक वर्ल्ड इकॉनमी का साइज करीब 100 ट्रिलियन डॉलर की है।अमेरिका की नेशनल ओशन सर्विस (National Ocean Service) के मुताबिक उत्तरी प्रशांत और अटलांटिक महासागर में हरेक 100 मिलिटन मीट्रिक टन पानी में एक ग्राम सोना है। इस तरह समुद्र में करीब दो करोड़ टन सोना छिपा है। इसकी कीमत करीब 771 ट्रिलियन डॉलर है। दुनिया में अब तक केवल 208,874 टन सोने का ही खनन किया गया है। सवाल यह है कि जब समुद्र में इतना सोना छिपा ह...

फिर बढ़ी राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन, जानिए कब तक करना होगा यह काम

Image
नई दिल्ली: सरकार ने जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि अब 30 सितंबर 2024 तक उपभोक्ता राशन कार्ड को आधार से लिंक करा सकेंगे। पिछली अधिसूचना में इसके लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया था। सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया था। हालांकि इसकी समयसीमा अब तक कई बार आगे बढ़ाई गई है।अधिसूचना के अनुसार, तय समय में या तो राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा या जिन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है उन्हें इसके लिए आवेदन कर उसका प्रमाण जमा कराना होगा। ज्यादातर पीडीएस उपभोक्ता अपने राशन कार्ड को पहले ही आधार से लिंक करवा चुके हैं। तत्कालीन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 20 दिसंबर 2023 को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि अब तक लगभग 99.8 फीसदी राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया गया है। कैसे करें...

अंग्रेजों के जमाने से वकील... 225 साल से वकालत करने वाला खानदान, यूपी के इस परिवार को जान दंग रह जाएंगे

Image
गाजीपुर: वकीलों का एक ऐसा परिवार जिसने अलग ही कीर्तिमान बनाया है। इस परिवार खासियत ये है कि यहां वकालत का पेशा लगभग 225 वर्षो से अब तक कायम है। पेशे से वकील और गाजीपुर के इतिहास लेखक उबैदुर्रहमान सिद्दीकी इसी परिवार से आते हैं। पिछले 2 शताब्दी से ज्यादा वक्त से उनके घर में हो रही वकालत की परंपरा को जानने के लिए एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने सिद्दीकी से संपर्क किया। उन्होंने ब्रिटिश पीरियड से लेकर अब तक के वकालती व्यवस्था पर एनबीटी ऑनलाइन से खुलकर बातचीत की। रहमान ने बताया कि गाजीपुर में मुल्की (देश की) अदालतें 1787 से वजूद में आयी। उनके परिवार में वकालत के पेशे से जुड़े कई वकील हुए हैं। किसी ने चकबंदी और कुछ ने सिविल में वकालत को वरीयता दी है। उनके परिवार के वकीलों ने क्रिमिनल प्रैक्टिस में भी खूब शोहरत हासिल की। गाजीपुर से 1879 में अलग होकर बलिया जिला वजूद में आया। इससे पहले बलिया के लोग भी न्यायिक कार्यो के लिए गाजीपुर ही आते थे। ब्रिटिश काल में कैसे होती थी वकालत? सिद्दीकी ने बताया तत्कालीन गाजीपुर में तीन तरीके से अदालतों में वकील होते थे। एक वह जो कक्षा आठ पास मुख्तार होते थे। जिन्हे...

मोदी कैबिनेट में एमपी के पांच सांसदों की एंट्री, आठवीं बार सांसद बनने वाले मंत्री हैं सबसे गरीब तो अमीर कौन?

Image
भोपाल: मध्य प्रदेश से मोदी कैबिनेट में कुल पांच लोगों को जगह मिली है। पुराने दो चेहरों को ही रिपीट किया गया है। वहीं, तीन नए लोगों को मौका दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का है। वहीं, बैतूल सांसद दुर्गादास उइके और धार सांसद सावित्री ठाकुर को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। रविवार की शाम पांचों सांसदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। आइए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश से मंत्री बने लोगों की संपत्ति कितनी है। आठवीं बार सांसद बने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक सबसे गरीब हैं। शिवराज सिंह चौहान पहली बार बने केंद्र में मंत्री मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 65 साल के हैं। पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं। वह विदिशा से छठी बार चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। केंद्र में मंत्री बनने से पहले वह करीब 18 सालों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में बुधनी सीट से जीत हासिल की थी। शिवराज सिंह चौहान ने फिलॉस्पी में एमए किया है। साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे ...

