Posts

Showing posts from January, 2023

सिर काटने पर 21 करोड़ से 21 लाख तक का इनाम, पठान से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य तक धमकी देने वाले महंत राजू दास

Image
अयोध्या: बसपा, बीजेपी और अब एक साल से सपा के साथ राजनीतिक सफर को आगे बढ़ा रहे उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्या () अभी विवादों के घेरे में हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस () पर विवादित टिप्पणी की थी। स्वामी प्रसाद ने बिहार में भड़की आग में फूंक मारकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक पटल पर विवाद की रेखा को बढ़ा दिया। उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के स्वर उनकी अपनी समाजवादी पार्टी के भीतर से भी उठे। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। बहिष्कार की अपील भी की गई। इसी बीच अयोध्या के एक महंत ने स्वामी प्रसाद के सिर को काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम भी रख दिया है। नाम है- महंत राजू दास। वह पहले भी कई मौके पर सिर काटने पर इनाम रख चुके हैं। पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर फिल्म के बहिष्कार से एक कदम आगे बढ़कर थिएटर फूंकने की बात भी कह चुके हैं। इतना ही नहीं संपत्ति के विवाद में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद कह रहे हैं कि हाथी चले बाजार और कुत्ते भौंके हजार। उन्होंने...

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद भी अडानी एंटरप्राइजेज के FPO का कमाल

Image
नई दिल्ली : अडानी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपया फोलो ऑन ऑफर (Adani Enterprises FPO) पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। मंगलवार को इस एफपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था। यह एफपीओ दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एफपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों और संस्थागत निवेशकों का कोटा पहले ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों की पूरी मांग विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से आई है। एफपीओ में कर्मचारी कोटे को 51 फीसदी और रिटेल कोटे को 11 फीसदी बोलियां मिलीं। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर () भी आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर बीएसई पर मंगलवार को 3.35 फीसदी या 96.50 रुपये बढ़कर 2975 रुपये पर बंद हुआ। इन्होंने लगाया सबसे ज्यादा पैसा गैर-संस्थागत निवेशकों में 10 लाख से ऊपर की कैटेगरी एफपीओ में सबसे अधिक सब्सक्राइब हुई। यह कोटा 5.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, एनआईआई में 2 से 10 लाख रुपये के बीच का कोटे 0.02 फीसदी ही भरा। एनआईआई के कोटे में 3.13 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं। इस एफपीओ में यूएचएनआई के फैमिली ऑफिसेज से सभी अधिक योगदान मिला। इनमें अंबानी, सज...

महामारी से पूरी तरह उबरी इकॉनमी, अब रफ्तार पकड़ने की तैयारी, नौकरियों की आएगी बहार

Image
नई दिल्ली: () आज संसद में पेश किया गया। इसके साथ ही साफ हो गया कि वित्त वर्ष 2023 में देश की जीडीपी कैसी रहेगी। चीफ इकॉनमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन (Chief Economic Adviser V Anantha Nageswaran) ने कहा कि देश की इकॉनमी अब पूरी तरह कोरोना महामारी के असर से उबर चुकी है और अब इसके रफ्तार पकड़ने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस दशक के बचे हुए वर्षों में देश की इकॉनमी और बेहतर प्रदर्शन करेगी। लंबे समय बाद बैंकिंग, नॉन-बैंकिंग और कॉरपोरेट सेक्टरों की बैलेंस शीट दुरुस्त है और अब हमें महामारी से रिकवरी जैसी बातें नहीं करनी चाहिए। अब हमें इकॉनमी के अगले दौर की तैयारी करने की जरूरत है। नागेश्वरन ने इकॉनमिक सर्वे पेश होने के बाद कहा, 'पिछले आठ साल में जो सुधारवादी कदम उठाए गए हैं, उसका मतलब है कि इस दशक में भारतीय इकॉनमी बेहतर प्रदर्शन करेगी। पहले दशक में कैपिटल एक्सपेंडीचर से रोजगार पैदा हुए थे और अब एक बार फिर इसकी तैयारी हो रही है। प्राइवेट सेक्टर इनवेस्टमेंट आना शुरू हो गया है और कंस्ट्रक्शन सेक्टर भी जोर पकड़ने लगा है। लोग गांवों से शहरों की ओर लौट रहे हैं और नौकरी के अवसर बढ़ रहे है...

Upendra Kushwaha ने खोले पत्ते, जो लालू ने नीतीश को नहीं दिया, वही मुझे चाहिए

Image
पटना: बिहार में सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने क्लियर कर दिया है कि वह पार्टी में कौन सी हिस्सेदारी लेकर यहां से जाएंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो हिस्सेदारी लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को नहीं दी, वह उसी हिस्सेदारी को जेडीयू से लेकर जाएंगे। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश पर एक बार फिर जोरदार हमला किया। कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जब जेडीयू में आए तो उन्हें इज्जत दी गई। दूसरी बात सीएम ने कही कि हम उपेंद्र कुशवाहा से बहुत स्नेह करते हैं। अब सवाल उठता है कि किस प्रकार की इज्जत दी। कई बार कहा गया कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया, एमएलसी बनाया। इसी का मतलब निकाला जाता है कि बहुत इज्जत दी। जब मुझे पार्टियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया तो मुझे लगता था कि इस पद का जो दायित्व होता है उसके निर्वहन का मुझे अवसर मिलेगा। उस अवसर के कारण हम पार्टी के हितों की रक्षा कर पाएंगे। बाद में पता चला कि पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष का पद के र...

अरे भगवान को तो बख्श दो! सोने की चमक ने उसे अंधा कर दिया और फिर...

