Posts

Showing posts from December, 2024

यशस्वी आउट या नॉट आउट? अंपायर साइमन टॉफेल ने एक्सप्लेन किया स्निकोमीटर का असली खेल

Image
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को के विवादास्पद हालात में आउट देने के लिए तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला को निशाना बनाया। जायसवाल जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर हुक शॉट खेलने का प्रयास किया और इसके बाद मेजबान टीम ने कैच की अपील की जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपका। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को आउट नहीं दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया और तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने भारतीय बल्लेबाज को आउट दिया जबकि ‘स्निकोमीटर’ पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई। यशस्वी जायसवाल के आउट का बांग्लादेशी कनेक्शन शरफुद्दौला ने गेंद के ‘डिफ्लेक्ट’ (दिशा में मामूली बदलाव) होने के आधार पर अपना फैसला दिया। शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर नॉट आउट था। तीसरे अंपायर को तकनीकी से मिल रहे सुझाव पर गौर करना चाहिए था। मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने ...

बिहार CM पे भरोसा काहे नइखे? 2024 में नीतीश कुमार ने पाला बदला, 2025 में भी बरकरार है खतरा!

Image
पटना: बार-बार सफाई दे रहे हैं। कह रहे- अब पिछली गलती नहीं करेंगे। एनडीए में ही रहेंगे। उनकी इस सफाई के बावजूद न भाजपा उनके साथ बने रहने को लेकर आश्वस्त है और विपक्षी गठबंधन इंडिया ही हतोत्साहित है। इंडिया ब्लाक को अब भी उम्मीद है कि नीतीश फिर पाला जरूर बदलेंगे। इंडिया ब्लाक का ऑफर शायद अब भी बरकरार है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहते केसी त्यागी ने कहा था कि इंडिया ब्लाक ने नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया था। जनवरी 2024 में नीतीश ने पाला बदला जनवरी 2024 की उस वर्चुअल बैठक के बाद ही नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लाक छोड़ने का फैसला किया, जिसमें राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस उन्हें संयोजक बनाने को तैयार हैं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं चाहतीं। इस पर नीतीश का नाराज होना स्वाभाविक था। सहमति बना कर ही उन्होंने ममता बनर्जी को सबके साथ बैठने को राजी किया था। उनमें कांग्रेस भी थी, जिससे ममता बनर्जी आज भी चिढ़ती हैं। चिढ़ ऐसी कि बंगाल में कांग्रेस को नेस्तनाबूद कर दिया और अब राहुल गांधी की लीडरशिप को चुनौती दे रही हैं। चुनौती भी गजब की। पहले गोलबंदी की और बाद में कमान संभालने की रजामंदी का ऐला...

BPSC छात्रों के सामने 'कंबल-कंबल' करने लगे प्रशांत किशोर, 'धौंस' देख उखड़े अभ्यर्थी और दिए टका सा जवाब

Image
पटना: जनसुराज नेता और सांसद पप्पू यादव के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। यह विवाद बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद शुरू हुआ। प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के बाद पप्पू यादव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराज दिख रहे हैं। इस वीडियो में कंबल को लेकर भी बहस हो रही है। कंबल को लेकर नोकझोंक दरअसल, रविवार रात पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। प्रशांत किशोर इन अभ्यर्थियों के साथ मार्च कर रहे थे। गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना के बाद पप्पू यादव ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से बहस करते दिख रहे हैं। कंबल के मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। आपसे कंबल मांगा किसने भला? पप्पू यादव ने X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से कहते दिख रहे हैं, …सर आप हमलोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए…। इस पर...

सासाराम में बर्थडे पार्टी और DSP मोहम्मद आदिल बिलाल की एंट्री, 4 मिनट में ही सबकुछ हो गया; जानें टाइमलाइन

Image
सासाराम: रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में हुई राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि शुक्रवार रात हुई ये वारदात सिर्फ 4 मिनट में अंजाम दी गई। रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि NHRC के नियमों के मुताबिक, मृतक के परिवार और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में FSL टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इनक्वेस्ट रिपोर्ट भी तैयार है। दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शराब बरामदगी का एक अलग मामला भी दर्ज किया है। घटनास्थल पर मौजूद सभी पुलिसवालों के हथियार जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। 4 मिनट में घटना को दिया गया अंजाम एसपी ने बताया कि हुआ है कि पूरी घटना रात 10:35 से 10:39 बजे के बीच घटी। फुटेज में दिख रहा है कि 10:35 पर ट्रैफिक डीएसपी वहां से गुजर रहे थे। एक ट्रक देखकर वो रुके और गली में गए। तीन मिनट बाद जब वो वापस आए, तो कुछ लोग उनके पीछे भागते दिखे और उनकी गाड़ी में बैठकर चले गए। एसपी के मुताबिक, डीएसपी के जाने के बाद ट्रक भी गायब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इससे घटना की पूरी जान...

सौरभ शर्मा से ज्यादा उसकी पत्नी दिखाती थी 'रईसी', बहन को दान में दिया 19 लाख का प्लॉट!

Image
भोपाल: पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पास अकूत दौलत है। उसने काली के कमाई के जरिए करोड़ों रुपए छापे हैं। साथ ही उस दौलत को सफेद बनाने के लिए कई ट्रिक अपनाए हैं। सौरभ ने अपने पैसों को दूसरे के जरिए निवेश करवाए। साथ ही उस संपत्ति को अपनी मां के नाम पर दान के रूप में लिए। यही नहीं, सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी भी खूब रईसी दिखाती थी। किसी को शक नहीं हो कि वह सौरभ की पत्नी है, इसलिए दस्तावेजों पर पिता का नाम लिखती थी। लोकायुक्त की छापेमारी के बाद कुछ ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें सौरभ के साम्राज्य के बारे में खुलासा हुआ है। ग्वालियर में पत्नी के नाम से बड़ा प्लॉट सौरभ शर्मा की पत्नी का नाम दिव्या तिवारी है। वह भी सौरभ के साथ कथित रूप से दुबई में है। दिव्या तिवारी ने एक अप्रैल 2022 को ग्वालियर के ग्राम मुगालिया कोट में 2.6150 हेक्टेयर जमीन किसान काशीराम से खरीदी थी। रजिस्ट्री के समय इस जमीन का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक था। बहन को प्लॉट का हिस्सा दान की इसी प्लॉट का हिस्सा दिव्या तिवारी ने अपनी बहन रेखा तिवारी को दान में दे दी है। दिव्या ने यह जमीन 11 जुलाई 2023 को दान में दी थी। ...

