भारत 4, अमेरिका 2, जापान 2, चीन 0... इस लिस्ट को देखकर गर्व से फूल जाएगा आपका सीना
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/110724125/photo-110724125.jpg)
नई दिल्ली: एमआरएफ (MRF) का नाम तो आपने सुना ही होगा। टायर बनाने वाली चेन्नई की इस कंपनी का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है। अभी कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये है। लेकिन यह टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी नहीं है। देश की सबसे बडी टायर कंपनी का खिताब बालकृष्ण इंडस्ट्रीज () के नाम है। यह ऑफ-हाइवे टायर बनाती है। यानी यह एग्रीकल्चर टायर (ट्रैक्टर्स), इंडस्ट्रियल टायर (क्रेन, ग्रेडर) और ओटीआर टायर बनाती है। दुनिया की टॉप 13 कंपनियों में भारत की सबसे ज्यादा चार कंपनियां शामिल हैं। इनमें बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, मद्रास रबर फैक्ट्री, अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और सिएट (CEAT) शामिल हैं। इस लिस्ट में चीन की कोई भी कंपनी शामिल नहीं है। अमेरिका और जापान की दो-दो कंपनियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।दुनिया में टायर बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर जापान की कंपनी ब्रिजस्टोन (Bridgestone) है। फ्रांस की कंपनी मिशेलिन (Michelin) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर जर्मन कंपनी कोंटिनेंटल (Continental) है। भारत की कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज चौथे और एमआरएफ पांचवें नंबर पर है। इटली की कंपनी पिरेली (Pirelli) छठे नंबर पर है। अमेरिकी कंपनी गुडईयर (Goodyear) इस लिस्ट में सातवें, दक्षिण कोरिया की हैनकुक टायर (Hankook Tire) आठवें, भारत की अपोलो टायर (Apollo Tyres) नौवें, जापान की टोयो टायर (Toyo Tire) दसवें, फिनलैंड की नोकियन टायर्स (Nokian Tyres) 11वें, भारत की सिएट (CEAT) 12वें और टाइटन इंटरनेशनल (Titan International) 13वें नंबर पर हैं।
इंडियन टायर इंडस्ट्री
ऑटोमोटिव टायर मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के चेयरमैन अंशुमन सिंघानिया ने हाल में कहा था कि भारत की टायर इंडस्ट्री साल 2030 तक पांच अरब डॉलर से अधिक एक्सपोर्ट का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले चार साल में देश से टायर के एक्सपोर्ट में काफी तेजी आई है। भारत से 170 से अधिक देशों को टायर का एक्सपोर्ट किया जाता है। यूरोप, अमेरिका, ब्राजील, यूएई और यूके जैसे ग्लोबल मार्केट्स ने भारतीय टायरों का लोहा माना है। कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2023 में भारत से 23,125 करोड़ रुपये के टायर एक्सपोर्ट किए थे। भारत के टायर एक्सपोर्ट में अमेरिका की 25 फीसदी हिस्सेfrom https://ift.tt/rbM0WBp
Comments
Post a Comment