Image
मंदिर में भीड़ लगी थी, दर्जनों भक्त भगवान के सामने थे और उन्हीं भक्तों में से एक था वो जिसके दिमाग में चल रही थी एक साजिश। साजिश भगवान को लूटने की, साजिश भगवान के दर पर आकर भगवान को ही धोखा देने की। जरा सोचिए ऐसा भी हो सकता है। भगवान के मंदिर में लोग शांति के लिए जाते हैं, मन्नत मांगने जाते हैं, अपने बुरे कर्मों की माफी के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो भगवान के मंदिर को ही बना देते हैं अपनी गंदी नीयत का अड्डा। भगवान को ठगने वाले चोर सफेद धोती में लिपटे इस शख्स को देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये के लिए गया होगा। 53 साल के इस शख्स का नाम है भरत दोशी। ये मुंबई में मंदिरों में चोरी का काम करता है। जी हां यकीन करना मुश्किल हो रहा है न। ये शख्स पिछले कई समय से अलग-अलग मंदिरों में घूमकर पहले रेकी करता है। चेहरे पर भक्ति भाव का नाटक और बदन पर भक्ति का चोला पहनकर ये मंदिर-मंदिर जाता है और भक्तों के साथ खड़ा हो जाता है, लेकिन ये भगवान को स्मरण करने की जगह ये देखता है कि किस मंदिर में कितना सोना-चांदी है। मंदिर से चुराया लाखों का सोना कई दिनों से पुलिस को इस शख्स क...

जो राम का नहीं वो किसी का नहीं, मठ-मंदिर में सपाइयों को घुसने नहीं देंगे...संतों ने खोला मोर्चा

Image
प्रयागराजः समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रयागराज के माघ मेले में भी हड़कंप मचा दिया है। रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रमोशन से माघ मेले में साधु-संत भड़क गए हैं। इसके जरिए उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और ऐलान किया है कि अब सपा के पतन का समय आ गया है। संत अब लोकसभा चुनाव में सपा के बहिष्कार के लिए कल्पवासियों को संकल्प दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी का बयान अब सिर्फ उनका ही नहीं, अखिलेश का भी है क्योंकि उन्होंने यह बयान देने के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य का प्रमोशन किया है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बकवास ग्रंथ बताया था और इसकी एक चौपाई पर आपत्ति जताते हुए सरकार से इसे बैन करने की मांग की थी। राष्ट्रीय महासचिव बने स्वामी, संत भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का संतों ने तो विरोध किया था। साथ ही राजनैतिक दलों और सपा के भी नेताओं ने बयान को आपत्तिजनक माना था। इसे लेकर कई जगहों पर स्वामी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी हुए लेकिन इसी बीच सपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद संतों का विरोध सिर्फ स्व...

क्या बजट से पूरी होंगी देशवासियों की ये 10 उम्मीदें? सभी को है खास इंतजार

Image
नई दिल्ली: (Budget 2023) पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वित्त मंत्री 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे बजट का भाषण शुरू हो जाएगा। इस बार आम बजट से देश के सभी वर्गों के लोगों को काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए भी यह बजट काफी महत्वपूर्ण है। सरकार की भी कोशिश है कि इस बार आम बजट में सभी को खुश किया जाए। चुनावी साल होने के कारण लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई है। देश की सबसे बड़ी जनसंख्या मिडिल क्लास जो महंगाई के बोझ से सबसे ज्यादा परेशान है, उसे उम्मीद है कि बजट में उनके लिए राहत का ऐलान होगा। वहीं टैक्स के बोझ तले दबे वेतनभोगी वर्ग को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स में राहत देकर उनके दर्द को थोड़ा कम करेंगी। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स में राहत मिल सकती है। इस बार बजट में वेतनभोगी वर्ग से लेकर व्यापारियों और महिलाओं आदि सभी को काफी उम्मीदें हैं। आइए आपको बताते हैं इस बार आम बजट से देशवासियों को कौन सी 10 उम्मीदें हैं। 1 - महंगाई से राहत की उम्मीद आम आदमी इस बार आम बजट में महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहा है। पिछले महीनो...

महाराष्ट्र के इस गांव के बैंक में कभी नहीं लगाए जाते ताले, ग्रामीणों का विश्वास भगवान करते हैं रखवाली

Image
मुंबई: आज के इस हाईटेक जमाने में जब भी हम अपना घर, मकान, दुकान या दफ्तर बनवाते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि अंदर रखी जाने वाली वस्तू सुरक्षित रहे। उस पर चोरों की बुरी नजर न पड़े। ताकि चोरी या लूटपाट जैसी कोई वारदात न होने पाए। आमतौर पर बैंक में हम अपने रुपए, पैसे और जेवर यह मानकर रखते हैं कि वो यहां पर सेफ रहेगा। इसके लिए बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर काफी पैसा खर्च किया जाता है। बैंक के दरवाजे पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महाराष्ट्र में एक ऐसा भी गांव है जहां के बैंक की शाखा में कभी ताला नहीं लगता है। बावजूद इसके वहां कभी चोरी नहीं होती है। इतना ही नहीं जिस गांव में यह बैंक है वहां पर भी किसी घर में ताला नहीं लगाया जाता है। यहां के घरों में लोग दरवाजे नहीं बनवाते हैं। यहां के लोगों का मानना है कि इस गांव की रक्षा खुद शनिदेव करते हैं। शायद आप समझ गए होंगे कि हम महाराष्ट्र के किस गांव की बात कर रहे हैं। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं शनि शिंगणापुर की। जिसके पूरे देश और दुनिया में...

ओडिशा के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे निरंजन पुजारी, नाबा किशोर दास की गोली मारकर हुई थी हत्या

Image
भुवनेश्वर: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया। बीते रविवार को एक ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके एक दिन बाद राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया और निरंजन पुजारी को विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी गई। सीएम ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया, 'राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल की मंजूरी के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया है।' 5 बार के विधायक हैं निरंजन पुजारी निरंजन पुजारी जो संसदीय मामलों के विभाग का प्रभार भी संभालते हैं। वह बीजू जनता दल से पांच बार विधायक रहे हैं। पुजारी पहली बार साल 2000 में क्षेत्रीय दल के विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से लगातार जीत रहे हैं। वकील से राजनेता बने पुजारी मृदुभाषी और जमीन से जुड़े होने के लिए जाने जाते हैं। सोनपुर जिले के मूल निवासी पश्चिमी ओडिशा के उन वरिष्ठ राजनेताओं में से हैं, जिन्हें कभी चुनावी हार का सामना नहीं करना पड़ा। 62 साल के निरं...