शिया मुल्क ईरान के खिलाफ क्यों भड़के मुस्लिम देश, जानें सीरिया में खामेनेई का वो प्लान जिस पर अरब लीग लाल

Image
तेहरान: कट्टर शिया मुल्क ईरान के खिलाफ मुस्लिम देशों ने विरोध शुरू कर दिया है। अरब लीग क्षेत्रीय ब्लॉग ने गुरुवार को ईरान से कहा है कि वह बशर अल-असद के शासन के हटने के बाद सीरिया में नए संघर्ष के लिए उकसावे को बढ़ावा न दें। ईरान पर आरोप है कि वह सीरिया में असद के समर्थकों को समर्थन देकर नए संघर्ष की भूमिका बना रहा है। इसी 8 दिसम्बर को तेहरान के सहयोगी बशर अल-असद के शासन को सीरिया के इस्लामिक विद्रोहियों ने उखाड़ फेंका था। असद को देश छोड़कर भागना पड़ा था और वह इस समय रूस में शरण लिए हुए हैं। सीरिया में हार से ईरान को झटका लेबनान में हिजबुल्लाह के बाद सीरिया में असद के पतन ने ईरान को बड़ा झटका दिया है, जिसने क्षेत्र में अपना एक प्रमुख सहयोगी खो दिया है। सीरिया में तख्तापलट ने लेबनान तक जाने वाली ईरान की सप्लाई लाइन काट दी है। इस बीच सीरिया में असद के वफादारों ने देश की नई सरकार के खिलाफ हमले शुरू किए हैं। आरोप है कि इसे ईरान का समर्थन हासिल है। असद के गढ़ में शुरू हुआ बड़ा ऐक्शन सीरिया के नए शासन ने गुरुवार को असद के गढ़ में एक अभियान शुरू किया है, जहां उनके लड़ाकों और पूर्व सरकार स...

'भजनलाल को ऐसे ही राज नहीं करने देंगे', हनुमान बेनीवाल ने CM को दी चुनौती

Image
जयपुर: नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट पर उपचुनाव की हार के बाद बीजेपी पर जमकर बरस रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सीएम भजनलाल पर विवादित बयान देते हुए उन्हें अशुभ बताया। इधर, बेनीवाल का एक और बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि हम भजनलाल को ऐसे ही राज नहीं करने देंगे, उनकी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। भजनलाल को ऐसे ही राज नहीं करने देंगे - बेनीवाल नागौर के सांसद और आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वह भजनलाल को ऐसे ही राज नहीं करने देंगे। उनकी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन करने वाले हैं, जिसमें राजधानी को भी घेरेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राजस्थान के लोगों की आत्मा मर चुकी है, लेकिन हमारी आत्मा नहीं मरी हैं, हम अभी भी जिंदा हैं। बेनीवाल ने कहा- भजनलाल अशुभ हैं राजस्थान के लिए खींवसर विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद नागौर ...

पहले IPS अजयपाल शर्मा और यशवीर सिंह को मारूंगा गोली... सिपाही अखिलेश यादव ने दी खुदकुशी की धमकी, सस्‍पेंड

Image
मनीष कुमार सिंह, उन्‍नाव: जौनपुर के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 6.24 सेकेंड का है। इसमें सिपाही ने एक नौ पेज का सुसाइड नोट वायरल किया है। वायरल वीडियो में सिपाही दो जिलों के पुलिस अधिकारियों को मारकर खुद आत्महत्या करने की बात कर रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा सिपाही उन्नाव जिले में तैनात बताया जा रहा है। सिपाही ने बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस मामले में उन्‍नाव पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने सिपाही को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया हैसिपाही अपना नाम अखिलेश यादव बता रहा है। वह वीडियो में कहता दिख रहा है कि हमारी पोस्टिंग उन्नाव जिले में है। हमारी जाति के आधार पर उपेक्षा की जा रही है। मेरा मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। उसने पुलिस अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है।सिपाही का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अधिकारियों को वीडियो और फोटो दिखाकर इसकी जानकारी दी है। सिपाही कहते हुए दिख रहा कि, जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ ...

सौतेले पिता ने बेटी से किया गलत काम, मासूम दर्द में पहुंची मां के पास, सब जानते हुए माता ने उठाया ये कदम

Image
ग्वालियर : एमपी के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मासूम लड़की को मां का दूसरा विवाह करना भारी पड़ गया। सौतेला बाप उसका शारीरिक शोषण करने लगा। यही नहीं आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी मां और भाई को जान से मार देगा। मासूम पहले डर के मारे लड़की चुप रही। लेकिन जब वह बहुत परेशान हो गई, तो उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। मां-बेटी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।गिरवाई थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में यह घटना घटी। 15 साल की पीड़िता अपनी मां, भाई और सौतेले पिता के साथ रहती थी। एक दिन जब उसकी मां और भाई काम पर गए थे, तब सौतेले पिता ने मौका पाकर लड़की के साथ गलत काम किया। उसने लड़की को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी मां और भाई की जान ले लेगा। बार बार करने लगा शोषण इस धमकी के बाद आरोपी बार-बार लड़की का शोषण करने लगा। लड़की डर के मारे चुप रही। वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी आपबीती किसी से कह नहीं पा रही थी। पर लगातार हो रहे शोषण का दर्द वह सहन नहीं कर पाई और हिम्मत जुटाकर अपनी मां को सब कुछ बता दिया। मां को लगा बड...

