बॉर्नविटा पर चीनी बम! हटाने होंगे भ्रामक विज्ञापन, देनी पड़ेगी रिपोर्ट, बाल अधिकार आयोग की बड़ी कार्रवाई
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/99789869/photo-99789869.jpg)
नई दिल्ली : बॉर्नविटा विवाद () थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले एक इंफ्लूएंसर ने बॉर्नविटा में चीनी की मात्रा () पर सवाल उठाए थे। इसने एक वीडियो में कहा था कि बॉर्नविटा की टैग लाइन "तैयारी जीत की" नहीं "तैयारी डायबिटीज की" होनी चाहिए। इसमें कहा गया था कि बॉर्नविटा के पैकेट में आधी मात्रा सिर्फ चीनी की होती है। इस विवाद के बाद बॉर्नविटा पर कार्रवाई का दौर भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी से रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। आयोग ने कंपनी से चॉकलेट फ्लेवर्ड पाउडर में हानिकारण तत्वों के आरोपों पर जवाब देने को कहा है।
NCPCR ने भेजा कंपनी को नोटिस
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने यूएस की दिग्गज स्नैक्स कंपनी की भारतीय शाखा मोंडेलेज इंडिया इंटरनेशनल (Mondelez India International) से रिव्यू करने को कहा है। साथ ही भ्रामक विज्ञापनों और लेबल्स को हटाने को कहा है। बॉर्नविटा मोंडेलेज इंडिया इंटरनेशनल द्वारा बनाई जाती है। यह कैडबेरी (Cadbury) की सब्सिडियरी कंपनी है।नोटिस में कही गई ये बातें
आयोग ने मोंडेलेज इंटरनेशनल को दिये नोटिस में कहा, 'इस प्रोडक्ट के बारे में आयोग को बताया गया है कि इसमें काफी अधिक मात्रा में चीनी है। साथ ही कुछ ऐसे तत्व हैं जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।' बाल अधिकार आयोग ने कहा कि बॉर्नविटा FSSAI के दिशानिर्देशों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत अनिवार्य डिस्क्लोजर्स दिखाने में विफल रही है। आयोग ने स्नैक्स कंपनी से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।वायरल वीडियो में लगाए गए थे कई आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंफ्लूएंसर रेवंत हिमतसिंग्का ने कहा था कि बॉर्नविटा हेल्थ ड्रिंक नहीं है। उन्होंने वीडियो में कहा था, 'कोरोना से पहले इम्यून सिस्टम को लेकर बॉर्नविटा के पैकेट पर कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। कोरोना के बाद बॉर्नविटा पैकेट के ऊपर इम्यूनिटी सिस्टम को जोड़ दिया गया। जबकि उत्पाद में कोई बदलाव नहीं हुआ था।'पैकेट में आधी चीनी!
हिमतसिंग्का ने कहा कि इस पैकेट में चीनी दूसरा सबसे बड़ा इनग्रेडिएंट है। उन्होंने कहा कि पैकेट में आधी मात्रा सिर्फ चीनी की है। इसके अलावा इसमें कलर और चॉकलेट भी है। उन्होंने कहा, 'बॉर्नविटा में कैरेमल कलर का इस्तेमाल हुआ है। यह कैंसर पैदा करता है और इम्यूनिटी को घटाता है।' वीडियो में कहा गया, 'बॉर्नविटा की टैग लाइन "तैयारी जीत की" है, लेकिन इसे "तैयारी डायबिटीज की" होना चाहिए।'from https://ift.tt/8FQnYhK
Comments
Post a Comment