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! गर्मियों में नहीं झेलनी पड़ेगी पानी की किल्लत, इस इलाके के लोगों को होगा फायदा

Image
विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः आने वाली गर्मियों में पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और उससे सटे अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी का संकट नहीं झेलना पड़ेगा। पटपड़गंज इलाके में आनंद लोक सोसायटी के पास बनाए गए 110 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन (बीपीएस) के जरिए पटपड़गंज, पांडव नगर, मयूर कुंज, प्रताप विहार, पटपड़गंज विलेज, चिल्ला विलेज, शशि गार्डन समेत आस-पास की आठ कॉलोनियों और मयूर विहार फेज-1 की 31 सोसायटियों में अच्छे प्रेशर के साथ साफ पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। अभी इन इलाकों में रहने वाले लोगों को त्रिलोकपुरी यूजीआर से पानी मिलता था, जो यहां से काफी दूर है। इस वजह से अक्सर पानी कम प्रेशर से आता था या आता ही नहीं था, लेकिन अब यूजीआर के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस यूजीआर और बूस्टर पंप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन मनीष सिसोदिया के अलावा त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित महरौलिया, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार और जल बोर्ड के वरिष्ठ अधि...

क्या महात्मा गांधी को पहले ही हो गया था अपनी मौत का आभास ? 30 जनवरी की उस शाम की पूरी कहानी जानिए

Image
नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 यानी आज ही का वो दिन था जब हत्यारे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की जान ले ली थी। जी हां वही नाथूराम गोडसे जिसे लोग आजाद भारत का पहला आतंकवादी कहते हैं। वही गोडसे भारतीय राजनीति के इतिहास में एक विवादास्पद नाम है। गांधी प्रार्थना सभा में आई उस भीड़ को जरा भी इल्म नहीं था कि उस दिन कुछ ऐसा हो जाएगा। गांधी की मौत के 75 साल बाद भी लोगों के मन में अब भी कई सवाल तैर रहे हैं। महात्मा गांधी को उस दिन कितनी गोली लगी थी? क्या उन्हें अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था जैसा कि उनकी मौत से पहले दिए गए उनके वकतव्य को पढ़कर लगता है? गोडसे ने क्या हत्या की प्लानिंग पहले ही कर ली थी? क्या गांधी को मारने वालों में गोडसे अकेला था या इस हत्या के पीछे और भी लोग जुड़े थे। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर आज हम आपको इन्हीं सवालों से जुड़े जवाब देंगे। आपको बताएंगे कि आखिर गांधी और गोडसे 30 जनवरी के दिन क्या कर रहे थे। अपनी मौत का पूर्वानुमान लगा चुके थे महात्मा गांधी 20 जनवरी 1948 यानी मौत से 10 दिन पहले एमके गांधी पर हत्या का पहल...

अडानी ग्रुप को तीन दिन में 65 अरब डॉलर का फटका, अमीरों की लिस्ट में और फिसले गौतम अडानी

Image
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इससे अडानी ग्रुप को तीन दिन में 65 अरब डॉलर (करीब 5.3 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है। पिछले हफ्ते बुधवार को अमेरिका की एक शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद पिछले हफ्ते बुधवार और शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट आई थी। इसमें से कुछ कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भी गिरावट आई। इससे अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 65 अरब डॉलर कम हो चुका है। शेयरों में गिरावट से कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। तीन दिन में उसकी वेल्थ करीब 37 अरब डॉलर (करीब 30,20,51,35,00,000 रुपये) घट गई। फोर्ब्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ में आज 8.3 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर खिसक गए हैं।अडानी ग्रुप की दस लिस्टेड कंपनियों में से सात के शेयरों में आज तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ट्रांसमिशन (Ad...

नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, कर ली नडाल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Image
मेलबर्न: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में चौथी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) को सीधे सेट में हराया। 2 घंटे और 56 मिनट तक चले मैच को जोकोविच ने 6-3, 7-6, 7-5 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं। रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम नोवाक जोकोविच का यह 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। स्पेल के नडाल ने भी 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। स्विट्जरलैंड के महान रोजर फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम है। 2008 में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन को अपने नाम कर पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन 35 साल के जोकोविच का यह 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन, 7 बार विंबलडन और तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें अभी तक सेमीफाइनल या फाइनल मे...

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पुल से खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, भयानक सड़क हादसे में 39 की मौत

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी और मुख्य शहर कराची जा रही थी। यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई। उन्होंने बताया, 'बस लासबेला के पास 'यू-टर्न' लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गई और खाई में गिर गई तथा फिर उसमें आग लग गई।' अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला सहित केवल तीन लोगों को जिंदा बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल से बाहर निकाले जा रहे शव अधिकारियों के अनुसार पुलिस और बचाव अधिकारी शवों को बाहर निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने में लगे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान में रविवार को ते...

टैक्स विवाद की भेंट चढ़े कंजरवेटिव पार्टी चेयरमैन नादिम जहावी, पीएम ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

Image
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन पर ब्रिटिश वित्त मंत्री रहने के दौरान टैक्स न चुकाने को लेकर आलोचना का सामना कर रहे थे। सुनक ने पिछले महीने अपने नैतिक सलाहकार को जहावी की जांच करने का आदेश दिया था। दावा किया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ 5.96 मिलियन डॉलर के समझौते के हिस्से के रूप में जुर्माना अदा किया था। यह आरोप लगाया गया था कि जहावी ने टैक्स ऑफिसर्स के साथ विवाद को सार्वजनिक नहीं किया था। बोरिस जॉनसन ने जहावी को बनाया था वित्त मंत्री जहावी को पिछले साल जुलाई मं पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री नियुक्त किया था। वह जॉनसन के उत्तराधिकारी लिज ट्रस और उनके उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में भी बने रहे। सुनक ने उन्हें अपनी पार्टी का चेयरमैन बनाया था। जहावी को लिखे पत्र में सुनक ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष्ट है कि मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। परिणामस्वरूप, मैंने आपको महामहिम की सरकार में आपके पद से हटाने के अपने निर्णय के बारे में सूचित किया है। from https://ift.tt/Ky9zGI...