पाकिस्तान के परमाणु बम अमेरिका और इजरायल के निशाने पर, बढ़ने जा रही जनरल मुनीर की टेंशन, सेना के एक्सपर्ट ने चेताया

Image
इस्लामाबाद : अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर बैन का ऐलान किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर चिंता ने विशेषज्ञों का भी ध्यान खींचा है क्योंकि वॉशिंगटन से दशकों तक इस्लामाबाद को सैन्य मदद मिलती रही है। पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत खान ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में नेवल पोस्टग्रेजुएट सेंटर में प्रोफेसर और पूर्व में पाक फौज में ब्रिगेडियर रहे फिरोज खान से जानना चाहा है कि वॉशिंगटन की ओर से इस्लामाबाद के मिसाइल प्रोग्राम पर बैन क्यों लगाया है। साथ ही वजाहत ने फिरोज खान से अमेरिका-पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रिश्ते की संभावना पर भी बात की है। वजाहत ने कहा कि पाकिस्तान के प्रति इस तरह का रवैया अमेरिका ने क्यों अपनाया है। इस पर फिरोज खान का कहना है कि कोई भी ये नहीं मानेगा कि पाकिस्तान की ओर से अमेरिका को कोई खतरा हो सकता है। पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका के फैसले से लगता है कि पाक की मिसाइलों की रेंज भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर तक पहुंचना अमेरिका को परेशान कर ...

गुड न्यूज: अजायबपुर में रेलवे स्टेशन के पास आरओबी हुआ तैयार, नए साल में सुविधा, इन इलाकों को राहत

Image
सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है। यहां के लोगों के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ओवरब्रिज को खोला जाएगा। इसका निर्माण पूरा हो चुका है। इसके शुरू होने से ग्रेटर नोएडा की टोल प्लाजा जीटी रोड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। रेलवे ओवरब्रिज से जीटी रोड तक सिंगल रोड को भी डबल कर दिया गया है। बस इस रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों को दौड़ने के लिए हरी झंडी का इंतजार है। आरओबी के खुलने के साथ ही लोगों के लिए बड़ी राहत होने वाली है। इंडस्ट्रियल टाउनशिप को फायदा शहर की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन 1, 2 समेत 10 से अधिक सेक्टर के लोग इस रोड से सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस जैसे तमाम शहरों में जा सकेंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अजायबपुर के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है। यह देश की स्मार्ट टाउनशिप में से एक है। इस स्मार्ट टाउनशिप में हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉमे मोबाइल, संत्कृति इन्फोटेनमेंट, चेनफेंग, जेवर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और गुरु अमरदास समेत करीब 1...

छुट्टी के चक्कर में... दिल्ली के 3 स्कूलों को बम की धमकी देने वाले निकले उसी के स्टूडेंट्स, पुलिस का खुलासा

Image
नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ दिनों से बम की झूठी धमकियों का सिलसिला जारी है। इस बीच पुलिस की जांच में पता चला है कि इन धमकियों के पीछे स्कूल के ही छात्र थे। छुट्टी पाने के लिए उन्होंने ये धमकियां दीं। दरअसल VPN के इस्तेमाल से ईमेल भेजे गए, जिससे असली भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। मामले में अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। कुल मिलाकर 100 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है। मई से अब तक स्कूलों, अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइंस को 50 से ज्यादा धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। चौंकाने वाला खुलासा दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि तीन स्कूलों में मिली बम की धमकियों के पीछे बच्चों का हाथ था। ये बच्चे छुट्टी चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये हंगामा खड़ा किया। 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार PVR मल्टीप्लेक्स में हुए रहस्यमय धमाके के अगले ही दिन वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला। पुलिस के मुताबिक, स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई-बहन ने परीक्षा टालने के लिए यह ईमेल भेजा था। 'स्कूल बंद करवाना था मकसद' काउंसलिंग के दौरान, बच्चों ने माना कि उन्हें दू...

दोस्ती, प्यार, सेक्स... फिर गंदा खेल, बेंगलुरु में वाइफ और गर्लफ्रेंड स्वैपिंग के स्विंगर्स ग्रुप का खुलासा

Image
बेंगलुरु : इसमें बहुत मजा है। यह अलग तरह का अनुभव देता है। तुम अलग तरह के सेक्स को एंजॉय करोगी। करके तो देखो। यह शब्द थे एक लड़की के बॉयफ्रेंड के। उस बॉयफ्रेंड के जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को स्वैपिंग में शामिल किया। लड़की के होश तो तब उड़ गए जब पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड एक ऐसे ग्रुप से जुड़ा है, जो वाइफ स्वैपिंग और गर्लफ्रेंड स्पैपिंग करता है। युवती ने जब गर्लफ्रेंड स्वैपिंग में शामिल होने से इनकार किया तो उसके बॉयफ्रेंड ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बुरी तरह फंस चुकी युवती ने फिर कर्नाटक पुलिस की मदद ली और फिर एक बड़ा खुलासा हुआ।पुलिस ने बताया कि महिलाओं को उनकी निजी तस्वीरों के ज़रिए ब्लैकमेल करके उन्हें अदला-बदली के धंधे में फंसाने वाले दो लोगों को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के अधिकारियों ने गिरफ़्तार किया है। प्राइवेट फर्म में करते हैं नौकरी गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान हरीश और हेमंत के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 30 साल है। हेमंत और हरीश अट्टीबेले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों स्नातक हैं और निजी फ़र्म में काम करते हैं। प्राइवेट पलों को किया रिकॉर्ड बेंगलुरु...

