Posts

Showing posts from April, 2023

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच ताबडतोड़ फायरिंग, जानें क्यों हुए कई राउंड फायर

Image
अलवर: राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर आज खौफनाक मंजर सामने आया। यहां हरियाणा जींद सीआईए और कुछ बदमाशों के बीच अल सुबह जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन गोली लगी, जिससे से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से स्कार्पियो कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जिनकी धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम तेजी से सर्च अभियान चला रही है। सभी आरोपी काली रंग की स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे। उधर पुलिस ने स्कार्पियों कार को जब्त कर लिया है। अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों की ओर से हरियाणा के जींद जिले से एक लड़के का अपहरण कर अपने साथ ले जाने की सूचना मिली। इस पर जिंद सीआईए की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछे लगी। इस दौरान सीआईए बदमाशों की लोकेशन के आधार पर अलवर जिले के नजदीक स्थित राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंची। यहां एक काले रंग की स्कार्पियो कार रेवाड़ी क्षेत्र के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बावल क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली। इस दौरान सीआई...

‘नीतीश के फार्म्युले को कांग्रेस ने किया स्वीकार’! शिवानंद तिवारी बोले- शुरुआती सफलता तो मिली लेकिन दिल्ली अभी दूर है

Image
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुरुआती सफलता मिल रही है। देश के बड़े नेता विपक्षी एकता बनाने की उनकी पहल में उनके साथ हैं। विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसके नेताओं को उदारता दिखानी होगी और क्षेत्रीय दलों को उनके किले में फलने-फूलने देना होगा। उदाहरण के लिए, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। उसने उपचुनाव में एक सीट जीती है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा और मात्र दो जीत सकी। पार्टी तेलंगाना में भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रही है। मैचमेकर के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण शिवानंद तिवारी ने कहा कि यहां एक मैचमेकर के रूप में नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण है। वह एक सीट, एक उम्मीदवार का फार्मूला लेकर आए हैं जिसे कांग्रेस पार्टी ने स्वीकार कर लिया। यही कारण था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के साथ बैठक की। नीतीश कु...

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट की मां काली की आपत्तिजनक फोटो, भारत में हिंदुओं का फूटा गुस्‍सा

Image
कीव: पाकिस्‍तान को हथियार देने वाले यूक्रेन ने अब एक ऐसी हरकत कर दी है जिसके बाद भारतीयों का पारा सांतवें आसमान पर है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक ऐसी फोटोग्राफ को ट्वीट किया गया है जिसने भारतीयों खासकर हिंदुओं को काफी नाराज कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो को शेयर किया गया है। भारत के ट्विटर यूजर्स इसे अपमानजनक और 'हिंदूफोबिक' करार दे रहे हैं। साथ ही वो विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस पर एक्‍शन लेने की मांग कर रहे हैं। 30 अप्रैल को ट्वीट की फोटो आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU की तरफ से 30 अप्रैल को जो फोटो ट्वीट की गई है उसे 'वर्क ऑफ आर्ट' कैप्‍शन के साथ शेयर किया गया है। इस फोटो में मां काली को हॉलीवुड की एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है। मर्लिन मुनरो की तरह चेहरे वाली मां काली का चेहरा ब्‍लास्‍ट से हुए धुंए में नजर आ रहा है। उनकी जीभ बाहर है और गले में खोपड़‍ियों की माला है। इस फोटोग्राफ ने हिंदुओं को खासा नाराज कर दिया है। वो कह रहे हैं कि यही वजह है जो भारत से यूक्रेन को ...

मन की बात मेरे लिए अहम् से वयम् तक की यात्रा... 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा- कार्यक्रम एक जन आंदोलन बन गया

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 100वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात की सेंचुरी के लिए लोगों की ओर से मिली बधाईयों का भी मोदी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा बधाई के पात्र सभी देशवासी हैं। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया। मोदी ने कहा कि मेरे लिए मन की बात अहम् से वयम् तक की यात्रा है। 'मन की बात' मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है। मोदी ने इसके अलावा लोगों का देश के लिए योगदान सहित कई बातों पर चर्चा की। 'पीएम बनने के बाद थी जनता से कट जाने की चुनौती' 'मन की बात' की 100वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी। लेकिन 'मन की बात' ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। उन्होंने कहा, 'मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के 'मन की बात' है। यह उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 'मन की बात' देशवासियों की अच्छाइयों और उनक...

SP का नारा था, खाली प्लॉट हमारा है... अयोध्या में ब्रजेश पाठक का बड़ा हमला, आजम पर भड़के

Image
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में अपराध और माफियाओं के खिलाफ चलने वाले अभियानों पर भारतीय जनता पार्टी एक मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। अयोध्या में भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योगी सरकार में माफियाओं के अभियानों पर करारा हमला बोला। मणिरामदास छावनी के हाल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने कहा कि तत्‍कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सपाईयों का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है। माफिया उस काल में गाड़ियों के काफिले के साथ दस-दस बंदूकें लेकर चलते थे। सपा ने अपने शासनकाल में प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने का कार्य किया था। उस समय एक हजार से अधिक दंगे हुए। उन्‍होंने योगी सरकार की तारीफ में कहा कि आज अपराधी तख्ती लगाकर घूम रहे है कि हमको गिरफ्तार कर लो, हम गुंडागर्दी नहीं करेंगे।ब्रजेश पाठक ने सपा को घेरते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में वे लोग भी चुनाव मैदान में हैं, जिन पर अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आरोप लगा था। इस चुनाव में जनता उनकी जमानत जब्त कराने का काम करेगी। नागरिक सुविधाओ का जिक्र करते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि आज हर घर को पानी मिल रहा...

इस्तीफा बड़ी चीज नहीं है लेकिन... प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोप पर क्या-क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह

Image
गोंडा: धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ने कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे। महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्‍ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं। विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा,‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं । मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं।'उन्‍होंने कहा, 'भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, लेकिन मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं। इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों से शनिवार को मुलाकात कर उनके प्रति समर्थन जताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक ...

नक्सलियों को कहां से मिलता है अमोनियन नाइट्रेट, कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल, जानिए सब कुछ

Image
रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कई बार बारूद का इस्तेमाल करते हुए धमाके किए हैं। बीते गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले के एरनपुर में डीआरजी के काफिले में आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने 10 जवान और एक ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया था। कई बार नक्सलियों के मंसूबे नाकामयाब भी हो जाते हैं क्योंकि मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियां विस्फोटक का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर देती हैं। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से सवाल उठ रहे हैं कि जंगलों में रहने वाले नक्सलियों को विस्फोट में इस्तेमाल होने वाला अमोनियम नाइट्रेट कहां से मिलता है। वे इसका इस्तेमाल कैसे कर लेते हैं। इसका पता लगाने के लिए एनबीटी की टीम नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ एक्सपर्ट्स से बात की। खदानों में ब्लास्ट और थर्मल प्लांट्स में इस्तेमाल अमोनियम नाइट्रेट बेहद खतरनाक विस्फोटक है। यह आसानी से नहीं मिलता। छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर इलाकों में पत्थर की कई खदानें हैं। खदानों में ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट और अन्य खतरनाक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही राज्य में कई छोटे-बड़े थर्...

माथे पर ₹10,62,69,34,50,000 का कर्ज, फिर भी मुस्कुरा रहे हैं अनिल अग्रवाल, ये है वजह

Image
नई दिल्ली: माइनिंग किंग के नाम से लोकप्रिय समूह () के मालिक (Anil Agrawal ) इन दिनों अपनी कंपनी पर भारी भरकम कर्ज को लेकर चर्चा में है। खासकर जब से अडानी समूह पर हिंडनबर्ग ( Hindenburg) की रिपोर्ट आई, उसके बाद से वेदांता के कर्ज को लेकर भी चर्चा होने लगी है। हालांकि अनिल अग्रवाल बार-बार कहते रहे हैं कि कर्ज उनके लिए कोई परेशानी या टेंशन नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त कैश फ्लो हैं और देनदारी चुकाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 सालों में वो कंपनी को नेट डेब्ट फ्री यानी कर्ज मुक्त कर लेंगे। कर्ज चुकानी की क्षमता पर सवाल करना गलती अनिल अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कर्ज चुकाने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाना अप्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि कारोबार को बड़ा करने, उसमें निवेश बढ़ाने के लिए कर्ज लिया गया है। कंपनी पर 13 अरब डॉलर यानी करीब ₹10,62,69,34,50,000 का कर्ज है। उन्होंने कंपनी के बैलेंसशीट के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने इस साल 7 अरब डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया है। अगले साल वेदांता की आय 30 अरब डॉलर और प्रॉफिट 9 अरब डॉलर क...

चेक बाउंस होने पर पुलिस ने जबरन व्यापारी को घर से पकड़ा, पीछा करते वक्त पत्नी-भतीजे की हादसे में मौत

Image
प्रेमदेव शर्मा, मेरठ: मेरठ में गुरुवार रात टीपीनगर की गुप्ता कॉलोनी में रहने वाले पब्लिशर चेतन प्रकाश गर्ग को हापुड़ पुलिस चेक बाउंस के केस में गिरफ्तार करने पहुंची। नॉन बेलेबल वारंट दिखाने के दौरान घरवालों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि कारोबारी को जबरन हिरासत में लेकर हापुड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हुई। कारोबारी की पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित स्कूटी से पुलिस जीप का पीछा करने लगे। इस दौरान उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा लोहियानगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाइवे पर हुआ। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं साजिश है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं, हापुड़ पुलिस के एसपी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बातचीत में बताया कि दोनों की मौत एक हादसा है। मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, गुप्ता कॉलोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग अपने भतीजे मोहित गर्ग के पब्लिकेशन में पार्टनर हैं। बताया गया कि उनके खिलाफ हापुड़ कोतवाली में चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि गुरुवार रात हापुड़ पुलिस सादे कपड़ों मे...

दिल्ली में अब नाइट शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी महिलाएं, ड्राफ्ट को मिली मंजूरी

Image
नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी। दरअसल दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद दिल्ली व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थिति नियम, 2023 के मानकों पर बने ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। अब श्रम विभाग इस ड्राफ्ट पर जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगेगा और उसके बाद ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। ड्राफ्ट में सुझाव दिया गया है कि महिलाओं को नाइट आवर्स में (शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक) भी काम करने का अवसर दिया जाना चाहिए। हालांकि, इसके लिए महिलाओं की सहमति लेना जरूरी है। साथ ही नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित इंतजाम करने होंगे। खासतौर से उनके लिए घर से दफ्तर के बीच ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी। एक अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी करना होगा, जिसे कार्यस्थल के साथ ही गाड़ी पर भी लिखना होगा। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए बनाए गए एक्ट का पालन भी सुनिश्चित करना होगा। मंत्री से मंजूरी मिलने के बाद इस ड्राफ्ट को अब जल्द...

नेपाल तक जाने को बेताब इंडियन रेलवे, जोगबनी-विराटनगर प्रोजेक्ट तैयार, काडमांडू से दिल्ली तक हलचल

Image
अररिया: भारत और नेपाल के बीच महत्वपूर्ण रेल लिंक परियोजना बहुत जल्द शुरू होगी। जोगबनी से विराटनगर रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेन चलेगी। इसे लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जोगबनी-विराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक के तहत बथनाहा से जोगबनी नेपाल कस्टम यार्ड तक निर्मित रेल लाइन पर मई के दूसरे सप्ताह से ट्रेनें दौड़ेंगी। मई के दूसरे सप्ताह में नेपाल तक दौड़ेगी ट्रेन रेलवे बोर्ड की ओर से नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम को विधिवत सूचना दी गई है। पत्र के माध्यम से मई के दूसरे सप्ताह से ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने को लेकर कटिहार डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों को इन्फॉर्म किया जा चुका है। रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार ओझा (ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट) ने सूचना दी है। साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ रेलवे अधिकारियों को उद्घाटन के दिन की तैयारियां करने को कहा गया है। लोडेड कार्गो ट्रेन, लोकोमोटिव ट्रेन, प्लेटफॉर्म, इलाके की सजावट और बैनर पोस्टर लगाने की बात ...