शरद पवार ने 11 महीने में ही पलट दी बाजी,चाचा को अब कैसे मात देंगे अजित दादा

Image
मुंबई: लोकसभा चुनावों परिणामों का सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की राजनीति में दिख रहा है। बीजेपी को जहां बड़ा नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक साथ कई मुश्किलों से घिर गए हैं। उसके सामने एक साथ दो चुनौतियां आ गई हैं। पहली चुनौती है कि सभी 40 विधायकों को कैसे एकजुट रखा जाएगा? अगर पार्टी के विधायक शरद पवार की तरफ लौटते हैं तो विधानसभा चुनावों से पहले उनके लिए चुनौती और बढ़ जाएगी। जिसकी अटकलें लगातार लग रही हैं। दूसरी चुनौती है कि विधानसभा चुनावों में मुस्लिम और मराठा वोटों को साथ लाने की है। लोकसभा चुनावों में अजित पवार सिर्फ 1 सीट जीते हैं। वोट प्रतिशत भी कम रहा है। अजित पवार पिछले साल 2 जुलाई, 2023 सरकार का हिस्सा बने थे। अगले महीने वह डिप्टी सीएम के तौर पर एक साल पूरा करेंगे। नतीजों ने दिया बड़ा सियासी दर्द लोकसभा चुनावों में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनावों में कुल छह सीटें मिली थी। इसमें लक्ष्यदीप की सीट शामिल थी। इस सीट पर कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में मुकाबला हुआ। इसमें कांग्...

दिलीप घोष ने ओल्ड इज गोल्ड पोस्ट से फोड़ा हार का ठीकरा, बंगाल BJP में घमासान

Image
कोलकाता : लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी में खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने इशारे में पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने इशारों में बीजेपी के उस फैसले पर निशाना साधा है, जिसमें स्थापित नेताओं को जीतने योग्य निर्वाचन क्षेत्रों से हटाकर चुनौतीपूर्ण चुनावी मैदानों में उतारा गया। उन्होंने इस औचित्य पर सवाल उठाए। हालांकि दिलीप घोष ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड'। उनकी इस पोस्ट से पश्चिम बंगाल इकाई में ‘पुराने बनाम नए’ बहस की अटकलें शुरू हो गईं। घोष ने पहले कहा था कि पार्टी का पुराने नेताओं को दरकिनार करना गलती थी और चुनाव में हार का सामना तो करना ही पड़ा क्योंकि नए और अनुभवहीन नेता फैसले ले रहे हैं।पश्चिम बंगाल में भाजपा की लोकसभा सीटों की संख्या 2019 में 18 से घटकर 12 रह गई। 2019 में बीजेपी को जब 18 सीटें मिली थीं, तब दिलीप घोष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 42 में से 30 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। दिलीप घोष को मिली बुरी हार दिलीप घोष को बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के ...

कारगिल के हीरो से युद्ध लड़ेगा यूक्रेन, फ्रांस देगा मिराज 2000 फाइटर जेट, पुतिन की बढ़ी टेंशन

Image
पेरिस: रूस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। इसमें यूक्रेन को बड़ी मदद मिली है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिराज 2000-5 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन में भेजने और उसके पायलटों की ट्रेनिंग देने की रूपरेखा तैयार की है। 6 जून को इससे जुड़ी घोषणा की गई। एफ-16 के बाद मिराज 2000-5 यूक्रेनी वायु सेना में शामिल होने वाला दूसरे प्रकार का सबसे बड़ा लड़ाकू विमान है। यूक्रेन को मिराज की ताकत मिलना रूस के लिए टेंशन वाली बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी मिराज के जरिए भारत ने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों पर पिन पॉइंट निशाना लगाया था।मैक्रों ने फ्रेंच टीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'कल हम एक नया सहयोग शुरू करेंगे और मिराज 2000-5 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन में स्थानांतरित करने की घोषणा करेंगे और अपने यूक्रेनी पायलटों को फ्रांस में प्रशिक्षित करेंगे।' यह घोषणा दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान नॉर्मेंडी में डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ को याद करने के बाद आई। मैक्रों ने कहा कि पायलट का प्रशिक्षण इस गर्मी में शुरू होगा। उन्होंने कहा, 'आपको आम तौर पर पांच से छह महीने की जरूरत होती...

कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन, भारत-रूस का झंडा जलाया, खालिस्तान समर्थकों की बौखलाहट देखें

Image
टोरंटो: भारत विरोधी तत्वों को कनाडा फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर मनमर्जी करने देता है। के 40 साल होने पर खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में प्रदर्शन किया। इस दौरान वैंकूवर में वाणिज्य दूतावास के सामने खालिस्तान समर्थकों की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन करने वाली झांकी निकाली गई। इसमें इंदिरा गांधी की तस्वीर गोलियों से छलनी दिख रही थी। भारत की ओर से इस मामले पर औपचारिक तरीके से विरोध जताया जा सकता है।ऑपरेशन ब्लूस्टार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत खालिस्तानी चरमपंथियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया था। कनाडा में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस की ओर से भारत के मिशन को बंद करने का आह्वान किया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने कहा कि औपचारिक राजनयिक शिकायत शुक्रवार को दी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए गए। इसके अलावा भारत और रूस का झंडा भी जलाया गया। रूस का झंडा जलाया गया टोरंटो में वाणिज्य दूतावास में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। लेकिन ऐसी झांकी वहां देखने को नहीं मिली। ह...

रामपुर आजम खान की जागीर नहीं... नए सांसद इमाम मोहिबुल्लाह और तंजीन फातिमा में खिंची तलवारें

Image
रामपुर: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद मोहिबुल्लाह का बयान काफी गरमा गया है। मोहिबुल्लाह ने जेल से संबंधित एक बयान दिया। इसमें उन्होंने जेल को सुधार गृह कहा। रामपुर में दबदबा बनाए रखने वाले आजम खान से इसे जोड़कर देखा गया। फर्जी सर्टिफिकेट केस में सजायाफ्ता तंजीन फात्मा को पिछले दिनों हाई कोर्ट से जमानत मिली। इसके बाद वह जेल से बाहर आई हैं। अब उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट पर आए चुनावी परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रामपुर से सपा के नवनिर्वाचित सांसद मोहिबुल्लाह को जीत की बधाई दी। साथ ही, जेल को सुधार गृह बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है, उन्हें जेल जाने का अच्छा अनुभव है। वहीं, तंजीन फात्मा ने मुरादाबाद सासंद रुचि वीरा के रामपुर पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया। रुचि वीरा ने भी रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह पर करारा हमला बोला। तंजीन फात्मा ने क्या कहा? लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर पूर्व सांसद तंजीन फात्मा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद से सांसद बनी रुचि वीरा को बधाई दी। दरअसल, रुचि वीरा को आजम खान ख...

पत्नी को संसद पहुंचाने में पति का रुतबा आया काम, लवली-वीणा और विजय लक्ष्मी की जीत से बिहार में बदला पूरा सियासी समीकरण

Image
पटनाः वर्ष 2024 लोकसभा के चुनाव में ये ऐसी भाग्यशाली महिला हैं जो पति के कंधे पर सवार हो कर लोकसभा के दरवाजे पर दस्तक देने में सफल रही। ये कामयाब पत्नियां हैं लवली आनंद, वीणा देवी और विजय लक्ष्मी। पर मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ रही राजद की अनिता कुमारी पति के सामर्थ्य के बावजूद चुनाव हार गईं। जेल से रिहा होने के बाद भी आनंद मोहन का जलवा बरकरार से जदयू ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उतारा था। इसका लाभ भी दिखा। जेल से रिहा होने के बाद भी आनंद मोहन का जलवा बरकरार रहा। जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने राजद की रीतू जायसवाल को 29239 मतों के अंतर से हराया। एनडीए के जदयू उम्मीदवार लवली आनंद को .476161 मत मिले तो राजद के उम्मीदवारी जायसवाल को 446922 मत मिले। शिवहर की सिटिंग सांसद रमा देवी का भाजपा के रणनीतिकारों ने टिकट काट डाला और सीट एडजस्टमेंट में शिवहर जदयू के कोटे में गया। तब लवली आनंद को जदयू ने उम्मीदवार बनाया। उम्मीदवार बनने के बाद राजनीतिक गलियारों में कि वैश्य मत भाजपा से नाराज है। वह इस बार जदयू को नहीं मिलेंगे। उधर ओवैसी की पार्टी से खड़े राणा रंजीत सिंह राजपूत मतों में सेंधमारी करत...