बिहार जमीन सर्वे में क्या है जॉइंट अकाउंट? छोटे-बड़े जमींदारों को जानना चाहिए फायदे, जानें किसको होगा लाभ

Image
पटना: में जमीन सर्वेक्षण का काम चल रहा है। इस सर्वे का मकसद जमीन बंटवारे और दूसरी जमीनी समस्याओं का समाधान करना है। कागजों की कमी के चलते सर्वे में कुछ दिनों की रोक लगी थी। लेकिन सर्वे शुरू होने के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जॉइंट अकाउंट के बाद भी वंशावली के हिसाब से जमीन मिलेगी? 20 अगस्त से हो रहा जमीन सर्वे दरअसल, बिहार सरकार पूरे राज्य में जमीनों का नया हिसाब-किताब लगा रही है। इसके लिए 20 अगस्त से जमीन का सर्वे चल रहा है। पहले सिर्फ बंटवारे वाली जमीनों का सर्वे होता था। लेकिन अब सरकार ने उन परिवारों की जमीन का भी सर्वे करने का फैसला किया है, जिनका अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है। सर्वे अमीन घर-घर जाकर लोगों से जॉइंट अकाउंट खोलने की अपील कर रहे हैं। किन लोगों का खुलेगा जॉइंट अकाउंट दरअसल, कई परिवारों में बंटवारा तो हो गया है, लेकिन एक-दो लोग उससे सहमत नहीं होते। ऐसे मामलों में सर्वे अधिकारी जॉइंट अकाउंट खोलने की सलाह दे रहे हैं। मतलब, एक खाते की जगह सबका नाम एक साथ जॉइंट खाते में होगा। सरकार का कहना है कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। जॉइंट अकाउ...

रूस ने बनाई महाशक्तिशाली S-500 एयर डिफेंस सिस्टम की पहली रेजिमेंट, हवा में खाक होंगी अमेरिकी मिसाइलें, यूरोप भी मुश्किल में

Image
मॉस्को : रूस अपनी सबसे आधुनिक हवाई रक्षा प्रणाली S-500 'प्रोमेथियस' की पहली रेजिमेंट बनाने के करीब पहुंच गया है। रूस के जनरल वालेरी गेरासिमोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को ये जानकारी दी है। गेरासिमोव ने कहा कि S-500 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से लैस पहली रेजिमेंट का गठन पूरा होने वाला है, फिर इसकी तैनाती कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई S-500 प्रणाली सामरिक मिसाइल रक्षा चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। रूस की ओर से ओर से ये जानकारी ऐसे समय आई है, जब यूक्रेन में तेज होते युद्ध के बीच उसका अमेरिका और नाटो देशों से तनाव बढ़ रहा है।यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी जनरल ने कहा है कि यह विकास रूस के लिए नए मोबाइल वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली के रोलआउट में अहम कामयाबी है। यह रूस की व्यापक रक्षा रणनीति में बड़ा कदम है। रूसी एयर डिफेंस में ये नया विकास अमेरिका के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकती है। जनरल गेरासिमोव ने खासतौर से रूस की सीमाओं के पास बढ़ती नाटो गतिविधि पर इशारा किया है। क्यों खास है रूस का ये एयर डिफेंस S-500 एयर डिफेंस सिस्टम को प्रोमेथियस भी कहा जाता ...

म्यांमार के गृहयुद्ध से रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए नरक बनी जिंदगी... हिंसा के बाद बांग्लादेश भागे, लाश उठाने का भी वक्त नहीं

Image
नेपीडा : म्यांमार में लगातार भीषण होते गृह युद्ध से रोहिंग्या मुस्लिम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। रखाइन राज्य में अराकान आर्मी और म्यांमार की जुंटा सेना के बीच लड़ाई के चलते हजारों रोहिंग्या और दूसरे अल्पसंख्यक देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं। म्यांमार छोड़कर ये लोग पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण ले रहे हैं। हिंसा के बीच जीरो पॉइंट और टॉम्ब्रू इलाकों में चार से पांच हजार रोहिंग्या, चकमा और बरुआ लोग किसी तरह सीमा पार करने की कोशिश में फंसे हुए हैं। ये लोग रात में दलालों की मदद से बांग्लादेश में घुसने की कोशिश करते हैं। कई बार इनको कामयाबी मिलती है तो कई दफा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) इनको पकड़कर वापस भेज देते हैं।डिप्लोमैट ने अपनी रिपोर्ट में म्यांंमार की दो रोहिंग्या महिलाओं- हुमैरा और सलमा बीबी की कहानी बताई है। हुमैरा ने अपने बेटे को इस संघर्ष में खो दिया, वहीं सलमा के पति को मार दिया गया। दोनों महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ घायल हुईं और किसी तरह देश छोड़ने में कामयाबी पाई। लड़ाई के चलते उनको देश छोड़ने के बाद बांग्लागेश में भी इनके सामने चुनौतियों का अंबार है। 'अराकान आर्मी ने...

जेल बनी है जिंदगी... हाथरस की पीड़ित फैमिली का दर्द तो सुनिए, राहुल गांधी ने शेयर किया पीड़ित परिवार का वीडियो

Image
हाथरस: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभी पिछले सप्ताह ही हाथरस में गैंगरेप (Hathras Gangrape) के बाद जान गंवाने वाली लड़की के पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। करीब 45 मिनट तक चली मुलाकात के बाद वह वापस दिल्ली लौट गए थे। अब उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ बातचीत का वीडियो शेयर किया है। 11 मिनट 57 सेकेंड के वीडियो में परिजन राहुल गांधी के सामने दर्द जाहिर करते हुए न्याय की बात करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स और यूट्यूब पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं- इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे। राहुल यहां पीड़ित परिवार के घर में जाकर मां-बाप, भाइयों और महिलाओं के साथ बातचीत करते दिखाई पड़ रहे हैं। परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आरोपी छूट गए हैं। गाँव में घूम रहे हैं। एक जेल गया ह...