हाईवे पर ट्रैफिक से घबराकर पुल से कूदे बेजुबान जानवर, 12 हिरणों की दर्दनाक मौत

Image
सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार सुबह 12 हिरणों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने एक पुल से छलांग लगा दी। सोलापुर पुलिस के मुताबिक जिले के सोलापुर-मंडरूप बाईपास रोड के पास एक पुल से कूदने के दौरान बारह हिरणों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सभी हिरणों के शव को हाईवे से दूर ले जाया गया। पुल से कूदने के बाद कई हिरण घायल हुए थे, बाद में उनकी मौत हो गई। स्थानी पुलिस के मुताबिक हिरणों का झुंड हाईवे पर आजा रही तेज गाड़ियों और ट्रैफिक को देखकर देखकर घबरा गया और पास के पुल से कूद गया। इस दुर्घटना में सभी बारह हिरणों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। दरअसल यह सभी हिरण सोलापुर-मंडरूप बायपास रोड से गुजर रहे थे। हिरण रोड पार कर पाते इसके पहले ही सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया, हिरण घबरा गए और पुल से छलांग लगा दी। पुल के नीचे मौजूद पत्थर से टकराने की वजह से सभी हिरणों की मौत होने की प्राथमिक जानकारी है। फिलहाल हादसे के शिकार हिरणों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घटना होने के पीछे के कारणों की जांच भी शुरू क...

पाकिस्तान में सभी 'स्कूल और दफ्तर' बंद, क्यों लिया फैसला, सोमवार को क्या बड़ा होगा?

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान खुद को एक न्यूक्लियर पावर कहता है, लेकिन कई बार यह साफ दिखता है कि वह खाड़ी देशों की गुलामी का मौका नहीं छोड़ता। जब सत्ता में इमरान खान थे तो सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्राइवर बन बैठे थे। अब जब सत्ता में शहबाज शरीफ हैं, तो UAE के राष्ट्रपति के लिए कर रहे हैं। राजधानी इस्लामाबाद में 30 जनवरी यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों को बंद करने का निर्णय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की यात्रा के मद्देनजर लिया गया है। UAE के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आमंत्रण पर पाकिस्तान आ रहे हैं।जिलाधिकारी इरफान नवाज मेमन ने आदेश जारी किया है। यह आदेश जरूरी सुविधाओं वाले दफ्तरों पर लागू नहीं होगा। जैसे इस्लामाबाद मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन, कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी, पुलिस, बिजली सप्लाई कंपनी, गैस पाइपलाइन और अस्पताल खुले रहेंगे। इस अवकाश की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेग...

डीयू में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे की जांच करेगी कमेटी, जानें कब तक देगी रिपोर्ट

Image
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 2002 के गुजरात दंगे पर आधारित बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग को लेकर कला संकाय के बाहर 27 जनवरी को हुए हंगामे की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है। डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी की अगुवाई वाली इस समिति से 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक कुलपति योगश सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि कुलपति ने परिसर में अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह समिति गठित की है। 27 जनवरी को आर्ट फैकल्टी के सामने हंगामा अधिसूचना के अनसार, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, संयुक्त प्रॉक्टर प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, सामाजिक कार्य विभाग के प्रोफेसर संजय रॉय, हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर रामा, किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य दिनेश खट्टर और मुख्य सुरक्षा अधिकारी गजे सिंह समिति के अन्य सदस्य हैं। अधिसूचना में कहा गया है, ''समिति खासकर 27 जनवरी 2023 को विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर और प्रवेश द्वार के सामने हुई घटना की जांच करेगी।' 24 छात्र हिरासत में लिए गए थे दिल्ली विश्वविद्यालय...

बीटिंग र्रिटीट समारोह के चलते दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Image
नई दिल्ली: सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर रविवार यानी 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग र्रिटीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधों की आवाजाही लागू हो जाएगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा। इस सड़कों पर रहेगी पाबंदी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। कर्तव्य पथ पर विजय चौक और 'सी' हेक्सागन के बीच यातायात पाबंदी रहेगी। इन सड़कों के इस्तेमाल से बचें ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों को लेने की सलाह दी। दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी पाबंदी एडवाइज...

जब अंग्रेजों का रेलवे ट्रेक उड़ाने वाले नाबालिग को देख जेल में सब थे सन्न, ब्रिटिश हुकूमत के उड़े थे होश

Image
राम त्रिपाठी, नई दिल्लीः 'हमने आजादी की लड़ाई देश और भावी पीढ़ी को कुछ देने के लिए लड़ी थी। अपने लालच में किसी से कुछ मांगने या पाने के लिए नहीं... मेहनत करो, संघर्ष करो और पाओ।' यह कहना है 1943-44 के 'वजीराबाद (अब पाकिस्तान में) रेलवे ट्रैक पल्खू रिवर बम कॉन्सपिरेसी केस' के मुख्य साजिशकर्ता ओम प्रकाश की। युवा अवस्था में देश की आजादी की लड़ाई में जुड़े स्वतंत्रता सेनानी ओम प्रकाश ने कभी हार नहीं मानी और न ही खुद को विवश और बेसहारा माना है। यहां तक कि 97 साल के इस सेनानी से 13 साल पहले मौत ने उनका इकलौता बेटा जय प्रकाश छीन लिया था। इसके बावजूद इन्होंने अपनी सक्रियता नहीं खोई, लेकिन 3 साल पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनके ब्रेन में चोट आई है। उसी दौरान कोविड की चपेट में आने से डॉक्टरों की सलाह पर घर में आराम कर रहे हैं। उन्होंने अपने इलाज के लिए किसी भी सरकार से कोई अपील तक नहीं की है। छात्र जीवन में ही जंग-ए-आजादी में हुए शामिल महज 16-17 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानियों की जमात में शामिल हुए कॉलेज स्टूडेंट ओम प्रकाश ने रेलवे लाइन को उड़ाने की योजना अपने साथियों...

अयोध्‍या में राम मंदिर तो बन गया, मगर देश में राम राज्य नहीं आया...प्रवीण तोगड़िया के निशाने पर कौन है?

Image
अमेठी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में कहीं भी रामराज्य नहीं दिख रहा है। अमेठी में संवाददाताओं से बातचीत में तोगड़िया ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो समझो हो ही गया है, लेकिन अब देश में रामराज्य भी आ जाना चाहिए, मगर रामराज्य तो कहीं नहीं दिख रहा है। प्रवीण तोगड़िया का संघ और भाजपा से मतभेद जगजाहिर है। ऐसे में उनके बयानों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अब वह चाहते हैं कि देश के करोड़ों हिंदुओं को मकान मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, युवाओं को रोजगार मिले और किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले। तोगड़िया ने कहा, हिंदुओं ने एकजुट होकर सबको जगाने का काम किया, अभियान चलाया और अयोध्या में राम मंदिर बन गया। 'हिंदू एक बार फिर जाग गया है' तोगड़िया ने कहा, हिंदू एक बार फिर जाग गया है। वह एक बार फिर एकजुट होकर हिंदुओं को मकान, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाए। इससे पहले, तोगड़िया 27 जनवरी की देर शाम शुक्ल बाजार के पू...

आसमान से गिरे सुखोई-30 और मिराज-2000 विमान के पायलटों का क्या हुआ? यहां बड़ा अपडेट

Image
मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह आज बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले दो विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना से पहले दोनों विमान अभ्यास कर रहे थे। हादसे के बाद पायलट के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन कई रिपोर्ट्स में विमान के मलबे के पास एक हाथ के कटे होने और खून होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटनास्थल पर जाकर तुरंत मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुरैना विमान हादसे से जुड़ी हर अपडेट यहां आप पढ़ सकते हैं-भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं: भारतीय वायु सेना लोगों ने बताया- आसमान में लगी आग, तेज गति से जमीन की ओर गया घटना के संबंध में यह बताया गया है क...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंदिर मामले को क्यों न धार्मिक लोगों के लिए छोड़ा जाए, याचिका खारिज

Image
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अहोबिलम मठ मंदिर के अधिग्रहण के खिलाफ हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली आंध्र प्रदेश सरकार की अर्जी खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर को धार्मिक लोगों के लिए क्यों नहीं छोड़ा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने कुरनूल में अहोबिलम मंदिर के मामले को नियंत्रण करने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त करने के राज्य सरकार के फैसले पर कहा कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद-26 (डी) का उल्लंघन है।सुप्रीम कोर्ट में राज्य ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धार्मिक लोगों को इससे निपटने दें। दरअसल आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि राज्य सरकार को कानून के तहत इस बात की कोई अथॉरिटी नहीं है कि वह अहोबिलम मठ मंदिर के लिए कोई एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त करे। इस मामले में हाई कोर्ट के फैसले को आंध्र प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इस दौरान जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच न...

रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले को BJP सरकार ने सम्मान दे दिया... ये क्या बोल गए योगी के मंत्री

Image
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार को प्रदेश के ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार पर तंज कसा है। ने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वालो को बीजेपी सरकार ने सम्मान देने का काम किया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कृत की पहचान भगवान श्री राम से है। उन्होंने मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम है उनको जिसने भी नकारा है उसका सफाया हो गया है। भगवान श्री राम सबको शरण देते हैं हम तो कहते हैं कि भगवान राम मौर्य का भी उद्धार करेंगे, उन्होंने कहा कि इससे बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान और कोई नहीं हो सकता। 'स्वामी प्रसाद मौर्य को बर्खास्त करें अखिलेश' पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा रामचरित मानस पर दिए गये स्वामी प्रसाद के बयान पर कुछ न कहने के मामले पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को मामले का संज्ञान लेना चाहिए। जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्प...

20 हजार खर्च कर दो भाइयों ने कमाए डेढ़ लाख... आप भी शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, सरकार दे रही 85 प्रतिशत अनुदान

Image
मेवात: शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं में हरियाणा का नूंह जिला प्रदेश ही नहीं देश में भी सबसे पिछड़ा जिला माना जाता है। मगर अब नूंह के युवा पिछड़ेपन के कलंक से बाहर निकलकर जागरूक हो रहे हैं। राहत की खबर यह है कि अब नूंह जिले के गुबराड़ी गांव के दो सगे भाइयों ने मधुमक्खी पालन व्यवसाय अपनाकर अपनी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा ही नहीं कर दिया बल्कि दूसरों के लिए एक मिसाल भी पेश की है। जिला बागवानी विभाग की मदद से मधुमक्खी पालन से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना रहे है। मधुमक्खी पालन के लिए सरकार 85 प्रतिशत अनुदान भी दे रही है। नूंह जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि सहूद व रिजवान पुत्र हाजर खान गुबराडी गांव के रहने वाले दो सगे भाई हैं। दोनों भाई ग्रेजुएट हैं। इन्होंने बीते वर्ष सितंबर माह में मधुमक्खी पालन व्यवसाय शुरू किया था। शुरुआत में दोनों ने 50-50 डिब्बे मधुमक्खी के जिला बागवानी विभाग की मदद से लिए थे, जो अब उन्होंने बढ़ाकर 110-110 डिब्बे कर लिए हैं। दोनों सगे भाई इस व्यवसाय में चंद महीने में लगभग डेढ़ लाख रुपए का शहद व वैक्स त...

'तेजस्वी ने तो नीतीश के बेटे के DNA पर उठाए थे सवाल', कुशवाहा ने कुरेदा पुराना किस्सा

Image
पटना: गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन शुक्रवार को ने कई सियासी बम फोड़े। ने का था कि उपेंद्र कुशवाहा जब चाहे JDU में आते हैं और जब चाहे चले जाते हैं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'नीतीश अपने बेटे की कसम खाएं और मैं भी अपने बेटे की कसम खाता हूं। क्या ये सच नहीं है कि नीतीश कुमार ने 2020 चुनाव के बाद मुझे खुद फोन करके बुलाया था। क्या ये सच नहीं है कि नतीजों से नीतीश बेहद हताश हो गए थे।' उपेंद्र कुशवाहा ने इसके अलावा कई और सियासी बम भी फोड़े। उन्होंने कहा कि वो आगे ये भी बताएंगे कि कैसे नीतीश कुमार लोगों से हैंडिल हो रहे हैं, खुद कुछ नहीं कर पा रहे। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को वो वक्त याद दिलाया जब तेजस्वी ने विधानसभा में कहा था कि नीतीश का बेटा उनका अपना बेटा है भी या नहीं। तेजस्वी ने नीतीश के बेटे तक पर उठाए थे सवाल- कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश कुमार के बेटे पर उठाए गए सवाल को भी याद किया। कुशवाहा ने कहा, 'आज मुख्यमंत्री जी जिनको आगे बढ़ाने की बात रोज करते हैं, उनकी उम्र से आधी उम्र का व्यक्ति, उन्होंने विधानसभा में भाषण देते हुए कहा था...