बिहार से 7 यादव, 6 राजपूत, 3 भूमिहार जीते... यहां देखिए जातिवार लिस्ट और 'खेल' का पूरा हिसाब किताब

Image
पटना: बिहार लोकसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। इस बार एनडीए को बिहार में 9 सीटों का नुकसान हुआ। एनडीए ने 2019 के चुनाव में बिहार की 40 में से 39 सीटें जीती थीं, लेकिन अब यह संख्या घटकर 30 हो गई है। इनमें बीजेपी और जेडीयू ने 12-12 सीटें जीतीं। वहीं, उनकी सहयोगी एलजेपी (रामविलास) को पांच और हम को एक सीट मिली। वहीं, 'इंडिया' गठबंधन को नौ सीटें मिलीं, जिसमें आरजेडी को चार, सीपीआई-एमएल को दो और कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं। इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने भी जीत दर्ज की।बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में चुनाव जीतने वाले सांसदों में सवर्ण समुदाय से 12 सांसद हैं। जबकि दलित समाज से छह सांसद बने हैं। ये सभी सुरक्षित सीट से चुने गए हैं। दो अल्पसंख्यक समुदाय और बाकी 20 सांसद पिछड़ा और अतिपिछड़ा समुदाय से चुने गए हैं। सबसे अधिक सात यादव जाति से सांसद बने हैं। इसके बाद छह सांसद राजपूत जाति के हैं। बीजेपी में किस जाति के प्रत्याशी बने सांसद? इस बार बिहार में बीजेपी से राजपूत जाति के तीन प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं दो भूमिहार उम्मीदवार भी चुनाव जीते ह...

भारत 4, अमेरिका 2, जापान 2, चीन 0... इस लिस्ट को देखकर गर्व से फूल जाएगा आपका सीना

Image
नई दिल्ली: एमआरएफ (MRF) का नाम तो आपने सुना ही होगा। टायर बनाने वाली चेन्नई की इस कंपनी का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है। अभी कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये है। लेकिन यह टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है। देश की सबसे बडी टायर कंपनी का खिताब बालकृष्ण इंडस्ट्रीज () के नाम है। यह ऑफ-हाइवे टायर बनाती है। यानी यह एग्रीकल्चर टायर (ट्रैक्टर्स), इंडस्ट्रियल टायर (क्रेन, ग्रेडर) और ओटीआर टायर बनाती है। दुनिया की टॉप 13 कंपनियों में भारत की सबसे ज्यादा चार कंपनियां शामिल हैं। इनमें बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मद्रास रबर फैक्ट्री, अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और सिएट (CEAT) शामिल हैं। इस लिस्ट में चीन की कोई भी कंपनी शामिल नहीं है। अमेरिका और जापान की दो-दो कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।दुनिया में टायर बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर जापान की कंपनी ब्रिजस्टोन (Bridgestone) है। फ्रांस की कंपनी मिशेलिन (Michelin) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर जर्मन कंपनी कोंटिनेंटल (Continental) है। भारत की कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज चौथे और एमआरएफ पांचवें...

यूपी में करारी हार के बाद योगी को हटाएगी भाजपा, क्या सच होगी केजरीवाल की बात?

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। शुरुआती रुझान में भाजपा के साथ-साथ सहयोगी दलों को भी झटका लगता दिख रहा है। अपना दल एस मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर पिछड़ती दिख रही है। वहीं, सुभासपा को घोसी लोकसभा सीट पर झटका लगता दिख रहा है। अब तक के आए रुझानों में भाजपा कई सीटों पर पिछड़ती दिख रही है। इंडिया गठबंधन प्रदेश की 80 में से 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, भाजपा के नेतृत्व में एनडीए 37 सीटों पर आगे है। एक सीट पर आजाद समाज पार्टी को जीत मिलती दिख रही है। इस प्रकार की स्थिति में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का एक बयान खासी चर्चा में है। उन्होंने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में सत्ता परिवर्तन होगा। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाएंगे। केजरीवाल ने क्या कहा था? लखनऊ में इंडिया गठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा दावा किया था। केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे। उन्होंने मुझे गालियां दीं। योगी जी, मैं आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आपके असली दुश्मन आपकी ही...