मुझे झूठा बोल रहे हो.. माफी मांगो.. जब जयराम रमेश पर भड़क गईं निर्मला सीतारमण

Image
नई दिल्ली: राज्यसभा में आज संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से माफी की मांग की। दरअसल, निर्मला जीएसटी का जिक्र कर रही थीं इसी दौरान रमेश ने उन्हें झूठ बोलने वाला कहा। इस आरोप पर निर्मला भड़क गईं और सभापति से आग्रह करने लगीं कि रमेश इसके लिए लिखित माफी मांगेनिर्मला ने कहा कि रमेश मेरे ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। जो मैंने कभी नहीं बोला है। निर्मला ने कहा कि सभापति जी मैं आप पर भरोसा करती हूं, आप फैसला करें। इसपर सभापति ने कहा कि वो मैं फैसला करूंगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे झूठा बोलना ये साफ करता है कि कांग्रेस के खून में झूठ बोलना है। किसी को मुझे झूठा बोलने पर कोर्ट तक जान पड़ा था और वहां सॉरी बोलना पड़ा था। जब मैं रक्षा मंत्री थी। वो केवल पीएम मोदी को चोर नहीं कह रहे थे बल्कि मेरे ऊपर भी झूठ बोलने का आरोप लगा रहे थे। कौन थे वो? हालांकि, निर्मला ने साथ ही कहा कि सदन में बोले गए बातों को कोर्ट तक नहीं ले जाया जा सकता है। लेकिन मैं रमेश से माफी की मांग करती हूं। मीसा कानून का भी किया जिक्र निर्मला ने कहा कि कां...

अंतरिक्ष में मिला धूमकेतु जैसा ग्रह, पीछे लेकर चल रहा साढ़े पांच लाख किमी लंबी पूछ, 40 पृथ्वी भी पड़ जाएं छोटी

Image
वॉशिंगटन: पृथ्वी के करीब एक एलियन वर्ल्ड है, जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। दरअसल एक ग्रह है, जिसकी धूमकेतु की तरह पूछ है। यह पूछ इतनी विशाल है कि इसमें 40 पृथ्वी आ सकती हैं। यह ग्रह अपने तारे के बेहद करीब है। विशेषज्ञों का कहना है कि पूछ जैसी दिखने वाली यह विशाल संरचना इस एक्सोप्लैनेट के वायुमंडल से लीक होने वाली गैस से बनी है। इसे तारकीय हवाओं के जरिए उड़ाया जा रहा है, जिसे विंडसॉक कहा जाता है।इस एक्सोप्लैनेट का नाम है जो एक गैसीय ग्रह है। इसका अकार लगबग बृहस्पति के समान है। लेकिन इसका द्रव्यमान एक तिहाई से भी कम है। पृथ्वी से यह 160 प्रकाश-वर्ष दूर है। यह अपने तारे के बेहद करीब हैं। इसी कारण यह 3.9 दिनों में अपने 'सूर्य' की परिक्रमा कर लेता है। साल 2014 में इसकी खोज हुई थी। शोधकर्ताओं ने देखा कि WASP-69 b प्रति सेकंड 2 लाख टन गैस निकाल रहा है, जिसमें ज्यादातर हीलियम और हाइड्रोजन है। माना जा रहा है कि बेहद गर्म होने के कारण ऐसा हो रहा है। धूमकेतु की तरह मिली पूछ लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक यह गैस 7 अरब साल से निकल रही है। जिस दर से ग्रह से गैस निकल रही है उस ...

संविधान पर चर्चा: देश की छवि को नुकसान पहुंचे, ऐसी बातें... रिजिजू ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को सुना डाला

Image
नई दिल्ली: लोकसभा में के दूसरे दिन केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला। किरेन रिजिजू ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा, 'एक सर्वे है, ग्लोबल सर्वे है। हम सबने पढ़ा है। सेंटर फॉर पॉलिसी ऐनालिसिस इन यूरोपियन यूनियन के सर्वे के मुताबिक ईयू में 38 प्रतिशत लोग भेदभाव का शिकार हैं, जिसमें ज्यादातर मुस्लिम हैं। फ्रांस में भेदभाव की कई बाते हैं। बुर्का पर प्रतिबंध को लेकर ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति की और भेदभाव बताया।उन्होंने आगे कहा, 'स्पेन में इंटरनल हेट क्राइम बहुत हाई है। मुस्लिमों के खिलाफ हेट क्राइम बहुत हाई है। इंडोनेशिया जो मुस्लिम देश है, वहां शियाओं और अहमदियों के खिलाफ भेदभाव होता है, ये रिपोर्ट में है। पाकिस्तान की हालत आप जानते हैं। बांग्लादेश में जो होता हूं आपको मालूम है। अफगानिस्तान में सिखों, हिंदुओं, ईसाइयों की संख्या क्या हो गया, आपको मालूम है। चाहे तिब्बत का मामला हो या म्यांमार में समस्या हो, श्रीलंका में हो या बांग्लादेश में हो, पाकिस्तान हो या अफगानिस्तान...अगर अल्पसंख्यकों पर कोई जुल्म होता है...

फर्जी केस में जेल में काटे 20 साल... अतुल सुभाष से ताजा हुआ विष्णु तिवारी का जख्म, सिस्टम ने तबाह कर दी जिंदगी

Image
ललितपुर: आजकल अतुल सुभाष () का प्रकरण हर जुबान पर छाया हुआ है। मूलत: बिहार निवासी अतुल बेंगलुरु में इंजिनियर थे और उनकी शादी उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी निकिता सिंघानिया से हुई थी। अतुल ने वैवाहिक जीवन में कलह, अदालती प्रक्रिया की वजह से जीवनलीला को समाप्त कर लिया। इस प्रकरण से ललितपुर के विष्णु तिवारी (Vishnu Tiwari) का केस याद आ गया। गौरतलब है कि झूठे SC-ST मुकदमे और पुलिस की फर्जी जांच ने एक युवक का जीवन तबाह कर डाला। वह 20 तक जेल में कैद रहने के बाद 'बाइज्जत बरी' हुए थे। उत्तर प्रदेश के ललितपुर के कोतवाली महरौनी के ग्राम सिलावन निवासी विष्णु तिवारी पर 16 सितम्बर 2000 में गांव के ही एक अनुसूचित जाति की 5 महीने की गर्भवती महिला ने दुष्कर्म और हरिजन ऐक्ट का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिर 2003 में ललितपुर जिला अदालत ने विष्णु को रेप के मामले में 10 साल और एससी एसटी ऐक्ट के मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी। जब विष्णु को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय विष्णु की उम्र महज 16 साल थी और वह अगले करीब बीस साल तक जेल में बंद ...

