पत्नी को संसद पहुंचाने में पति का रुतबा आया काम, लवली-वीणा और विजय लक्ष्मी की जीत से बिहार में बदला पूरा सियासी समीकरण

पटनाः वर्ष 2024 लोकसभा के चुनाव में ये ऐसी भाग्यशाली महिला हैं जो पति के कंधे पर सवार हो कर लोकसभा के दरवाजे पर दस्तक देने में सफल रही। ये कामयाब पत्नियां हैं लवली आनंद, वीणा देवी और विजय लक्ष्मी। पर मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ रही राजद की अनिता कुमारी पति के सामर्थ्य के बावजूद चुनाव हार गईं।

जेल से रिहा होने के बाद भी आनंद मोहन का जलवा बरकरार

से जदयू ने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उतारा था। इसका लाभ भी दिखा। जेल से रिहा होने के बाद भी आनंद मोहन का जलवा बरकरार रहा। जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने राजद की रीतू जायसवाल को 29239 मतों के अंतर से हराया। एनडीए के जदयू उम्मीदवार लवली आनंद को .476161 मत मिले तो राजद के उम्मीदवारी जायसवाल को 446922 मत मिले। शिवहर की सिटिंग सांसद रमा देवी का भाजपा के रणनीतिकारों ने टिकट काट डाला और सीट एडजस्टमेंट में शिवहर जदयू के कोटे में गया। तब लवली आनंद को जदयू ने उम्मीदवार बनाया। उम्मीदवार बनने के बाद राजनीतिक गलियारों में कि वैश्य मत भाजपा से नाराज है। वह इस बार जदयू को नहीं मिलेंगे। उधर ओवैसी की पार्टी से खड़े राणा रंजीत सिंह राजपूत मतों में सेंधमारी करते दिखे। बावजूद आनंद मोहन का सामर्थ्य काम आया और लवली आनंद ने जीत हासिल की।

वैशाली में विधान पार्षद दिनेश सिंह का दिखा जलवा

वैसे तो वीणा देवी वैशाली लोकसभा की सीटिंग सांसद रहीं। इस बार मुकाबला राजद के बाहुबली मुन्ना शुक्ला से था। पर 2019 लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी उनके पति विधान परिषद के सदस्य दिनेश सिंह का जलवा दिखा। परिणाम में जीत हासिल हुई। इस बार लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी ने राजद के मुन्ना शुक्ला को 89634 मतों के अंतर से हराया। वीणा देवी को 597043 मत मिले और राजद के मुन्ना शुक्ला को 477409 मत मिले।

सिवान में पूर्व विधायक राजकिशोर चौधरी की पत्नी ने जीत दर्ज की

सिवान लोकसभा की कहानी भी कुछ शिवहर जैसी है। सिवान लोकसभा की सीटिंग सांसद कविता सिंह का टिकट कटा कर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया। रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जीरदेई विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जमकर मेहनत की। लक्ष्मी कुशवाहा के पति भी लंबे समय से रालोसपा के सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं और वे 2015 में विधायक भी रहे हैं। लेकिन इन दिनों जदयू की राजनीति के कायल हैं और जदयू की राजनीति को सामर्थ्य प्रदान कर अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी को जीत का सेहरा पहनाया। जदयू की विजयलक्ष्मी ने निर्दलीय हिना साहेब को 92857 मतों से हराया। जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी को 386509 मत मिले और निर्दलीय हीना शाहेब को 293651 मत मिले।

मुंगेर में अनिता कुमारी को नहीं मिल पाई सफलता

मुंगेर लोकसभा से राजद की उम्मीदवार अनिता देवी उन भाग्यशाली महिलाओं में नहीं शामिल हो चुकी जो पति के सामर्थ्य पर लोकसभा के दरवाजे खटखटाने में कामयाब हुई। अनिता देवी को जदयू के ललन सिंह ने 92857 मतों के अंतर से हार मिली। जदयू उम्मीदवार ललन सिंह को,550148 मत मिले और अनिता देवी को 469276 मत मिले।


from https://ift.tt/ojcZn6G

Comments