पाकिस्‍तान को महाकंगाली से निकाल रहे भारतीय कश्‍मीरी, अरबों रुपये के निवेश के बदले मिली मौत

Image
इस्‍लामाबाद: कंगाल हो चुके पाकिस्‍तान को इस महासंकट से निकालने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग आ गए हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कश्‍मीरी लोग पाक‍िस्‍तान के बड़े-बड़े शहरों में अरबों रुपये का निवेश कर रहे हैं। पाकिस्‍तान इस समय महाकंगाली के दौर से गुजर रहा है और उसे आईएमएफ लोन तक नहीं दे रहा है। ऐसे में अब पाकिस्‍तान को बचाने के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर के भारतीय नागरिक इस्‍लामाबाद, कराची, लाहौर और अन्‍य शहरों में अरबों रुपये का निवेश कर रहे हैं। पाकिस्‍तान के सियासत अखबार ने दावा किया है कि कश्‍मीर में रहने वाले भारतीय नागरिक निवेश तो कर रहे हैं लेकिन पाकिस्‍तान में कई घोटाले चल रहे हैं और निवेशक अपने पैसे को गंवा रहे हैं क्‍योंकि यहां माफिया बहुत ही शक्तिशाली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले महीने में दर्जनों की संख्‍या में कश्‍मीरी निवेशक माफिया के हाथों मारे गए हैं। इसके बाद भी न तो पाकिस्‍तान सरकार, न ही गिलगिट-बाल्टिस्‍तान और न पीओके की सरकार इन अपराधों के खिलाफ कोई ऐक्‍शन ले रही है। पाकिस्‍तान में खाद्यान की कीमत 47 फीसदी बढ़ी इससे पहले एक पाकिस्‍तानी विश्‍लेषक मु...

वाह रे यूपी पुलिस! थाने में आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे, 6 सस्पेंड

Image
मुकेश पाण्डेय, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में संतनगर थाने में पुलिसकर्मियों के बीच में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पीएसी के एक सिपाही की बर्खास्तगी को लेकर पत्र लिखा गया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वयं थाने पर पहुंचे थे। जहां पर जांच की थी जांच के बाद एसपी ने कार्यवाई की है। इतनी बड़ी कार्यवाई के पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। थाना में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल मिर्जापुर जिले के संत नगर थाने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ सिपाही आपस में गुत्थम- गुत्था व लड़ाई- झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सिपाही जमकर गाली-गलौज भी कर रहे थे। थाना परिसर का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसकी जांच सीओ लालगंज को दी। सीओ लालगंज की जांच के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र स्वयं थाने पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जांच की। जांच के बाद एसपी ने बड़ी कार्यवाई की है। एसपी ने हेड कांस्टेबल ...

यूक्रेन युद्ध में फुस्स साबित हो रहे मेड इन पाकिस्तान रॉकेट, भड़की जेलेंस्की की सेना, हार का खतरा

Image
इस्‍लामाबाद: कंगाल पाकिस्‍तान ने रूसी हमले से बेहाल यूक्रेन को बड़ा चूना लगाया है। पाकिस्‍तान ने यूक्रेन को जो हथियार और रॉकेट भेजे हैं, वे जंग में फुस्‍स साबित हो रहे हैं। पाकिस्‍तानी रॉकेट की घटिया क्‍वालिटी से यूक्रेन की सेना परेशान है। एक तरफ रूस जहां भीषण हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन को हथियार नहीं मिल पा रहे हैं। आलम यह है कि अब यूक्रेन की सेना को बखमुत में हार का डर सताने लगा है। यह वही जगह है, जहां रूस और यूक्रेन की सेना में कई महीने से भीषण युद्ध चल रहा है। रूसी हमलों से निपटने के लिए यूक्रेन की सेना BM-21 Grad रॉकेट फायर कर रही है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी सेना के एक अधिकारी ने बातचीत में कहा कि हमारे पास हथियारों के लिए पर्याप्‍त गोला बारूद नहीं है। रूसी सेना बखमुत को कब्‍जा करने के लिए लगातार तेजी से अब आगे बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में यूक्रेन की सेना पर जवाबी कार्रवाई का दबाव बहुत बढ़ता जा रहा है। यूक्रेनी सेना चाहकर भी इस पूरे अभियान में मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पा रही है। यूक्रेन को टैंक और रॉकेट भेज रहा है पाकिस्‍तान यूक्रेनी सेना ने कहा कि उसके पास...

2 हजार रेट, ब्लू लाइट, स्मॉल केबिन... Spa Center के नाम पर सेक्स रैकट का भंडाफोड़, 13 युवतियां और 7 युवक अरेस्ट

Image
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर में कई स्थानों पर अवैध तरीके से स्पा सेंटर चल रहे हैं। स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बीते गुरूवार को पुलिस ने एक कॉम्पलेक्स में चल रहे तीन स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। पुलिस की रेड से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 13 युवतियों और 7 युवकों को अरेस्ट किया है। स्पा सेंटरों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की है।नजीराबाद थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर पांच स्थित एक कॉम्पलेक्स में तीन स्पा सेंटर चल रहे थे। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को काफी समय से स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिल रही थी। सीपी ने डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार और एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस की छापेमारी में युवक और युवतियों को आपत्तिजन स्थिति में पकड़ा गया है। दिल्ली-पश्चिम बंगाल की हैं युवतियां स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर युवकों से 1500 से 2000 रुपए की वसूली की जाती थी। मसाज के नाम पर युवतियों से देहव्यपार कराया जाता था। सबसे खास बात यह है कि इन स्पा सेंटरों ...

पुराने पायलटों से तनातनी, तब भी थोक में नए पायलटों की भर्ती कर रही है AI, जानें क्यों

Image
नई दिल्ली : के पायलट अक्सर खबरों में रहते हैं। यह कंपनी अब टाटा ग्रुप का हिस्सा है। टाटा ग्रुप देश का बेहतरीन इम्पलायर माना जाता है। लेकिन टाटा ग्रुप (Tata Group) का हिस्सा बन कर भी इसके पुराने पायलट बदलने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में वेतन भत्तों को लेकर इसके पायलटों ने रतन टाटा को चिट्ठी लिखी है। इस बीच खबर आई है कि एयर इंडिया में 1000 से भी अधिक पायलटों की भर्ती की तैयारी है। सीनियर और जूनियर, सभी लेवल पर भर्ती खबर आई है कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की भर्ती करेगी। इनमें सीनियर पायलटों के अलावा ट्रेनी पायलट भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इनमें वाइड बॉडी वाले लॉग हॉल एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं। कंपनी के पास अभी 1,800 से भी अधिक पायलट हैं। हालांकि ग्रुप में अभी चार एविएशन कंपनियां हैं। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया। इन सभी के पायलटों की संख्या जोड़ ली जाए तो यह 3000 से भी अधिक बैठता है। एयर इंडिया पिछले साल वापस ...

