यशस्वी आउट या नॉट आउट? अंपायर साइमन टॉफेल ने एक्सप्लेन किया स्निकोमीटर का असली खेल
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को के विवादास्पद हालात में आउट देने के लिए तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला को निशाना बनाया। जायसवाल जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर हुक शॉट खेलने का प्रयास किया और इसके बाद मेजबान टीम ने कैच की अपील की जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपका। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को आउट नहीं दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया और तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने भारतीय बल्लेबाज को आउट दिया जबकि ‘स्निकोमीटर’ पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई। यशस्वी जायसवाल के आउट का बांग्लादेशी कनेक्शन शरफुद्दौला ने गेंद के ‘डिफ्लेक्ट’ (दिशा में मामूली बदलाव) होने के आधार पर अपना फैसला दिया। शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर नॉट आउट था। तीसरे अंपायर को तकनीकी से मिल रहे सुझाव पर गौर करना चाहिए था। मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने ...