Posts

Showing posts from February, 2023

क्या आपको नहीं मिले पीएम किसान के 2,000 रुपये? इन नंबर्स पर कॉल कर करें शिकायत

Image
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार को की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जारी कर दी है। पीएम ने कर्नाटक के बेलगाव में एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी की। इस किस्त में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। अब यह किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंचना शुरू हो गई है। (PM Kisan Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को हर तीन महीने में 2,000 रुपये की किस्त मिलती है। इस तरह उन्हें सालभर में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। इससे पहले पीएम किसान की 12 वीं किस्त का फायदा 8.42 करोड़ किसानों को और 11 वीं किस्त का फायदा 10.45 करोड़ किसानों को मिला था। क्या आपको है योजना से जुड़ी कोई शिकायत? अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। किसान हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Helpline) जारी किया गया है। यहां कॉल करके समस्या का हल पाया जा सकता है। इसक...

दिल्ली टु गुरुग्राम, हरियाणा से अलवर, देखें कहां-कहां से गुजरेगी रैपिड ट्रेन

Image
नई दिल्ली: दिल्लीवालों को मेट्रो के बाद अब एक और लाइफ लाइन मिलने वाली है। यह लाइफ लाइन है, रैपिड ट्रेन। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच अप्रैल में रैपिड ट्रेन चलने वाली है। उधर दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा से राजस्थान (अलवर) के बीच भी रैपिड ट्रेन का काम रफ्तार पकड़ने वाला है। दरअसल, डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप के शहरी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 107 किलोमीटर लंबे दिल्ली-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़) कॉरिडोर को शार्टलिस्ट किया है। इस कॉरिडोर को पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत तैयार किया जाएगा। यह कॉरिडोर हवाई अड्डे, गुरुग्राम, मानेसर व धारूहेड़ा को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 37,987 करोड़ है। तीन चरणों में होगा काम पूरा पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम, दूसरे में गुरुग्राम से एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) और तीसरे फेज में एसएनबी से अलवर तक रैपिड ट्रेन की लाइन बिछाई जाएगी। पहला फेज 106 किलोमीटर, दूसरा 35 किलोमीटर और चौथा 58 किलोमीटर लंबा है। इस बीच कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंग...

जब इमरान के कहने पर गावस्कर ने टाला था रिटायरमेंट, हार के बाद टूट गया था सपना

Image
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने रिटायरमेंट के इतने समय बाद भी चर्चा में बने रहते हैं। जिसकी मुख्य वजह है कि सुनील आए दिन भारतीय क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी राय देते रहते हैं। वहीं गावस्कर ने अपने समय में भारत को कई मुकाबले जिताए हैं और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। लिटल मास्टर ने 1987 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गावस्कर 1986 में ही क्रिकेट से संन्यास का एलान करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर इमरान खान ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए सुनील और इमरान के उस रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। गावस्कर को 1986 में इमरान ने संन्यास लेने से रोका भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि वह 1986 में इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी इमरान खान ने उन्हें ऐसे करने से रोक लिया था। दरअसल, गावस्कर ...

क्‍या चीन की वजह से महाकंगाल हो गया पाकिस्‍तान, जानें ड्रैगन के कर्ज जाल की इनसाइड स्‍टोरी

Image
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान जो इस भयानक आर्थिक संकट में है एक बार फिर अपने दोस्‍त चीन की मदद हासिल कर काफी खुश है। 700 मिलियन डॉलर जो चीन की तरफ से पाकिस्‍तान के केंद्रीय बैंक की तरफ से जमा कराए जाने वाले हैं, उनकी मदद से विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वित्‍त मंत्री इशाक डार ने खुद इस बात का ऐलान किया और कहा कि यह रकम इस हफ्ते स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान को यह रकम मिल जाएगी। चीनी कर्ज के बाद पाकिस्‍तान भले ही राहत की सांस ले रहा हो मगर अर्थव्‍यवस्‍था के जानकार इसे अच्‍छा फैसला नहीं बता रहे हैं। उनका मानना है कि इससे मुल्‍क कर्ज के उस दलदल में फंस रहा है जहां से निकलना लगभग असंभव है। 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा मुद्रा भंडार इस कर्ज के बाद पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा चीन की तरफ से मिला कर्ज, कुल कर्जे का एक तिहाई हो चुका है। चीन की तरफ से 30 फीसदी कर्ज पाकिस्‍तान को दिया गया है और यह सबसे बड़ा कर्ज देने वाला देश बन गया है। इस वित्‍तीय वर्ष के बचे हुए आठ महीनों में पाकिस्‍तान को कुल आठ अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाना है। अगले दो सालों के अंदर पाकिस्‍तान क...

वानखेड़े में होंगे 'भगवान' के दर्शन, ऐतिहासिक स्टेडियम में लगेगी सचिन की मूर्ति

Image
मुंबई: मुंबई क्रिकेट असोसिएशन दिग्गज सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन पर खास तोहफो देने की तैयारी कर रहा है। सचिन 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर एमसीए ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के अंदर तेंदुलकर की एक आदमकद प्रतिमा स्थापित करेगा। तेंदुलकर के एमसीए अधिकारियों के साथ स्टेडियम के अंदर दो-तीन स्थलों का पता लगाने के लिए मंगलवार को वानखेड़े गए थे। इस मौके पर सचिन भी उपस्थित थे।वानखेड़े में ही महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2013 में भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट खेल खेला था। एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। पूरी दुनिया क्रिकेट में सचिन के योगदान के बारे में जानती है। वह क्रिकेट का गौरव और भारत रत्न हैं। उन्होंने शेन वॉर्न से तुलना करते हुए कहा- उनके 50वें जन्मदिन पर एक विशेष उपहार के रूप में एमसीए हम वानखेड़े स्टेडियम के परिसर में एक प्रतिमा लगाएंगे, जो एमसीजी में शेन वॉर्न की प्रतिमा के समान ही होगी है। हमने कुछ हफ्ते पहले उनसे संपर्क किया था और उन्होंन...

तुर्की में आया भूकंप तो मैदान पर लगे खिलौनों के ढेर, बच्चों के लिए सामने आया यह फुटबॉल क्लब

Image
अंकारा: इस्तांबुल फुटबॉल क्लब बेसिक्तास के फैंस ने रविवार को फुटबॉल मैच के दौरान एक सराहनीय काम किया। 6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में प्रभावित हुए बच्चों के लिए हजारों खिलौने ग्राउंड पर फेंके। यह संदेश था कि इन मुश्किल हालातों में सभी एकजुट होकर प्रभावित बच्चों के साथ हैं।दरअसल, तुर्की सुपर लीग में बेसिक्तास और फ्रापोर्ट टीएवी एंटाल्यास्पोर के बीच हुए मैच को 4 मिनट और 17 सेकंड के बाद ही खेल रोक दिया गया ताकि प्रशंसकों को पिच पर गिफ्ट फेंकने की अनुमति मिल सके। मैच भले ही बेनतीजा रहा हो, लेकिन इस कोशिश ने लाखों दिल जीत लिए।ब्रुकलिन कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर लुइस फिशमैन ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसे देखें, और मुझे बताएं कि आपको कुछ महसूस नहीं हुआ। तुर्की में आए भूकंप के बाद बेघर हुए बच्चों के लिए फुटबॉल फैंस ग्राउंड को खिलौनों से भर देते हैं। प्यार का ऐसा खूबसूरत और दिल दहला देने वाला सीन। दुनिया में लोगों का कितना बड़ा दिल।'स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस मैदान पर खिलौने और स्कार्फ फेंकने लगे, जिसे खिलाड़ी और कर्मचारी उठाते दिखाए दिए। अब ये खिलौने भूकंप से प्...