कांच और मणि का जिक्र, बागेश्वर सरकार ने Suhani Shah की ट्रिक पर उठा दिए सवाल

Image
छतरपुरः के महाराज पंडित ने माइंड रीडर सुहानी शाह पर हमला बोला है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि तुक्के से कोई भी एक-दो बार मन की बातें बता सकता है, लेकिन उनके दरबार में रोजाना सैकड़ों लोगों की पर्ची बनती है। वे पर्ची पर जो भी लिख देते हैं, वह सच निकलती है। बागेश्वर सरकार पर शुरू हुए विवाद के बीच सुहानी शाह ने उनके चमत्कार को ट्रिक करार दिया था। उन्होंने टीवी चैनलों पर लाइव डेमो देकर दावा किया था कि वे भी लोगों के मन की बात जान सकती हैं।छतरपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मणि और कांच में अंतर होता है। कांच, मणि से ज्यादा चमकदार होता है पर चमत्कार नहीं करता। तुक्का लगाकर तो कोई भी एक-दो बातें बता सकता है। उनके पास तो रोज सैकड़ों लोग आते हैं। दरबार में उनकी पर्ची बनती है और वह सच निकलती है।दरअसल, मन की बात पढ़ने को लेकर कई लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तुलना सुहानी शाह से कर रहे हैं। सुहानी शाह भी लोगों की मन की बात पढ़ लेती हैं जिसे वह एक ट्रिक बताती हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लॉजिकल ट्रिक के माध्यम से कुछ लोग मन की बातें बता देते हैं। त...

कंगाल पाकिस्‍तान को झटके पर झटका, पाताल में पहुंचा रुपया, अमेरिका से गिड़गिड़ाई शहबाज सरकार

Image
इस्लामाबाद: कंगाल पाकिस्‍तान को अब एक और बड़ा झटका लगा है। डॉलर के विनिमय दर पर लगी अनौपचारिक सीमा के हटने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पाताल में पहुंच गई है। पाकिस्‍तान में अब एक डॉलर के लिए 255 रुपये देने पड़ रहे हैं। यह जुलाई 2022 के बाद पाकिस्‍तानी रुपये का सबसे खराब प्रदर्शन है। इस बीच पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ऋण की शर्तों को नरम करने के लिए अमेरिका से मदद की गुहार लगा रहा है। आईएमएफ ने 300 अरब डॉलर के टैक्‍स बढ़ाने के लिए कहा है। पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने प्रभाव से शर्तों को नरम करवाएं, क्योंकि देश आर्थिक और राजनीतिक दोनों रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने एशिया के अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के विजिटिंग डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी रॉबर्ट कैप्रोथ के साथ मुलाकात के दौरान यह गुजारिश की। ऋण कार्यक्रम महीनों से रुका हुआ है और आने वाले चुनाव के साथ देश में तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के बीच शहबाज शरीफ सरकार को ऋणदाताओं की शर्तों को लागू करने में मुश्किल हो रही है। पाक‍िस्...

LIC की शाखा में घंटों उल्टा फहरता रहा राष्ट्रीय ध्वज, नीचे मीटिंग करते रहे कर्मचारी, वायरल होने पर मचा हड़कंप

Image
बाराबंकीः गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में मुख्य शाखा एलआईसी (LIC) की बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा उल्टा फहरता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं वीडियो में लापरवाह एलआईसी के अफसर परिसर में मीटिंग करते भी नजर आए। शाखा प्रबंधक ने उल्टा ध्वज लगाने का दोष कर्मचारियों पर मढ़ दिया और कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस थमाया गया है।दरअसल, गुरुवार को पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच जिले के नगर क्षेत्र में ओबरी स्थित एलआईसी की मुख्य शाखा में अफसरों ने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया। इतना ही नही झंडारोहण कार्यक्रम के घंटों बाद भी अफसरों का ध्यान ध्वज की ओर नहीं गया और वे उसी ध्वज के नीचे बिल्डिंग परिसर में मीटिंग करते रहे। तस्वीरें वायरल कर कार्रवाई की मांग ध्वज के उल्टा होने पर लोगों ने इसकी जानकारी एलआईसी के प्रबंधक एसके श्रीवास्तव को दी तो उन्होंने कहा कि अभी जरूरी मीटिंग चल रही है। इसके बाद देखा जाएगा। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान होने की तस्वीरें सोशल...

अलाया बिल्डिंग हादसा: 6 साल के बच्चे को 'डोरेमॉन' ने बचाया! कार्टून फिल्म से सीखा था भूकंप में क्या करें

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में 6 साल का मुस्तफा बाल-बाल बच गया, लेकिन उसने अपनी मां उजमा और दादी बेगम हैदर को खो दिया। बचे हुए 14 लोगों में शामिल मुस्तफा का एसपीएम सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुस्तफा की जान कार्टून शो डोरेमॉन ने बचा ली। उसने बताया कि यह उसके पसंदीदा कार्टून शो से सीखे गए सबक थे, जिसने उसकी जान बचाई।मुस्तफा ने कहा, 'मैं डर गया था लेकिन मुझे कार्टून शो डोरेमोन का एक एपिसोड याद आया जिसमें नोबिता (सीरियल का मुख्य किरदार) को भूकंप के दौरान घर के कोने में या बिस्तर के नीचे शरण लेकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया गया था। एक सेकंड बर्बाद किए बिना, मैंने बिस्तर के नीचे शरण ले ली थी। उसने कहा, 'मैंने मम्मी को भागते और चिल्लाते देखा। कुछ ही समय में, पूरी इमारत ढह गई और सब कुछ अंधेरा हो गया।'मुस्तफा के पिता अब्बास हैदर, जो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं, घटना के समय घर पर नहीं थे, जबकि उनके दादा, अमीर हैदर इस घटना में बाल-बाल बच गए। बुधवार शाम तक लड़के को उसकी मां के निधन के बारे...

क्या भारत आएंगे शहबाज शरीफ? भारत भेजेगा न्यौता, बिलावल को भेजा SCO बैठक का निमंत्रण

Image
इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत इस साल मई में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को न्यौता भेजेगा। बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को गोवा में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण सौंपा गया। ये निमंत्रण निर्धारित प्रक्रिया के तहत भेजे गए हैं लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बिलावल भुट्टो और किन गैंग इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं। अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या विदेश मंत्री व्यक्तिगत रूप से बैठक में भाग लेने का फैसला लेते हैं, तो यह 2011 के बाद से इस्लामाबाद की तरफ से भारत की पहली ऐसी यात्रा होगी। इससे पहले पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 2011 में भारत का दौरा किया था। फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। पाकिस्तान को भारत का न्यौता बेहद खास अगस्त 2019 में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था ज...

जर्सी नंबर को लेकर जब ईशान किशन के साथ हो गया था खेल, फिर मां की इस सलाह ने फिट कर दिया मामला

Image
रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लिमिटेड ओवरों में धमाल मचा रहे हैं। ईशान ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। वहीं अब ईशान किशन ऋषभ पंत के बाद दूसरे सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प बन चुके हैं। ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिला था लेकिन उसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।वहीं अब टी20 सीरीज में दम दिखाने की बारी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जाएगा और ईशान किशन का यह घरेलू मैदान भी है। ईशान 14 साल की उम्र से ही रांची में खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई टीवी को दिए एक खास इंटरव्यू में ईशान किशन ने टीम इंडिया में अपनी जर्सी नंबर से लेकर धोनी का ऑटोग्राफ तक के बारे में रोचक बातें बताई।ईशान किशन बता हैं कि, 'जब मुझे टीम में जगह मिली तो मुझे अपने जर्सी नंबर को लेकर पूछा गया। मुझे 23 नंबर की जर्सी चाहिए थी लेकिन यह नंबर पहले ही कुलदीप यादव को दे दिया गया था। ऐसे में मैंने अपनी मां से सलाह ली और उन्होंने फिर 32 नंबर की जर्सी लेने को कहा। फिर क्या मैंने बिना कुछ समझे 32 नंबर की ...

सिगरेट से कोला तक... IMF से मिला बड़ा झटका, अब पाकिस्तानी अवाम पर 300 अरब का 'टैक्स बम' फोड़ेंगे शहबाज

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के फेडेरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने लगभग 300 बिलियन रुपए के नए टैक्स उपायों के प्रस्तावों का मसौदा तैयार किया है। ये उपाय कर कानून संशोधन अध्यादेश 2023 के तहत लागू किए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से बिजनस रेकॉर्डर ने बुधवार को बताया कि अध्यादेश अगले 7 से 10 दिनों में पेश किया जाएगा। शुरुआत में राजस्व से होने वाली कमाई 200 अरब रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 300 अरब रुपए कर दिया गया है। शहबाज सरकार जनता पर टैक्स का बोझ ऐसे समय में डाल रही है जब अवाम पहले से आसमान छू रही महंगाई के बोझ तले दबी है।सरकार कई चीजों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर विचार कर रही है। आने वाले समय में पाकिस्तान के लोगों को संपत्ति खरीदने-बेचने, निर्यात होने वाले सामान के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के आयात पर, सिगरेट, कोला पर और बैकिंग लेनदेन पर अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है। प्रस्तावों पर एफबीआर और वित्त मंत्रालय के बीच चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। आईएमएफ ने दिया बड़ा झटका पाकिस्तान को आर्थिक कंगाली के तूफान से सिर्फ आईएमएफ का लोन ही निकाल सकता है। लेकिन यहां से भी...

ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले को किया गिरफ्तार

Image
कोलकाता: ईडी ने बुधवार को तृणमूल प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस बार उन्हें मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है।साकेत फिलहाल गुजरात की जेल में है। कुछ दिनों पहले उन्हें गुजरात पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तृणमूल प्रवक्ता को इस बार ईडी ने गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोखले को अहमदाबाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया, जहां वह गुजरात पुलिस मामले में न्यायिक हिरासत में बंद है। कई बार हो चुके गिरफ्तार सूत्रों ने बताया कि गोखले की हिरासत के लिए ईडी उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगी। गुजरात पुलिस ने गोखले को 29 दिसंबर को चंदा संग्रह से एकत्रित धन के कथित दुरुपयोग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिसंबर में गुजरात पुलिस ने एक पुल ढहने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर हुए खर्च के बारे में कथित रूप से फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उन्हें दो बार गिरफ्तार किया था। ...

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी का सलाम, रिजवान को पछाड़कर जीता टी20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Image
दुबई: भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2022 में बल्ले से धमाल मचाया था। टी20 में सूर्या दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके इस प्रदर्शन को आईसीसी ने भी सलाम किया है। सूर्या को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 का अवॉर्ड दिया गया है। वह टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 187.43 की स्ट्राइक-रेट से 1164 रन बनाकर बना बनाया था। वह 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दो शतक भी जड़े सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक भी लगाए थे। उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड और दूसरा न्यूजीलैंड में लगाया था। दो शतकों के अलावा सूर्या के बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं। इस दौरान उन्होंने 68 छक्के भी लगाए थे। यह भी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2022 में भी उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां निकली थीं। उन्होंने 6 पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइ...

