बीटिंग र्रिटीट समारोह के चलते दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

नई दिल्ली: सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर रविवार यानी 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग र्रिटीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधों की आवाजाही लागू हो जाएगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा।इस सड़कों पर रहेगी पाबंदीट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से कृषि भवन गोलचक्कर के बीच, दारा शिकोह गोलचक्कर से आगे, कृष्णा मेनन मार्ग गोलचक्कर और सुनहरी मस्जिद विजय चौक की ओर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। कर्तव्य पथ पर विजय चौक और 'सी' हेक्सागन के बीच यातायात पाबंदी रहेगी।इन सड़कों के इस्तेमाल से बचेंट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों को लेने की सलाह दी। दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी पाबंदीएडवाइजरी में कहा गया है कि रविवार को दोपहर दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक बसों का सामान्य मार्ग परिवर्तित किया जाएगा, ताकि आमंत्रितों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा हो सके और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके।


from https://ift.tt/XjB7UaK

Comments