बाजवा के पैर कांप रहे थे, भारत के डर से लिया था अभिनंदन को छोड़ने का फैसला, पाकिस्‍तानी सांसद ने खोली थी पोल

Image
इस्‍लामाबाद: 27 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्‍तान की उस कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके तहत भारत की सीमा में पाकिस्‍तान एयरफोर्स के जेट्स को भेजा गया। इसका मकसद इन जेट्स को मकसद भारत के मि‍लिट्री बेसेज, डिपो और वायुसेना के बेसेज को निशाना बनाना था। आईएएफ ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और विंग कमांडर अभिनंदन ने एक एफ-16 को मिग-21 से ढेर कर दिया। ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन का जेट क्रैश हो गया और वह पाकिस्‍तान की सीमा में जा गिरे थे। जहां पूरे मुल्‍क की दुनिया के सामने बेइज्‍जती हुई तो वहीं हमले की डर की वजह से अभिनंदन को रिहा किया गया। वायरल हुआ सांसद का वीडियो पाकिस्‍तान की नेशनल एसेंबली में अयाज सादिक सांसद ने देश की पोल खोली थी। सादिक ने बताया था कि आखिर 27 फरवरी को जब अभिनंदन को बंदी बनाया गया तो माहौल कैसा था। देश की तत्‍कालीन इमरान सरकार ने अभिनंदन को अंतरराष्‍ट्रीय दबाव में छोड़ा था। सादिक का जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है वह अक्‍टूबर 2020 का है। सादिक ने कहा था, 'आप क्‍या बात करते हैं शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे, जिसमें पीएम ने आने से इनकार कर दिया था।...

75 साल का दूल्हा और 70 की दुल्हन, कोल्हापुर में हुई अनोखी शादी, बारात में शामिल हुआ पूरा गांव

Image
कोल्हापूर: किसी ने सच कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, यह बात महाराष्ट्र के इस दंपति पर बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल उम्र के 75वें साल में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक 70 साल की महिला से शादी की है। अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे महाराष्ट्र में हो रही है। यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापूर जिले का है। शादी के पहले दूल्हा और दुल्हन एक वृद्धाश्रम में रहते थे। जहां दोनों की जान पहचान हुई और फिर एक-दूसरे के साथ आगे का जीवन संग बिताने का फैसला किया। पुणे जिले के वाघोली की रहने वाली 70 साल की इस दुल्हन का नाम अनुसूया शिंदे है। जबकि शिरोल तहसील के रहने वाले 75 वर्षीय दूल्हे का नाम बाबूराव पाटिल है। दोनों ही लोग अपने-अपने पुराने जीवनसाथी को खो चुके थे। इसी वजह से दोनों ही लोग शिरोल तहसील के घोसरवाड स्थित जानकी वृद्धाश्रम में रहते थे। जब उनकी शादी की इच्छा की जानकारी वृद्धाश्रम के संचालक बाबासाहेब पुजारी को हुई तो उन्होंने सभी जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों लोगों की शादी करवाई। वृद्धाश्रम में हुई मुलाकात शादी पर खत्म हुई शादी के पहले दोनों ही लोग लगभग एक जैसी तकलीफों से गुजर रहे थे...

अमेरिका-चीन में 'जंग' का खतरा, ड्रैगन के सामने खड़ा भारत, आसियान के लिए बना उम्‍मीद की किरण

Image
सिंगापुर: ताइवान से लेकर फिलीपीन्‍स तक पूरे दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां चीन ताइवान पर कब्‍जा करने की तैयारी कर रहा है, वहीं दक्षिण चीन सागर के कई देशों के साथ उसका सीमा विवाद गहरा गया है। चीन कई कृत्रिम द्वीप बनाकर पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा ठोक रहा है। इन द्वीपों पर चीन ने बड़े पैमाने पर फाइटर जेट और मिसाइलें तैनात की हैं। चीन के युद्धपोत अक्‍सर ताइवान के घेरने के लिए यहां से अभ्‍यास करते रहते हैं। इससे अमेरिका की नौसेना के साथ चीन का टकराव बढ़ता जा रहा है और कहा जा रहा है कि भविष्‍य में जापान और अमेरिका के साथ चीन की झड़प हो सकती है। इसी खतरे को देखते हुए अब आसियान के देश भारत की ओर उम्‍मीद और भरोसे की नजर से देख रहे हैं। साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के ISEAS-यूसोफ इशाक इंस्‍टीट्यूट के इस महीने जारी ताजा सर्वे में कहा गया है कि आसियान देशों में भारत के प्रति भरोसा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह सर्वेक्षण रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब भारत वैश्विक मचों पर बहुत तेजी से दिख रहा है और उसने यूक्रेन युद्ध में किसी का पक्ष लेने से इं...

वारिस पंजाब दे का क्या एजेंडा, दुबई से क्यों आया अमृतपाल सिंह... क्या 'दूसरा भिंडरावाले' बना रहा पाकिस्तान?

Image
चंडीगढ़: एक हजार लोगों को क्या आप पूरा पंजाब मान लोगे? उनको पाकिस्तान से फंडिंग होती है। पंजाब से बड़ा राजस्थान बॉर्डर है लेकिन पंजाब में ही क्यों ड्रोन आते हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आका पंजाब को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के मुद्दे पर यह बयान दिया। वाकई सवाल इस बात का है कि अमृतपाल का आका कौन है? एक ऐसा शख्स जिसको पंजाब में कोई नहीं जानता था, अचानक से आता है और एक साल से भी कम वक्त में सिस्टम को चुनौती देने लगता है? दुबई में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले अमृतपाल के भारत आने का मकसद क्या है? वारिस पंजाब दे संगठन की कमान उसके हाथ में है। जरनैल सिंह भिंडरावाले उसके आदर्श और खालिस्तान का विभाजनकारी मंसूबा। कुछ सवालों के जवाब टटोलते हैं। दुबई से पंजाब क्यों आया अमृतपाल? अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में 1993 में हुआ था। महज 12वीं पास अमृतपाल अचानक से दुबई चला गया। बताते हैं कि वहां पर अमृतपाल ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़ा था। पंजाबी ऐक्टर और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने वारिस पंजाब दे संगठन की स्थापना 30 सितंबर 2021 ...

कंगाल पाकिस्तान में व्यापारियों का बुरा हाल, लेकिन 'दिन दोगुना-रात चौगुना' बढ़ रहा इकलौता यह बिजनेस

Image
इस्लामाबाद: आर्थिक संकट के चलते अब पाकिस्तानी रुपया गिरता जा रहा है। पाकिस्तान में इस समय लगभग हर तरह के व्यापार ठप होने की कगार पर हैं। लेकिन एक ऐसा धंधा है जो इस आर्थिक संकट में चल निकला है। हम बात कर रहे हैं, डॉलर के कालाबाजारी की। बैंकों में करेंसी एक्चेंज और खुले बाजारों के मूल्य का अंतर बढ़ता जा रहा है। इसके साथ अब डॉलर की कालाबाजारी हो रही है और खुले मार्केट में काफी महंगे दाम पर बिक रहा है। इंटरबैंक बाजार में शुक्रवार को रुपया 3 फरवरी को 276.58 से बढ़ कर 258.99 पर पहुंच गया। लेकिन खुले बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 268 पर बंद हुआ।पाकिस्तान में डॉलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अवाम अब पाकिस्तानी रुपए की जगह जेब में डॉलर रखना चाहती है। इसी कारण लगातार उसकी कालाबाजारी बढ़ रही है। पाकिस्तान की ब्लैक मार्केट में 1 डॉलर 300 पाकिस्तानी रुपए में बदला जा रहा है। बैंकरों का कहना है कि डॉलर की अचानक बढ़ी कीमत को सरकार या केंद्रीय बैंक प्रभावित नहीं कर रहे, बल्कि यह आयात के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी न करने से जुड़ी सख्त नीतियों के कारण हो रहा है। व्यापारियों को ब्लैक मार्केट का सहारा ...

हमें अपने नसीब पर छोड़ दिया, क्या यही है इनकी धर्मनिपेक्षता?... शरद पवार-उद्धव ठाकरे पर ओवैसी का निशाना

Image
ठाणे: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से आह्वान किया कि वे देश में अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मजबूत ताकत बनकर उभरें। उन्होंने इसके साथ ही उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इन नेताओं ने जरूरत के समय मुस्लिम समुदाय का साथ नहीं दिया। ओवैसी महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित मुंब्रा इलाके में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से सवाल किया, 'अगर अजित पवार, सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं तो आप क्यों नहीं? ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम की स्थापना 65 साल पहले कुछ मुट्ठी भर लोगों ने की थी और कुछ लोग ही उसकी बैठकों में शामिल होते थे लेकिन अब यह संख्या हजारों में जा चुकी है। उन्होंने कहा, 'हमारी मौजूदगी संसद, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों में है और यह लगातार बढ़ रही है। युवाओं को चाहिए कि वे चुनाव के जरिये प्रशासन में जाने की भी कोशिश करें।'ओवैसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं, ए...

उपकप्तान ही हटा दो... केएल राहुल विवाद पर रवि शास्त्री की खरी-खरी, उठाए वाजिब सवाल

Image
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री घरेलू श्रृंखला में किसी भी प्लेयर को उप-कप्तान बनाने के खिलाफ हैं। रवि शास्त्री का मानना है कि ऐसे खिलाड़ी के लय में नहीं होने के कारण सर्वश्रेष्ठ एकादश के चयन में परेशानी होती है। शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए। राहुल के लंबे समय से लय में नहीं है। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, दो, 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है। इसके उलट गिल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे है। उपकप्तान ही हटा दो शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, ‘टीम प्रबंधन उनके (राहुल) फॉर्म के बारे में जानता है, वे उनकी मानसिक स्थिति को समझते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें गिल जैसे खिलाड़ी को किस नजर से देखना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में खेलते हुए उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए। मैं सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ मैदान पर उतरना पसंद करूंगा, और ...

पुलवामा अटैक के 10 दिन बाद ही होने वाला था बड़ा आतंकी हमला, सेना के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा

Image
नई दिल्ली: 14 फरवरी 2019 का दिन, जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा हमले ने पूरे देश को दहला दिया था। इस हमले को लेकर रिटायर रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने अपनी किताब ''में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलवामा अटैक के 10 दिन बाद ही आतंकी एक और बड़ा हमला करने की फिराक में थे। हालांकि सुरक्षा बलों ने इस आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। पुलवामा अटैक के 10 बाद होने वाला था बड़ा हमला जनरल ढिल्लो ने अपनी किताब में लिखा कि कई लोगों को नहीं पता कि आतंकियों ने आत्मघाती हमले की साजिश रची थी। इन हमलों की योजना फरवरी 2019 में बनाई गई थी। इन हमलावरों ने धमाकों को अंजाम देने के लिए वीडियो शोकेसिंग, विस्फोटक और अन्य हथियार बनाए थे। जब 14 फरवरी को पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ तो सुरक्षा बल और अलर्ट हो गए। इसी बीच एजेंसियों को घाटी के तुरीगाम में एक आतंकी मॉड्यूल का इनपुट मिला। इसके बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों को भी जानकारी मिली। सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश जनरल ढिल्लों लिखते हैं कि ...

क्रिसमस पर पहले लोग गोवा जाते थे, अब उससे ज्यादा बुकिंग काशी के लिए होती है... बोले नरेंद्र मोदी

Image
लखनऊः प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि पहले लोग क्रिसमस के समय गोवा में जाते थे लेकिन इस बार गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी के लिए हुई थी। उन्होंने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते यह सुनकर मुझे बहुत आनंद आता है। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफियाओं को लेकर होती थी लेकिन अब विकास को लेकर होती है। प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे।मोदी ने कहा कि यह रोजगार मेला 9000 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात के साथ राज्य में सुरक्षा की भावना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल और अधिक सशक्त और बेहतर होगा। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले उनको नई शुरुआत और ज़िम्मेदारियों की बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, यूपी पुलिस में डेढ़ लाख से ज्यादा नई नियुक्तियां हुई हैं। बीजेपी के शासन में रोजगार और सुरक्षा दोनों में ही बढ़ोतरी हुई है। पीएम ने कहा कि एक समय था जब यूपी की पहचान माफियाओं और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से जाना जाता था। आज यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यव...

'... 2024 में नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता', पूर्णिया के मंच से नीतीश कुमार ने ये क्या कह दिया

Image
नीलकमल, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बिहार में तमाम राजनीतिक पार्टियों में एक साथ शंखनाद कर दिया है। एक तरफ जहां वाल्मीकि नगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, वामदल समेत तमाम राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। तो दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से पूर्णिया में आयोजित की गई महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) के लोग निशाने पर रहे। नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में संदेश दे दिया कि अगर कांग्रेस बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट नहीं करती है तो बीजेपी को 2024 को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस और मुसलमानों को किया आगाह पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को यह बताया कि उन्होंने बीजेपी का साथ क्यों छोड़ा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की भी बात की। लालू प्रसाद यादव को अपना पुराना मित्र बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने झूठे आरोप लगाकर लालू प्रसाद य...

फ्रिज ठीक करने को बुलाया, फिर बोली- 5 लाख दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी

Image
पलवल: दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक महिला ने पांच लाख रुपये की डिमांड की। पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाने की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी महिला उसकी गिरफ्त से दूर है।DSP सतेंद्र कुमार ने बताया कि एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने शिकायत की कि वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। करीब 20 दिन पहले पूनम नाम की महिला का फोन आया और उसने कहा कि फ्रिज काम नहीं कर रहा है। किसी मिकैनिक को भेजकर ठीक करवा दें। महिला के बताएं पते पर मिस्त्री जाकर फ्रिज ठीक करके आ गया। तीन-चार दिन बाद रात के करीब नौ बजे महिला का दोबारा फोन आया और कहा कि फ्रिज ठीक से काम नहीं कर रहा है इसे ठीक करवाएं। रात का समय होने पर मना करने के बाद भी लगातार फोन आने पर वह स्वयं फ्रिज ठीक करने चला गया। जब वह फ्रिज ठीक कर रहा था तो महिला ने उससे कहा कि पांच लाख रुपये दे दो वरना रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी। उस समय वह चला आया और लेकिन महिला ने फोन करना जारी रखा। पूनम के अलावा कई महिलाओं के फोन आए, जिन्होंने खुद को महिला थाना ...

कभी सांप को जम्हाई लेते हुए देखा है, यह वीडियो देखिए, दंग रह जाएंगे

Image
नई दिल्ली: अगर हम आपसे कहें कि क्या सांप को जम्हाई लेते देखा है? आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है। मन में आ सकता है कि क्या इंसानों की तरफ मुंह फैलाकर यह जहरीला जीव भी जम्हाई लेता है? ये शंकाएं मन में आ रही हैं तो आज इसका समाधान हो जाएगा। एक ऐसा वीडियो आगे आप देख सकते हैं जिसमें सांप बड़ी तेजी से शोर करते हुए जम्हाई लेता दिखाई देगा। वैसे, हम पहले ही बता दें कि अगर सांप देखने से ही आपको डर लगता है तो केवल खबर पढ़िए और वीडियो क्लिक न करें। सांप की आवाज डरा देगी 16 सेकंड के वायरल वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बहुत से लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसे डरावना भी बताया है। आपको यह डरावनी फिल्मों का बैकग्राउंड स्कोर लग सकता है। वीडियो में दिखता है कि सांप अपने मुंह को धीरे-धीरे खोल रहा है और शोर बढ़ता जा रहा है। 10 सेकंड के बाद पूरी तरह से मुंह खुला हुआ दिखाई देता है। ऐसा लगता है कि यह कुछ निगलने वाला है। कैमरे के सामने इस तरह का दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोग डरने की बात करने लगे तो कुछ ने मौज लेते हुए बिल्ली और दूसरे जानवरों की ज...

IPL 2023: धोनी की सैलरी सबसे कम, केएल राहुल सबसे महंगे कप्तान, किस कैप्टन को कितने पैसे मिलते हैं

Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। शेड्यूल आ चुका है। 31 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ओपनिंग मैच होगा। फ्रैंचाइजी ने कमर कस ली है। सीनियर प्लेयर्स बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बिजी हैं तो बाकी खिलाड़ी बेंगलुरु में कैंप अटेंड कर रहे हैं। कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आईपीएल की तैयारियां शुरू होगी। इस बीच आईपीएल 2023 से जुड़ा एक मजेदार फैक्ट भी सामने आया है। जहां केएल राहुल सबसे महंगे कप्तान हैं जबकि धोनी की सैलरी सबसे ज्यादा है।जी हां! ये सच है बीता एक साल केएल राहुल के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। आईपीएल ऑक्शन में वह सबसे हॉट प्लेयर थे, जिन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ने और कप्तान बनाने में लगी थी। पंजाब किंग्स छोड़ने के बाद उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदी और कप्तान बनाया। आईपीएल 2023 में राहुल की फीस 17 करोड़ रुपये है। ये हैं सबसे महंगे 6 कप्तान केएल राहुल (17 करोड़, LSG) रोहित शर्मा (16 करोड़, MI) हार्दिक पंड्या (15 करोड़, GT) संजू सैमसन (14 करोड़, RR) श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़, KKR) एमएस धोनी (12 करोड़, CSK) ...

'मैं सिरफिरा पति हूं' भरी महफिल में ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल, पढ़िए पूरी बात

Image
नई दिल्ली: ' मेरी पत्नी को सिरफिरा पति मिला है और वो आज तक उसके साथ निभा रही है।' एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संघर्ष से जुड़े कई मजेदार किस्सों का जिक्र किया। उनसे जब पूछा गया कि वह अपने राजनीति सफर की कामयाबी का श्रेय किसे देना चाहते हैं तो उन्होंने कहा 'मैं अपनी पत्नी और माता-पिता का शुक्रिया करना चाहता हूं, क्योंकि उन्हें हर पल मेरा साथ दिया।' उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा, मेरी पत्नी को सिरफिरा पति मिला है, जिसके साथ हो आजतक निभा रही है।' 'दो महीने तक पत्नी ने नहीं की कोई बात' सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में बताया कि उन्होंने साल 2000 में परिवर्तन वेबसाइट शुरू की थी। करीब दो से तीन साल विद आउट पे छुट्टी पर रहा, फिर लगा कब तक ऐसा चलेगा। इसके बारे में पत्नी को पता था लेकिन मैं इस्तीफे की बात उन्हें नहीं बता सका इसलिए चुपचाप इस्तीफा देकर आ गया। केजरीवाल ने कहा, 'मैंने जिस क्लर्क को इस्तीफा दिया था वह मेरी पत्नी के अंडर काम कर रहा था, उन्...

बढ़ा झगड़ा...एलजी का कोई आदेश आए तो मंत्री को दें जानकारी, दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से कहा

Image
नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। केजरीवाल सरकार ने अफसरों से कहा है कि सीधे एलजी से कोई आदेश न लें। इसके साथ ही सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिवों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि एलजी से प्राप्त किसी भी सीधे आदेश की सूचना प्रभारी मंत्री को दें। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी की ओर से सचिवों को सीधे आदेश जारी करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है। सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 व 50 का उल्लंघन कर चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर उप सचिवों को उपराज्यपाल आदेश जारी कर रहे हैं। एलजी के ऐसे अवैध सीधे आदेशों को लागू करना ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (TBR)के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा।दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं। अभी हाल ही में एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर देखने को म...

इजरायल ने बनाया टैंकों का 'बाप', खतरनाक हथियारों से लैस मर्कावा बनेगा दुश्‍मन का काल!

Image
तेल अवीव: इजरायल वह देश है जिसकी डिफेंस टेक्‍नोलॉजी का लोहा दुनिया मानती है। इस देश ने अब एक ऐसा टैंक तैयार कर लिया है जो अमेरिका और यूरोप पर भारी पड़ने वाला है। यूरोप और अमेरिका के टैंक सन् 1970 के जमाने की डिजाइन पर बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इजरायल का यह नया टैंक इन पुराने पड़े चुके हथियारों पर भारी पड़ेगा। इस नए टैंक के साथ ही इजरायल डिफेंस टेक्‍नोलॉजी के लिहाज से कहीं ज्‍यादा आगे निकल गया है। इस नए इजरायली टैंक का नाम मर्कवा है और इसे टैंक टेक्‍नोलॉजी का 'बाप' करार दिया जा रहा है। रूस का टैंक भी पीछे रक्षा विशेषज्ञ इसे पुराने इजरायली टैंकों की तुलना में कहीं ज्‍यादा एडवांस्‍ड करार दे रहे हैं। इस टैंक में ऐसे मॉर्डन और इंटीग्रेटेड हथियार हैं, जिसकी वजह से यह दुश्‍मन पर भारी पड़ेगा। साथ ही ऑपरेशनल क्षमता और इसका 360 डिग्री एक्टिव डिफेंस सिस्‍टम इसे काफी ताकतवर बनाता है। इन खूबियों की वजह से ही इजरायली टैंक अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे है। यहां तक कि रूस का नया टैंक टी-14 अरमाता भी इसके आगे फेल है। मर्कावा का मॉडल नेम बराक है। हिब्रू में बराक का मतलब होता है बिज...

चीन, बंदूक और बच्चे, कंगाल पाकिस्तान की बर्बादी के तीन बड़े कारण... पूर्व पाकिस्तानी 'गवर्नर' ने खोल दी पोल

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय अपने पतन की ओर बढ़ रही है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह अचानक से नहीं हुआ है, बल्कि जानबूझकर हुई एक नीतिगत चूक का परिणाम है। पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक (SBP) के पूर्व डिप्टी गवर्नर मुर्तजा सैयद ने अपने देश की पोल खोल दी है। उन्होंने तीन ऐसे कारण बताए हैं, जिसने पाकिस्तान को आज कंगाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में गंभीर रूप से कमी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का बीज तीन प्रमुख चीजों बंदूक, बच्चे और चीन ने बोया है।वह पाकिस्तान स्टेट बैंक के कार्यवाहक गवर्नर भी रह चुके हैं। उन्होंने बंदूक को 2001-2003 के दौरान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से जोड़ा। वहीं बच्चों को बढ़ती आबादी और चीन को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से जोड़ा। सैयद ने 'बंदूक' के संदर्भ का विवरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास 2001 के उदार ऋण पुनर्गठन के बाद आगे बढ़ने का एक वास्तविक मौका था। इस दौरान अमेरिका से बड़े पैमाने पर सहायता राशि आई। पाकिस्तान को वित्तीय निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ...

हां मैं लेस्बियन हूं... विराट कोहली की दीवानी यह क्रिकेटर किस बात पर भड़क गई

Image
नई दिल्ली: इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। उन्हें समलैंगिक होने पर लोग ट्रोल कर रहे थे। उन पर और उनकी पार्टनर डायना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद लोगों ने इस कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अब सारा ने कई ट्वीट करते हुए सभी की बोलती बंद कर दी। 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली सारा ने कहा कि मैं लेस्बियन हूं और खुश हूं।उन्होंने ट्वीट में लिखा- मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपने साथी की प्रेग्नेंसी की घोषणा करते समय अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब देने चाहिए थे। उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगी। उन्होंने आगे लिखा- आईवीएफ: एक अज्ञात व्यक्ति से दान किया गया स्पर्म जो दूसरों को एक बहुत ही अनूठा अवसर देना चाहता है...। बता दें कि सारा ने कोहली को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।विराट कोहली की फैन इस 30 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- हां, मैं एक समलैंगिक हूं, और बहुत लंबे समय से हूं। नहीं, यह कोई विकल्प नहीं है। मैं प्यार में हूं और खुश हूं, यही मायने ...

'इश्क कमीना'...रूठे प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, बिहार के दानापुर की ये कहानी आपको हैरान कर देगी

Image
पटना : इश्क कमीना। जी हां, कई बार ये शब्द तब दिमाग में आता है जब प्रेम प्रसंग में कोई खौफनाक वारदात होती है। कुछ ऐसी ही घटना पटना से सटे दानापुर में हुई है। पुलिस के खुलासे के बाद लोग हैरान हैं। कोई ऐसा कैसे कर सकता है। घटना की वजह इतनी सामान्य है कि पुलिस भी हैरान है। गुस्सा, नाराजगी और प्यार ये इंसान के स्वभाव के मुख्य पहलू हैं। कोई इंसानी स्वभाव से आहत होकर इस तरह का फैसला ले ले। ऐसा कैसे हो सकता है। सबसे पहले आपको हम पूरी कहानी बताते हैं। इस घटना में प्रेमिका प्रेमी के नाराज होने से इतनी आहत हो गई कि उसने सुपारी किलर को हायर कर लिया। प्रेमिका अपने प्रेमी के रूठने से नाराज हो गई। प्रेमी ने प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी थी। फिर क्या था प्रेमिका ने एक ऐसा फैसला लिया जिसके बारे में सुनकर हर कोई अचंभित है। हत्या के लिए दी सुपारी दानापुर में दो दिन पहले भूसौला इलाके में ट्रैक्टर चालक पवन राम की हत्या हो गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पटना पश्चिमी के सिटी एसपी राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का परत-दर-परत खुलासा किया। सिटी एसपी ने बताया कि 21 फरवरी की सुबह ...

सेमीफाइनल: भारत को बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुई बाहर तो हरमनप्रीत का खेलना भी संदिग्ध

Image
केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर बुखार से पीड़ित हैं, जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए आज हर हाल में जीतना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम सूत्रों के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं। चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर रखे हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं।इस बीच प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार खिताबी मुकाबला खेला गया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। उसके पास आज उस हार का बदला लेने...

न इमरान, न नवाज, पीएम अगर चाहिए तो बस मोदी, ले आएंगे अच्‍छे दिन, पाकिस्‍तानी जनता का वीडियो वायरल

Image
इस्‍लामाबाद: भारत का पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान इस समय भयंकर आर्थिक संकट को झेल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से भी जल्‍द कर्ज मिलने की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है। देश में दूध से लेकर चिकन तक सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में वहां की जनता को भारत और यहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद करने लगी है। जनता का कहना है कि अगले आठ सालों के लिए मोदी को पाकिस्‍तान का पीएम बना दिया जाए। एक वायरल क्लिप में नजर आ रहा है कि देश की जनता किस कदर हालातों से परेशान है। यू-ट्यूबर को मिला जवाब इस वीडियो में यू-ट्यूबर एक शख्‍स को बताती है कि जब सन् 1947 में देश बना तो पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगते थे। लेकिन अब लोग कह रहे हैं, 'पाकिस्‍तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ।' इस पर वह शख्स जवाब देता है, 'जब सन् 1947 में जब पाकिस्‍तान बना और अलग हो गया। अगर ऐसा नहीं होता तो सारा हिंद-पाक एक होता। टमाटर 20 रुपए किलो मिलते, चिकन 150 रुपए मिलता और पेट्रोल भी 150 रुपए लीटर मिलता है। यह हमारी बदकिस्‍मती है कि यहां पर हिंदू-मुसलमान जैसा कोई चक्‍कर नहीं है और फिर भी हालात ऐस...

भारतीय दोस्‍ती करने पाकिस्‍तान आए तो जान से मार देंगे... जिन्‍ना के देश में देखें कैसे बच्‍चे उगल रहे हैं जहर

Image
इस्‍लामाबाद: भारत और पाकिस्‍तान सन् 1947 तक एक साथ थे और इस साल तब अंग्रेजों से आजादी मिली तो दोनों देश भी बंट गए। दोनों देश अलग भले ही हो गए हों लेकिन इनकी संस्‍कृति काफी हद तक एक जैसी है। लेकिन दुनियाभर में इनकी इमेज अलग-अलग है। जहां भारत को एक शांति प्रिय देश माना जाता है तो वहीं पाकिस्‍तान को आतंकवाद का बढ़ावा देने वाले मुल्‍क के तौर पर समझा जाता है। हमेशा सच्‍चाई से मुंह मोड़ने वाले पाकिस्‍तान में लोग आज भी मौका मिलने पर भारत के लिए जहर उगलने से बाज नहीं आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पाकिस्‍तानी बच्‍चे दोस्‍ती की बात करने वाले भारतीयों को जान से मारने की बात कह रहे हैं। भारत से कभी नहीं करेंगे दोस्‍ती जो वीडियो सामने आया है उसमें दो बच्‍चे नजर आ रहे हैं। इनसे जैसे ही भारत का जिक्र किया जाता है, तो एक बच्‍चा कहता है कि इंडिया का नाम लेते ही उसे गुस्‍सा आ जाता है। दूसरा बच्‍चा कहता है कि उसे इंडिया का नाम बहुत गंदा लगता है। उसे इतना गुस्‍सा चढ़ता है कि बड़ा होने पर वह हथियार से इस मुल्‍क ही तबाह कर देना चाहते हैं। जब इन बच्‍चों से पूछा गया क्‍या वह भारत से दो...

पवन खेड़ा पर अब नया घमासान, कांग्रेस बोली- प्लेन में चढ़ने से रोका, एयरपोर्ट पर ही धरना

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता को रायपुर जाने से रोके जाने का आरोप। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा को इंडिगो के विमान में नहीं चढ़ने दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। उनके बयान पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला था। खेड़ा पर यूपी में इस मामले में एक केस भी दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस बोली- खेड़ा को विमान से उतारा गया श्रीनेत ने कहा कि सवाल ये है कि किस धारा के तहत उनको रोका जा रहा है। उन्होंने ऐसा क्या किया है जो आप उन्हें कॉमन नागरिक की तरह उनको उड़ने नहीं दे सकते हैं। आप हमारे महाधिवेशन से इतने बौखलाए हुए हैं कि पहले वहां ईडी भेजते हैं, अब ये कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई करिए ये लुकाछिपी खेलने का काम क्या है। नूरा-कुश्ती क्यों खेली जा रही है। ये सिर्फ और सिर्फ तानाशाह बौखलाया हुआ है और इस तरह के काम कर रहा है। उसका एक सबूत है। विमान तबतक नहीं उड़ेगी जबतक हम सब लोग पवन खेड़ा के साथ इस फ्लाइट में बैठ नहीं जाते। जयराम रमेश का केंद्र पर हमला कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भ...

उमेश यादव के पिता का निधन, कोयले की खदान में नौकरी कर बेटे को बनाया था क्रिकेटर

Image
नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। उसने शुरुआती दो मैचों नागपुर और दिल्ली में शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है तो सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश में जन्मे उमेश के पिता तिलक ने कोयले की खदान में नौकरी करते हुए बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाया था।उमेश यादव टीम इंडिया में शामिल हैं। इस बीच यह दुखद खबर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उमेश नागपुर लौटेंगे। बता दें कि उमेश यादव को इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाने में तिलक की बड़ी भूमिका रही। छोटी नौकरी होने के बावजूद बेटे के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यूपी के देवरिया से नौकरी की वजह से वह नागपुर आए थे। उनकी चाहत थी कि बेटा भी उनकी तरह सरकारी नौकरी करे, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।उमेश यादव ने पिता के सपने को पूरा करने की कोशिश भी की, लेकिन बात बनी नहीं। बेटे को तो क्रिकेटर बनना था। उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और विदर्भ क्र...

साइकिल चलाया, साथ में बैठ कर रोए... अब तेज प्रताप यादव के सपने में आए मुलायम सिंह यादव

Image
पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल यानी हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। वह इसलिए क्योंकि उन्होंने साइकिल चलाकर कार्यालय जाने का संदेश दिया है। वह आज खुद साइकिल से पटना के अरण्य भवन पहुंचे। तेज प्रताप यादव वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। इस नाते उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि यह प्रेरणा उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ने दी थी। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि साइकिल से दफ्तर जाने की प्रेरणा उन्हें मुलायम सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि वह सपने में वृंदावन जा रहे थे। इसी दौरान जब वह सैफई से गुजरे तो उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के दर्शन हुए। तेज प्रताप यादव ने सपने की कहानी सुनाते हुए बताया कि नेता जी ने उन्हें बुलाया। तेज प्रताप ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें देखते ही बुलाकर कहा 'अरे तेज प्रताप जी यहां?' सपने में नेता जी ने दो साइकिल मंगा कर तेज प्रताप यादव को सैफई घुमाया तेज प्रताप यादव ने पत्रक...

