सांसद की शपथ, पीएम मोदी ने जोड़े हाथ, राहुल गांधी की तरफ से आ गया जवाब

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का आज पहला दिन है। लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त होने तक सदन को चलाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब के हाथों में होगी। पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने सबसे पहले शपथ ली। इसमें सबसे पहला नाम पीएम नरेंद्र मोदी का था। मोदी के शपथ लेने के बाद एक अलग नजारा देखने को मिला। राजनीतिक मंच से पीएम के खिलाफ खूब बोलने वाले सांसद राहुल गांधी मोदी की तरफ हाथ जोड़े दिखाई दिए। उनके साथ बाजू की सीट पर बैठे कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी राहुल के साथ पीएम मोदी का अभिवादन किया। बता दें कि यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलने वाला है। जब मोदी और राहुल ने किया एक दूसरे का अभिवावदन लोकसभा में आज भारी हंगामे और प्रोटेम स्पीकर के विरोध के बीच एक स्वस्थ राजनीति की भी झलक दिखी। मौका था सांसदों के शपथ ग्रहण का, पीएम मोदी ने सबसे पहले सांसद के रूप में शपथ ली और सदन में मौजूद सभी सांसदों का अभिवादन कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पंक्ति में आगे बैठे रायबरेली से सांसद राहुल गांधी का भी अभिवादन किया। राहुल भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी अपनी सीट से मोदी का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। सदन के अंदर से आई यह तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है। रायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल राहुल गांधी ने इस बार के लोकसबा चुनाव में वायनाड और रायबरेली से सांसद चुनकर आए हैं। हालांकि उन्होंने सदन की कार्यवाही से पहले वायनाड सीट छोड़कर रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया था। वायनाड से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। वहीं उनके बाजू में बैठे सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं।


from https://ift.tt/q8QFsr7

Comments