पिछली बार जीती सीटें भी BJP ने खोईं, बंगाल में ममता ने मोदी संग किया 'खेला'!

Image
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह इस बार लोकसभा चुनाव के रिजल्ट दिलचस्प हो सकते हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत होते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला हो गया है। लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019 में बीजेपी को बंगाल में 18 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार बीजेपी महज 10 सीटों पर लीड कर रही है। माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी को इस बार 8 सीटों का नुकसान हो रहा है। सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग के बाद से लगातार टीएमसी बढ़त बनाए रही। टीएमसी 30 सीटों पर आगे है, वहां बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस एक सीट पर और एक सीट पर सीपीएम आगे है। एग्जिट पोल का हुआ झोल! इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बंगाल 42 सीटों में से बीजेपी को 26 से 31 सीटें मिलना बताया गया था। मतलब बीजेपी को 8 से 10 सीटों का फायदा बताया गया था लेकिन रिजल्ट देखें तो लगभग 8 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन वह 30 सीटों पर लीड कर रही हैं।तृणमूल कांग्रे...

नीतीश कुमार के हाथ में नरेंद्र मोदी की चाबी? अब तक आए रुझानों के बाद उठने लगे सवाल

Image
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों में एनडीए आगे है। बीजेपी लगभग 250 सीटों पर आगे है। आंकड़ों की बात करें तो एनडीए 290 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं इडी अलायंस 231 सीटों पर आगे है। अगर सिर्फ बीजेपी की बात करें तो 250 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों के अनुसार, बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल रही है। इसका मतलब साफ है कि इस बार सत्ता की चाबी किसी और के पास होगी। नीतीश और चिराग करेंगे खेला? अब सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी की चाबी किसके पास होगी? रुझानों को देखते हुए अगर अनुमान लगाया जाए तो केंद्र की सत्ता की चाबी इस बार बिहार के पास रहेगी। नीतीश कुमार और इसके केंद्र में रहेंगे। जेडीयू बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जहानाबाद लोकसभा सीट छोड़ दिया जाए तो जेडीयू 15 सीटों पर आगे है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी सभी सीटों पर आगे है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नीतीश-चिराग की बढ़ेगी मांग! माना जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आस पास नहीं पहुंचती है तो नीतीश कुमार और चिराग पा...

ऐसा मंजर कि होने लगी उल्टियां, पुलिस को लावारिस बाइकर की तलाश, कार में जिंदा राख होने वालों की शिनाख्‍त हुई

Image
रामबाबू मित्तल, मेरठ: रव‍िवार रात को मेरठ में कांवड़ पटरी मार्ग पर एक लग गई। कार में लगी इस आग में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अब पुलिस ने इन सभी की शिनाख्त कर ली है। ये चारों नोएडा, गाजियाबाद और मोदीनगर के रहने वाले थे। जिंदा जलने वालों में मां-बेटे भी शामिल थे। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने बताया कि अगर आग बुझाने में और थोड़ी देर होती तो सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से गाड़ी सहित जले हुए लोगों के परखच्चे उड़ जाते। कार में जिंदा जले लोगों शिनाख्त पुलिस ने गाजियाबाद के थाना वेव सिटी स्थित मानसरोवर पार्क लाल कुआं निवासी ललित (20) और उनकी मां रजनी (40) के रूप में की है। ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के ककोड में मोहम्मदपुर कीरी के रहने वाले थे। वहीं, दो अन्य मृतकों में नोएडा के बादलपुर में खेड़ा धरमपुरा निवासी राधा (29) और गाजियाबाद के मोदीनगर में ग्राम तिबड़ा निवासी कविता (50) हैं। पुलिस कर्मियों को होने लगी उल्टियां कार में लगी आग बुझाने के बाद जब टार्च से कार के अंदर देखा तो मंजर भयानक था। कार के अंदर चार कंकाल मिले जो पूरी तरह जल चुके थे और उनकी पहचान करना मुश्किल था। चार...