क्या है 'ऑपरेशन जानू' जिसमें बुनी गई उमेश पाल के हत्या की साजिश... लेडी डॉन की खुफिया प्लानिंग

Image
प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस की हत्या की साजिश बड़े स्तर पर रची गई। विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल को मारने के लिए एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया, जिसे ऑपरेशन जानू नाम दिया गया था। दरअसल, उमेश पाल माफिया डॉन अतीक अहमद के लिए मुसीबत बन गए थे। ऐसे में अतीक की उन पर टेढ़ी नजर थी। मायावती सरकार होने के बाद उमेश पाल ने राजू पाल मर्डर केस में गवाही बदले जाने के मामले पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अतीक अहमद और अशरफ समेत अन्य आरोपी बनाए गए थे। अतीक ने उमेश पाल से केस वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं झुके। आखिरकार, 24 फरवरी को अतीक गैंग ने सुलेमसराय में जीटी रोड पर घर के पास उमेश पाल की हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद से अतीक गैंग की मुश्किलें बढ़ीं। अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। वहीं, अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल परिसर में तीन शूटरों ने हत्या कर दी। हालांकि, उमेश पाल मर्डर के दो माह बाद इस मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। उमेश पाल से परेशान था माफिया माफिया अतीक अहमद वकील उमेश पाल के केस से खासा परेशान था। उसे डर था कि यह केस उसे सजा दिला सकता है।...

केदारनाथ बाबा के दर्शन करना चाहते हैं? चारधाम यात्रा 2023 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानिए

Image
देहरादून/रुद्रप्रयाग: देश और दुनिया के करोड़ों सनातनियों के आस्था के केंद्र बाबा केदार के कपाट खुल गए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी है। केदारनाथ तक जाने और दर्शन करने के लिए हर किसी को एक तय प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आप भी जान लीजिए प्रक्रिया का हर स्टेप। दुनिया के हर कोने से बाबा केदार के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्टर कराया है। प्रशासन की ओर से स्लॉट सिस्टम जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को 1,1 घंटे के स्लाट के अंतराल में बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन करवाए जाएंगे एक स्लॉट में 1250 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि 1 और 2 मई के लिए बाबा केदार के दर्शनार्थ सभी स्लॉट फुल हो गए है। कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? -श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर कई पंजीकरण काउंटर हैं, वहां से भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।- जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते ...

मुकेश अंबानी हर काम से पहले लेते हैं इनकी सलाह, अंबानी परिवार से है खास नाता, जानिए कौन हैं ये

Image
नई दिल्ली: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी को उनके सटीक फैसलों के लिए जाना जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के बाद अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कारोबार को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं। मुकेश अंबानी को परिवार के साथ अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में देखा जाता है। खासतौर से मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी काफी आध्यात्मिक प्रवृत्ति की हैं। मुकेश अंबानी की सफलता के पीछे उनकी मजबूत टीम भी शामिल है। हालांकि बहुत ही कम लोगों को मुकेश अंबानी के आध्यात्मिक गुरु के बारे में जानकारी है। अंबानी परिवार (Ambani Family) हर बड़े काम से पहले इनकी सलाह जरूर लेता है। मुकेश अंबानी के आध्यात्मिक गुरु का नाम रमेश भाई ओझा (Ramesh Bhai Ojha) है। भाईश्री के नाम से ख्याति प्राप्त रमेश भाई ओझा (Ramesh Bhai Ojha) ही वह शख्स हैं जिन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बीच कारोबारी साम्राज्य को लेकर छिड़े संघर्ष में समझौता कराने का काम किया था। कौन हैं रमेश भाई ओझा रमेश भाई ओझा (Ramesh Bhai Ojha) एक...

अमेरिका और चीन की 'जंग' में किस करवट बैठेगा कंगाल पाकिस्तान? टेंशन में ड्रैगन, बीजिंग पहुंचे मुनीर

Image
इस्‍लामाबाद/बीजिंग: पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं। चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के वाइस चेयरमैन झांग योउक्सिआ ने जनरल मुनीर के साथ मुलाकात के बाद कहा कि उनका देश पाकिस्‍तानी सेना के साथ रिश्‍ते को न केवल विस्‍तार देगा बल्कि उसे और मजबूत करेगा। चीन भले ही दिखावे के लिए पाकिस्‍तान के साथ रिश्‍ते मजबूत करने का ऐलान कर रहा है लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्‍तान की कंगाली और खराब सुरक्षा हालात उसके लिए चिंता का सबब बन गई है। चीन ने जनरल मुनीर के सत्‍ता संभालने के 5 महीने बीत जाने के बाद अब उन्‍हें बुलाया है जो दोनों के बीच रिश्‍तों में आई दरार को दिखाता है। चीन की सेना के मुख्‍यालय में जनरल मुनीर का स्‍वागत किया गया। जनरल मुनीर और चीनी सेना के कमांडर ने साझा सुरक्षा हितों और सैन्‍य सहयोग पर चर्चा की। पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों सैन्‍य कमांडरों ने आपसी सुरक्षा हितों पर चर्चा के साथ-साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बरकरार रखने पर जोर दिया। पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख अब चीन के अन्‍य शीर्ष सै...

गुजरात हाईकोर्ट में राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई टली, जस्टिस ने कहा, नॉट बिफोर दिस कोर्ट, जानिए पूरा मामला

Image
अहमदाबाद: के एक न्यायाधीश ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सूरत सत्र अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। जिसके चलते राहुल गांधी की तरफ से सेशंस कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई तय नहीं हो पाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से 25 अप्रैल को गुजरात हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई थी। 2019 में राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस सजा को सेशंस कोर्ट ने बरकरार रखा था। राहुल गांधी ने सजा पर रोक के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है। क्या हुआ हाईकोर्ट में? गुजरात हाईकोर्ट में कांग्रेस राहुल गांधी के वकली पंकज चंपानेरी ने न्यायमूर्ति गीता गोपी की अदालत के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की, लेकिन संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने कहा, "मेरे सामने नहीं (नॉट बिफोर मी)। गुजरात हाईकोर्ट में इस घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी के वकील पंकज चंपानेरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि अब मामले को किसी अन्य अदालत में रखने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को एक नोट भेजा जाएगा। चीफ जस्टिस सुनवाई के लिए सिंगल बेंच ...