टीटीपी बना काल, तालिबान ने बरसाईं गोलियां, घबराए पाकिस्‍तानी रक्षामंत्री, अचानक काबुल पहुंचे

Image
काबुल: पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में सत्‍ता में काबिज तालिबानी आतंकियों के बीच जंग जैसे हालात हैं। तोर्खम सीमा पर तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच भीषण झड़प भी हुई है और तालिबान ने इस बेहद सीमा को ही बंद कर दिया है। वहीं तालिबान की सुरक्षा में रह रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी पेशावर की मस्जिद से लेकर सेना तक पर खूनी हमले कर रहे हैं। तालिबान की इस दोहरी चाल से घबराए पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ और बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ नदीम अंजुम के साथ अचानक से काबुल पहुंच गए हैं। तालिबान और पाकिस्‍तान के बीच तनाव से तोर्खम सीमा बंद है जिससे 6000 से ज्‍यादा ट्रक दोनों तरफ फंसे हुए हैं। तालिबान के इस खूनी चाल से पाकिस्‍तान और उसकी सेना परेशान है। पाकिस्‍तान इस समय कंगाली की हालत से गुजर रहा है और उसकी खराब हालत को देखकर तालिबान और टीटीपी दोनों ने ही अपना दबाव बढ़ा दिया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि टीटीपी आतंकी जानते हैं कि पाकिस्‍तानी सेना कोई बड़ा अभियान नहीं चला सकती है, ऐसे में वे अब लगातार खूनी हमले कर रहे हैं। पाकिस्‍तान में खूनी हमले कर रहा है टीटीपी वहीं प...

दलित की शादी के मंडप में Bageshwar Maharaj के तमंचेबाज भाई ने की थी फायरिंग, नए वीडियो में गोली चलाता दिखा

Image
छतरपुरः के सरकार के भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने 11 फरवरी को दलित की शादी में फायरिंग भी की थी। घटना के कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह तमंचे से फायरिंग करता दिख रहा है। शालिग्राम के इससे पहले भी वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वह हाथों में कट्टा लिए नजर आया था, लेकिन फायरिंग की बात सामने नहीं आई थी। ताजा वीडियो से गोली चलाने की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने पहले के वीडियो के आधार पर शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन उसमें हथियार संबंधी धाराएं नहीं लगाई गई हैं।मामला 11 फरवरी का है जब बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें शालिग्राम एक परिवार को धमकियां देते और युवक के साथ मारपीट करता दिखा था। इस दौरान मुंह में सिगरेट और हाथों में कट्टा लिए शालिग्राम का वीडियो खूब वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोशित शालिग्राम शादी के मंडप में पहुंच गया था। उसने दलित परिवार के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित राम असरे अहिरवार ने फेसबुक पर इसका वीडियो पोस्ट क...

पाकिस्तान की कंगाली से बच नहीं पाई फौज और ISI, दूतावासों पर भी लगेगा ताला? 'महाकंजूसी' पर उतरे शहबाज शरीफ

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कंगाली से निपटने के लिए जल्द ही सरकार के खर्चों में कटौती की घोषणा करेंगे। इसके तहत सभी सरकारी संस्थाओं के बजट में कटौती की जाएगी। खर्च को कम करने के लिए कैबिनेट सदस्यों, सांसदों और सरकारी कर्मचारियों के कुछ भत्तों, विशेषाधिकारों, लक्जरी गाड़ियों और सुरक्षा/प्रोटोकॉल को वापस लिया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि शहबाज पाकिस्तान के चीफ जस्टिस और जूडिशरी से कटौती में योगदान देने की अपील करेंगे। शहबाज न्यायपालिका से सेवारत और रिटायर्ड जज, न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर खर्च को कम करने की अपील कर सकते हैं। शहबाज शरीफ को उम्मीद है कि न्यायपालिका रिटायर्ड जजों की अधिकतम पेंशन को 5 लाख रुपए प्रति माह तक सीमित कर देगी। सूत्रों का हवाला देते हुए 'द न्यूज' ने बताया कि पाकिस्तान अपने 'गैर-लड़ाकू' रक्षा बजट में भी बड़ी कटौती कर सकता है जिस संबंध में वित्त और रक्षा मंत्रालय वर्तमान में बातचीत कर रहे हैं। हालांकि शहबाज 85 सदस्यीय कैबिनेट का आकार छोटा कर 30 नहीं करेंगे जिसकी नेशनल ऑस्टेरिटी कॉम...

शोएब अख्तर ने बता दी बड़ी वजह, क्यों विराट कोहली जैसे ब्रांड नहीं बन सके बाबर आजम!

Image
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से खूब तुलना होती है। बाबर ने जरूर विराट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। लेकिन फिर भी उनका हैसियत विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे नहीं हुई है। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आजम के की बात करने के तरीके पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों बाबर आजम ब्रांड नहीं बन सकते हैं। बाबर पर उठाए सवाल शोएब अख्तर का कहना है कि बाबर आजम ठीक से बोल नहीं पाते हैं। उन्होंने उनकी इंग्लिश नहीं आने की बात भी कही। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- क्रिकेट खेलना और मीडिया से बात करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। अगर आप ठीक से बोल नहीं पाते तो खुद को जाहिर नहीं कर पाएंगे। इसलिए उनका आगे पहुंचना मुश्किल है। अख्तर ने आगे कहा कि अभी आप देख ले, कोई कैरेक्टर नहीं टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वे प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना?दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बताया कि क्यों स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान में...

दिल्ली में 14 साल के ब्रेन डेड बच्चे के लिवर से दो लोगों को नई जिंदगी, नवंबर में तीसरी मंजिल से गिर गया था

Image
नई दिल्ली: वह सिर्फ 14 साल का था। उत्तराखंड का रहने वाला यह बच्चा एक दिन अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गया। डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। उसे दिमाग और छाती में काफी चोटें आई थीं। लेकिन उस 14 साल के बच्चे और उसके परिवार वालों को भी नहीं पता था कि उसके शरीर का महत्वपूर्ण भाग लीवर किसी को जिंदगी भी दे सकता है। लेकिन यह मुमकिन हुआ है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के प्रयास ने उस बच्चे के लीवर से दो लोगों को नया जीवन मिला है। गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती एक 9 साल के बच्चे औ एक 54 साल के शख्स को उस बच्चे के लीवर से नया जीवन मिला है। किन दो मरीजों को 14 साल के लड़के से मिला नया जीवन दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में स्थित अपोलो अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट विभाग में सीनियर कंस्लटेंट के पद पर काम करने वाले डाक्टर नीरव गोयल ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। नीरव ने कहा कि पहला मरीज राजदीप मंडल Alagille सिंड्रोम से जूझ रहा है। इस रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर में मरीज कि पित्त नलिकांओं में असामान्यताएं दिखने लगती हैं। इसके चलते उसका लीवर डैमेज हो गया है। 9 साल के इस बच्च...

