करोड़पति हुआ गरीब स्वामीदीन; नीलामी में 22100000 का बिका हीरा, खरीदने वाले का नाम पता है?

पन्ना: मध्यप्रदेश में तीन दिन चली हीरों की नीलामी में पांच करोड़ से ज़्यादा के हीरे बिके। नीलामी में सबसे ख़ास 32 कैरेट 80 सेंट का एक बड़ा हीरा रहा, जो स्वामीदीन पाल नाम के मज़दूर को मिला था। यह हीरा 2 करोड़ 21 लाख 72 हज़ार 800 रुपये में बिका। इसके ख़रीदार थे पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया। इस नीलामी में देश के कई हिस्सों से व्यापारी आए थे। स्वामीदीन पाल इस कमाई से अपने और अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं। साथ ही, वे हीरे की खदान में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

तीन दिन तक चली नीलामी

पन्ना में हुई हीरों की नीलामी में रौनक देखते ही बनती थी। तीन दिन तक चली इस नीलामी में कई बेहतरीन हीरे बिके। सबसे चर्चा में रहा 32 कैरेट 80 सेंट का एक बड़ा हीरा। इस हीरे को सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के एक मज़दूर ने पाया था। इस हीरे की क़ीमत 6 लाख 76 हज़ार रुपये प्रति कैरेट आंकी गई थी। इस हिसाब से इसकी कुल क़ीमत 2 करोड़ 21 लाख 72 हज़ार 800 रुपये हुई। पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने इस हीरे को ख़रीदा।

आखिरी दिन रखे गए 25 हीरे

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि नीलामी के आख़िरी दिन 22 ट्रे में 25 हीरे रखे गए थे। इनमें से सबसे ख़ास था 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा। इस नीलामी में पन्ना के अलावा सूरत, गुजरात, राजस्थान जैसे कई जगहों से व्यापारी आए थे। सभी व्यापारियों में हीरों को लेकर काफ़ी उत्साह था।

क्या बोले स्वामीदीन?

हीरा बिकने के बाद स्वामीदीन पाल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा, 'यह पल मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मेरा हीरा करोड़ों में बिका है। यह मुझे कड़ी मेहनत के बाद मिला था। इस पैसे से मैं अपने और अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाऊंगा। मैं हीरे की खदान भी लगाऊंगा।'वीएस एसोसिएट्स के मालिक सतेंद्र जड़िया ने सबसे बड़े हीरे को ख़रीदा। उन्होंने कहा, 'पन्ना का हीरा पन्ना में है, यह ख़ुशी की बात है। पन्ना के हीरे उच्च क्वालिटी के होते हैं। इसलिए हीरा व्यापार में मज़ा आता है।' इस नीलामी से पन्ना के हीरा बाज़ार में फिर से रौनक लौट आई है।


from https://ift.tt/8fZ3UwR

Comments