उमेश पाल के घर पहुंचे केशव मौर्य, बोले- यूपी के 25 करोड़ लोगों का सुरक्षा कवच है पुलिस, उस पर भरोसा रखिए

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के दो महीने बाद उनके घर पहुंचे। उन्होंने उमेश पाल के परिवार से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। ने कहा कि परिवार वालों को सुरक्षा की चिंता है और योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहने पाए। केशव मौर्य ने यूपी पुलिस पर उठ रहे सवालों को लेकर भी सफाई दी और कहा कि पुलिस के जवानों पर भरोसा रखिए। ये प्रदेश का सुरक्षा कवच हैं।उमेश पाल के परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा, 'हमारे बहुत ही निकट मित्र की तरह उमेश पाल जी की दुखद हत्या की प्रयागराज के अंदर घटना के बाद संयोग से मेरा आना नहीं हुआ था। उनके परिवार का हर सदस्य मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उनको श्रद्धांजलि देना, परिवार के लोगों से बातचीत करना, उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी न रहे इसके लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं।केशव मौर्य ने कहा कि उनकी ओर से बस इतनी अपेक्षा है कि हर प्रकार से सुरक्षा हो और इस प्रकार की कभी कोई दुखद घटना न होने पावे। माननीय योगी जी के साथ चर्चा करके हमने पहले ही यह आशंका दूर की है लेकिन सुरक्षा को और चौकस रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज और प्रदेश अपराध मुक्त रहे और कानून व्यवस्था हर प्रकार से चुस्त-दुरुस्त रहे इसके लिए हमने पहले भी प्रयास किए हैं। आगे और मजबूती से करेंगे। पुलिस 25 करोड़ लोगों की सुरक्षाकवचः मौर्यपहले , फिर असद का एनकाउंटर और बाद में अतीक अहमद और अशरफ की कस्टडी में हत्या के बाद से उत्तर प्रदेश की पुलिस पर लगातार सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर केशव मौर्य ने सफाई देते हुए का कि आप उत्तर प्रदेश की पुलिस पर विश्वास रखिए। वह उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए सुरक्षा कवच है। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई कि उमेश पाल जी के साथ सुरक्षा में लगे हमारे 2 जवानों को भी बलिदान देना पड़ा है। मैं उमेश पाल और उन बलिदानी दोनों अपने जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और जो धमकी देगा उससे निपटने में हमारी उत्तर प्रदेश की पुलिस सक्षम है।


from https://ift.tt/fCRBIAj

Comments