हरियाणा पुलिस के जवानों को मिली AC वाली जैकेट, अब गर्मी में भी रहेंगे कूल-कूल, जानें कैसे करती है ये काम

गुरुग्राम: हरियाणा में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोग परेशान है। सबसे ज्यादा दिक्कत फील्ड पर काम करने वालों को हो रही है। इनमें के जवान भी शामिल है। इन जवानों की परेशानी को देखते हुए इनके लिए स्पेशल जैकेट का प्रबंध किया गया है। अब आप सोच रहे होंगे की गर्मी में जैकेट कौन पहनेगा और इससे जवानों को क्या फायदा होगा। तो हम आपको बता दें कि ये कोई आम जैकेट नहीं है। ये है। जो पुलिस के जवानों को गर्मी के मौसम में भी ठंडा रखेगी।यह कूलिंग जैकेट गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों को मिल गई है। अब ट्रैफिक पुलिस के जवान इन जैकेट को पहन कर ड्यूटी कर रहे हैं। इस जैकेट से वह गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रेस से होने वाली परेशानियों और थकान से बच पाएंगे। इस जैकेट की खासियत ये है कि ये 8 घंटे तक आरामदायक तापमान बनाए रखती है। जैकेट के अंदर एक वेस्ट पहननी होती है। इसके अंदर फेज चेज मैटीरियल्स रखे होते हैं। बाहर पहनने वाली जैकेट में दो छोटे-छोटे पंखे लगे हैं। इस पूरी किट का वजन 500 ग्राम है। इसमें एक लिओन बैट्री भी होती है। जिससे ये जैकेट काम करती है।इस तकनीक पर आधारित है ये जैकेटये जैकेट पीसीएम तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक से ये जैकेट 15 डिग्री सेल्सियस तक कम तापमान बनाए रख सकती है। जैकेट के लिए बने पीसीएम पाउचों को रेफ्रिजरेटर में रखकर आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है। 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान बनाए रखने वाला पारंपरिक रेफ्रिजरेटर या कमर्शियल कूलर पीसीएम पैक को रिचार्ज करने के लिए काफी है।


from https://ift.tt/lF04sVL

Comments