क्या आपको नहीं मिले पीएम किसान के 2,000 रुपये? इन नंबर्स पर कॉल कर करें शिकायत
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार को की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जारी कर दी है। पीएम ने कर्नाटक के बेलगाव में एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी की। इस किस्त में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। अब यह किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंचना शुरू हो गई है। (PM Kisan Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को हर तीन महीने में 2,000 रुपये की किस्त मिलती है। इस तरह उन्हें सालभर में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इससे पहले पीएम किसान की 12 वीं किस्त का फायदा 8.42 करोड़ किसानों को और 11 वीं किस्त का फायदा 10.45 करोड़ किसानों को मिला था। क्या आपको है योजना से जुड़ी कोई शिकायत? अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। किसान हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline) जारी किया गया है। यहां कॉल करके समस्या का हल पाया जा सकता है। इसक...