लेटे हुए हैं TMC विधायक, पैर दबा रही है पंचायत सदस्य...तस्वीर वायरल हुई तो मचा हंगामा

Image
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक अपनी अजीबोगरीब हरकत के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान विधायक असित मजूमदार एक महिला से पैर दबवाते दिखे। इसे लेकर वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया और मौजूदा पंचायत समिति की सदस्य रूमा पाल विधायक के पैर दबा रही हैं। वीडियो के वारयल होते ही तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं। इस पर बीजेपी के हुगली आयोजन जिला सचिव सुरेश सौर ने कहा कि केवल अगर आप एक विधायक के रूप में सेवा करते हैं तो आपको एक पद और टिकट तो जरूर मिलेगा। विधायक के पैर में था दर्द स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रूमा पाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो के वायरल होने के बाद ही कि विधायक असित मजूमदार ने कहा कि हाल में उनके पैरों का आपरेशन हुआ है। उनके पैर में टांके लगें हैं। जब वे दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम से घर लौटें तो उनके पैर में बहुत दर्द हो रहा था। तब उन्होंने रूमा से पैर दबाने का आग्रह किया था। उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं कि इसे लोग गलत तरीके से लेगें। बेटी रूप में दबा...

अडानी के शेयरों में यह क्या हो रहा! एक रिपोर्ट और धड़ाधड़ टूट गए

Image
नई दिल्ली : गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप के शेयरों () में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं। एक रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg ने कहा है कि वह गौतम अडानी के स्वामित्व वाली कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन पर है। इसने अडानी की कंपनियों में कर्ज () को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों को 85 फीसदी से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी बताया गया है। Hindenburg यूएस-ट्रेडेड बांड और नॉन इंडियन ट्रेडेड डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से अडानी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट पोजीशंस रखेगी। इसका मतलब है कि वह अडानी के शेयरों को शॉर्ट टर्म में निकाल देगी। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए। अडानी के शेयरों में भारी गिरावट अडानी ग्रुप के शेयर बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। हाल ही में खरीदे गए अंबुजा सीमेंट का शेयर 9.6 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स का शेयर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर...

पाकिस्तान को कंगाल कर सांसदों पर खजाना लुटा रहे शहबाज, अवाम भूखी लेकिन कैबिनेट का खर्च 90 अरब रुपए

Image
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर खड़ी है। देश में एक-एक कर मूलभूत चीजों की किल्लत होती जा रही है। लोगों को आटा-दाल के लिए भी हाथापाई करनी पड़ रही है। नेशनल ऑस्टेरिटी कमिटी (National Austerity Committee) ने सांसदों को अरबों रुपए देने की प्रथा की समीक्षा करने की सिफारिश की थी। लेकिन शहबाज सरकार ने खर्च बजट को और अधिक बढ़ाकर 90 अरब रुपए करने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब देश पर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है।कमिटी ने प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकारों सहित कैबिनेट सदस्यों की संख्या वर्तमान में लगभग 77 से घटाकर 30 करने की सिफारिश की थी। इसके अलावा सांसदों की सैलरी और खर्च में 10 फीसदी की कमी के साथ-साथ मंत्रालयों के मौजूदा खर्च में 15 फीसदी कटौती की भी मांग की थी। अब यह सरकार पर निर्भर था कि वह इन सिफारिशों को लागू करे या नजरअंदाज कर दे, जैसा कि पहले भी किया जा चुका है। एक बार फिर शहबाज सरकार ने कमिटी की सिफारिशों को अनदेखा कर दिया है। सांसदों के लिए खोला खजाना पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार योजना मंत्रालय ...

पाकिस्तान में पहले से ही खाने को कुछ नहीं और अब बंदरगाहों पर फंसे 9000 कंटेनर, क्या करेंगे शहबाज?

Image
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तेजी से गंभीर आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रहा है। अगर भारत के इस पड़ोसी मुल्क को जल्द ही विदेशी कर्ज नहीं मिला तो इसका दिवालिया होना तय है। आर्थिक संकट के कारण मुद्रास्फीति की दर भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में गरीब अवाम के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच खबर है कि विदेशों से माल लेकर पाकिस्तानी बंदरगाहों पर पहुंचे 9000 से अधिक कंटेनर फंस गए हैं। पाकिस्तान के पास इन कंटेनरों के बदले चुकाने के लिए पैसे नहीं है। वहीं, पाकिस्तानी सरकार ने भी विदेशी मुद्रा का प्रवाह रोकने के लिए कई तरह की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में इन कंटेनरों के बंदरगाह पर न उतरने से पाकिस्तान में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला टूटने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे देश में महंगाई और भुखमरी के हालात और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं। डॉलर की कमी से कंटेनर नहीं हो पा रहे अनलोड द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, डॉलर की कमी के कारण पाकिस्तानी आयातक 8531 से अधिक कंटेनरों की निकासी नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर, शिपिंग कंपनियां अब समय पर भुगतान करने ...

'नीतीश को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं', किसने कहा- ललन सिंह का भी BJP में स्वागत है

Image
नीलकमल, पटना : क्या नीतीश कुमार () मानसिक तौर पर परेशान है? मुख्यमंत्री को अपने ही दल के नेताओं पर विश्वास नहीं रहा? क्या बिहार में हाल के दिनों में घटने वाली घटनाओं से सीएम चिड़चिड़े हो गए हैं? और क्या नीतीश कुमार के जेडीयू में टूट का खतरा मंडरा रहा? सियासी गलियारे के साथ-साथ जनता के मन में भी यही सवाल कौंध रहा है। जेडीयू में टूट को लेकर लगाए जा रहे कयास पर बीजेपी ने चुप्पी तोड़ी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल () ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। 'बीजेपी तो ललन सिंह का भी स्वागत करने को तैयार' संजय जायसवाल ने एनबीटी ऑनलाइन से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर तगड़ा अटैक किया। उन्होंने कहा कि जबसे दोबारा लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई, तभी से राज्य में जंगलराज की वापसी की शुरुआत हो गई। सीएम नीतीश भी यह बात जानते हैं लेकिन अब उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं से ज्यादा आरजेडी नेताओं पर भरोसा होने लगा है।बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने नहीं छोड़ा था बल्कि खुद उन्होंने भ्रष्टाचारी और जं...