नीतीश कुमार के हाथ में नरेंद्र मोदी की चाबी? अब तक आए रुझानों के बाद उठने लगे सवाल

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों में एनडीए आगे है। बीजेपी लगभग 250 सीटों पर आगे है। आंकड़ों की बात करें तो एनडीए 290 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं इडी अलायंस 231 सीटों पर आगे है। अगर सिर्फ बीजेपी की बात करें तो 250 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों के अनुसार, बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल रही है। इसका मतलब साफ है कि इस बार सत्ता की चाबी किसी और के पास होगी।

नीतीश और चिराग करेंगे खेला?

अब सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी की चाबी किसके पास होगी? रुझानों को देखते हुए अगर अनुमान लगाया जाए तो केंद्र की सत्ता की चाबी इस बार बिहार के पास रहेगी। नीतीश कुमार और इसके केंद्र में रहेंगे। जेडीयू बिहार में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जहानाबाद लोकसभा सीट छोड़ दिया जाए तो जेडीयू 15 सीटों पर आगे है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी सभी सीटों पर आगे है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

नीतीश-चिराग की बढ़ेगी मांग!

माना जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आस पास नहीं पहुंचती है तो नीतीश कुमार और चिराग पासवान की मांग बढ़ जाएगा। एनडीए हो या इंडी अलायंस, दोनों हर हाल में अपने साथ लाना चाहेंगे। नीतीश और चिराग इस वक्त एनडीए में हैं। ऐसे में बीजेपी चाहेगी कि किसी भी हाल दोनों में इंडी अलायंस के साथ नहीं जाएं।


from https://ift.tt/OQsjGX5

Comments