चेक बाउंस होने पर पुलिस ने जबरन व्यापारी को घर से पकड़ा, पीछा करते वक्त पत्नी-भतीजे की हादसे में मौत
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/99863015/photo-99863015.jpg)
प्रेमदेव शर्मा, मेरठ: मेरठ में गुरुवार रात टीपीनगर की गुप्ता कॉलोनी में रहने वाले पब्लिशर चेतन प्रकाश गर्ग को हापुड़ पुलिस चेक बाउंस के केस में गिरफ्तार करने पहुंची। नॉन बेलेबल वारंट दिखाने के दौरान घरवालों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि कारोबारी को जबरन हिरासत में लेकर हापुड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हुई। कारोबारी की पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित स्कूटी से पुलिस जीप का पीछा करने लगे। इस दौरान उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा लोहियानगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाइवे पर हुआ। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं साजिश है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं, हापुड़ पुलिस के एसपी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बातचीत में बताया कि दोनों की मौत एक हादसा है। मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, गुप्ता कॉलोनी निवासी चेतन प्रकाश गर्ग अपने भतीजे मोहित गर्ग के पब्लिकेशन में पार्टनर हैं। बताया गया कि उनके खिलाफ हापुड़ कोतवाली में चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि गुरुवार रात हापुड़ पुलिस सादे कपड़ों में चेतन के घर पहुंची और अपने साथ ले जाने लगी। इस पर परिजन और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
पीड़ित चेतन बोले, हादसा नहीं साजिश है
चेतन प्रकाश इस हादसे को साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि बुलंदशहर के कारोबारी संजीव अग्रवाल से उनका व्यापारिक लेन देन था। चेतन का कहना है की संजीव उनके प्रकाशन की किताबें उधार में ले जाया करता था। आरोप है कि उधार की रकम ने देने के लिए उसने चेक बाउंस का झूठा मुकदमा मेरे खिलाफ लिखाया था।मौत की सूचना पर पुलिस चेतन को वापस छोड़ गई
चेतन के भाई और वकील सौरभ ने बताया की पुलिस बिना कुछ बताए चेतन प्रकाश को उठा कर ले गई थी। हादसे की सूचना पर वे चेतन को वापस घर के पास छोड़कर चली गई। परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत चित्रा और मोहित की हत्या की गई है। किसी भी हालत में आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे।आरोपी के खिलाफ जारी था नॉन बेलेबल वारंट: SP
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा का कहना है कि हापुड़ कोतवाली पुलिस मेरठ के स्थानीय थाना पुलिस के साथ एक नॉन बेलेबल वारंट के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गई थी। अभियुक्त के घर पर न मिलने पर एक दूसरे अभियुक्त, जिसके खिलाफ भी वारंट था, उसे हिरासत में लेकर स्थानीय थाने ले गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त के परिवार के दो सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मेरठ पुलिस ने टैंकर को हिरासत में ले लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई मेरठ पुलिस की ओर से की जा रही है।from https://ift.tt/7szkd2G
Comments
Post a Comment