सिर काटने पर 21 करोड़ से 21 लाख तक का इनाम, पठान से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य तक धमकी देने वाले महंत राजू दास
अयोध्या: बसपा, बीजेपी और अब एक साल से सपा के साथ राजनीतिक सफर को आगे बढ़ा रहे उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्या () अभी विवादों के घेरे में हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस () पर विवादित टिप्पणी की थी। स्वामी प्रसाद ने बिहार में भड़की आग में फूंक मारकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक पटल पर विवाद की रेखा को बढ़ा दिया। उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के स्वर उनकी अपनी समाजवादी पार्टी के भीतर से भी उठे। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। बहिष्कार की अपील भी की गई। इसी बीच अयोध्या के एक महंत ने स्वामी प्रसाद के सिर को काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम भी रख दिया है। नाम है- महंत राजू दास। वह पहले भी कई मौके पर सिर काटने पर इनाम रख चुके हैं। पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर फिल्म के बहिष्कार से एक कदम आगे बढ़कर थिएटर फूंकने की बात भी कह चुके हैं। इतना ही नहीं संपत्ति के विवाद में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद कह रहे हैं कि हाथी चले बाजार और कुत्ते भौंके हजार। उन्होंने...