बॉर्नविटा पर चीनी बम! हटाने होंगे भ्रामक विज्ञापन, देनी पड़ेगी रिपोर्ट, बाल अधिकार आयोग की बड़ी कार्रवाई

Image
नई दिल्ली : बॉर्नविटा विवाद () थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले एक इंफ्लूएंसर ने बॉर्नविटा में चीनी की मात्रा () पर सवाल उठाए थे। इसने एक वीडियो में कहा था कि बॉर्नविटा की टैग लाइन "तैयारी जीत की" नहीं "तैयारी डायबिटीज की" होनी चाहिए। इसमें कहा गया था कि बॉर्नविटा के पैकेट में आधी मात्रा सिर्फ चीनी की होती है। इस विवाद के बाद बॉर्नविटा पर कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी से रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। आयोग ने कंपनी से चॉकलेट फ्लेवर्ड पाउडर में हानिकारण तत्वों के आरोपों पर जवाब देने को कहा है। NCPCR ने भेजा कंपनी को नोटिस राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने यूएस की दिग्गज स्नैक्स कंपनी की भारतीय शाखा मोंडेलेज इंडिया इंटरनेशनल (Mondelez India International) से रिव्यू करने को कहा है। साथ ही भ्रामक विज्ञापनों और लेबल्स को हटाने को कहा है। बॉर्नविटा मोंडेलेज इंडिया इंटरनेशनल द्वारा बनाई जाती है। यह कैडबेरी (Cadbury) की सब्सिडियरी कंपनी है। नोटिस में कही गई ये बातें आयोग ने मोंडेलेज ...

हर फील्ड में काम आते हैं रतन टाटा के ये सक्सेस मंत्र, जान गए तो दौलत-शोहरत आते नहीं लगेगी देर

Image
नई दिल्ली: जब देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन की बात आती है तो इसमें () का नाम इस फेहरिस्त में शीर्श के चंद नामों में आता है। रतन नवल भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट, निवेशक, लोगों का भला करने वाले और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन हैं। मौजूदा समय में वह (Ratan Tata) टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर बने हुए हैं। रतन टाटा का कद इतना बड़ा है कि उन्हें साल 2008 में पद्म विभूषण और साल 2000 में पद्म भूषण पुरुस्कार दिया गया है जो भारत में किसी नागरिक को मिलने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने किया सम्मानित अभी बीते दिनों उन्होंने (Ratan Tata) फिर से देश का मान बढ़ाया है। रतन टाटा (Ratan Tata) को ऑस्ट्रेलिया ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरेल (Barry O' Farrell) ने ट्विटर पर रतन टाटा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। टाटा संस (Tata) के मानद चेयरमैन रतन टाटा को सर्वोच्च सम्मान देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उद्योग जगत और परोपकार जगत का दिग्गज बताया है। आज हम आपको रतन टाटा के सक्सेस मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें अपनाकर आप भी...

लालू की पार्टी की इस 'लिस्ट' में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह

Image
पटना: बिहार प्रदेश राजद के संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी गठित कर दी। इस कार्यसमिति के अलावा की राजद ने 47 जिला अध्यक्ष और तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी मनोनीत किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में के ATOZ फॉर्मूले को काफी कम तरजीह दी गई है। गौर से देखा जाए तो इस मनोनयन के जरिए भी पार्टी ने अपने पुराने एम वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर फिर से विश्वास जताया है वहीं अति पिछड़ा वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश राजद की ओर से जारी 47 जिला अध्यक्षों की सूची को जातीय आधार पर देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले 18 लोगों को स्थान दिया गया है जबकि 11 मुस्लिमों को दायित्व दिया गया है। राजद की 'लिस्ट' में ब्राह्मण नहीं कार्यसमिति में शेखपुरा का जिला अध्यक्ष भूमिहार और गोपालगंज एवं बाढ़ का अध्यक्ष राजपूत जाति से बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजपूत जाति से आते हैं। इस पूरी सूची में ब्राह्मण जाति से आने वाले किसी का नाम नहीं है। इसके अलावा जिला का दायित्व 6 दलित समाज से आने वाले लोगों को सौंपा गया है जबकि पिछड़ा समाज से 18 (15 यादव ...

'अतीक अहमद से ज्यादा खतरनाक केसीआर...', बंदी संजय ने यूपी के माफिया से की तेलंगाना सीएम की तुलना

Image
हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तुलना यूपी के माफिया डॉन रहे अतीक अहमद से की है। उत्तर प्रदेश के मारे गए गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद से तुलना करते हुए बंदी संजय ने कहा कि वह अतीक से ज्यादा खतरनाक हैं। महबूबनगर में बेरोजगार युवाओं के मार्च को संबोधित करते हुए, संजय ने आरोप लगाया कि केसीआर अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर भूमि पार्सल और लोगों की संपत्ति हड़पने के लिए अपने पद का यूज कर रहे हैं, जैसा कि अतीक ने यूपी में लोगों को बंदूक से डराकर और उनकी जमीन हड़प कर किया था। 'हम सीएम से नहीं डरते' बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्यमंत्री कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, हम उससे नहीं डरेंगे और तब तक लड़ेंगे जब तक कि युवाओं, विशेषकर बेरोजगार युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता है।' उन्होंने बीआरएस सरकार पर टीएसपीएससी परीक्षा के 30 लाख उम्मीदवारों के भविष्य को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'जब तक टीएसपीएससी परीक्षा ...

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित दादा पवार! धाराशिव में लगे पोस्टर से नई अटकलें

Image
मुंबई: धाराशिव में लगे एनसीपी नेता अजित पवार के पोस्टर्स ने महाराष्ट्र की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। जहां पोस्टर्स पर लिखा है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम अजित दादा पवार होंगे। बीते कई दिनों से महाराष्ट्र की सियासत बार-बार करवट लेती दिख रही है। जहां देखने को मिला कि अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बार-बार वे खुद इसको लेकर सफाई देते नजर आए। तो वहीं चाचा शरद पवार से लेकर एनसीपी के हर नेता ने इसको महज अफवाह बताया। वहीं इन दिनों महाविकास अघाड़ी में पड़ती दरार भी किसी से छिपी नहीं है। हालांकि राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अजित पवार के चाचा शरद पवार कब कौन सी चाल चल दें? यह तो कोई भी नहीं बता सकता है। लेकिन शिंदे गुट में शामिल बागी विधायकों को लेकर आने वाले सुप्रीम फैसले से पहले महाराष्ट्र में इस तरह की हलचल नई अटकलों को जरूर जन्म देते दिख रही है। पहली बार नहीं हुई पोस्टर पॉलिटिक्स सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से काफी दूर रहने वाली एनसीपी में पोस्टर पॉलिटिक्स पहली बार देखने को नहीं मिल रही है। बल्कि इससे पहले भी एनसीपी कार्यालय के बाहर महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत...

मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा: सुप्रीम कोर्ट

Image
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि कर्नाटक सरकार का मुस्लिमों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा क्योंकि राज्य ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। जस्टिस के. एम. जोसेफ और जस्टिस बी. वी. नागरत्ना की बेंच ने कहा कि मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का पिछली सरकार का फैसला 9 मई तक जारी रहेगा। उस दिन राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली दलीलों पर बिना किसी पूर्वाग्रह के, इस मामले की आगे की सुनवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई शुरू होने पर कहा कि वह दिन में जवाब दाखिल करेंगे। उन्होंने पीठ से कहा, 'मैं इसे आज दाखिल करूंगा लेकिन समस्या यह है कि मैं (सॉलिसिटर जनरल) व्यक्तिगत समस्या का सामना कर रहा हूं। मुझे समलैंगिक विवाह से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही संविधान पीठ के सामने भी दलील रखनी है। कृपया इस मामले को किसी और दिन के लिए सूचीबद्ध करें।' याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने मेहता की तरफ से स्थगन के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि सुनवाई पहले ही 4 बार टाली...

नेपाल का बार-बार क्‍यों दौरा कर रहे हैं बीजेपी के नेता, क्‍या है पीएम मोदी का मकसद?

Image
काठमांडू: पिछले कुछ दिनों से भारत और नेपाल के बीच काफी हलचल देखी जा रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय चौथाईवाले भी नेपाल की यात्रा से लौटे हैं। सत्‍ताधारी बीजेपी जो हिंदू राष्‍ट्र की बात करती है, उसके नेताओं का इस तरह से घोषित हिंदू राष्‍ट्र नेपाल का दौरा करना कुछ लोगों को अजीब लग सकता है लेकिन इन हाई प्रोफाइल दौरों ने सियासी हलचलों को काफी तेज कर दिया है। आखिर क्‍यों बीजेपी के नेता बार-बार नेपाल जा रहे हैं। दिलचस्‍प बात है कि कुछ सालों में नेपाल की करीबी कम्‍युनिस्‍ट देश चीन के साथ काफी बढ़ी है। भगवा कपड़ो में ओली मिले चौथाईवाले से विजय चौथाईवाले एक लेखक होने के साथ ही साथ बीजेपी की विदेश मामलों की समिति के मुखिया भी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी यात्रा का मकसद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड की भारत यात्रा की तैयारियां करना है। प्रचंड अगले महीने यानी मई में भारत का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो चौथाईवाले इस दौरे से जुड़ी ही तैय‍ारियों के लिए नेपाल गए थे। वह सड़क मार्ग के जरिए नेपाल पहुंचे थे। चौथाईवाले ने पूर्व नेपाली पीएम केपी शर्मा ओ...

रहाणे इन, सूर्या आउट, किसने सोचा था IPL से होगी टेस्ट स्पेशलिस्ट की टीम इंडिया में वापसी

Image
नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे ने अपने उन आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन बता रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रहाणे को भारतीय टीम में जगह मिली है, जिन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर की इंजरी और सूर्या की खराब फॉर्म के चलते रहाणे के पास सुनहरा मौका था, जिसे उन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर दोनों हाथों से बटोर लिया। याद हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर होगा। रहाणे को नजरअंदाज करना नामुमकिन था 34 साल के अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी रन बनाए और आईपीएल 2023 में उनका फॉर्म तो गजब का है। इंग्लिश हालातों में खेलने का अनुभव भी रहाणे के पक्ष में गया। वैसे भी चयनकर्ताओं ने आईपीएल के दौरान ही उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए कह दिया था। रहाणे को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। वैसे भी सूर्या के पास टेस्ट क्रिकेट अनुभव नहीं है। रहाणे 2.0 ने जमा दिया रंग सात साल में पह...

मां तुम तो ऐसा ना करतीं! बच्चे को पैदा होते ही मार देने वाली महिला मां तो नहीं हो सकती!

Image
मां को अगर भगवान का रूप कहें तो कुछ भी गलत नहीं है। 9 महीने तक एक महिला अपने बच्चे को गर्भ में रखती है, उसे इतना दर्द सहकर जन्म देती है। अपने बच्चे को सारे दुखों से बचाती है। उसकी सुरक्षा का हर हाल में ख्याल रखती है, लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं जिनपर यकीन करने को दिल नहीं करता। ऐसी खबरें होश उड़ा देती हैं जहां पता चलता है कि मां ही अपने बच्चे की कातिल बन गई और वो भी नवजात बच्चे की। कोलकाता में मां ने नवजात का किया कत्ल कोलकाता में एक मां ने अपने बच्चे को बाथरूम के अंदर अकेले ही जन्म दिया। बच्चा जैसे ही पैदा हुआ तो वो रोने लगा। कहते हैं मां अपने बच्चे की पहली चीख सुनकर सबसे ज्यादा खुश होती है, लेकिन इस मां ने जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी इसने बच्चे का मुंह बंद कर दिया और उसे सीधा बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया। नन्हें बच्चे की रोने की आवाज थम गई। यही चाहती थी ये बेरहम मां। बाथरूम की खिड़की से बच्चे को फेंका बच्चा नीचे गिरा तो पड़ोसियों को पता चल गया। उन्होंने नीचे देखा खून से लथपथ एक नवजात बच्चा गिरा हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्च...

पीएम मोदी के 32 मिनट के भाषण की हर दूसरी लाइन में ये शब्द, इसी में छिपा है चुनावों के लिए BJP का 'प्लान एमपी'

Image
रीवाः प्रधानमंत्री सोमवार को कुछ घंटों के लिए मध्य प्रदेश आए। उन्होंने रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई विकास योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने करीब 32 मिनट के अपने संबोधन में सबसे ज्यादा जोर गांवों के विकास पर दिया। उनके भाषण की हर दूसरी लाइन में गांव शब्द की चर्चा थी। यह केवल राजनीति नहीं, इसमें एमपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति भी छिपी है।आम तौर पर माना जाता है कि बीजेपी के वोटर शहरी इलाकों में हैं। शहरों में रहने वाला पढ़ा-लिखा और पेशेवर तबका बीजेपी का परंपरागत समर्थक माना जाता है। मध्य प्रदेश में भी कमोबेश ऐसे ही हालत हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी देखें तो बीजेपी को अधिकांश सीटें शहरी इलाकों में मिली थीं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को ज्यादा सफलता मिली थी। गांवों पर जोर देकर बीजेपी अपने लिए नया वोट बैंक तैयार करने की रणनीति बना रही है। बीचे के 15 महीनों को छोड़ दें तो एमपी में बीते 20 साल से बीजेपी ही सत्ता में है। उसे एंटी-इनकंबेंसी का डर सता रहा है। सबसे ज्यादा ...

तलाक की क्या जरूरत? शादी के दोबारा चांस पर पति-पत्नी से बोला सुप्रीम कोर्ट

Image
बेंगलुरु: सुप्रीम कोर्ट ने तलाक मांग रहे एक बेंगलुरु निवासी जोड़े को ऐसा न करने की सलाह दी है। जिसमें कहा गया है कि क्यों नहीं वे शादी के रिश्ते को लेकर एक मौका और दें। शादीशुदा जोड़े में पति-पत्नी दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दरअसल दोनों के पास ही आपस में मिलने के लिए समय नहीं है। जस्टिस के एम जोसेफ और बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा, 'शादी का समय कहां है। आप दोनों बेंगलुरु में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। एक दिन में ड्यूटी पर जाता है और दूसरा रात में। आपको तलाक का कोई अफसोस नहीं है। लेकिन शादी के लिए पछता रहे हैं। आप शादी के रिश्ते को दूसरा मौका क्यों नहीं देते?' इंजीनियर जोड़े की हो चुकी है काउंसलिंग न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि बेंगलुरू ऐसी जगह नहीं है जहां इतनी बार तलाक होते हैं। इसलिए पति पत्नी अपने रिश्ते को लेकर एक मौका दे सकते हैं। हालांकि, जोड़े के वकीलों ने पीठ को बताया कि याचिका के लंबित रहने के दौरान पक्षों को उनके बीच समझौते की संभावना तलाशने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि पति-पत्नी दोनों एक समझ...

योगी ने नाम नहीं लिया, लेकिन अतीक के 'अतीत' हो जाने की बात समझा दी

Image
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब नो कर्फ्यू, नो दंगा.. यूपी में सब चंगा। उन्होंने बिना अतीक अहमद (Atique Ahmad) का नाम लिए हुए कहा कि अब यूपी में माफिया अतीत हो गए हैं। निकाय चुनाव में प्रचार का आगाज करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब माफिया और अपराधी अतीत हो गए हैं। पहले शोहदों का आतंक था। अब भयमुक्त माहौल है। अब माफिया नहीं, बल्कि महोत्सव से होती है यूपी की पहचान। यूपी का लॉ ऐंड ऑर्डर देश के लिए नजीर है। यहां गुंडों और बदमाशों के इलाज के लिए यूपी पुलिस मुस्तैद है। सहारनपुर में सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस हाईवे को इसी वर्ष पूरा कर दिया जाएगा। दो से ढाई घंटे में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी तय कर सकेंगे 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं थी। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे। बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार न...

पहली बार कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ प्राणी, जितना खूबसूरत उतना ही शर्मीला, केवल दो देशों मिलते हैं चौसिंगा

Image
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दुर्लभ मछली मिलने के बाद अब जगदलपुर जिले में एक दुर्भल प्राणी मिला है। एक्सपर्ट का दावा है कि ये जीव केवल भारत और केवल के जंगलों में पाया जाता है। दरअसल, जिले के कांगेर घाटी नेशनल पार्क में एक दुर्लभ प्रजाति का दिखाई दिया है। चौसिंगा हिरणों की एक प्रजाति होती है। यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है। इसके बारे में कहा जाता है कि ये बहुत ही शर्मिला प्राणी होता है। यह लोगों को देखकर छुप जाता है। ऐसे में कांगेर घाटी में इस प्राणी के मिलने से वन्य कर्मियों में खुशी की लहर है। इससे पहले भी कई बार इसके यहां देखे जाने का दावा किया गया है। चौसिंगा अत्यंत दुर्लभ प्राणी माना जाता है। यही कारण है कि इसका संरक्षण बाघ की तरह किया जाता है। इसको वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में रखा गया है। इसके बारे में कहा जाता है कि ये प्राणी अकेले में रहना पसंद करता है। क्यों कहलाता है चौसिंगा हरिण की इस प्रजाति की चार सिंग होती हैं जिस कारण से इसे चौसिंगा कहा जाता है। यह अकेला और शांतप्रिय होने के कारण बहुत कम दिखाई देता है। भारत में यह विलुप्त होने की कगार पर है। ...

सचिन ने चुनी अपनी पांच पसंदीदा फिफ्टी, आज ही वीडियो देख डालिए, मारक मजा की गारंटी

Image
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की ट्रिपल डिजिट स्कोर तक जाने की भूख और रोमांस की शुरुआत तब होती है, जब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल थी, लेकिन आज जब वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं तो हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने मास्टर-ब्लास्टर से खास बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वह इस खास मौके पर वनडे में अपनी पांच पसंदीदा अर्धशतकों की लिस्ट बता सकते हैं। ऐसे में मास्टर-ब्लास्टर ने भी बिना देर करते हुए हमसे अपनी फेवरेट पारियां शेयर कर ही दी। 1) 40 गेंद में 50 रन VS पाकिस्तान, 1991 सचिन ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 1991 में त्रिकोणीय सीरीज की इस शानदार पारी का जिक्र किया। वसीम अकरम, वकार यूनिस, आकिब जावेद और इमरान खान जैसे खतररनाक पैस अटैक के सामने औसत कद के सचिन ने गजब का दम दिखाया था। इसी के साथ भारत छह साल बाद पाकिस्तान से शारजाह में जीता था। 2) 73 बॉल में 62 रन VS साउथ अफ्रीका, 1991 1991 में ही सचिन ने ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 गेंद में 62 रन बनाए थे। बैन से वापसी के बाद यह इंटरनेशनल सर्किट में साउथ अफ्रीका का पहला मैच था। सफेद बिजली के नाम से मशहूर एलन डोनाल्ड का खौफ था, जिन्होंने...

