'दिव्या कड़क है तो आंखों से राज हाले भाई', मदेरणा ने अब किसको बताया 'जूते उड़ने वाला ड़र'

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की फायर ब्रांड लेडी और पूर्व विधायक अपने तेज तर्रार तेवरों के कारण जानी जाती हैं। वह अपने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से भिड़ने में भी गुरेज नहीं करती है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया। इसमें दिव्या देहाती अंदाज में कह रही है कि लोग कहते हैं कि 'दिव्या कड़क है, कड़क है, तो आंखों से ही राज हाले भाई।' दिव्या किसी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थी, तब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है? इसकी एनबीटी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है।

आंखों से ही राज हाले भाई - दिव्या

जोधपुर के ओसिया की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा अपने बयानों और तीखे तेवरों के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। उनके तेज तर्रार बयानों को लेकर एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। इसमें उन्होंने अपने काम करने के स्टाइल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 'चुनावों में लोग कहते हैं कि दिव्या कड़क है, कड़क है, तो आंखों से ही राज हाले भाई।' इस दौरान दिव्या कहती हुई नजर आई कि 'अधिकारियों को कहना नहीं पड़ता है, क्योंकि उन्हें पता है कि दिव्या जी के गांव है, सबके नाम रटे हुए है। उनको पता है कि मेरे पास शिकायत नहीं आनी चाहिए।'

'उनको पता है जूत उड़ने वाला डर'

वीडियो में दिव्या मदेरणा आगे कहती हुई नजर आई कि यदि मेरे क्षेत्र में लाइटों की ट्रिपिंग आई, तो फिर अधिकारियों का क्या काम है? फिर ऑफिस में बैठकर क्या कर रहे हैं? मेरे क्षेत्र में यदि ट्यूबवेल खराब है, तो ठेकेदारों का क्या काम है? फिर ओसियां में ऑफिस खोलकर क्या कर रहे हो? उनको पता है 'जूत उड़ने वाले डर।' बता दें कि हाल ही में हुए उपचुनावों के दौरान भी दिव्या काफी सुर्खियों में रहीं। इस बीच दिव्या और उनके कट्टर विरोधी नागौर सांसद हनुमान बेेनीवाल में जमकर जुबानी जंग छिड़ी रही, जो सियासत में काफी छाई रही।


from https://ift.tt/m05EkbH

Comments