कांग्रेस का सीनियर नेता सभापति की मिमिक्री का वीडियो बना रहा था... राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर भड़के नड्डा

Image
नई दिल्ली: संसद में विपक्ष और सरकार के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को राज्यसभा में सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई। कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बार-बार होने वाले हंगामे की आलोचना की थी। उन्हें राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर बार-बार सदन में अनुशासनहीनता करने का आरोप लगाया। उन्होंने धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'धनखड़ जैसे संवैधानिक पद पर बैठे वरिष्ठ व्यक्ति को विपक्ष बार-बार अपमानित करता है। एक बार तो कांग्रेस का वरिष्ठ नेता संसद परिसर में धनखड़ जी की मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए देखा गया। नड्डा ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई।'नेता जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की आलोचना की और कहा कि यह देश के ताने-बाने के खिलाफ है। नड्डा ने कहा, '...

संगमरमर के शेर, सोने के पंख वाला देवता... ग्रीस में मिली हजारों साल पुरानी इमारत, अंदर की चीजें देख एक्सपर्ट हैरान

Image
एथेंस : ग्रीस में पुरातात्विक खुदाई में एक प्राचीन भव्य इमारत के अवशेष मिले हैं। इस इमारत में संगमरमर के शेरों की मूर्तियां और सोने की कलाकृतियां हैं। खुदाई में मिली चीजों में सोने के पंखों वाली मूर्ति भी है, जिसे प्राचीन यूनानी देवता माना जा रहा है। ये जगह ग्रीस के एजियो शहर से पांच मील दक्षिण-पश्चिम में है, जहां खोज हुई है। एजियो पेलोपोन्नीस प्रायद्वीप पर एक शहर है। ग्रीस के संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि खोज अचिया क्षेत्र के एक प्राचीन शहर से जुड़ी हुई है।न्यूज वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये खुदाई और रिसर्च मुख्य रूप से एक इमारत पर केंद्रित करते हुए की जा रही है, जिसे ग्रीक अक्षर गामा (Γ) से दर्शाया जाता है। यह इमारत 300 ईसा पूर्व से पहले की है। पुरातत्वविदों ने विभिन्न पत्थरों के ब्लॉक और स्तंभों के सबूतों का पता लगाया। उन्होंने ढांचे के दक्षिणी हिस्से के 55 फुट लंबे किनारे का भी खुलासा किया है। हीरोन से जुड़ा हैं खुदाई में मिली चीजें इमारत से मिले सबूतों से पता चलता है कि यह ढांचा प्राचीन बस्ती के 'हीरोन' का प्रतिनिधित्व करता है। हीरोन एक नायक को समर्पित मंदिर होता था। ...

अब तक 88 हमले... भारत ने दिखाई सख्ती तो बांग्लादेश ने अल्पसंख्यकों पर हमले का किया खुलासा

Image
नई दिल्ली: बांग्लादेश में अगस्त में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की 88 घटनाएं सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि इन घटनाओं में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह खुलासा भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बांग्लादेश दौरे के एक दिन बाद हुआ है। मिस्री ने बांग्लादेशी नेतृत्व के साथ बैठक में अल्पसंख्यकों पर हमलों पर चिंता जताई थी और उनकी सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता से अवगत कराया था। अल्पसंख्यकों से जुड़ी घटनाओं में 88 मामले दर्ज आलम ने पत्रकारों को बताया कि 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच अल्पसंख्यकों से जुड़ी 88 घटनाओं में मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'मामलों और गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि सुनामगंज, गाजीपुर और अन्य इलाकों में हिंसा की नई घटनाएं भी सामने आई हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पीड़ित पूर्व सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हो सकते हैं। सरकार का कहना है कि कुछ घटनाओं को छोड़कर, हिंदुओं को उनके धर्म के कारण निशाना नहीं बन...

नौकरी के पहले दिन 19 साल की आफरीन की मौत, रुला देगी कुर्ला बस हादसे में मरने वालों की कहानी

Image
मुंबई: कुर्ला में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 49 लोग घायल हो गए। दरअसल बेस्ट की एक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुई। इस हादसे में मरने वालों में 19 वर्षीय आफरीन शाह भी शामिल है। 19 वर्षीय आफरीन अपनी पहली नौकरी पर गई थी, लेकिन वो घर नहीं लौट पाई। उसे नहीं पता था नौकरी का पहला दिन उसका आखिरी दिन बन जाएगा।जानकारी के अनुसार, 19 साल की आफरीन शाह अपने ऑफिस से घर लौट रही थी। वो कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां उसने अपने पिता को फोन किया। आफरीन के चाचा मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि ऑटोरिक्शा न मिलने पर, उसने अपने पिता को रेलवे स्टेशन से फोन किया और पूछा कि क्या कोई उसे लेने आ सकता है। हालाँकि, चूंकि घर पर कोई नहीं था और उसके पिता काम में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने उसे खुद पैदल चलकर वापस आने की सलाह दी। आफरीन के नंबर से आया फोन वहीं आफरीन के रिश्तेदार अब्दुल राशिद शाह ने कहा कि रात करीब 10 बजे किसी ने घटनास्थल पर उसका फोन पाया और आखिरी नंबर डायल किया, जो उसके पिता का न...

म्यूचुअल फंड एनएफओ में है दिलचस्पी तो इस फंड हाउस का आया है न्यू फंड ऑफर

Image
मुंबई : शेयर बाजार में सोमवार को सुबह से ही मंदड़िए हावी है। इसलिए बाजार खुलने के बाद से ही सूचकांक निगेटिव हैं। ऐसे में लोग शेयर बाजार में खुद शेयर खरीदने के बजाय म्यूचुअल फंड के रास्ते निवेश करना उचित समझते हैं। यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम बता रहे हैं म्यूचुअल फंड एनएफओ के बारे में। इस समय का एक एनएफओ बाजार में आया हुआ है। कौन सा है फंड सैमको एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने (एमएएएफ) नाम से नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च किया है। यह एनएफओ आम निवेशकों के लिए बीते सप्ताह ही खुल गया है। इसमें 18 दिसंबर, 2024 तक निवेश किया जा सकेगा। यह फंड इक्विटी, गोल्ड और डेट/आर्बिट्रेज के बीच निवेश करेगा, ताकि रिटर्न को अनुकूलित किया जा सके और जोखिम को कम किया जा सके। आप चाहें तो इस एनएफओ में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। कहां होगा निवेश सैमको एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी उमेशकुमार मेहता का कहना है कि इस फंड का लक्ष्य स्थिर रिटर्न देने और निवेशक की संपत्ति की रक्षा करने का है। एसेट आवंटन में लचीलापन देते हुए, यह फंड विभिन्न श्रेणियों में निवेश करने के लिए गतिशील दृष्टिकोण प्रद...

गुजरात की अदालत का बड़ा फैसला, पूर्व आईपीएस संजीव भट्‌ट को किया बरी, जानें पूरा मामला

Image
अहमदाबाद: गुजरात की अदालत ने 1997 के कस्टोडियल डेथ मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्‌ट को बरी कर दिया है। गुजरात की अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष के पास इस मामले को साबित करने के लिए कोई भी सबूत नहीं है। संजीव भट्‌ट लंबे समय से जेल में बंद हैं। यह फैसला पोरबंदर की एक कोर्ट ने सुनाया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश पंड्या ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष 'पर्याप्त सबूत देने में विफल रहा। संजीव भट्ट जो उस समय पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्यरत थे। भट्ट के ऊपर पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया था, जिसमें एफीडेविट हासिल करने के लिए हिरासत में टॉर्चर किया। अदालत ने अपर्याप्त सबूतों के कारण भट्ट को संदेह का लाभ दिया और बरी कर दिया। भट्ट अभी राजकोट की सेंट्रल जेल में बंद हैं। एक अन्य मामले में हुई है उम्रकैद भट्ट को इससे पहले जामनगर में 1990 के हिरासत में मौत के मामले में आजीवन कारावास और पालनपुर में राजस्थान के एक वकील को फंसाने के लिए ड्रग्स रखने से संबंधित 1996 के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। पाेरबंदर की...

करोड़पति हुआ गरीब स्वामीदीन; नीलामी में 22100000 का बिका हीरा, खरीदने वाले का नाम पता है?

Image
पन्ना: मध्यप्रदेश में तीन दिन चली हीरों की नीलामी में पांच करोड़ से ज़्यादा के हीरे बिके। नीलामी में सबसे ख़ास 32 कैरेट 80 सेंट का एक बड़ा हीरा रहा, जो स्वामीदीन पाल नाम के मज़दूर को मिला था। यह हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हज़ार 800 रुपये में बिका। इसके ख़रीदार थे पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया। इस नीलामी में देश के कई हिस्सों से व्यापारी आए थे। स्वामीदीन पाल इस कमाई से अपने और अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं। साथ ही, वे हीरे की खदान में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं। तीन दिन तक चली नीलामी पन्ना में हुई हीरों की नीलामी में रौनक देखते ही बनती थी। तीन दिन तक चली इस नीलामी में कई बेहतरीन हीरे बिके। सबसे चर्चा में रहा 32 कैरेट 80 सेंट का एक बड़ा हीरा। इस हीरे को सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के एक मज़दूर ने पाया था। इस हीरे की क़ीमत 6 लाख 76 हज़ार रुपये प्रति कैरेट आंकी गई थी। इस हिसाब से इसकी कुल क़ीमत 2 करोड़ 21 लाख 72 हज़ार 800 रुपये हुई। पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने इस हीरे को ख़रीदा। आखिरी दिन रखे गए 25 हीरे हीरा अधिका...

बजरंग दल ने लेफ्ट विधायक को घेरा, पुलिस ने आकर संभाला मामला, आखिर हुआ क्या था?

Image
कटिहार: माले विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम एक बयान देकर बुरे फंस गए। कुछ दिन पहले मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडी ग्राम में जमीन जोतने को लेकर फायरिंग और हिंसा हुई थी। जिसमें एक आदिवासी समुदाय के व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई थी और दो घायल हो गए थे। इस घटना पर माले विधायक महबूब आलम ने इसमें बजरंग दल पर आरोप लगाते हुए उसे गुंडा तत्व और इस गोलीकांड के लिए जिम्मेदार बताया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लेफ्ट विधायक को घेरा एक अखबार में इस बयान के आते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने माले विधायक का घेराव कर दिया। उनसे सवाल पूछा जाने लगा कि उन्होंने किस आधार पर ऐसा बयान दे दिया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे। फिर तो विधायक महबूब आलम बैकफुट पर नजर आते दिखे। उन्होंने इसे मीडिया में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। पुलिस को आना पड़ा बीच में मामला बिगड़ता देख सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकर्ता को समझा बुझा कर शांत किया। इस दौरान विधायक महबूब आलम मीडिया की सवालों से बचते नजर आए और य...