उमेश पाल के घर पहुंचे केशव मौर्य, बोले- यूपी के 25 करोड़ लोगों का सुरक्षा कवच है पुलिस, उस पर भरोसा रखिए

Image
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के दो महीने बाद उनके घर पहुंचे। उन्होंने उमेश पाल के परिवार से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। ने कहा कि परिवार वालों को सुरक्षा की चिंता है और योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहने पाए। केशव मौर्य ने यूपी पुलिस पर उठ रहे सवालों को लेकर भी सफाई दी और कहा कि पुलिस के जवानों पर भरोसा रखिए। ये प्रदेश का सुरक्षा कवच हैं।उमेश पाल के परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा, 'हमारे बहुत ही निकट मित्र की तरह उमेश पाल जी की दुखद हत्या की प्रयागराज के अंदर घटना के बाद संयोग से मेरा आना नहीं हुआ था। उनके परिवार का हर सदस्य मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उनको श्रद्धांजलि देना, परिवार के लोगों से बातचीत करना, उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी न रहे इसके लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं।केशव मौर्य ने कहा कि उनकी ओर से बस इतनी अपेक्षा है कि हर प्रकार से सुरक्षा हो और इस प्रकार की कभी कोई दुखद घटना न होने पावे। माननीय योगी जी के सा...

इधर कर्मचारियों की हड़ताल तो उधर सचिन पायलट की घेराबंदी, महंगाई राहत कैंप के बीच गहलोत की ये कैसी मुश्किल

Image
जयपुर : राजस्थान में चुनाव साल के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 24 अप्रैल को शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंप पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। ही नही, बल्कि सरकार के कर्मचारियों ने भी गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हैं। एक ओर सीएम गहलोत के लिए पहले से ही सियासी संकट गले की फांस बना हुआ है। वहीं अब दूसरी ओर शिविर से जुड़े हुए कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से महंगाई राहत कैंप को लेकर सरकार की मंशा पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है।बता दें कि सीएम गहलोत 24 अप्रैल से राज्य भर में महंगाई राहत शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके लिए राजस्थान भर में जहां होर्डिंग लगातार इस कैंप को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। कैंप को गहलोत की ओर से चुनावी दांव बताकर महंगाई से त्रस्त आम जन को साधने का प्रयास माना जा रहा है। लेकिन कैंप से पहले ही राजस्व, खाद्य और मंत्रालय कर्मचारियों की हड़ताल ने सरकार और प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। सवाल उठ रहा है कि बड़ी संख्या कर्मचारी हड़ताल पर हैं, तो शिविर का संचालन कौन करेगा। क्या राज्य...

मुझे गर्व है बेटे ने योद्धा की तरह किया सरेंडर... अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी मां बलविंदर कौर ने शेखी बघारी

Image
चंडीगढ़: कट्टरपंथी उपदेशक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव में रविवार तड़के गिरफ्तार किया गया। 35 दिनों के बाद पंजाब पुलिस ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर समर्थकों की ओर से एक गिरफ्तार सहयोगी की रिहाई के लिए अमृतपाल स‍िंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। पुल‍िस ने बताया क‍ि 30 साल के अमृतपाल को सुबह 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस कर्मियों ने उसे रोडे गांव में घेर लिया, जिससे बचने का कोई रास्ता नहीं बचा। मारे गए आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला रोडे गांव का ही रहने वाला था। अमृतपाल को पिछले साल इसी गांव में आयोजित एक समारोह में 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख बनाया गया था।अमृतपाल स‍िंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उसकी मां बलविंदर कौर ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह एक योद्धा है। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने टीवी पर सबसे पहले खबर देखी और पता चला कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया है। मुझे गर्व महसूस हुआ कि उसने एक योद्धा की तरह आत्मसमर्पण किया है। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और हम भी उससे मिलेंगे।बलविंदर कौर ने कहा क‍ि मैं सिंह ...

बालू माफियाओं का बढ़ा आतंक, घाट पर तैनात चौकीदार की हत्या के बाद बिहार बॉर्डर तक छापेमारी

Image
देवघरः झारखंड में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव रोकने के लिए तैनात चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौकीदार का शव बंका के मसान घाट स्थित डढ़वा नदी के किनारे पाया गया। जिस नदी घाट पर वारदात को अंजाम दिया गया। उस घाट की नीलामी नहीं हुई है और वहां से लगतार अवैध बालू का उठाव हो रहा था। पुलिस की छानबीन में मौके से एक खोखा बरामद किया गया है, जबकि मृतक का मोबाइल भी गायब है। पहले मारपीट कर तोड़ा हाथ फिर कनपट्टी में मारी गोली मृतक सिधेश्वर मिर्धा के शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या से पहले कातिलों ने उनके साथ जमकर मारपीट की थी। मृतक का दाहिना हाथ भी टूटा पाया गया। गोली भी दाहिनी कनपट्टी में मारी गई है। मृतक चौकीदार की सात बेटियां और एक 10 वर्ष का लड़का है जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं। खीर खाने की बात कह घर से निकला था मृतक चौकीदार मृतक चौकीदार सिधेश्वर मिर्धा की पत्नी ने दवंती देवी ने बतलाया है कि उसके पति हर रोज दढ़वा नदी स्थिति बंका मसान घाट पर अवैध बालू उठाव रोकने के लिए जाते थे। शाम चार बजे खाना खाने के लिए लौटते थे और फिर शाम 7ः30 बजे दोबार...

KKR vs CSK: जीत की हैट्रिक पर चेन्नई की निगाहें, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Image
कोलकाता: पिछले लगातार तीन मैचों में हार से मुश्किल में फंसी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य यहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा। केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी रही थी।पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उसने लगातार दो मुकाबले जीते। लेकिन उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। आखिरी मुकाबले में उसे दिल्ली ने हराया था। दिल्ली की लगातार पांच हार के बाद इस सीजन यह पहली जीत थी। लय में नहीं हैं बल्लेबाज केकेआर को पिछले तीनों मैचों में बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी के कारण पराजय झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाजों ने 67 गेंदों पर रन नहीं बनाए और पूरी टीम 127 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उनके साथी बांग्लादेश के लिटन दास नहीं चल पाए थे। ऐसे में नारा...