ऐसा मंजर कि होने लगी उल्टियां, पुलिस को लावारिस बाइकर की तलाश, कार में जिंदा राख होने वालों की शिनाख्त हुई
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/110656536/photo-110656536.jpg)
रामबाबू मित्तल, मेरठ: रविवार रात को मेरठ में कांवड़ पटरी मार्ग पर एक लग गई। कार में लगी इस आग में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अब पुलिस ने इन सभी की शिनाख्त कर ली है। ये चारों नोएडा, गाजियाबाद और मोदीनगर के रहने वाले थे। जिंदा जलने वालों में मां-बेटे भी शामिल थे। आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने बताया कि अगर आग बुझाने में और थोड़ी देर होती तो सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से गाड़ी सहित जले हुए लोगों के परखच्चे उड़ जाते। कार में जिंदा जले लोगों शिनाख्त पुलिस ने गाजियाबाद के थाना वेव सिटी स्थित मानसरोवर पार्क लाल कुआं निवासी ललित (20) और उनकी मां रजनी (40) के रूप में की है। ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के ककोड में मोहम्मदपुर कीरी के रहने वाले थे। वहीं, दो अन्य मृतकों में नोएडा के बादलपुर में खेड़ा धरमपुरा निवासी राधा (29) और गाजियाबाद के मोदीनगर में ग्राम तिबड़ा निवासी कविता (50) हैं।
पुलिस कर्मियों को होने लगी उल्टियां
कार में लगी आग बुझाने के बाद जब टार्च से कार के अंदर देखा तो मंजर भयानक था। कार के अंदर चार कंकाल मिले जो पूरी तरह जल चुके थे और उनकी पहचान करना मुश्किल था। चारो कंकालों के जलने की गंध इतनी तेज थी कि पास खड़े पुलिस कर्मियों और अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों को उल्टी होने लगी।आग बुझाने में थोड़ी और देरी होती तो...
फायर कर्मी ने बताया कि कार में इतनी भयंकर आग लगी थी कि सिलेंडर लाल अंगार हो चुका था। अगर हम लोग कुछ और देरी से पहुंचते तो सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता और कार के परखच्चे उड़ जाते। जिस समय कार की आग बुझाने का काम कर रहे थे उस समय सिलेंडर का तापमान 100 डिग्री से ज्यादा था। हमारी टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पूरा रास्ता ब्लॉक करके ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था और फौरन सिलेंडर को ठंडा किया।लावारिस बाइक के सवार की तलाश
जलती हुई कार के पास पुलिस को एक लावारिस UP14 EH 5035 नंबर की बाइक लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार युवक ने जलती हुई कार के शीशे पर पत्थर फेंक कर तोड़ दिया था। लेकिन इससे वह खुद आग की चपेट में आने से झुलस गया। संभव है की पुलिस के डर की वजह से युवक बाइक छोड़ कर चला गया हो। फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है ताकि घटना के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।गाड़ी की समय-समय पर करवाएं जांच
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र शुक्ला का कहना है की गाड़ी में कंपनी द्वारा फिटेट्ड गैस किट ही लगवाई जाए। अगर बाहर से गैस किट लगवाए तो रजिस्टर्ड मैकनिक से लगवाए और कार की समय-समय पर चेकिंग करवाते रहें।from https://ift.tt/JZiMfzU
Comments
Post a Comment