पत्नी पर अभद्र टिप्पणी! जाने दो चुनाव है... और अपने मंत्री को Shivraj Singh Chouhan ने दे दी थी माफी

Image
भोपालः चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां और नेता जाने क्या-क्या करते हैं। वोट पाने के लिए मतदाताओं के सामने मिन्नतें करने से लेकर तमाम वादे करते हैं। कई बार तो उन्हें अपनी मान-मर्यादा भी ताक पर रखनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले देखने को मिला था जब मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को माफ करना पड़ा था। पहले कैबिनेट से बाहर, फिर वापसी 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज की कैबिनेट में विजय शाह आदिम जाति और अनुसूचित कल्याण मामलों के मंत्री थे। उन्होंने झाबुआ में एक सरकारी कार्यक्रम में डबल मीनिंग वाला भाषण दिया था। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर भी आक्षेप किया था। इस पर जमकर बवाल हुआ था। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने राज्ट में कई स्थानों पर विजय शाह का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की थी। दो दिन तक चले हंगामे के बाद उन्हें अंततः इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन शाह ज्यादा दिनों तक मंत्री पद से दूर नहीं रहे। करीब चार महीने बाद ही शिवराज ने उन्हें माफ कर दिया और दोबारा कैबिनेट में शामिल कर लिया...

अंतरिक्ष में होने जा रही सोने-चांदी की 'बारिश', आपस में टकराए ये खास सितारे तो होगा चमत्कार

Image
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष रहस्यों से भरा है। खगोलविदों ने अब असाधारण रूप से एक दुर्लभ तारा प्रणाली की खोज की है, जो एक शक्तिशाली विस्फोट को ट्रिगर कर सकता है। इसके भविष्य में एक किलोनोवा बनने की संभावना है। इस विस्फोट के होने से अंतरिक्ष में 'सोने की बौछार' होगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 अरब सिस्टम में एक ही इतना दुर्लभ होता है। अनुमान है कि हमारे सौर मंडल में ऐसे सिर्फ 10 सिस्टम मौजूद हैं। अमेरिका के विशेषज्ञों का कहना है कि जब दो न्यूट्रॉन सितारे का आपस में विलय हुए तो एक बड़ा धमाका वैज्ञानिकों ने देखा।शोधकर्ताओं ने बुधवार को पहली बार एक किलोनोवा विस्फोट की संभावना जताई है। इस विस्फोट से एक आग का गोला बना और चमकदार पदार्थ उनकी अपेक्षाओं से भी तेज अंतरिक्ष में फैल गया। यह तारा समूह CPD-29 2176 के रूप में जाना जाता है, जो पृथ्वी से लगभग 11,400 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। नासा के नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी ने इसे देखा है। दोनों न्यूट्रॉन सितारों का द्रव्यमान हमारे सूर्य से लगभग 2.7 गुना है। ये दोनों तारे आपस में टकराने से पहले अरबों साल तक एक दूसरे की परिक्रमा करते रहे। वैज...

पश्चिमी देशों ने शुरू किया यूक्रेन युद्ध, रूस अपने नागरिकों की करेगा सुरक्षा...पुतिन ने अमेरिका को ललकारा

Image
मास्‍को: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने से ठीक पहले देश की संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन दौरे से ठीक बाद दिए अपने भाषण में पुतिन ने कहा कि मेरे लिए देश की सुरक्षा अहम है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम साल 2014 से ही डोनबास की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने इस समस्‍या के शांतिपूर्वक हल के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। रूस में नाटो का हस्‍तक्षेप बढ़ रहा है। हम कोई खून खराबा नहीं चाहते हैं। पुतिन ने रूसी संसद में कहा कि युद्ध हमारे लिए आखिरी विकल्‍प था। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका ने दुनिया में कई जगहों पर हमला किया और इसमें 9 लाख मौतें हुई हैं। अमेरिका ने दुनियाभर में सैन्‍य अड्डा बना रखा है। हमारी लड़ाई पश्चिम की ताकत के खिलाफ है। हमारी यूक्रेन के लोगों से कोई लड़ाई नहीं है। कीव में जो सत्‍ता है, उस पर पश्चिमी देशों का असर है। पुतिन ने यह भी कहा कि पश्मिची देशों ने इस युद्ध को शुरू किया है। पश्चिमी देश रूस की सीमा के पास ...

मुंबई के कुर्ला के नाम की है बड़ी गजब कहानी, जहा 'केकड़ा' वाला कनेक्शन जानिए

Image
नई दिल्ली: देशभर में कई मशहूर जगहें हैं, जो किसी न किसी खासियत के लिए जानी जाती है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी ऐसी कई जगहें हैं। आज हम मुंबई के ऐसे ही एक इलाके 'कुर्ला' के बारे में बता रहे हैं, जो अपने अनोखे नाम के लिए मशहूर है। आपने फिल्मों में कुर्ला का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन कभी सोचा है कि आखिर इसका नाम कैसे पड़ा। आज हम कुर्ला इलाके की कहानी आपको बताने जा रहे हैं। नाम के पीछे की कहानी वैसे हो कुर्ला के नाम के पीछे कई कहानियां प्रचलन में हैं। इंटरनेट पर Straying Around नाम के ब्लॉग को चलाने वाले अबोध ने इसके नाम की कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि मुंबई के कुर्ला का नाम 'केकड़े' की वजह से पड़ा है। दरअसल केकड़े को मुंबई की लोकल भाषा मराठी में 'कुर्ली' कहते हैं। पहले इस इलाके में काफी दलदल था। इस वजह से यहां काफी मात्रा में केकड़े मिलते थे। इन्हीं के नाम पर इलाके का नाम कुर्ली पड़ गया और धीरे-धीरे लोग इसे कुर्ला कहने लगे। पुर्तगाली और अंग्रेजों ने किया शासन अब कुर्ला मुंबई का प्रसिद्ध उपनगर है। यह बॉम्बे नगर निगम के वार्ड 'एल' जोन 5 के अंतर...

गूगल मैप पर करते हैं भरोसा तो संभल जाएं, इस युवक ने गूगल मैप को बना दिया बेवकूफ, खाली सड़क पर दिखाने लगा जाम

Image
नई दिल्ली: अगर आप कहीं आने-जाने के लिए गूगल मैप ( Map) का इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाइए। गूगल मैप (Google Map) आप भी गूगल मैप पर करते हैं भरोसा तो संभल जाइए पर हो सकता है आपको रास्ते में कहीं ट्रैफिक जाम दिखे और आप रास्ता बदल लें। वहीं गूगल मैप के भरोसे हो सकता है आप लंबे रास्ते पर पहुंच जाए। गूगल मैप पर ऐसा ही देखने को मिला है। गूगल मैप एक जगह पर ट्रैफिक जाम दिखाने लगा जबकि सड़क खाली थी। गूगल मैप काफी समय तक उस सड़क पर जाम और स्लो ट्रैफिक की जानकारी देता रहा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके गूगल मैप को बेवकूफ बनाते दिख रहा है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से गूगल मैप को एक जर्मनी में एक नागरिक ने बेवकूफ बना दिया। गूगल मैप को इस तरह दिया चकमा जर्मनी के बर्लिन में रहने वाले सिमोन वेकर्ट ने गूगल मैप को बेवकूफ बनाया है। सिमोन ने गूगल मैप को चकमा देने के लिए एक बड़ी सी ट्रॉली...