सचिन ने चुनी अपनी पांच पसंदीदा फिफ्टी, आज ही वीडियो देख डालिए, मारक मजा की गारंटी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/99718788/photo-99718788.jpg)
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की ट्रिपल डिजिट स्कोर तक जाने की भूख और रोमांस की शुरुआत तब होती है, जब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल थी, लेकिन आज जब वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं तो हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने मास्टर-ब्लास्टर से खास बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वह इस खास मौके पर वनडे में अपनी पांच पसंदीदा अर्धशतकों की लिस्ट बता सकते हैं। ऐसे में मास्टर-ब्लास्टर ने भी बिना देर करते हुए हमसे अपनी फेवरेट पारियां शेयर कर ही दी।1) 40 गेंद में 50 रन VS पाकिस्तान, 1991सचिन ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 1991 में त्रिकोणीय सीरीज की इस शानदार पारी का जिक्र किया। वसीम अकरम, वकार यूनिस, आकिब जावेद और इमरान खान जैसे खतररनाक पैस अटैक के सामने औसत कद के सचिन ने गजब का दम दिखाया था। इसी के साथ भारत छह साल बाद पाकिस्तान से शारजाह में जीता था।2) 73 बॉल में 62 रन VS साउथ अफ्रीका, 19911991 में ही सचिन ने ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 73 गेंद में 62 रन बनाए थे। बैन से वापसी के बाद यह इंटरनेशनल सर्किट में साउथ अफ्रीका का पहला मैच था। सफेद बिजली के नाम से मशहूर एलन डोनाल्ड का खौफ था, जिन्होंने सिर्फ 60 रन पर ही भारत के चार विकेट झटक लिए थे। मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए सचिन संकटमोचक बनकर आए। काउंटर अटैक करते हुए डेब्यूटेंट प्रवीण आमरे (55) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. 3) 49 गेंद में 82 रन VS न्यूजीलैंड, 1994तेंदुलकर को लेकर कई लोगों को लगता था कि मिडिल ऑर्डर में उनकी प्रतिभा बर्बाद हो रही है। ऐसे में नियमित ओपनर नवजोत सिद्धू की गर्दन की चोट ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को 1994 में सचिन को बतौर सलामी बल्लेबाज भेजने को मजबूर किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क, ऑकलैंड में दूसरे मैच में पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रन कूट दिए, जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल थे। इसी पारी से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी महानता की पहली झलक दिखाई थी।4) 75 गेंद में 98 रन, vs पाकिस्तान, 2003अफ्रीकी देशों की मेजबानी में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की जबरदस्त टक्कर हुई थी। सेंचुरियन में पहले बैटिंग करते हुए सईद अनवर के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने सात विकेट पर 273 रन बना लिए थे। जवाब में तेंदुलकर ने लंच की जगह सिर्फ एक कटोरी आइसक्रीम खाई और एक झपकी लेकर मैदान पर उतर गए। शोएब अख्तर को अपर कट। वसीम अकरम, वकार यूनुस और अब्दुल रज्जाक के खिलाफ शानदार बैकफुट स्ट्रोकप्ले किया और 75 गेंद में धुआंधार 98 रन बनाए। सिर्फ दो रन से शतक से चूक गए। भारत ने यह मैच जीता था। 5) 91 बॉल में 70 रन vs वेस्टइंडीज, 1996ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस ने 15 रन पर ही भारत के दो विकेट गिरा दिए थे। कर्टनी वॉल्श और इयान बिशप की गेंदें भी आग उलग रहीं थीं। ऐसे में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सचिन तेंदुलकर ने 91 गेंदों में शानदार 70 रन ठोकते हुए टीम को जीत दिलाई थी। सूरमा तूफानी गेंदबाजों के सामने सचिन की यह पारी हमेशा टॉप क्लास गिनी जाएगी।
from https://ift.tt/R5uZOvp
Comments
Post a Comment