'दिव्या कड़क है तो आंखों से राज हाले भाई', मदेरणा ने अब किसको बताया 'जूते उड़ने वाला ड़र'

Image
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की फायर ब्रांड लेडी और पूर्व विधायक अपने तेज तर्रार तेवरों के कारण जानी जाती हैं। वह अपने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से भिड़ने में भी गुरेज नहीं करती है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया। इसमें दिव्या देहाती अंदाज में कह रही है कि लोग कहते हैं कि 'दिव्या कड़क है, कड़क है, तो आंखों से ही राज हाले भाई।' दिव्या किसी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थी, तब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है? इसकी एनबीटी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है। आंखों से ही राज हाले भाई - दिव्या जोधपुर के ओसिया की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा अपने बयानों और तीखे तेवरों के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। उनके तेज तर्रार बयानों को लेकर एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। इसमें उन्होंने अपने काम करने के स्टाइल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 'चुनावों में लोग कह...

इस बात के कोई सबूत नहीं... जब इंदिरा और वाजपेयी का नाम लेकर संसद में निर्मला ने कर दिया बड़ा दावा

Image
नई दिल्ली: ने लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीतारमण ने लोकसभा के रिकॉर्ड से उस बयान को हटाने की बात कही, जिसमें दावा किया गया था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं है, यह दावा विवादित है। दरअसल मंगलवार को लोकसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने नागरवाला कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के कहने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 60 लाख रूपए निकाल कर नागरवाला को दे दिए गए थे। बाद में इसकी जांच के लिए रेड्डी कमीशन बना जिसमें इंदिरा गांधी का नाम तो नहीं आया पर इंदिरा गांधी को पूरी तरह क्लीयरेंस नहीं मिला। निर्मला सीतारमण ने क्या कहा? वित्तमंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी की तारीफ कर रहे हैं पर ये भी सच है कि लोग इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने के लिए भी याद करते हैं। निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था ये विवादित दावा है और इसके सबूत नहीं है, लिहाजा स...

भारत के पास जवाबी परमाणु हमला करने की क्षमता... इंडियन सबमरीन देख बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट, पाकिस्तान के लिए भी की मांग

Image
इस्लामाबाद: की बढ़ती परमाणु ताकत को देखते हुए पाकिस्तान में भी नेवी को मजबूत करने की मांग उठने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और भारत में उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने पाकिस्तानी नौसेना के बेड़े में परमाणु चालित पनडुब्बी शामिल करने की मांग की है। पाकिस्तान के पास वर्तमान में एक भी परमाणु चालित पनडुब्बी नहीं है। अब्दुल बासित ने भारतीय नौसेना की परमाणु हमला करने की क्षमता का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर सबमरीन की आवश्यकता पर जोर दिया।बासित ने कहा कि भारत ने हाल की न्यक्लिर सबमरीन से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जो बहुत बड़ी कामयाबी है। इसकी क्षमता 3500 किलोमीटर है। भारत के वर्तमान में अरिहंत और अरिघात श्रेणी की परमाणु चालित पनडुब्बियां हैं। एक दिन पहले सोमवार को ही भारतीय नौसेना प्रमुख ने भारत की पूर्ण स्वदेशी निर्मित पनडुब्बी को शामिल करने की योजना का खुलासा किया है। पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताई भारत की बढ़त अब्दुल बासित ने कहा कि भारत रक्षा पर भारी खर्च कर रहा है और जवाबी हमला करने की क्षमता की तरफ जा रहा है। पाकिस्तान के पास सबमरीन तो हैं, लेकिन ...

फेमस IAS की बेटी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, राजा भैया पर ऐक्शन लेने वाले मुस्तफा ने इसी साल छोड़ी थी नौकरी

Image
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने सेक्टर-128 की सोसायटी में 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी है। रविवार को मुस्तफा की 24 साल की बेटी ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मुस्तफा ने 6 महीने पहले ही नौकरी से वीआरएस ले लिया था। वह प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ सख्त ऐक्शन के बाद से चर्चा में आए थे।पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी टाउनशिप सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा पुत्री मोहम्मद मुस्तफा उम्र 24 वर्ष ने रविवार को अपनी सोसाइटी के 29वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से ऊपर से नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।इस मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसा बताया जाता है कि मानसिक तनाव की वजह से युवती ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल गौतमबुद्धनगर पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही तफ्तीश में जुटी हुई है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के...

पंजाब में नशे के पीछे पाक की नापाक चाल, पहले हेक्साकॉप्टर से भेजते थे ड्रग्स, अब छोटे ड्रोन का कर रहे इस्तेमाल

Image
अमृतसर: पाकिस्तानी तस्कर अब ड्रग्स की तस्करी के लिए छोटे और सस्ते ड्रोन इस्तेमाल कर रहे हैं। के एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया है। पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ कई ड्रोन गिरा चुकी है। इसलिए तस्कर अब कम मात्रा में ड्रग्स ले जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे ड्रोन पकड़े जाने पर नुकसान कम होता है। शनिवार को बीएसएप के इंस्पेक्टर जनरल अतुल फुलजेले ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन का लगभग 87% की जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुराना छुपाकर सामान लाने वाला तरीका अब कम इस्तेमाल हो रहा है। पहले करते थे हेक्साकॉप्टर का इस्तेमाल पहले पाकिस्तानी तस्कर 4-5 किलो सामान ले जाने वाले हेक्साकॉप्टर इस्तेमाल करते थे। अब वे छोटे ड्रोन इस्तेमाल करते हैं जो लगभग 500 ग्राम हेरोइन ले जा सकते हैं। कम सामान ले जाने की भरपाई के लिए वे अब ज़्यादा बार उड़ाने भरते हैं। बीएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ए.के. विद्यार्थी ने बताया कि इस साल 30 नवंबर तक BSF ने 254.082 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसमें से 215.633 किलो ड्रोन से लाई जा रही थी। पिछले साल बीएसएफ ने 440.597 किलो हेरोइन प...